व्यापार

आरबीआई ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, 2023-24 में वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान
Posted Date : 07-Apr-2023 5:51:38 am

आरबीआई ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, 2023-24 में वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था में जारी पुनरुद्धार को और गति देने के लिये गुरुवार को नीतिगत दर रेपो में और वृद्धि नहीं की और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.
साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है. वहीं चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान रखा गया है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुद्रास्फीति 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सोमवार से शुरू हुई तीन दिन की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी ने अर्थव्यवस्था में जारी पुनरुद्धार को बरकरार रखने तथा उसे और गति देने के लिये आम सहमति से नीतिगत दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने रखने का निर्णय किया है.
रेपो दर वह ब्याज दर है, जिसपर वाणिज्यिक बैंक अपनी फौरी जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं. इससे पहले, आरबीआई मुख्य रूप से मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये पिछले साल मई से लेकर कुल छह बार में रेपो दर में 2.50 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है.

 

विदेश व्यापार नीति से कारोबारी भावना को बढ़ावा मिलेगा: उद्योग निकाय
Posted Date : 07-Apr-2023 5:50:34 am

विदेश व्यापार नीति से कारोबारी भावना को बढ़ावा मिलेगा: उद्योग निकाय

नईदिल्ली। हाल में घोषित विदेश व्यापार नीति-2023 से कारोबारी भावना को बढ़ावा मिलेगा और निर्यात में अग्रणी बनने के भारत के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। प्रमुख उद्योग निकायों ने यह बात कही।
भारतीय उद्योग परिसंघ की निर्यात और आयात पर राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन संजय बुधिया ने कहा कि नई विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) में निर्यात प्रदर्शन सीमा में कमी से निर्यातकों के लिए लेनदेन लागत कम होगी।
उन्होंने कहा कि नीति में लेनदेन की लागत को कम करने पर जोर दिया गया है, जिससे एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा और भारतीय रुपये का अंतरराष्ट्रीयकरण भी होगा।
बुधिया ने कहा कि मुकदमों को कम करने के लिए निर्यात दायित्व (ईओ) में चूक के लिए एकमुश्त आम माफी योजना की शुरुआत एक स्वागतयोग्य कदम है।
इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) के चेयरमैन अरुण कुमार गरोडिया ने कहा कि एफटीपी व्यावहारिक और सकारात्मक है। इससे एमएसएमई को वैश्विक मूल्य श्रृंखला का हिस्सा बनने में मदद मिलेगी और माल तथा सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि नीति ई-कॉमर्स और हरित ऊर्जा जैसे नए क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित करती है, जिनमें निर्यात की बड़ी संभावनाएं हैं।

 

ऐप्पल के रिटेल स्टोर की भारत में एंट्री, मुंबई में खुलेगा पहला स्टोर
Posted Date : 06-Apr-2023 5:29:51 am

ऐप्पल के रिटेल स्टोर की भारत में एंट्री, मुंबई में खुलेगा पहला स्टोर

नईदिल्ली। भारत में ऐप्पल के दीवानों को जिस घड़ी का इंतजार था, अब वह आ गई है। बहुत जल्द ऐप्पल भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। इस रिटेल स्टोर की शुरुआत के साथ ही कंपनी की भारतीय बाजार में ऑफलाइन एंट्री हो जाएगी।
ऐप्पल ने अपने पहले रिटेल स्टोर के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को चुना है। आज यानी बुधवार को, अमेरिकी टेक दिग्गज ऐप्पल ने मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में अपने पहले रिटेल स्टोर के बैरिकेड से पर्दा उठाया। इसे हम ऑफिसियल ऐप्पल बीकेसी के आगामी उद्घाटन के रूप में देख सकते है।
मायानगरी मुंबई की आईकॉनिक काली-पीली टैक्सी कला से प्रभावित होकर ऐप्पल बीकेसी ने अपने क्रिएटिव में कई ऐप्पल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की रंगीन चित्रकला को विभिन्न सरफेस पर उकेरा हैं जो ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ऐप्पल ने एक बयान में कहा, स्टोर के क्रिएटिव क्लासिक ऐप्पल ग्रीटिंग हैलो मुंबई से गुजरने वाले लोगों का स्वागत करेंगे। नए स्टोर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए, विजिटर्स नए ऐप्पल बीकेसी वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं और ऐप्पल म्यूजिक पर विशेष रूप से क्यूरेट की गई प्लेलिस्ट के साथ ‘मुंबई की आवाज़ों’ का आनंद ले सकते हैं।
चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के बीच भारत ऐप्पल के लिए एक चमकदार बाजार है। कंपनी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप देश में घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। वर्ष 2021 में कोविड-19 की शुरुआत के बाद से ग्लोबल सप्लाई चेन में आई रुकावटों (विशेष रूप से चीन में) के कारण कंपनी ने भारत में निर्माण के अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है।
आईडीसी इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नवकेंदर सिंह ने कहा, ‘हालांकि ऐप्पल ने भारत में अपना स्टोर खोलने के लिए समय लिया है, यह अब पहले से कहीं अधिक समझ में आता है। अब भारतीय उपभोक्ता परिपक्व हो रहे है और अधिक खर्च कर रहे हैं, विशेष रूप से प्रीमियम सेगमेंट में, जो भारत को प्रोडक्ट्स और सर्विस सेक्टर में अगले दशक में ऐप्पल के लिए अगला बड़ा बाजार बनाता है।

 

ऑस्ट्रेलिया ने भी टिकटॉक पर लगाया बैन
Posted Date : 06-Apr-2023 5:29:11 am

ऑस्ट्रेलिया ने भी टिकटॉक पर लगाया बैन

0-सुरक्षा के लिए बताया गंभीर खतरा
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में भी अब सरकारी डिवाइसेज पर चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. आस्ट्रेलिया सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से इस फैसले को अमल में लाने का आदेश दिया है. अब चीनी ऐप को किसी भी सरकारी कर्मचारी या ऑस्ट्रेलियाई सांसदों के फोन, कम्प्यूटर पर इंस्टॉल नहीं किया जाएगा. इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और फ्रांस भी सुरक्षा कारणों से टिकटॉक पर ऐसा ही प्रतिबंध लगा चुके हैं. हालांकि टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइट डांस ने जासूसी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
आस्ट्रेलियाई टॉर्नी-जनरल मार्क ड्रेफस ने खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की सलाह लेने के बाद मंगलवार को प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा कि इस आदेश केा जितनी जल्दी संभव हो सके लागू किया जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलियाई सरकार के टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आस्ट्रेलिया टिकटॉक मैनेजर ली हंटर ने कहा कि सरकार के इस फैसले से कंपनी निराश है. हंटर ने फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया.
अटॉर्नी जनरल के डिपार्टमेंट द्वारा नोटिस में कहा गया कि यूजर डेटा के व्यापक संग्रह और एक विदेशी सरकार से न्यायिक निर्देश प्राप्त करने के कारण टिकटॉक गंभीर सिक्योरिटी और प्राइवेसी संबंधी जोखिम पैदा कर रहा है. इसलिए सरकारी डिवाइसेज पर इसका इस्तेमाल रोका जाना चाहिए.
80 लाख यूजर
हंटर ने कहा कि कंपनी ने सरकार से इस संबंध में कई बार संपर्क करने की कोशिश की. अभी तक ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है जिससे पता चले कि टिकटॉक से आस्ट्रेलिया की सुरक्षा को किसी भी तरह का खतरा है. टिकटॉक का कहना है कि आस्ट्रेलिया में 18 साल से ऊपर आयु के करीब 80 लाख लोग टिकटॉक का उपयोग कर रहे हैं.

 

मार्च में सर्विस सेक्टर की रफ्तार पड़ी धीमी
Posted Date : 06-Apr-2023 5:28:32 am

मार्च में सर्विस सेक्टर की रफ्तार पड़ी धीमी

नईदिल्ली। देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में मार्च माह के दौरान नरमी रही जिससे इस सेक्टर की वृद्धि दर कम हुई है। बुधवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण में यह कहा गया है। पिछले महीने उत्पादन और बिक्री धीमी गति से बढ़े और भविष्य के परिदृश्य को लेकर सेवा प्रदाताओं के बीच विश्वास के कमजोर स्तर ने रोजगार सृजन को बाधित किया है।
मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक मार्च माह में घटकर 57.8 रह गया। फरवरी में यह 59.4 पर था।
फरवरी के मुकाबले ताजा आंकड़ा कम होने के बावजूद, यह 50 से ऊपर रहा और यह वृद्धि मांग की अनुकूल परिस्थितियों तथा नए कार्य में वृद्धि जारी रहने से हुई।
सेवा पीएमआई लगातार 20वें महीने 50 अंक से अधिक है। खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से अधिक अंक गतिविधियों में विस्तार को दर्शाता है, जबकि 50 से कम अंक का अर्थ संकुचन है।
एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलीजेंस में ईकॉनोमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पॉलियाना डी लिमा ने बताया कि भारत के सर्विस सेक्टर में फरवरी में तेजी देखी गई जो नए बिजनेस और आउटपुट की बदौलत थी । देश में सेवा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर लागत की कीमतों का दवाब कम रहा, ऐसा ही रुझान मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भी देखा गया । यही वजह है कि लागत कीमत की वास्तविक महंगाई दर ढाई साल के निम्न स्तर पर देखी गई ।
इस हफ्ते जारी हुए मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े बताते हैं कि विनिर्माण गतिविधियों में मार्च में समाप्त हुई तिमाही के दौरान काफी तेजी से विस्तार हुआ है। हालांकि, सर्विसेज सेक्टर में सुस्ती से कंपोजिट इंडंक्स फरवरी के 59 प्रतिशत से घटकर मार्च में 58.4 के स्तर पर आ गया।

 

ब्लू बर्ड की जगह नजर आ रहा डॉगी
Posted Date : 05-Apr-2023 5:16:51 am

ब्लू बर्ड की जगह नजर आ रहा डॉगी

0-ट्विटर ने बदला अपना लोगो
नई दिल्ली। ट्विटर के मालिक एलन मस्क इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के फीचर्स में एक और बड़ा बदलाव किया है. इस बार एलॉन मस्क ने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया है. ब्लू बर्ड की जगह अब डॉगी नजर आ रहा है. ऐसे में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब कुछ अलग दिखने लगी है. 
ट्विटर की नीली चिडिय़ा की जगह डॉगी बैठ गया है. ट्विटर ने अपना ब्लू बर्ड वाला लोगो बदलकर अब डॉज कर दिया है. दरअसल डॉज डॉजकॉइन क्रिप्टो करेंसी का भी आइकन है. एलन मस्क डॉजकॉइन के समर्थकों में से एक है. इस डॉज को अक्सर मीम्स में देखा गया है. हालांकि मस्क ने फरवरी में ही लोगो बदलने की ओर इशारा कर दिया था. अभी तक आधिकारिक रूप से इस बदलाव की कोई जानकारी नहीं दी गई है. 
डॉजकॉइन ने ट्विटर का लोगो बदले जाने के बाद ट्वीट कर बताया कि इस कुत्ते का नाम काबोसु है. यह जापान के सकुरा में अपने मालिक अत्सुको सातो के साथ रहता है. अत्सुको सातो ने साल 2010 में अपने ब्लॉग पर काबोसु की तस्वीरें अपलोड की थीं. डॉजकॉइन ने बताया कि काबोसु एक रेस्क्यू डॉग है.