व्यापार

330 रुपए का सब्सक्रिप्शन लें और एलन मस्क से पूछें कोई भी सवाल, ट्विटर चीफ खुद देंगे जवाब
Posted Date : 18-Apr-2023 4:37:00 am

330 रुपए का सब्सक्रिप्शन लें और एलन मस्क से पूछें कोई भी सवाल, ट्विटर चीफ खुद देंगे जवाब

नई दिल्ली । ट्विटर पर सुपर फॉलो फीचर को सब्सक्रिप्शंस के तौर पर पेश किया गया है। इस फीचर की खास बात ये है कि आप आप ट्विटर के चीफ एलन मस्क से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क ने जानकारी दी कि खास कंटेंट प्रोवाइड कराने के लिए यूजर्स अब फॉलोवर्स से चार्ज वूसल सकते हैं। इससे ट्विटर यूजर्स को कमाई करने का बेहतरीन मौका मिलेगा। वहीं, मंथली चार्ज के साथ एलन मस्क आपके हर सवाल का जवाब देंगे।
यूजर्स लंबे टेक्स्ट, लंबी वीडियो जैसे एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए फॉलोवर्स से चार्ज वसूल सकते हैं। वहीं, सब्सक्राइबर्स को अलग बैज का बेनिफिट मिलेगा। मस्क ने खुद का सब्सक्रिप्शंस भी शुरू किया है। अगर आप इसे सब्सक्राइब करते हैं तो 4 डॉलर (लगभग 330 रुपए) प्रति महीना देकर मस्क से सवाल पूछ सकते हैं।
अरबपति बिजनेसमैन ने जानकारी दी कि अगले 12 महीने तक यूजर्स के सब्सक्रिप्शंस प्लान से कंपनी चार्ज नहीं काटेगी। हालांकि, आईओएस और एंड्रायड के लिए एप्पल और गूगल 30 फीसदी चार्ज वसूलेंगे। वहीं, गूगल ने मस्क के दावे को गलत बताया है। गूगल ने कहा कि पिछले साल गूगल प्ले पर सभी सब्सक्रिप्शंस के लिए सर्विस फीस 30 फीसदी से घटकर 15 फीसदी हो गई है।

 

भारत का अमेरिका के साथ कारोबार आठ प्रतिशत बढ़ा, चीन के साथ 1.5 प्रतिशत गिरा
Posted Date : 18-Apr-2023 4:36:31 am

भारत का अमेरिका के साथ कारोबार आठ प्रतिशत बढ़ा, चीन के साथ 1.5 प्रतिशत गिरा

नई दिल्ली । भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में लगभग आठ प्रतिशत बढक़र 128.55 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2021-22 में यह 119.5 अरब डॉलर था। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, यह देखते हुए कि 2020-21 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार केवल 80.51 अरब डॉलर था, यह वृद्धि महत्वपूर्ण है।
भारत से अमेरिका में निर्यात 2022-23 में 2.81 प्रतिशत बढक़र 78.31 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2021-22 में यह 76.18 अरब डॉलर था। वहीं आयात लगभग 16 प्रतिशत बढक़र 50.24 अरब डॉलर हो गया। अमेरिका के विपरीत चीन के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में 1.5 फीसदी गिरकर 114 अरब डॉलर रह गया जबकि 2021-22 में यह 115 अरब डॉलर था। चीन को निर्यात 2022-23 में 28 प्रतिशत गिरकर 15.32 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2021-22 में आयात चार प्रतिशत बढक़र 98.51 अरब डॉलर रहा था।

 

भारत, अमेरिका ने शांतिपूर्ण वैश्विक समुदाय के लिए मजबूत नींव तैयार की : सीतारमण
Posted Date : 17-Apr-2023 4:49:45 am

भारत, अमेरिका ने शांतिपूर्ण वैश्विक समुदाय के लिए मजबूत नींव तैयार की : सीतारमण

नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत और अमेरिका एक शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण वैश्विक समुदाय के लिए एक मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं। अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि एकजुटता की भावना भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को नियंत्रित करती है।
उन्होंने कहा, हम एकजुटता का जश्न मनाते हैं और यह भारत और अमेरिका के संबंधों को नियंत्रित करता है। दो लोकतंत्रों के बीच यह रिश्ता सकारात्मक सोच वाला रिश्ता है, जिसमें चुनौतियां और आंतरिक समस्याएं भी है, लेकिन हम उन्हें खुद पर हावी नहीं होने देते।
उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे कई लंबित मुद्दों को हल किया है और अफगानिस्तान से सिख शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की है।
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के साथ, सिख जैसे अल्पसंख्यक समुदायों को अब वहां समान अधिकार प्राप्त हैं।
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों एक मजबूत और शांतिपूर्ण तथा सामंजस्यपूर्ण वैश्विक समुदाय के लिए मजबूत नींव का निर्माण कर रहे हैं।
सीतारमण ने कहा, मुझे लगता है कि अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। आपने खुद को एकीकृत किया है और आप अपने मूल स्थान से प्यार करते हैं, लेकिन आप आज अमेरिका का हिस्सा हैं और एक बहुत ही गतिशील और मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण कर रहे हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत-अमेरिका संबंध प्रगाढ़ हो रहा है।
इस अवसर पर कई अन्य अधिकारी समेत अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो भी मौजूद थी।

 

फिटजी एक्सीलरेटर प्रोग्राम 8 प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप को सशक्त बनाएगा
Posted Date : 17-Apr-2023 4:49:13 am

फिटजी एक्सीलरेटर प्रोग्राम 8 प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप को सशक्त बनाएगा

नई दिल्ली । फिटजी एक्सीलरेटर प्रोग्राम में आठ शॉर्टलिस्टेड स्टार्टअप्स ने अपने इनोवेशन को प्रदर्शित किया। इसमें रोबोट और ड्रोन बनाने के शौकीन के-12 छात्रों के लिए ऑनलाइन हैंगआउट प्लेस की अनुमति देने वाले स्टार्टअप से लेकर एआई वॉयस इंजन का उपयोग कर अंग्रेजी में भाषण को बेहतर बनाने में मदद करने वाले प्लेटफॉर्म शामिल हैं। अग्रणी शिक्षा संस्थान ने 2022 के उत्तरार्ध में अपने एक्सलरेटर प्रोग्राम का पहला समूह लॉन्च किया था और एडटेक, हेल्थटेक और सोशल इम्पैक्ट क्षेत्रों से स्टार्टअप्स को आमंत्रित किया, उन्हें एक संरचित सलाह कार्यक्रम की पेशकश की।
कार्यक्रम ने आखिरकार राजधानी में अपने डेमो डे के लिए 8 स्टार्टअप्स को चुना।
इसमें विटब्लॉक्स (के-12 छात्रों के लिए एक ऑनलाइन हैंगआउट स्थान) थे, जिनमें अरिवु लर्निंग (माईपाल), एक हाइब्रिड बी2बी एजुकेशन प्लेटफॉर्म, नर्सरी-ग्रेड 8 सीखने के लिए के8 स्कूल, स्टिमुलर जो एआई का उपयोग करके अंग्रेजी में भाषण को बेहतर बनाने में मदद करता है, शक्ति, एक महिला सुरक्षा रक्षात्मक सहायक, नेत्रहीनों की मदद के लिए परसेप्शन एआई, शिक्षा मंच अजना लेंस (डायमेंशन एनएक्सजी) और परीक्षा लाउंज जो छात्रों को उनके सीखने के व्यवहार, गति, स्तर और एआई द्वारा विश्लेषण करता है, शामिल हैं।
सौरभ श्रीवास्तव, अध्यक्ष, इंडियन एंजल नेटवर्क और सह-संस्थापक, नैसकॉम ने कहा, त्वरक कार्यक्रम ने स्टार्टअप्स के एक बहुत ही प्रभावशाली समूह को तैयार किया है जो अपार क्षमता दिखाते हैं। मैं भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण समस्याओं को हल करने के लिए इन युवा संस्थापकों द्वारा नवाचार की स्पष्टता और उपयोग से प्रभावित हूं।
डेमो डे में डीके गोयल, अध्यक्ष फिटजी समूह, के साथ-साथ कई प्रारंभिक चरण और इंडियन एंजल नेटवर्क, वेंचर कैटालिस्ट, आई4 एंजेल्स, कैस्पियन, कैपफोर्ट वीसी जैसे एंजल निवेशकों ने भाग लिया।

 

पंजाब सरकार ने गेहूं उत्पादकों के बैंक खातों में 502.93 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए
Posted Date : 17-Apr-2023 4:48:42 am

पंजाब सरकार ने गेहूं उत्पादकों के बैंक खातों में 502.93 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

चंडीगढ़ ।  पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने कहा कि पंजाब सरकार ने एक ही दिन में 19,642 किसानों के बैंक खातों में गेहूं की खरीद के लिए 2,125 रुपये प्रति च्ंिटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की राशि के रूप में सीधे 502.93 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। मंत्री ने कहा कि किसानों पर कोई वैल्यू कट नहीं लगाया गया है। शुक्रवार तक सरकारी एजेंसियों द्वारा आठ लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर सुचारू खरीद संचालन सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्न के एक-एक दाने की खरीद के निर्देश दिए गए हैं।

 

कच्चे तेल की मांग रिकॉर्ड स्तर की ओर
Posted Date : 17-Apr-2023 4:48:13 am

कच्चे तेल की मांग रिकॉर्ड स्तर की ओर

लंदन ।  विकासशील देशों में चीन की अर्थव्यवस्था में उछाल से इस साल कच्चे तेल की वैश्विक मांग 10.19 करोड़ बैरल प्रति दिन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने 2023 के लिए दैनिक औसत मांग पिछले साल की तुलना में 20 लाख बैरल प्रति दिन अधिक रहने का अनुमान जारी किया है। आईईए की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद सुबह एक बैरल तेल की कीमत 85.62 डॉलर से बढक़र 86.10 डॉलर हो गई।
दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातकों द्वारा अपने उत्पादन में कटौती के हालिया फैसलों से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे विकसित देशों में मुद्रास्फीति को कम करने और आर्थिक विकास को फिर से स्थापित करने के प्रयासों को झटका लगा सकता है।
आईईए ने कहा, यह आर्थिक सुधार और विकास के लिए बुरा संकेत है। बुनियादी जरूरतों के लिए बढ़ी हुई कीमतों से जूझ रहे उपभोक्ताओं को अब अपने बजट को और भी कम करना होगा।
इस चिंता के बावजूद कि चीन में आर्थिक उछाल के कारण कच्चे तेल की मांग बढ़ सकती है, सऊदी अरब के नेतृत्व में ओपेक और रूस के नेतृत्व वाले अन्य संबद्ध तेल उत्पादक देशों ने इस साल उत्पादन में कुल 20 लाख बैरल प्रति दिन कटौती की घोषणा की है। इससे इस महीने की शुरुआत में तेल बाजार में कीमतों में सात डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई थी।
इस कदम ने पश्चिमी देशों को नाराज कर दिया है क्योंकि तेल की ऊंची कीमतें प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के लिए विकास की तरफ लौटने की राह और कठिन बना देंगी। साथ ही इससे यूक्रेन के साथ युद्ध कर रहे रूस को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।
वैश्विक तेल मांग में अपेक्षित वृद्धि ने जलवायु अभियान से जुड़े लोगों की इन उम्मीदों को भी धराशायी कर दिया है कि कोविड-19 महामारी ने दुनिया की बढ़ती तेल मांग को समाप्त कर दिया है।