व्यापार

भारत में खुला एप्पल का पहला स्टोर, 20 भाषाओं में मिलेगी कस्टमर सर्विस
Posted Date : 20-Apr-2023 4:12:25 am

भारत में खुला एप्पल का पहला स्टोर, 20 भाषाओं में मिलेगी कस्टमर सर्विस

मुंबई।  आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल का पहला स्टोर भारत में खुल गया है। यह स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जीेओ वर्ल्ड ड्राइव मॉल में एप्पल बीकेसी नाम से खोला गया है। इसके उद्घाटन के लिए एपल के सीईओ टिम कुक खास तौर पर भारत आए हैं और उन्होंने ग्राहकों का स्वागत किया। ये एप्पल स्टोर एक्जीक्यूटिव्स 20 भाषाओं में कस्टमर सर्विस देने में सक्षम है।
एप्पल बीकेसी में ग्राहक नए आईफोन और कंपनी के बाकी प्रोडक्ट्स को तो खरीद ही सकते हैं। साथ ही, खरीदार अपने पुराने आईफोन, मैक, आईपेड को नए के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं। यह ट्रेड इन प्रोग्राम के तहत उपलब्ध है। कल यानी सोमवार को एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत पहुंचे थे और उन्होंने मुंबई में एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी से उनके आवास एंटीलिया पर मुलाकात की थी।

 

पीडब्ल्यूसी इंडिया कर्मचारियों की भलाई के लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगा
Posted Date : 19-Apr-2023 5:53:40 am

पीडब्ल्यूसी इंडिया कर्मचारियों की भलाई के लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगा

नई दिल्ली । पीडब्ल्यूसी इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह अपने नए पीपल एक्सपीरियंस फ्रेमवर्क के माध्यम से लोगों के समग्र विकास और भलाई के लिए अगले तीन वर्षों में 600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह फ्रेमवर्क कर्मचारियों को व्यक्तिगत अवसरों तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम बनाता है जो उन्हें अपने जीवन जीने की इजाजत देता है, जिसमें अपने परिवारों की जरूरतों को पूरा करना, अपने उद्देश्य और मूल्यों के साथ संरेखित काम ढूंढना शामिल है, जिससे वे एक ऐसा वातावरण बना रहे हैं जिसमें भविष्य के लिए आवश्यक कौशल निर्माण कर रहे हैं।
भारत में पीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष संजीव कृष्णन ने कहा, हमारा नया पीपल एक्सपीरियंस फ्रेमवर्क विकास और अनुकूलित पुरस्कार, लाभ और भलाई पर अधिक जोर देगा, जो हमारे दैनिक अनुभवों में शामिल हैं और जहां हमारे पास अपने लोगों का समर्थन करने की फ्लेक्सिबिलिटी है और समय के साथ उनकी जरूरतें बदल जाती हैं।
पीडब्ल्यूसी इंडिया ने निदेशक स्तर तक नियमित फुलटाइम कर्मचारियों के लिए एक गैर-आवासीय कार्यकारी एमबीए कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें फर्म कर्मचारियों के लिए पाठ्यक्रम शुल्क का 75 प्रतिशत (प्रति व्यक्ति 10 लाख रुपये तक) प्रायोजित करेगी।
इसके अलावा, सेल्फ-इनिशिएटेड लर्निंग सर्टिफिकेशन की स्पॉन्सरशिप को पहले के 30,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।
फर्म ने प्रत्येक कर्मचारी, उनके जीवनसाथी और दो बच्चों के लिए (औसतन 5 लाख रुपये से अधिक) चिकित्सा कवरेज में वृद्धि (20 लाख रुपये) करने की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा कि इसके अलावा, एक रिचार्ज एंड रिजुविनेट नीति शुरू की गई है ताकि प्रत्येक कर्मचारी एक वर्ष में न्यूनतम 10 दिनों के डाउनटाइम का हकदार हो। पेटरनिटी अवकाश को भी बढ़ाकर 30 दिन कर दिया गया है।

 

अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी कूदे एलन मस्क, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट को देंगे टक्कर
Posted Date : 19-Apr-2023 5:52:59 am

अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी कूदे एलन मस्क, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट को देंगे टक्कर

सैन फ्रांसिस्को । ट्विटर के बाद अरबपति एलन मस्क अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट और गूगल को चुनौती देने के लिए एक एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च कर रहे हैं। एक टीवी चैनल पर प्रसारित इंटरव्यू में मस्क ने इस एआई प्लेटफॉर्म को ‘ट्रूथजीपीटी’  का नाम दिया है। एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के समर्थन वाले ओपनएआई की आलोचना भी की। मस्क ने कहा कि ‘चैटबॉट सनसनी चैटजीपीटी को तैयार करने वाली फर्म ने ‘एआई को झूठ बोलने के लिए प्रशिक्षण’ दिया है और कहा कि ओपनएआई अब केवल मुनाफे के लिए ‘क्लोज्ड सोर्स’ वाला प्लेटफॉर्म हो गया है, जो ‘माइक्रोसॉफ्ट के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा’ है।’
एलन मस्क ने गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया। मस्क ने कहा कि ‘मैं कुछ ऐसा शुरू करने जा रहा हूं, जिसे मैं ‘ट्रुथजीपीटी’ या अधिकतम सत्य की खोज करने वाला एआई कहता हूं, जो ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करता है।’ उन्होंने कहा कि ट्रुथजीपीटी ‘सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। जिससे मनुष्यों का विनाश करने की संभावना नहीं होगी।’ मस्क ने कहा कि ‘यह केवल देर से शुरू हो रहा है। लेकिन मैं तीसरा विकल्प बनाने की कोशिश करूंगा।’
इस पूरे मामले के जानकार लोगों ने बताया कि एलन मस्क ओपनएआई का एक नया प्रतिद्वंद्वी एआई स्टार्टअप शुरू करने के लिए गूगल से एआई के शोधकर्ताओं को अपने पास बुलाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। एक सरकारी फाइलिंग के मुताबिक मस्क ने पिछले महीने नेवादा में ङ्ग.्रढ्ढ ष्शह्म्श्च नाम की एक फर्म को रजिस्टर्ड कराया था। फर्म में मस्क को एकमात्र डायरेक्टर के रूप में और मस्क के परिवार कार्यालय के प्रबंध निदेशक जेरेड बिर्चेल को सेक्रेटरी के रूप में दिखाया गया है।

 

एप्पल ने भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर पेश किया, कल से जनता के लिए खुलेगा
Posted Date : 19-Apr-2023 5:52:36 am

एप्पल ने भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर पेश किया, कल से जनता के लिए खुलेगा

मुंबई । एप्पल ने सोमवार को यहां अपने पहले ब्रांडेड खुदरा स्टोर पेश किया जो हर तरह के ग्राहकों को आकर्षित करेगा। मुंबई के चहल-पहल भरे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के वित्तीय, कला और मनोरंजन क्षेत्र में स्थित, एप्पल बीकेसी (मंगलवार को जनता के लिए खुलेगा) जिससे ग्राहकों को कंपनी के उत्पादों और सेवाओं का पता लगाने में मदद मिलेगी, असाधारण सेवा का आनंद मिलेगा और सीख सकेंगे कि एप्पल सत्रों में मुफ्त अपने उपकरणों से अधिक कैसे प्राप्त करें।
रिटेल के एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डिएड्रे ओ’ब्रायन ने कहा, एप्पल बीकेसी मुंबई की जीवंत संस्कृति का प्रतिबिंब है और कनेक्शन और समुदाय के लिए एक सुंदर, स्वागत योग्य स्थान में एप्पल के सर्वश्रेष्ठ को एक साथ लाता है। एप्पल बीकेसी मंगलवार (18 अप्रैल) से गर्मियों तक चलने वाली एप्पल सीरीज ‘मुंबई राइजिंग’ में आज एक विशेष पेशकश करेगा।
विजिटर्स स्थानीय कलाकारों और क्रिएटिव को एक साथ लाते हुए, एप्पल प्रोडक्टस और सेवाओं की विशेषता वाले ये नि:शुल्क सत्र स्थानीय समुदाय और संस्कृति का जश्न मनाने वाली गतिविधियों की पेशकश करेंगे।
एप्पल बीकेसी को दुनिया में सबसे अधिक ऊर्जा-कुशल एप्पल स्टोर स्थानों में से एक के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें एक समर्पित सौर सरणी और स्टोर संचालन के लिए जीवाश्म ईंधन पर शून्य निर्भरता है। स्टोर परिचालन रूप से कार्बन न्यूट्रल है, जो 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर चल रहा है। इसमें 450,000 से अधिक व्यक्तिगत लकड़ी के एलिमेंट हैं, जो सभी दिल्ली में इक_े किए गए थे।
स्टोर में प्रवेश करने पर, ग्राहकों का स्वागत राजस्थान से प्राप्त दो पत्थर की दीवारों और जमीनी स्तर और कैंटिलीवर मेजेनाइन को जोडऩे वाली 14 मीटर लंबी स्टेनलेस स्टील की सीढ़ी से होता है। एप्पल बीकेसी में 100 से अधिक टीम सदस्य हैं जो सामूहिक रूप से 20 से अधिक भाषाएं बोलते हैं।

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज 21 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी
Posted Date : 19-Apr-2023 5:51:57 am

रिलायंस इंडस्ट्रीज 21 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेगी

नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) चौथी तिमाही के नतीजे 21 अप्रैल को घोषित करेगी। आरआईएल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही/वर्ष के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन और समेकित लेखापरीक्षित (ऑडिट) वित्तीय परिणामों पर विचार करने और अनुमोदन करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 21 अप्रैल को होनी है।

 

कंपनियों के तिमाही नतीजे का बाजार पर रहेगा असर
Posted Date : 18-Apr-2023 4:37:26 am

कंपनियों के तिमाही नतीजे का बाजार पर रहेगा असर

मुंबई । वैश्विक बाजार की तेजी से स्थानीय स्तर पर हुई लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह करीब एक प्रतिशत चढ़े शेयर बाजार पर अगले सप्ताह वैश्विक रुख के साथ ही कंपनियों के समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के परिणाम का असर रहेगा।
बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 548.03 अंक अर्थात 0.92 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 60431 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 228.85 अंक यानी 1.3 प्रतिशत की तेजी लेकर 17828 अंक पर रहा।
समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे मिडकैप 369.51 अंक की बढ़त लेकर 24720.57 अंक और स्मॉलकैप 424.24 अंक चढक़र 28149.58 अंक पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, बीते कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन दोनों मानक सूचकांकों ने लगातार नौ दिनों की बढ़त दर्ज की और अंत में उच्च स्तर पर पहुंच गया। अक्टूबर 2020 के बाद से 30 महीनों में सूचकांकों ने सबसे लंबा लाभ दर्ज किया। बाजार सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो 21 फरवरी 2023 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर समाप्त हुआ। सूचकांकों में तेजी का प्रमुख कारण अमेरिकी डॉलर और इसने उभरते बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीददारी रुचि को बढ़ावा दिया है।
स्थानीय स्तर पर मार्च में उपभोक्ता मूल्य आधारित खुदरा मुद्रास्फीति (सीपीआई) फरवरी के 6.44 प्रतिशत से गिरकर 15 महीने के निचले स्तर 5.66 प्रतिशत पर आ गई। मुख्य रूप से बिजली, खनन और विनिर्माण क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के कारण जनवरी में 5.2 प्रतिशत की तुलना में फरवरी में देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) मामूली बढक़र 5.6 प्रतिशत हो गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का विकास अनुमान 20 आधार अंक घटाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया है। भारत का व्यापार घाटा साल-दर-साल आधार पर 19.73 अरब डॉलर के मुकाबले 18.52 अरब डॉलर रहा। इस बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के एफओएमसी की बैठक ने बैंकिंग उथल-पुथल के प्रभाव के कारण हल्की मंदी का संकेत दिया है।
घरेलू मोर्चे पर टीसीएस और इंफोसिस के तिमाही परिणाम जारी हो चुके हैं। दोनों कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे हैं। आगे कई अन्य कंपनियों के परिणाम आने वाले हैं जो फोकस में होंगे। वैश्विक बाजारों के रुख, घरेलू और वैश्विक मैक्रोइकोनॉमिक डेटा, कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव भी आने वाले सप्ताह में बाजार के रुख को तय करेंगे। आने वाले दिनों में चीन की पहली तिमाही की जीडीपी के आंकड़ों और मार्च के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की जाएगी। इसका असर भी बाजार पर देखा जा सकेगा।
बीते सप्ताह शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर अवकाश रहने से बाजार में चार दिन ही कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर रियल्टी, तेल एवं गैस, ऑटो, पावर, यूटिलिटीज जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर सोमवार को सेंसेक्स 13.54 अंकों की तेजी के साथ 59846.51 अंक और निफ्टी 24.90 अंकों की बढ़त लेकर 17624.05 अंक पर रहा।
दुनिया के प्रमुख सूचकांकों के हरे निशान में रहने से घरेलू सतर पर यूटिलिटीज, कमोडिटी, धातु, तेल एवं गैस, पावर, बैंकिंग और वित्तीय सेवा समूहों में हुयी लिवाली की बदौलत मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार सातवें दिवस तेजी रही। सेंसेक्स 311.21 अंकों की तेजी लेकर 60157.72 अंक और निफ्टी 98.25 अंकों की बढ़त के साथ 17722.30 अंक पर पहुंच गया।
वैश्विक स्तर से मिल रहे सकारात्मक रुझान के साथ ही घरेलू स्तर पर हेल्थकेयर, ऑटो, आईटी, टेक, बैंकिंग, वित्त जैसे समूहों में जारी लिवाली के बल पर बुधवार को सेंसेक्स 235.05 अंक चढक़र 60392.77 अंक और निफ्टी 90.10 अंक बढक़र 17812.40 अंक पर रहा। इसी तरह वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग और रियल्टी समेत नौ समूहों में हुई लिवाली की बदौलत गुरुवार को सेंसेक्स 38.23 अंक की बढ़त लेकर 60431 अंक और निफ्टी 15.60 अंक बढक़र 17828 अंक पर रहा।