व्यापार

नियम तोड़ने वालों के ट्वीट्स पर लेबल रहा है ट्विटर
Posted Date : 27-Apr-2023 3:34:31 am

नियम तोड़ने वालों के ट्वीट्स पर लेबल रहा है ट्विटर

नई दिल्ली । ट्विटर ने कहा कि उसने उन ट्वीट्स पर लेबल लगाना शुरू कर दिया है, जिन्हें उसके नियमों का उल्लंघन करने के लिए फ्लैग किया गया है, ताकि प्लेटफॉर्म पर उनकी दृश्यता कम हो सके। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह अपनी नीतियों का उल्लंघन करने वाले दुर्भावनापूर्ण ट्वीट्स पर लेबल लगाएगा। ट्विटर ने कहा, सेंसरशिप। शैडोबैनिंग। बोलने की स्वतंत्रता, पहुंच नहीं। हमारे नए लेबल अब लाइव हैं।
मंच ने पहले कहा था कि वह ट्वीट्स पर होने वाली प्रवर्तन कार्रवाइयों में अधिक पारदर्शिता जोड़ रहा है। पहले कदम के रूप में, जल्द ही आप कुछ ट्वीट्स पर लेबल देखना शुरू कर देंगे, जो संभावित रूप से घृणित आचरण के आसपास हमारे नियमों का उल्लंघन करते हुए पहचाने जाते हैं, आपको बताते हैं कि हमने उनकी दृश्यता को सीमित कर दिया है।
ये कार्रवाइयां केवल ट्वीट के स्तर पर की जाएंगी और किसी उपयोगकर्ता के खाते को प्रभावित नहीं करेंगी। कंपनी ने कहा कि ट्वीट्स की पहुंच को प्रतिबंधित करने से बायनरी ‘लीव अप बनाम टेक डाउन’ कंटेंट मॉडरेशन निर्णयों को कम करने में मदद मिलती है जो हमारे भाषण की स्वतंत्रता बनाम पहुंच की स्वतंत्रता का समर्थन करता है।
कंपनी ने कहा कि यह कभी-कभी गलत हो सकता है, इसलिए लेखक लेबल पर प्रतिक्रिया देने में सक्षम होंगे यदि उन्हें लगता है कि हमने उनके कंटेंट की दृश्यता को गलत तरीके से सीमित कर दिया है। कंपनी ने कहा, भविष्य में, हम लेखकों को ट्वीट की दृश्यता को सीमित करने के हमारे फैसले की अपील करने की अनुमति देने की योजना बना रहे हैं।

 

रतन टाटा ने बढ़ाया भारत का मान, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
Posted Date : 27-Apr-2023 3:33:20 am

रतन टाटा ने बढ़ाया भारत का मान, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

मुंबई । देश के दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के मालिक रतन टाटा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके प्रयासों के लिए रतन टाटा को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया है।
भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओफारेल ने ट्विटर पर इस समारोह की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा कि भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया में भी रतन टाटा का योगदान रहा है। वे एक दिग्गज बिजनेसमैन हैं।
भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बायलेट्रल रिलेशनशिप, ट्रेड, इन्वेस्टमेंट और परोपकारी कार्यों के लिए ऑस्ट्रेलिया के जनरल डिवीजन में एक मानद अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। इसके 1 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है।

 

एयर इंडिया ने प्रमुख डिजिटल प्रणाली में सुधार की घोषणा की
Posted Date : 26-Apr-2023 9:48:56 am

एयर इंडिया ने प्रमुख डिजिटल प्रणाली में सुधार की घोषणा की

कोलकाता । एयर इंडिया ने अपनी डिजिटल प्रणाली को आधुनिक बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस दिशा में कई पहल पहले ही पूरी हो चुकी हैं और कई अन्य पूरा होने की दिशा में काम जारी हैं।
एयर इंडिया ने अपनी डिजिटल प्रणाली में सुधार करने के लिए दुनिया की अग्रणी प्रौद्योगिकी फर्मों के साथ साझेदारी में महत्वपूर्ण निवेश किया है।
एयरलाइन भारत में कोच्चि और गुरुग्राम के साथ-साथ अमेरिका में सिलिकॉन वैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ एक अत्याधुनिक डिजिटल और प्रौद्योगिकी टीम बनाने के लिए भी निवेश कर रही है।
एयर इंडिया में डिजिटल और प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण का प्रयास टाटा समूह के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन और एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन के निर्देश पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को खुश रखने और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ डिजिटल तकनीकों को अपनाकर अपने संचालन में एक स्थायी प्रतिस्पर्धी लाभ बनाने के मिशन पर काम कर रहे हैं। एयर इंडिया में प्रौद्योगिकी परिवर्तन का दायरा व्यापक है और वाणिज्यिक, इंजीनियरिंग, संचालन, ग्राउंड हैंडलिंग, वित्त, मानव संसाधन और कॉर्पोरेट कार्यों सहित एयरलाइन के हर पहलू को शामिल करता है।
एयर इंडिया के मुख्य डिजिटल और प्रौद्योगिकी अधिकारी डॉ. सत्य रामास्वामी ने कहा कि हम कंपनी के सभी कर्मचारियों को सशक्त बना रहे हैं। हम अपनी सभी प्रौद्योगिकी पहलों के लिए क्लाउड-ओनली, मोबाइल-फ्रेंडली, डिज़ाइन-समृद्ध, एआई-इन्फ्यूज्ड, डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण अपना रहे हैं और इसे क्रियान्वित कर रहे हैं।

 

कंपनियों के मजबूत तिमाही परिणाम से झूमा शेयर बाजार
Posted Date : 26-Apr-2023 9:48:22 am

कंपनियों के मजबूत तिमाही परिणाम से झूमा शेयर बाजार

मुंबई । वैश्विक बाजार के मिलजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के मजबूत तिमाही परिणाम से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 401.04 अंक अर्थात 0.67 प्रतिशत की छलांग लगाकर डेढ़ सप्ताह बाद 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60056.10 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 119.35 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी लेकर 17743.40 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.47 प्रतिशत उछलकर 24,961.78 अंक और स्मॉलकैप 0.34 प्रतिशत चढक़र 28,329.13 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3755 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1925 में लिवाली जबकि 1663 में बिकवाली हुई वहीं 167 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई की 36 कंपनियां हरे जबकि 13 लाल निशान पर रहीं वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई में 15 समूहों में तेजी रही। इस दौरान कमोडिटीज 0.42, सीडी 0.24, ऊर्जा 0.24, एफएमसीजी 0.48, वित्तीय सेवाएं 1.21, इंडस्ट्रियल्स 0.53, आईटी 0.51, बैंकिंग 1.32, कैपिटल गुड्स 0.33, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.96, धातु 0.54, तेल एवं गैस 0.03, रियल्टी 1.05, टेक 0.21 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.41 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.05, हांगकांग का हैंगसेंग 0.58 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.78 प्रतिशत लुढक़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.01 और जापान का निक्केई 0.10 प्रतिशत मजबूत रहा।

 

 वेलस्पन वन तमिलनाडु में 700 करोड़ रुपये के निवेश से दो वेयरहाउस परियोजना विकसित करेगी
Posted Date : 26-Apr-2023 9:47:57 am

वेलस्पन वन तमिलनाडु में 700 करोड़ रुपये के निवेश से दो वेयरहाउस परियोजना विकसित करेगी

मुंबई, 25 अप्रैल ।  एकीकृत कोष और विकास प्रबंधन मंच वेलस्पन वन लॉजिस्टिक्स पाक्र्स (डब्ल्यूओएलपी) जीआरटी समूह के साथ संयुक्त उपक्रम में तमिलनाडु में 700 करोड़ रुपये के निवेश से दो वेयरहाउस परियोजनाएं विकसित करेगा। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस बाबत डब्ल्यूओएलपी ने पिछले वर्ष नवंबर में तमिलनाडु सरकार के साथ शुरुआती समझौता किया था। इस करार के तहत यह मंच पांच वर्ष के दौरान राज्य में करीब 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। कंपनी ने बताया कि प्रत्येक पार्क 60 एकड़ भूमि में फैला होगा और इसमें 13 लाख वर्गफुट क्षेत्र विकसित किया जा सकता है। उसने बताया कि ‘ए’ श्रेणी की पहली वेयरहाउस परियोजना जीआरटी समूह और डब्ल्यूओएलपी के बीच 50:50 के अनुपात में संयुक्त उपक्रम में विकसित की जा रही है। डब्ल्यूओएलपी ने कहा कि इन परियोजनाओं में कुल 700 करोड़ रुपये का निवेश होगा और विकास चरणों के दौरान 3,000 रोजगार का सृजन होगा।

 

डब्लूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित को कमान- रहाणे की वापसी
Posted Date : 26-Apr-2023 9:47:35 am

डब्लूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित को कमान- रहाणे की वापसी

नई दिल्ली । विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। उन्हें पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद बाहर कर दिया गया था। भारतीय टीम 7 से 11 जून तक होने वाले फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। यह मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा।
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।