व्यापार

 नेपाल में 9.68 अरब रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा डाबर
Posted Date : 29-Apr-2023 5:29:38 am

नेपाल में 9.68 अरब रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा डाबर

काठमांडू  । भारत की तेजी से बढ़ती उपभोक्ता सामान कंपनी डाबर ने नेपाल में 9.68 अरब रुपये का अतिरिक्त निवेश करने का फैसला किया है। निवेश बोर्ड नेपाल और डाबर नेपाल प्राइवेट लिमिटेड ने निजी निवेश अवधारणा के तहत क्षमता निर्माण और उत्पाद विविधीकरण परियोजनाओं के निर्माण, संचालन और प्रबंधन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
हालांकि निवेश बोर्ड नेपाल ने पिछले साल फरवरी में डाबर द्वारा अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दे दी थी, लेकिन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इन्वेस्टमेंट बोर्ड नेपाल के सीईओ सुशील भट्ट और डाबर नेपाल के बिजनेस हेड हरकीरत सिंह बेदी ने संबंधित पक्षों की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
हस्ताक्षर समारोह के बाद जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, नेपाल के उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्री रमेश रिजाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी ने कोविड महामारी के प्रकोप से पहले नेपाल में अतिरिक्त निवेश करने की मांग की थी, लेकिन नेपाल और भारत में लंबे समय तक कोविड की लहर के कारण इसे लंबित रखा गया था।
प्रस्ताव के अनुसार, नेपाल में विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थ, सौंदर्य और स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों का उत्पादन करने वाली डाबर नेपाल अपनी क्षमता वृद्धि और विविधीकरण को बढ़ाएगी।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद बेदी ने क्षमता वृद्धि और उत्पादों के विविधीकरण के लिए नेपाल में कंपनी की संचित पूंजी का एक हिस्सा निवेश करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
निवेश बोर्ड नेपाल नेपाल सरकार का विशेष वाहन है, जिसके पास देश में 6 अरब रुपये से अधिक के किसी भी निवेश को मंजूरी देने और सुविधा प्रदान करने का अधिकार है।
इस नियम के अनुसार, डाबर नेपाल ने निवेश बोर्ड से अनुमति ली थी। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, नेपाल के निर्यात व्यापार में डाबर नेपाल का कुल योगदान 5.35 प्रतिशत है। डाबर नेपाल का 97.5 प्रतिशत हिस्सा डाबर इंटरनेशनल लिमिटेड के पास है, जबकि शेष 2.5 प्रतिशत का स्वामित्व नेपाली साझेदार के पास है।

 

क्रिप्टो एक्सचेंज कुकॉइन का ट्विटर अकाउंट हैक, 22,600 डॉलर से अधिक की चोरी
Posted Date : 28-Apr-2023 4:15:12 am

क्रिप्टो एक्सचेंज कुकॉइन का ट्विटर अकाउंट हैक, 22,600 डॉलर से अधिक की चोरी

नई दिल्ली । सिंगापुर स्थित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कुकॉइन ने कहा है कि उसका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था, जिससे धमकी देने वाले हैकरों को एक धोखाधड़ी देने वाले घोटाले को बढ़ावा देने की अनुमति मिली, जिसके परिणामस्वरूप 22,600 डॉलर से अधिक मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी की चोरी हुई।
कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, एटदरेट कुकॉइनकॉम हैंडल को 00:00 अप्रैल 24 (यूटीसी प्लस 2) से लगभग 45 मिनट के लिए हैक किया गया था। एक नकली गतिविधि पोस्ट की गई और दुर्भाग्य से कई उपयोगकर्ताओं के लिए संपत्ति का नुकसान हुआ।
कृपया ध्यान दें कि इस घटना में केवल कुकॉइन के ट्विटर खाते से छेड़छाड़ की गई थी। हमने घटना के बाद आधिकारिक ट्विटर समर्थन से खाते का नियंत्रण पुन: प्राप्त करने के लिए तुरंत कार्रवाई की।
हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह सोशल मीडिया के उल्लंघन और नकली गतिविधि के कारण होने वाले सभी वेरिफाइड संपत्ति नुकसान की पूरी तरह से प्रतिपूर्ति करेगी।
हालांकि खाते को 45 मिनट की संक्षिप्त अवधि के लिए हैक किया गया था, क्रिप्टो एक्सचेंज ने बताया है कि उस समय के दौरान, 22 बिटकॉइन और एथेरियम लेनदेन उसके फॉलोअर्स द्वारा भेजे गए थे।
इसने दुर्भाग्य से हैकर्स को कुल 22,628 डॉलर की चोरी करने के लिए पर्याप्त समय दिया।
कुकॉइन ने कहा, 02. 00 अप्रैल 24 तक, हमने 22,628 यूएसडी के कुल मूल्य के साथ फर्जी गतिविधि से जुड़े ईटीएच/बीटीसी सहित 22 लेनदेन की पहचान की है।
इसके अलावा, कंपनी ने उल्लेख किया कि कुकॉइन टीम ट्विटर के मौजूदा 2 एफए (दो-कारक प्रमाणीकरण) के अलावा, अपने सोशल मीडिया खातों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को लागू करेगी।
कंपनी ने कहा, हम भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ट्विटर के साथ घटना की गहन जांच भी कर रहे हैं।
2020 में, कुकॉइन के एक हैक में 150 मिलियन डॉलर से अधिक के खाली होने का अनुमान है।
कुकॉइन ने सुरक्षा घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसने कुछ बड़ी निकासी का पता लगाया है।
यह पाया गया कि कुकॉइन के हॉट वॉलेट में बिटकॉइन, ईआरसी-20 और अन्य टोकन का हिस्सा एक्सचेंज से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था।
इसके अलावा, कंपनी ने उल्लेख किया कि कुकॉइन टीम ट्विटर के मौजूदा 2एफए (टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन) के अलावा, अपने सोशल मीडिया खातों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को लागू करेगी।
कंपनी ने कहा, हम भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ट्विटर के साथ घटना की गहन जांच भी कर रहे हैं।
2020 में, कुकॉइन के एक हैक में 150 मिलियन डॉलर से अधिक के खाली होने का अनुमान है।
कुकॉइन ने सुरक्षा घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसने कुछ बड़ी निकासी का पता लगाया है।
यह पाया गया कि कुकॉइन के हॉट वॉलेट में बिटकॉइन, ईआरसी-20 और अन्य टोकन का हिस्सा एक्सचेंज से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था।

 

एमजी मोटर ने लॉन्च की छोटी कॉमेट ईवी कार, कीमत 8 लाख से कम; सिंगल चार्ज पर मिलेगी 230 किमी तक की रेंज
Posted Date : 28-Apr-2023 4:14:39 am

एमजी मोटर ने लॉन्च की छोटी कॉमेट ईवी कार, कीमत 8 लाख से कम; सिंगल चार्ज पर मिलेगी 230 किमी तक की रेंज

नई दिल्ली  ।  यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी एम जी मोटर ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित दो डोर और चार सीट वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉच कर दी जिसकी एक्स शोरूम विशेष आमंत्रण कीमत 7.98 लाख रुपये है। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने इस छोटी ईवी को लाँच करते हुये कहा कि कॉमेट ईवी शहरी आवाजाही के लिए छोटे वाहन के उपयोग को नये सिरे से परिभाषित करेगी। यह सिर्फ कार ही नहीं है बल्कि यह शहरी आवाजारी के साधन को बदलने वाला है।
उन्होंने कहा कि शहर में दैनिक उपयोग के लिए कॉमेट ईवी को डिजाइन किया गया है। एमजी कॉमेट ईवी लेटेस्ट साइक जीम वुलिंग के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (जीएसईवी) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। एमजी कॉमेट ईवी में कंपनी ने 17.3केडब्ल्यूएच क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। उन्होंने कहा कि भले ही यह छोटी कार है लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया है। इसमें ऐसी कोशिश की गयी है कि ग्राहक स्टाइल और सुविधा से समझौता किये बगैर स्मार्ट च्वाइस अपना सकता है। इसमें दो फ्रंट एयरबैग, एबीएस प्लस ईबीएस, सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा एवं सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर भी दिये गये हैं।
कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 230 किलोमीटर तक चल सकती है जो किसी भी शहरी कम्युटर के लिए बहुत अधिक है। एक अध्ययन के मुताबिक शहर में एक व्यक्ति प्रतिदिन 30 किलोमीटर ही कार चलता है और इस लिहाज से यह बैटरी पर्याप्त है। इसके साथ मिलने वाले होम चार्जर से ये बैटरी 5 घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जबकि फुल चार्ज होने के लिए इसे 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति महीने में एक हजार किलोमीटर इस कार को चलायेगा तो उसको करीब 519 रुपये का ही बिजली का बिल भरना होगा।इस इलेक्ट्रिक कार को क्यूबिक डिजाइन का बनाया है जो काफी छोटे आकार की है। 2,010 एमएम लंबे व्हीलबेस वाली एमजी कॉमेट ईवी की लंबाई 2,974 एमएम है जिसके साथ चौड़ाई 1,505 एमएम और ऊंचाई 1,640 एमएम रखी गई है। कंपनी ने इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में कई फीचर दिये है। इसके इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है जो प्रीमियम जैसे लुक में है। इसमें 10.25-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा पर भी इस छोटी ईवी में विशेष ध्यान दिया गया है और इसमें सुरक्षा के सभी फीचर भी है।

 

केदारनाथ मंदिर में पेटीएम क्यूआर के जरिए डिजिटल दान को बनाता है सक्षम
Posted Date : 28-Apr-2023 4:14:16 am

केदारनाथ मंदिर में पेटीएम क्यूआर के जरिए डिजिटल दान को बनाता है सक्षम

नई दिल्ली  । अग्रणी डिजिटल भुगतान ब्रांड पेटीएम का स्वामित्व रखने वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने केदारनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन करके पेटीएम यूपीआई या वॉलेट का उपयोग कर दान करने में सक्षम बनाया। पूरे भारत के भक्त पेटीएम सुपर ऐप के माध्यम से अपने घर बैठे उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पवित्र मंदिर में दान कर सकते हैं।
पेटीएम प्रवक्ता ने कहा, भारत में क्यूआर और मोबाइल भुगतान के अग्रणी के रूप में हमने केदारनाथ मंदिर के दरवाजे पर डिजिटल दान को सक्षम किया है, जहां श्रद्धालु मंदिर में पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट और अन्य के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा, हम देश के कोने-कोने में अपने अभिनव मोबाइल भुगतान समाधान लेकर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
केदारनाथ मंदिर चार धाम यात्रा का सबसे दूरस्थ तीर्थ स्थान है और मंगलवार को इसके कपाट भक्तों के लिए फिर से खोल दिए गए।
मंदिर में आने वाले भक्त पेटीएम क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर सकते हैं और पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई लाइट, पेटीएम पोस्टपेड और अन्य भुगतान विधियों के अलावा पेटीएम यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
पेटीएम भारत का भुगतान सुपर ऐप है जो उपभोक्ताओं और व्यापारियों को सबसे व्यापक भुगतान सेवाएं प्रदान करता है।
भारत में मोबाइल क्यूआर भुगतान क्रांति के अग्रणी, पेटीएम का मिशन प्रौद्योगिकी-आधारित वित्तीय सेवाओं के माध्यम से आधे अरब भारतीयों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में लाना है।

 

हिमाचल सरकार ने सौर क्षमता का पता लगाने को ऑयल इंडिया से किया समझौता
Posted Date : 28-Apr-2023 4:13:46 am

हिमाचल सरकार ने सौर क्षमता का पता लगाने को ऑयल इंडिया से किया समझौता

शिमला  । हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य की सौर क्षमता का पता लगाने के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, ताकि राज्य में नए और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के दोहन और विकास में सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार की जा सके। समझौते पर राज्य सरकार की ओर से निदेशक (ऊर्जा) हरिकेश मीणा और ऑयल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (संचालन) पंकज कुमार गोस्वामी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी जल जलाशयों में फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की संभावनाओं का पता लगाने के अलावा ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करेगी।
उन्होंने कहा कि ऑयल इंडिया भी पायलट आधार पर ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया के उत्पादन के लिए एक संयंत्र स्थापित कर सकती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हरित ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन उत्पादन के अवसर प्रचुर मात्रा में हैं और राज्य सरकार ने इस क्षमता का दोहन करने के लिए कई पहल की हैं।
सुक्खू ने कहा कि प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा के लिए 26 मई को समीक्षा बैठक की जाएगी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने ऑयल इंडिया से इन परियोजनाओं को स्थापित करने में अनावश्यक देरी से बचने के लिए भी कहा।
सुक्खू ने कहा कि यह 31 मार्च, 2026 तक हिमाचल प्रदेश को देश का पहला हरित ऊर्जा राज्य बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और ऑयल इंडिया के बीच सहयोग सौर ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, संपीडि़त बायोगैस, भूतापीय ऊर्जा और पवन ऊर्जा सहित विभिन्न नए और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

 

अब एक ही व्हाटसएप अकाउंट चलेगा 4 अलग-अलग मोबाइल पर, मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा
Posted Date : 27-Apr-2023 3:35:23 am

अब एक ही व्हाटसएप अकाउंट चलेगा 4 अलग-अलग मोबाइल पर, मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा

वॉशिंगटन । व्हाटसएप में लगातार नए-नए अपडेट आते रहते हैं। अब व्हाट्सएप ने एक और शानदार फीचर्स को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी घोषणा की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ने ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को मल्टी-डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा। यानी कम्पेनियन मोड फीचर की मदद से यूजर्स को एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे डिवाइस में भी इस्तेमाल करने में आसानी होगी। इस फीचर को पहले बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
व्हाट्सएप अकाउंट को कई तरीकों से लिंक किया जा सकता है। यदि आप अपने प्राइमरी डिवाइस के साथ अन्य डिवाइस पर भी व्हाट्सएप अकाउंट को लिंक करना चाहते हैं तो आपको सेकेंडरी डिवाइस के व्हाट्सएप एप्लीकेशन में जाकर फोन नंबर दर्ज करना होगा। अब आपके प्राइमरी डिवाइस पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। इसी तरह प्राइमरी डिवाइस पर कोड स्कैन करके भी अन्य डिवाइस को लिंक किया जा सकता है।