व्यापार

बायजू को बड़ी राहत! ईडी की तलाशी में फेमा के उल्लंघन के नहीं मिले सबूत
Posted Date : 09-May-2023 5:27:50 am

बायजू को बड़ी राहत! ईडी की तलाशी में फेमा के उल्लंघन के नहीं मिले सबूत

नई दिल्ली  । बायजू के परिसरों में हालिया तलाशी के बाद शुरुआती जांच में अब तक एडटेक कंपनी द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन की बात सामने नहीं आई है। सूत्रों ने ये जानकारी दी है। सूत्रों ने संकेत दिया कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बेंगलुरु में बायजू के परिसरों में की गई तलाशी और एकत्र की गई सामग्री में अभी तक कोई फेमा उल्लंघन का पता नहीं चला है।
जांच अभी भी एक प्रारंभिक चरण में है और सूत्रों के अनुसार, बायजू ने जांच में सहयोग किया और ईडी को सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान किए। ईडी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बायजू की जांच जारी है और हम चल रही जांच पर टिप्पणी नहीं कर सकते।
ईडी ने पहले विदेशी मुद्रा के कथित उल्लंघन के संबंध में बेंगलुरु में बायजू के तीन परिसरों में तलाशी ली थी। ईडी ने एक ट्वीट में कहा था कि उन्होंने अपनी तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा एकत्र किए हैं। फेमा के पहलू से तलाशी में यह भी पता चला है कि कंपनी को 2011 से 2023 की अवधि के दौरान (लगभग) 28,000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ।
इसके अलावा, कंपनी ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के नाम पर इसी अवधि के दौरान विभिन्न देशों में लगभग 9,754 करोड़ रुपये भी भेजे हैं। बायजू के एक प्रवक्ता ने कहा था कि ईडी का दौरा फेमा के तहत एक नियमित जांच से संबंधित था और बायजू द्वारा फेमा के तहत कोई उल्लंघन नहीं किया गया है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा था, हम अधिकारियों के साथ पूरी तरह से पारदर्शी रहे हैं और उनके द्वारा मांगी गई सभी जानकारी उन्हें दी है। हमें अपने संचालन की अखंडता में पूरा विश्वास है, और हम अनुपालन और नैतिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एडटेक फर्म ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी कि उन्हें सभी आवश्यक जानकारी दी जाए। कंपनी ने कहा, हमें विश्वास है कि इस मामले को समय पर और संतोषजनक तरीके से सुलझा लिया जाएगा। हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि बायजू में हमेशा की तरह काम चल रहा है।

 

भारत ने विश्व स्तर पर औसत मोबाइल स्पीड में 10-स्पॉट की छलांग लगाई
Posted Date : 09-May-2023 5:27:06 am

भारत ने विश्व स्तर पर औसत मोबाइल स्पीड में 10-स्पॉट की छलांग लगाई

नई दिल्ली  ।  रिलायंस जियो और एयरटेल की बदौलत 5जी रिलीज स्पीड पकड़ रहा है। भारत ने जनवरी के महीने में वैश्विक स्तर पर औसत मोबाइल स्पीड में 10 स्थानों की छलांग लगाई, जिसके बाद यह दिसंबर में 79वें स्थान से 69वें स्थान पर पहुंच गया। सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। नेटवर्क इंटेलीजेंस और कनेक्टिविटी इनसाइट्स प्रदाता ऊकला के अनुसार, देश ने समग्र औसत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के लिए विश्व स्तर पर रैंक में दो स्थान (दिसंबर में 81वें से जनवरी में 79वें स्थान पर) की वृद्धि की है।
भारत में ओवरऑल फिक्स्ड मीडियन डाउनलोड स्पीड दिसंबर में 49.14 एमबीपीएस से जनवरी में 50.02 एमबीपीएस तक मामूली वृद्धि देखी गई।
नवंबर में, भारत औसत मोबाइल स्पीड में विश्व स्तर पर 105वें स्थान पर रहा।
ऊकला ने इस साल जनवरी में 29.85 एमबीपीएस की औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड भी दर्ज की, जो दिसंबर 2022 में 25.29 एमबीपीएस से बेहतर है।
यूएई समग्र वैश्विक औसत मोबाइल स्पीड का नेतृत्व करता है, जबकि पापुआ न्यू गिनी ने विश्व स्तर पर रैंक में 24 स्थानों की वृद्धि की है।
निश्चित ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड के लिए, सिंगापुर शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, जबकि साइप्रस ने वैश्विक स्तर पर रैंक में 20 स्थानों की वृद्धि दर्ज की है।
इस बीच, रिलायंस जियो की ट्र 5जी सेवाएं 236 से अधिक शहरों में लाइव हो गई हैं, जो कम समय में इतने व्यापक नेटवर्क तक पहुंचने वाला पहला और एकमात्र दूरसंचार ऑपरेटर बन गया है।

 

पेटीएम ने वित्त वर्ष 2023 में 7,990 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया
Posted Date : 08-May-2023 5:35:47 am

पेटीएम ने वित्त वर्ष 2023 में 7,990 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया

नई दिल्ली। वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने वित्त वर्ष 2023 की अपनी चौथी तिमाही में प्रभावशाली वृद्धि की घोषणा की है, जिससे वित्तीय वर्ष की समाप्ति अच्छी रही है। वित्त वर्ष 2023 की अपनी चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व साल-दर-साल 51 प्रतिशत बढक़र 2334 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पूरे साल का राजस्व साल-दर-साल 61 प्रतिशत बढक़र 7990 करोड़ रुपये हो गया, जिससे यह नए युग की सबसे अधिक कमाई करने वाली कंपनी बन गई। चौथी तिमाही में पेटीएम ने अपने ऑपरेटिंग लाभ में 234 करोड़ रुपये की और वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी ने कहा कि यह मुद्रीकरण की बढ़ी हुई गति, बेहतर लागत प्रबंधन और उच्च परिचालन लाभ से हासिल किया गया। चौथी तिमाही में पेटीएम का भुगतान राजस्व सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढक़र 1,467 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के लिए केवल मौजूदा तिमाही के यूपीआई इंसेंटिव सहित केवल शुद्ध भुगतान मार्जिन 554 करोड़ रुपये था, जो साल दर साल 107 प्रतिशत अधिक है।
चालू वित्त वर्ष में शुद्ध भुगतान मार्जिन 2.9 गुना बढक़र 1,970 करोड़ रुपये हो गया, जो यूपीआई के उच्च हिस्से के बावजूद भुगतान व्यवसाय की लाभप्रदता को प्रदर्शित करता है।
पिछली तिमाहियों के यूपीआई इनसेंटिव को छोडक़र, भुगतान राजस्व में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 2023 के लिए पेमेंट वॉल्यूम में बढ़ोतरी और डिवाइस व्यापारियों से उच्च सब्सक्रिप्शन आय, वित्त वर्ष 2023 में भुगतान राजस्व 44 प्रतिशत बढक़र 4,928 करोड़ रुपये हो गया।
पेटीएम ने वित्तीय सेवाओं और अन्य से राजस्व के साथ अपने ऋण वितरण व्यवसाय में उल्लेखनीय रूप से वृद्धि की, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 183 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 475 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 253 प्रतिशत बढक़र 1,540 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि यह काफी हद तक इसके प्लेटफॉर्म के माध्यम से वितरित ऋणों के मूल्य में 364 प्रतिशत की वृद्धि के कारण था।
कंपनी अपने व्यापारियों को मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करके अपने वाणिज्य और क्लाउड सेगमेंट में पेटीएम ऐप ट्रैफिक का मुद्रीकरण करना जारी रखे हुए है। चौथी तिमाही में वित्त वर्ष 2023 में पेटीएम का वाणिज्य और क्लाउड राजस्व साल दर साल 23 प्रतिशत बढक़र 392 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2023 में वाणिज्य और क्लाउड राजस्व 38 प्रतिशत बढक़र 1,520 करोड़ रुपये हो गया। पेटीएम का कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन वित्त वर्ष 2022 के 30 प्रतिशत से बढक़र वित्त वर्ष 2023 में 49 प्रतिशत हो गया, जिसका कारण बेहतर भुगतान लाभप्रदता और उच्च मार्जिन ऋण वितरण व्यवसाय में वृद्धि है।
वित्त वर्ष 2023 की अपनी चौथी तिमाही के लिए औसत मासिक लेन-देन करने वाले यूजर्स के साथ प्लेटफॉर्म पर कंपनी का जुड़ाव लगातार बढ़ रहा है, जो साल दर साल 27 प्रतिशत बढक़र 90 मिलियन हो गया है, जो भारत में उपभोक्ताओं और व्यापारियों द्वारा डिजिटल भुगतान को अपनाने का संकेत देता है।
वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू 3.62 लाख करोड़ रुपए रहा, इसमें साल दर साल 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
पेटीएम का दावा है कि उसका विजन निकट भविष्य में 50 करोड़ से अधिक भुगतान यूजर्स के साथ 10 करोड़ व्यापारियों को जोडऩे का है। डेकाकॉर्न के सात उधार देने वाले साझेदार हैं और उनका लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 में 3-4 भागीदारों को सूचीबद्ध करना है

 

एप्पल ने अपने आर्केड सेवा में 20 नए गेम लॉन्च किए
Posted Date : 08-May-2023 5:35:26 am

एप्पल ने अपने आर्केड सेवा में 20 नए गेम लॉन्च किए

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने अपनी गेम सब्सक्रिप्शन सेवा एप्पल आर्केड में 20 नए गेम लॉन्च किए हैं, जो 200 से अधिक मजेदार गेम तक असीमित पहुंच प्रदान करता है।
एप्पल के अनुसार, नए शीर्षकों में व्हाट द कार?, टीएमएनटी स्प्लिंटर्ड फेट, डिज्नी स्पेलस्ट्रक और सिटीस्केप्स: सिम बिल्डर शामिल हैं, जो सभी केवल एप्पल आर्केड पर उपलब्ध हैं।
यह विस्तार ऐप स्टोर से सेवा में लोकप्रिय गेम भी जोड़ता है, जिसमें टेंपल रन प्लस, प्लेडेड्स लिंबो प्लस, पीपीकेपी प्लस और बहुत कुछ शामिल हैं।
एप्पल आर्केड के एप्पल के वरिष्ठ निदेशक एलेक्स रोफमैन ने गुरुवार को एक बयान में कहा, आज का लॉन्च 20 नए गेम के साथ हमारे पुरस्कार विजेता कैटलॉग को बढ़ा रहा है, जिसे लोग खेलना और अपने दोस्तों और परिवारों के साथ साझा करना पसंद करेंगे।
कंपनी के अनुसार, एप्पल आर्केड में इंडी टाइटल से लेकर लोकप्रिय वैश्विक फ्रेंचाइजी तक दुनिया के कुछ बेहतरीन क्रिएटर्स द्वारा विकसित गेम हैं।
इसके अलावा, मोबाइल गेम्स के विशाल कलेक्शन में तेज-तर्रार एक्शन गेम्स और भयंकर मल्टीप्लेयर प्रतियोगिताओं से लेकर जीवंत रोमांच, आरामदेह पहेली और सम्मोहक स्पोर्ट्स टाइटल्स तक सब कुछ शामिल है।
एप्पल आर्केड एक महीने के नि:शुल्क परीक्षण के साथ 4.99 डॉलर प्रति माह पर उपलब्ध है।
एक एप्पल आर्केड सब्सक्रिप्शन एक परिवार को इसके कैटलॉग में सभी गेम्स के लिए अधिकतम छह असीमित एक्सेस देता है।

 

जॉय ई-बाईक ने जयपुर में खोला एक्सक्लुजि़व डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम
Posted Date : 08-May-2023 5:35:00 am

जॉय ई-बाईक ने जयपुर में खोला एक्सक्लुजि़व डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम

जयपुर।  देश में ‘जॉय ई-बाईक’ के नाम से इलेक्ट्रिक दोपहिया के अग्रणी निर्माताओं में से एक वार्डविजर्ड़ इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने अपने नेटवर्क का विस्तार जारी रखते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को उपभोक्ताओं के करीब लाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए आज जयुपर मेें अपना एक्सक्लुजि़व डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम खोला।
कंपनी ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर-डीलर मॉडल के पुनर्गठन के तहत इसका शनिवार को उद्घाटन किया। ड्रीम्ज़ ईवी वर्ल्ड के बैनर तले खोला गया यह शोरूम तालुका-जि़ला डीलरों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में कंपनी का पहला कदम है।
कंपनी का नया डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम ड्रीम्स ईवी वर्ल्ड, मंगलम रेडिएन्स, एयरपोर्ट प्लाज़ा, जयपुर में स्थित है। 3500 वर्गफीट में फैला यह शोरूम सभी सेल्स एवं सर्विस सुविधाओं से युक्त है, जो राज्य में ब्राण्ड की पहुंच बढ़ाने में मददगार होगा। शोरूम में कंपनी के लो एवं हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक वाहनों और थ्री-व्हीलर की सम्पूर्ण रेंज के साथ हाल में लॉन्च किया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर और कंपनी का पहला थ्री-व्हीलर जॉय ई-रिक भी उपलब्ध होगा।
यह शोरूम उपभोक्ताओं को अपनी तरह का अनूठा अनुभव प्रदान करेगा, साथ ही इनोवेशन एवं गुणवत्ता के लिए ब्राण्ड की प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगा।
क्षेत्र में कंपनी के नेटवर्क के विस्तार के बारे में बात करते हुए कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर यतिन गुप्ते ने कहा ‘‘हमें ड्रीम्ज़ ईवी वर्ल्ड के बैनर तले जयपुर में अपने जॉय ई-बाईक डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम की ओपनिंग करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम तालुका-स्तर के डीलरों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाना चाहते हैं और साथ ही देश भर में अपने डिस्ट्रीब्यूटरों एवं डीलरों के लिए आपूर्ति श्रृंखला को सशक्त बनाना चाहता है। जयपुर में स्थित जॉय ई-बाईक डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम सर्वश्रेष्ठ सेल्स एवं सर्विस सुविधाओं के साथ उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद और सर्विस का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।
कंपनी ने हाल में जि़ला स्तर पर 150 ‘डिस्ट्रीब्यूटर शोरूमों’ की स्थापना के द्वारा अपने डिस्ट्रीब्यूशन-डीलर मॉडल के पुनर्गठन की योजनाओं का ऐलान किया था। तालुका-स्तर के डीलरों के साथ कंपनी के रिश्तों को मजबूत बनाना, डिस्ट्रीब्यूटरों एवं डीलरों के लिए आपूर्ति श्रृंखला के प्रबन्धन को प्रभावी बनाना तथा उपभोक्ताओं के लिए वाहनों की सुलभता को बेहतर बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है। देश भर में 600 से अधिक टचपॉइन्ट्स के साथ, यह नया डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल अच्छा परफोर्मेन्स देने वाले तालुका डीलरों को डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स में प्रोमोट करेगा।

 

शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग, 9 लोगों की मौत, हमलावर ढेर
Posted Date : 08-May-2023 5:20:52 am

शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग, 9 लोगों की मौत, हमलावर ढेर

वाशिंगटन। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना टेक्सास की है। यहां के डलास में एक व्यस्त मॉल एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल के बाहर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने संदिग्ध को मार डाला। दूसरे संदिग्ध की तलाश की जा रही है।
इसके बाद पूरा इलाका एक अराजक और दुखद दृश्य में बदल गया। एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में हुई इस गोलीबारी के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। एलन पुलिस विभाग ने कहा कि, मॉल में सक्रिय जांच अभियान चलाए जाने के बाद कई सुरक्षा एजेंसियों की मदद से मॉल को सुरक्षित करने में मदद मिल गई है। अब कोई सक्रिय खतरा नहीं है। पुलिस ने बताया कि, गोलीबारी के बाद घायल 7 लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया के अनुसार, एलन प्रीमियम आउटलेट डलास के उत्तर में लगभग 25 मील की दूरी पर एक आउटडोर मॉल है। इससे पहले, 3 मई को भी अटलांटा में चिकित्सा केंद्र की 11वीं मंजिल पर प्रतीक्षालय में एक बंदूकधारी की गोलीबारी के बाद एक की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।