व्यापार

स्विगी के सीईओ ने कहा, हमारा फूड डिलेवरी बिजनेस कमाने लगा है लाभ
Posted Date : 20-May-2023 5:59:44 am

स्विगी के सीईओ ने कहा, हमारा फूड डिलेवरी बिजनेस कमाने लगा है लाभ

नई दिल्ली। स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने गुरुवार को कहा कि उनका फूड डिलेवरी बिजनेस (मार्च 2023 तक) लाभ कमाने लगा है। किसी भी संख्या को साझा किए बिना, मैजेटी ने कहा कि यह विश्व स्तर पर फूड डिलेवरी के लिए एक मील का पत्थर है। स्विगी अपनी स्थापना के नौ साल से भी कम समय में लाभ कमाने वाले बहुत कम प्लेटफार्मों में से एक बन गया है।
उन्होंने कहा, हमारी टीमें स्विगी के साथ अपने अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेस्तरां भागीदारों के साथ पहले से कहीं अधिक तालमेल बिठा रही हैं। इसके चलते हमारे रेस्तरां नेट प्रमोटर स्कोर (एनपीएस) में पिछली 8 तिमाहियों में 100 प्रतिशत से अधिक का सुधार हुआ है। पिछले साल, स्विगी ने ऑल-स्टॉक डील में लगभग 120 मिलियन डॉलर में डाइनआउट का अधिग्रहण किया था।
सीईओ ने कहा, आज, यह 34 शहरों में 21,000 से अधिक रेस्तरां भागीदारों के साथ डाइनिंग आउट श्रेणी में अग्रणी है।
सीईओ ने यह भी कहा कि वे इंस्टामार्ट को लेकर भी उत्साहित हैं।
मजेटी ने बताया, हमने इस व्यवसाय की लाभप्रदता पर भी मजबूत प्रगति की है और हम अगले कुछ हफ्तों में इस 3 साल पुराने व्यवसाय को ट्रैक पर ले आएंगे।
मार्केट रिसर्च फर्म रेडसीर के मुताबिक, च्कि कॉमर्स डोमेन 2025 तक 5.5 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
पिछले वित्त वर्ष में स्विगी का घाटा दोगुना होकर 3,629 करोड़ रुपये हो गया था।
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के साथ अपने वार्षिक वित्तीय विवरण के अनुसार, वित्त वर्ष 22 के दौरान इसका राजस्व 2.2 गुना बढक़र 5,705 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 21 में यह 2,547 करोड़ रुपये था।

 

एलन मस्क का तोहफा, टि्वटर पर अब यूजर्स पोस्ट कर सकते हैं पूरी मूवी
Posted Date : 20-May-2023 5:59:15 am

एलन मस्क का तोहफा, टि्वटर पर अब यूजर्स पोस्ट कर सकते हैं पूरी मूवी

नई दिल्ली  ।  टि्वटर की कमान एलन मस्क के हाथों में आने के बाद से इसमें एक के बाद एक कई फैसले लिए जा रहे हैं। टिवटर में अब कई नए-नए फीचर्स मिलने लगे हैं। अब मस्क ने नया एलान करते हुए जानकारी दी है कि यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर अब दो घंटे तक या 8त्रक्च की साइज वाला वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। हालांकि, ये सभी के लिए नहीं है।
एलन मस्क ने गुरुवार रात ये जानकारी दी कि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स अब 2 घंटे तक लंबे या 8त्रक्च साइज तक के वीडियोज पोस्ट प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं। यानी लगभग एक पूरी मूवी को यहां पोस्ट किया जा सकता है। ये जानकारी मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक नॉन ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर केवल 140 सेकेंड तक यानी 2 मिनट 20 सेकेंड तक ही लिमिट वाला वीडियोज को प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। ञ्ज2द्बह्लह्लद्गह्म् के इस नए फीचर से अब ये ङ्घशह्वञ्जह्वड्ढद्ग की तरह हो जाएगा, जहां लंबे ड्यूरेशन वाले वीडियोज पोस्ट किए जा सकते हैं। हालांकि, ङ्घशह्वञ्जह्वड्ढद्ग की लिमिट 256त्रक्च तक या 12 घंटे तक की है। फिर भी ट्विटर एक अलग तरह का फॉर्मेट वाला प्लेटफॉर्म है।

 

एमेजॉन भारत में करेगी 12.7 अरब डॉलर का निवेश, रोजगार के बनेंगे बंपर मौके
Posted Date : 19-May-2023 3:49:01 am

एमेजॉन भारत में करेगी 12.7 अरब डॉलर का निवेश, रोजगार के बनेंगे बंपर मौके

नई दिल्ली ।  एमेजॉन की एमेजॉन वेब सर्विसेज ने आज भारत में 1270 करोड़ डॉलर (1.05 लाख करोड़ रुपये) निवेश करने का ऐलान किया है, क्योंकि यह देश में क्लाउड सर्विस के लिए ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने सक्षम है। एमेजॉन की क्लाउड कंप्यूटिंग यूनिट अमेजन वेब सर्विस का कहना है कि भारत में डेटा सेंटर के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से भारतीय कारोबार में हर साल औसतन 1,31,700 लोगों को रोजगार मिलेगा। भारत में निर्माण, सुविधा रखरखाव, इंजीनियरिंग, दूरसंचार और अन्य नौकरियों सहित डेटा सेंटर सप्लाई चेन का हिस्सा बनेंगे।
एमेजॉन ने कहा कि उसकी भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 1,05,600 करोड़ रुपए (12.7 अरब डॉलर) का निवेश करने की योजना है और देश में इसकी लांग टर्म कमिटमेंट 2030 तक 1,36,500 करोड़ रुपए (16.4 अरब अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच जाएगी। इस निवेश से 2030 तक भारत के कुल जीडीपी में 1,94,700 करोड़ रुपये (23.3 अरब डॉलर) का योगदान होने का अनुमान है।
अमेजन वेब सर्विस के मुताबिक, भारत में इसके निवेश का वर्कफोर्स डेवलपमेंट, ट्रेनिंग और स्किल अपॉर्च्युनिटी, कम्युनिटी इंगेजमेंट और स्थिरता पहल जैसे क्षेत्रों में लोकल इकोनॉमी पर प्रभाव पड़ता है। कंपनी के भारत में दो डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर हैं –एशिया पैसिफिक (मुंबई) सेक्टर, 2016 में लॉन्च किया गया और ्रङ्खस् एशिया पैसिफिक (हैदराबाद) सेक्टर, नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया।
दो एडब्ल्यूएस सेक्टर को भारतीय ग्राहकों को अधिक उपलब्धता के साथ वर्कलोड चलाने के लिए कई विकल्प प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, भारत में सुरक्षित रूप से डेटा स्टोर करें, और कम देरी वाले अंतिम यूजर्स की सेवा करें। 2016 और 2022 के बीच एशिया पैसिफिक (मुंबई) क्षेत्र में 30,900 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। इसमें उस क्षेत्र में डेटा केंद्रों के निर्माण, रखरखाव और संचालन से जुड़े पूंजीगत और परिचालन खर्च दोनों शामिल हैं।
सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के मुताबिक, देश की मोदी सरकार डिजिटल इंडिया के तहत भारत में क्लाउड और डेटा केंद्रों के विस्तार को चला रही है। नया निवेश भारत की डिजिटल इकोनॉमी को मोटिवेट करेगा। रूद्गद्बह्लङ्घ क्लाउड के इनोवेशन, स्थिरता और विकास को उत्प्रेरित करने के लिए क्लाउड और डेटा सेंटर पॉलिसी पर भी काम कर रहा है।
कंपनी ने एक सर्वे में पाया कि भारत में उसके लाखों ग्राहक लागत बचत, इनोवेशनमें तेजी लाने और बाजार में गति बढ़ाने के लिए एडब्ल्यूएस पर अपना वर्कलोड चलाते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय जैसी सरकारी संस्थाएं, आरोग्यश्री हेल्थ केयर ट्रस्ट जैसे सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान, अशोक लेलैंड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ और टाइटन जैसे बड़े भारतीय उद्यम, हैवमोर, क्यूब जैसे छोटे और मध्यम व्यवसाय शामिल हैं। 

 

तीन वर्षों में 50 करोड़ हो जाएगी जियो के ग्राहकों की संख्या : बर्नस्टीन
Posted Date : 19-May-2023 3:48:19 am

तीन वर्षों में 50 करोड़ हो जाएगी जियो के ग्राहकों की संख्या : बर्नस्टीन

नई दिल्ली । दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 2026 तक 50 करोड़ होने की उम्मीद है। यह अनुमान ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने एक रिपोर्ट में लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान रिलायंस जियो न केवल 50 करोड़ ग्राहकों के जादुई आंकड़े को छू लेगा। वर्ष 2026 तक उसकी बाजार हिस्सेदारी भी बढक़र करीब 48 प्रतिशत और कुल राजस्व में हिस्सेदारी करीब 47 प्रतिशत रहने की संभावना है।
रिलायंस जियो की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उसके मौजूदा ग्राहकों की संख्या 43 करोड़ 30 लाख है और 50 करोड़ तक पहुंचने के लिए रिलायंस जियो को अगले तीन वर्षों में लगभग छह करोड़ 70 लाख नए ग्राहक जोडऩे होंगे।
बर्नस्टीन की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फिलहाल मोबाइल टैरिफ में कोई खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी। वर्ष 2016 में जियो बाजार में उतरा था, उसके बाद से मोबाइल सेवा की दरों में तेज गिरावट देखने को मिली । कंपनियों के बीच मूल्य प्रतिस्पर्धा के कारण मोबाइल सेवा प्लान 95 प्रतिशत तक सस्ते हो गए। रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 तक जियो का उसके प्रत्येक उपयोगकर्ता से औसत मासिक राजस्व (आरपीयू) करीब 225 रुपये तक पहुंच जाएगा। बर्नस्टीन का अनुमान है कि 5जी से जियो के लिए राजस्व के नए रास्ते खुलेंगे और इसी वजह से आरपीयू में बढ़ोतरी होगी।
बर्नस्टीन की रिपोर्ट में वोडाफोन-आइडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2025-26 तक वोडा आइडिया की बाजार हिस्सेदारी पांच फीसदी लुढक़ कर 17 प्रतिशत तक रह जाएगी और राजस्व में हिस्सा घट कर 13 प्रतिशत रह जाएगा। इस दौरान भारती एयरटेल की बाजार हिस्सेदरी में एक प्रतिशत बढ़ोतरी होने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार वोडा-आइडिया के नुकसान का अधिकांश सीधा लाभ रिलायंस जियो को मिलेगा।

 

एयर इंडिया की दिल्ली-सिडनी फ्लाइट में अचानक लगे तेज झटके, यात्रियों में हडक़ंप; कई घायल
Posted Date : 19-May-2023 3:47:09 am

एयर इंडिया की दिल्ली-सिडनी फ्लाइट में अचानक लगे तेज झटके, यात्रियों में हडक़ंप; कई घायल

नई दिल्ली । दिल्ली से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में अचानक तेज झटके लगने लगे, इसके कारण यात्रियों को चोटें आई हैं। राहत की बात यह रही कि घायल यात्रियों में से किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत नहीं पड़ी। उन सभी को सिडनी एयरपोर्ट पर उतरने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा मिली।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई, जब विमान एएआई-302 अचानक खराब मौसम के चलते प्रभावित हुआ। अशांति के चलते कई यात्रियों को खरोंच और मोच सहित मामूली चोटें आईं।
डीजीसीए के अधिकारियों के अनुसार, केबिन क्रू के सदस्यों ने स्थिति पर तुरंत काबू पाया, घायल यात्रियों का इलाज किया गया और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई। अधिकारियों ने कहा, जरूरतमंद लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सहित बुनियादी चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। किसी भी यात्री को सिडनी में उतरने पर अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं थी।

 

एसबीआई फंड्स को एचडीएफसी बैंक में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति
Posted Date : 19-May-2023 3:46:41 am

एसबीआई फंड्स को एचडीएफसी बैंक में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति

चेन्नई । केंद्रीय बैंक आरबीआई ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड को 15 नवंबर तक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति दी है। एक नियामक फाइलिंग में एचडीएफसी बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट को 9.99 प्रतिशत तक चुकता शेयर पूंजी या बैंक के मतदान अधिकार प्राप्त करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
आरबीआई ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट द्वारा किए गए एक आवेदन पर अपनी मंजूरी दे दी है और छह महीने के भीतर, यानी 15 नवंबर तक हिस्सेदारी हासिल करने की सलाह दी है। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट को यह सुनिश्चित करना है कि बैंक में कुल होल्डिंग हर समय बैंक के पेड-अप शेयर कैपिटल या वोटिंग राइट्स के 10 फीसदी से कम रहे।