व्यापार

जोमैटो ने राकेश रंजन को फूड डिलिवरी के सीईओ के रूप में पदोन्नत किया
Posted Date : 22-May-2023 5:08:04 am

जोमैटो ने राकेश रंजन को फूड डिलिवरी के सीईओ के रूप में पदोन्नत किया

नई दिल्ली । ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे रहने के बाद शीर्ष प्रबंधन में बदलाव किया है। जोमैटो ने बीएसई को सूचित किया कि उसने राकेश रंजन को अपने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी कारोबार का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और रिंशुल चंद्रा को इस कारोबार का मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है।
ऋषि अरोड़ा को कंपनी की सहायक इकाई हाइपरप्योर का सीईओ बनाया गया है।
रंजन पहले जोमैटो में नए कारोबार के बिजनेस हेड थे और चंद्रा कंपनी में उत्पाद के उपाध्यक्ष थे।
अरोड़ा ने पिछले साल सहसंस्थापक के रूप में पदोन्नत होने से पहले जोमैटो के स्वामित्व वाले त्वरित वाणिज्य मंच ब्लिंकइट में संचालन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर थे।
कंपनी ने बीएसई को बताया, राकेश, रिंशुल और ऋषि विभिन्न भूमिकाओं में पांच साल से अधिक समय से जोमैटो/ब्लिंकिट के साथ हैं। हमारा मानना है कि सक्षम लोगों को कमान सौंपने के लिए समय-समय पर नेतृत्व में बदलाव व्यवसाय के लिए नए ²ष्टिकोण लाता है ताकि यह तेजी से विकसित हो सके।
इस तरह के नेतृत्व परिवर्तन लोगों के विकास के लिए भी बहुत अच्छे हैं, और हमें विश्वास है कि हमारी मानव संसाधन की रणनीति हमें अब से दशकों तक भी सफलता के लिए स्थापित करेगी।
जोमैटो ने कहा कि लाभ अनुपात में सुधार के मामले में अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। वह कम समय में अब तक के परिणामों से प्रसन्न है।
जोमैटो ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में एक निश्चित न्यूनतम मूल्य से कम के ऑर्डर के लिए डिलीवरी शुल्क लेना शुरू किया है। इसके कारण रेस्टोरेंट्स में हाइपरप्योर से ऑर्डर करने को लेकर कुछ मंथन भी हुआ।
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को पत्र में कहा, चौथी तिमाही में यूनीक रेस्टोरेंट की संख्या घटकर 42 हजार रह गई जबकि तीसरी तिमाही में यह संख्या 44 हजार थी। इसके बावजूद, कारोबार से होने वाले लाभ का अनुपात बेहतर हुआ है।

 

जून तक ट्विटर जैसा ऐप लॉन्च कर सकता है इंस्टाग्राम
Posted Date : 22-May-2023 5:07:40 am

जून तक ट्विटर जैसा ऐप लॉन्च कर सकता है इंस्टाग्राम

नई दिल्ली   । मेटा-स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम इसी तरह के माइक्रो-ब्लॉगिंग टेक्स्ट प्लेटफॉर्म के साथ एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर को टक्कर देने के लिए तैयार है, जिसे जून के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। लिया हैबरमैन के अनुसार, जिन्होंने अपने आईसीवाईएमआई सबस्टैक न्यूजलेटर में न्यूज शेयर की, ट्विटर जैसा प्लेटफॉर्म, बातचीत के लिए इंस्टाग्राम का नया टेक्स्ट बेस्ड ऐप जाहिर तौर पर कोडनेम पी92 या बार्सिलोना है।
नए ऐप डिस्क्रिप्शन के अनुसार, बातचीत के लिए इंस्टाग्राम के नए टेक्स्ट-बेस्ड ऐप के साथ अधिक कहें। अपने दर्शकों और साथियों से सीधे बात करें।
इसमें लिखा है, टेक्स्ट के साथ लिंक, फोटो और वीडियो शेयर करें। दोस्तों, फैंस और अन्य क्रिएटर्स के साथ संबंधों को गहरा करने के लिए लाइक और रिप्लाई से जुड़ें। अपने प्रशंसकों को अपने साथ लाएं।
ऐप इंस्टाग्राम और ट्विटर के मिश्रण जैसा दिखता है।
डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, जिन अकाउंट्स को आपने ब्लॉक किया है, उन्हें इंस्टाग्राम से कैरी ओवर किया जा रहा है, और हम सभी को सुरक्षित और प्रामाणिक रूप से इंटरैक्ट करने में मदद करने के लिए समान कम्युनिटी गाइडलाइंस लागू कर रहे हैं।
अगर आपका पब्लिक या पर्सनल प्रोफाइल हैं और उन्हें फॉलोअर्स के रूप में स्वीकृत करते हैं, तो इन अन्य ऐप्स पर यूजर्स आपकी प्रोफाइल और कंटेंट को सर्च करने, उसको फॉलो करने और उसके साथ सहभागिता करने में सक्षम होंगे।
इंस्टाग्राम का नया टेक्स्ट-बेस्ड ऐप आपको टाइमलाइन पर ट्विटर जैसी पोस्ट बनाने की सुविधा दे सकता है।

 

सरकार को रिजर्व बैंक की बचत से 2022-23 के लिए मिलेंगे 87,416 करोड़ रुपये
Posted Date : 21-May-2023 5:51:17 am

सरकार को रिजर्व बैंक की बचत से 2022-23 के लिए मिलेंगे 87,416 करोड़ रुपये

मुंबई ।  भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्र सरकार को अपनी बचत से 87,416 करोड़ रुपये देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह जानकारी केंद्रीय बैंक की एक विज्ञप्ति में दी गयी है।
बयान के मुताबिक आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में बोर्ड की आज की बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए लाभांश जारी करने के प्रस्ताव के अलावा वैश्विक अर्थिक परिस्थितियों और देश की आर्थिक स्थिति की समीक्षा की गयी।
रिजर्व बैंक के पूरे शेयर सरकार के पास हैं।
निदेशक मंडल ने अप्रैल-मार्च 2022-23 के दौरान आरबीआई के कामकाज की समीक्षा की तथा वित्त वर्ष 2022-23 की सालाना रिपोर्ट और लेखा-जोखा को मंजूरी दी।
सरकार ने 2023-24 बजट में प्राप्तियों के मद में बैंकों और आरबीआई से लाभांश के रूप में 48000 करोड़ रुपये की प्राप्ति का लक्ष्य रखा है। इस तरह आरबीआई से प्राप्त लाभांश (बचत से हस्तांतरण) लक्ष्य से 82 प्रतिशत अधिक है।
बैठक में श्री दास के अलावा डिप्टी गवर्नर मिशेल देबब्रत पात्रा, राजेश्वर राव, महेश कुमार जैन, टी रबी शंकर, सदस्य सतीश के मराठे, रेवती अय्यर, सचिन चतुर्वेदी, आवंद महिंद्रा, पंकज रमनभाई पटेल और रवींद्र ढोलकिया शामिल थे। बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने किया।
बैठक में विदेशी मुद्रा विनिमय में उतार चढ़ाव को जोखिम ऊंचा होने के मद्देनजर कंटीजेंसी रिस्क बफर का स्तर 5.5 फीसदी से बढ़ाकर छ फीसदी करने का फैसला किया गया है।

 

सावधान : कभी इंटरनेशनल कॉल तो कभी फेक जॉब ऑफर, व्हाट्सएप्प से हो रही धड़ल्ले से ठगी
Posted Date : 21-May-2023 5:50:51 am

सावधान : कभी इंटरनेशनल कॉल तो कभी फेक जॉब ऑफर, व्हाट्सएप्प से हो रही धड़ल्ले से ठगी

नई दिल्ली । व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करने वालों युजर्स के लिए बेहद जरूरी खबर है। क्योंकि, ऐसे ही किसी कॉल, फेक मैसेज या वीडियो कॉल के जरिए हजारों लोग ठगे जाते हैं। ऐसे में यहां जानेंगे कि कैसे इन घटनाओं से सुरक्षित रहा जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस ने एक एक्सपर्ट की मदद से इस बारे में कुछ टिप्स दिए हैं।
स्कैम वाले कॉल्स को पहचानना काफी आसान होता है। इनका प्रेजेंटेशन काफी अलग होता है। ये आमतौर पर मिस्ड कॉल्स होते हैं या कई बार इंटरनेशनल नंबर्स से मैसेज किए जाते हैं। इन नंबरों को सीधा ब्लॉक करना चाहिए और रिप्लाई करने से बचना चाहिए। साथ ही किसी भी तरह की निजी जानकारी नहीं शेयर करनी चाहिए।
अगर किसी कंपनी के कर्मचारी को वॉट्सऐप के जरिए टारगेट कर अपना शिकार बना लिया जाए। तो ये कंपनी और उस कर्मचारी दोनों के लिए खतरा हो सकता है। कंपनी की निजी जानकारियां जैसे ढ्ढष्ठ या यूजर एक्सेस पासवर्ड या कोई ऑफिशियल डेटा अगर स्कैमर्स के हाथ लग जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में इन अटैक्स से बचने के लिए कर्मचारियों को अवेयर जरूर करना चाहिए।
व्हाट्सएप्प में किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका ऑप्शन आपके सेटिंग्स में अकाउंट में जाकर मिल जाएगा।
अगर कभी भी किसी अननोन नंबर से आपको मैसेज या कॉल आए। तो उसे तुरंत ब्लॉक कर रिपोर्ट कर देना चाहिए। रिपोर्ट करने से वॉट्सऐप को भी उस नंबर पर एक्शन लेने में मदद मिलती है।
साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरह के स्कैम लेकर आते हैं। इनसे बचने के लिए लोगों को हाल की घटनाओं से अपडेट रहना भी जरूरी है। साथ ही फोन और ऐप को भी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट करना जरूरी होता है।

 

इंडिगो को मार्च तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, परिचालन राजस्व 76 प्रतिशत बढ़ा
Posted Date : 20-May-2023 6:01:52 am

इंडिगो को मार्च तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, परिचालन राजस्व 76 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली  । देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च 2022-23 की अंतिम तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। एक साल पहले इसे इसी दौरान 1681.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। गुरुग्राम की इस कंपनी ने दिसंबर,2022 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1423 करोड़ था। इस तरह चौथी तिमाही के लाभ में तिमाही दर तिमाही आधार पर 35 प्रतिशत की गिरावट आयी है।
कंपनी की गुरुवार को जारी तिमाही वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार आलोच्य तिमाही में इंडिगो की परिचालन आय सालाना आधार पर 76.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14160.6 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के 8020.7 करोड़ रुपये के परिचालन राजस्व की तुलना में 76.5 प्रतिशत अधिक है।
इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा,  बाजार में मजबूत मांग और अपनी रणनीति पर केंद्रित हमारे काम का मिला जुला परिणाम है कि लगातार इस दूसरी तिमाही में हमने परिचालन और वित्तीय दृष्टि से सशक्त प्रदर्शन किया है। 
इंडिगो को पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 306 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ । कंपनी ने कहा है कि विनिमय दर के कारण हुई हानि को हटा दिया जाए तो वर्ष के दौरान उसे 2654 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 6162 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी को यात्री टिकट से 12435 करोड़ रुपये की आय हुई जो सालाना आधार पर 81 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान अन्य सहायक स्रोतों से आय 37 प्रतिशत बढ़ कर 1445 करोड़ रुपये रही। मार्च 2023 में समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी कुल खर्च चौथी तिमाही में एयरलाइन का कुल खर्च 38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13680 करोड़ रुपये रहा।
इस दौरान ईंधन की लागत औसतन 23 प्रतिशत ऊंची रही और इससे प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर लागत 17 प्रतिशत बढ़ कर 1.85 रुपये हो गयी। पर क्षमता का दोहन अच्छा होने से ईंधन को हटा कर प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर लागत 21 प्रतिशत घट कर 2.53 रुपये पर आ गयी।
मार्च के दौरान इंडिगो के यात्रियों की संख्या 60 प्रतिशत बढ़ कर 2.34 करोड़ रही। एयरलाइन ने 31 मार्च 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में 8.56 करोड़ यात्रियों को सेवा दी जो सालाना आधार पर 72 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। वर्ष के दौरान एयरलाइन की क्षमता 62.5 प्रतिशत बढ़ कर 114.4 अरब उपलब्ध सीट किलोमीटर (एएसके) रही। वर्ष के दौरान इस एयरलाइन की सीटों की क्षमता का उपयोग 8.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 82.1 प्रतिशत रहा।

 

मिंत्रा ने एआई आधारित पर्सनल स्टाइल एसिस्टेंट माई स्टाइलिस्ट लॉन्च किया
Posted Date : 20-May-2023 6:01:01 am

मिंत्रा ने एआई आधारित पर्सनल स्टाइल एसिस्टेंट माई स्टाइलिस्ट लॉन्च किया

 लुक कंप्लीट करने में उपभोक्ताओं की करेगा मदद

नई दिल्ली । फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल के क्षेत्र के देश के अग्रणी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मिंत्रा ने गुरुवार को ‘माई स्टाइलिस्ट’ नाम से एक क्रांतिकारी फीचर पेश किया जो ग्राहकों के लिए एआई आधारित एंड-टू-एंड ऑटोमेटेड पर्सनल स्टाइल गाइड है। यह अनूठी अवधारणा बड़े पैमाने पर फैशन और जीवन शैली की खरीदारी में क्रांति लाने के लिए तैयार है। डिजिटल स्टाइल एसिस्टेंट सही पोशाक की सिफारिश करता है और उपयोगकर्ताओं को कंप्लीट लुक के बारे में सुझाव देता है।
इसके बहुप्रतीक्षित द्विवार्षिक फैशन कार्यक्रम एंड ऑफ रीजन सेल (ईओआरएस) के 18वें संस्करण से पहले मिंत्रा खरीददारों की आउटफिट स्टाइलिंग आकांक्षाएं पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। उत्पाद खोजने और खरीददारी के इस नेक्स्ट जेन फीचर के साथ यह फैशन को अगले स्तर पर ले जाएगा।
मिंत्रा के मुख्य उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी रघु कृष्णानंद ने कहा, ‘माई स्टाइलिस्ट’ का लॉन्च प्रौद्योगिकी का उपयोग करके फैशन को सबके लिए उपलब्ध करने की हमारी प्रतिबद्धता को एक पायदान ऊपर ले जाता है। मशीन लर्निंग और एआई-आधारित टेक्न ोलॉजी द्वारा संचालित यह फीचर भारतीय फैशन के क्षेत्र में अपनी तरह का यह पहला नवाचार है। यह फैशन की समझ के साथ लुक्स की सिफारिश करके ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है।
‘माई स्टाइलिस्ट’ को परफेक्ट कपड़ों के चयन के बेहद मुश्किल काम के लिए बनाया गया है।
स्टाइलिंग के लिए रंग, आकार, पैटर्न और कपड़े सहित विभिन्न प्रॉपर्टीज की एक विस्तृत श्रंखला की गहरी समझ की आवश्यकता होती है। इसके अलावा परफेक्ट कपड़ों के चयन के लिए मौजूदा फैशन ट्रेंड और व्यक्ति के निजी पसंद-नापसंद की जानकार भी जरूरी है। ‘माई स्टाइलिस्ट’ ग्राहकों की इन सभी जरूरतों को ऑटोमेटेड, कस्टमाइजेबलऔर स्केलेबल तरीके से रीयल-टाइम में पूरा करता है।
‘माई स्टाइलिस्ट’ एआई का उपयोग करके ग्राहकों को चार अलग-अलग कारकों के आधार पर शॉपेबल ड्रेस का चयन पूरा करने के अपनी सलाह देता है। ये कारक हैं  उनके ऑफलाइन कपड़ों के कलेक्शन की तस्वीरें, ऐप पर उनकी खरीदारी का इतिहास, ऐप पर ब्राउजि़ंग हिस्ट्री और प्लेटफॉर्म पर वर्तमान में क्या ट्रेंड चल रहा है। इससे स्टाइलिंग के विकल्पों तक उन्हें तुरंत पहुंच मिल जाती है और खरीददारी का उनका अनुभव विजुअल, मजेदार और संतोषप्रद बनता है।
अग्रणी उत्पाद को इन-हाउस विकसित किया गया है जो इस प्लेटफॉर्म के लिए यूनीक होगा। साथ ही यह भारतीय ई-कॉमर्स फैशन के क्षेत्र में भी अनूठा होगा।
यह फीचर वर्तमान में फैशन और लाइफस्टाइल श्रेणियों में से 4.5 लाख स्टाइलों की सिफारिशें देता है। इसमें सभी टॉपवियर, बॉटमवियर,फुटवियर और एक्सेसरीज शामिल हैं।
फीचर की लॉन्च के बाद से ‘माई स्टाइलिस्ट’ को काफी लोगों ने इस्तेमाल किया है। यह वर्तमान में ऐप के होमपेज पर फ्लोटिंग एक्शन बटन या ‘एम-एक्सप्लोर’ पर सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला फीचर है। इसका इंगेजमेंट रेट काफी ज्यादा है और क्लिक-थ्रू रेट (सीटीआर) 65 प्रतिशत से अधिक है।
कंपनी को उम्मीद है कि उसके करीब 80 फीसदी ग्राहक इस साल के अंत तक परीक्षण के दौरान ‘माई स्टाइलिस्ट’ फीचर की सिफारिशों का इस्तेमाल करने लगेंगे।
मिंत्रा पर पहले खरीदारी कर चुके ग्राहकों को ऐप पर हाल में उनके द्वारा की गई खरीददारी, हाल में देखे गए उत्पाद और उपभोक्ताओं द्वारा सबसे ज्यादा देखे गए उत्पादों में सबसे लोकप्रिय उत्पादों के आधार पर ‘माई स्टाइलिस्ट’ कंप्लीट लुक के लिए कपड़े खोजने और खरीदारी करने में मदद करता है।
नए ग्राहक इस फीचर के तहत अपने ऑफलाइन कपड़ों के कलेक्शन में से किसी भी उत्पाद की इमेज अपलोड कर सकते हैं और उनका मैच खोज सकते हैं। नए और मौजूदा उपयोगकर्ता अपनी अलमारी से किसी भी ऑफलाइन उत्पाद की तस्वीर लेकर या अपने फोन गैलरी से एक छवि अपलोड करके और एक ड्रेस को पूरा करने के लिए मैचिंग की जांच कर सकते हैं।
यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को एक क्लिक पर ‘कंप्लीट लुक के लिए खरीदारी’ करने का विकल्प देती है।
मिंत्रा की इन-हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्न ोलॉजी, मशीन लर्निंग (एमएल) मॉडल और कंप्यूटर विजन एल्गोरिदम तथा क्यूरेशन और स्टाइलिंग के विशेषज्ञों की जानकारी का उपयोग करके ‘माई स्टाइलिस्ट’ के ‘फैशन ऑब्जेक्ट डिटेक्शन’, ‘इमेज सर्च’ और ‘आउटफिट रिकमेंडेशन्स’ फीचर के लिए किया जाता है।
इसमें एक एआई एल्गोरिदम का उपयोग किया जाता है जो प्लेटफॉर्म के कैटलॉग डेटा में डीप कॉन्वोलूशन न्यूरल नेटवर्क को टैप करता है। यह बाई-एलटीएसएम मॉडल का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित है जो मिंत्रा के कैटलॉग से डेटासेट का विस्तार करता है ताकि काफी ज्यादा रिच्े स्ट को भी हैंडल कर सके।
वर्तमान में यह सुविधा फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट को कवर करती है। बाद में ब्यूटी तथा अन्य सेगमेंट को भी शामिल करने की योजना है। इसके अलावा स्टाइल की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
मिंत्रा की योजना ‘योर डिजिटल वॉर्डरोब’ और ‘सेव द लुक’ जैसे फीचरों को शामिल करने की भी है। साथ ही अतिरिक्त कस्टमाइज करने लायक यूजर ऑपशन भी लाए जाएंगे जिनमें ट्रेंड, उम्र, जेंडर, शारीरिक ढांचा और व्यक्तिगत स्टाइल जैसे कारकों को भी ध्यान में रखा जाएगा।
उपयोगकर्ता मिंत्रा के होमपेज पर एक फ्लोटिंग एक्शन बटन के माध्यम से ‘माई स्टाइलिस्ट’ तक पहुंच सकते हैं, जिसमें बैनर और पिक्च र-इन-पिक्च र वीडियो के जरिए उन्हें इसके बारे में जानकारी मिलेगी।