व्यापार

वित्त वर्ष 2023 में 7 प्रतिशत को भी पार कर सकती है भारत की जीडीपी ग्रोथ : आरबीआई गवर्नर
Posted Date : 26-May-2023 3:26:16 am

वित्त वर्ष 2023 में 7 प्रतिशत को भी पार कर सकती है भारत की जीडीपी ग्रोथ : आरबीआई गवर्नर

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमानित 7 फीसदी की वृद्धि दर को पार करने की संभावना है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वार्षिक सम्मेलन में बोलते हुए दास ने कहा कि वित्त वर्ष 23 के लिए जीडीपी की वृद्धि का अनुमान 7 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि रुझानों को देखते हुए ऐसी संभावना है कि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर सात प्रतिशत के स्तर को पार कर सकती है।
दास ने भरोसा जताया कि वित्त वर्ष 24 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर 6.5 प्रतिशत रहेगी।
ब्याज दरों में वृद्धि पर रोक लगाने के बारे में उन्होंने कहा कि यह उनके हाथ में नहीं है बल्कि जमीनी स्तर की स्थिति से तय होता है।
केंद्रीय बैंक प्रमुख ने कहा कि मुद्रास्फीति पर युद्ध अभी भी जारी है और यह देखना होगा कि अल नीनो फैक्टर कृषि उत्पादन के लिए कैसे काम करता है।
दास ने कहा कि हालांकि महंगाई में कमी आई है, लेकिन कोई भी इससे संतुष्ट नहीं हुआ है।
उनके अनुसार, आरबीआई अर्थव्यवस्था को समर्थन देने और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए एक विवेकपूर्ण नीति का पालन करेगा।
विदेशी मुद्रा की स्थिति पर, दास ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते फंड आउटफ्लो हुआ और आरबीआई को स्थिरता बनाए रखने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।
वर्तमान में विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 599.5 बिलियन डॉलर है।

 

नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग पर क्रैकडाउन शुरू, अतिरिक्त सदस्य को करना होगा भुगतान
Posted Date : 26-May-2023 3:24:56 am

नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग पर क्रैकडाउन शुरू, अतिरिक्त सदस्य को करना होगा भुगतान

नई दिल्ली 25 मई,। नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। प्रत्येक अतिरिक्त सदस्य, जो घर के बाहर सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है, उसे हर महीने 7.99 डॉलर अतिरिक्त भुगतान करना होगा। स्ट्रीमिंग जायंट ने यूएस में पासवर्ड शेयरिंग करने पर कार्रवाई की घोषणा की। नेटफ्लिक्स ने बीती देर रात एक बयान में कहा, आज से, हम यह ईमेल उन सदस्यों को भेजेंगे, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने घर के बाहर नेटफ्लिक्स शेयर कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि नेटफ्लिक्स अकाउंट एक घर के इस्तेमाल के लिए होता है।
कंपनी ने बताया, उस घर में रहने वाला हर कोई नेटफ्लिक्स का उपयोग कहीं भी कर सकता है और नई सुविधाओं का लाभ उठा सकता है जैसे प्रोफाइल ट्रांसफर करना, एक्सेस और डिवाइस मैनज करना। जो लोग 4000 स्ट्रीमिंग के साथ नेटफ्लिक्स प्रीमियम पैकेज के लिए भुगतान करते हैं, उनके पास दो अतिरिक्त सदस्यों को जोडऩे का विकल्प होता है, लेकिन प्रत्येक के लिए अब 7.99 खर्च डॉलर होंगे।
यूके में नेटफ्लिक्स प्रत्येक अतिरिक्त सदस्य के लिए ग्राहकों से हर महीने 4.99 पाउंड चार्ज करेगा। सबसे सस्ती योजनाओं (विज्ञापनों के साथ मूल या मानक, जिनकी कीमत क्रमश: 9.99 डॉलर और 6.99 डॉलर प्रति माह है) में इस समय अतिरिक्त सदस्यों को जोडऩे का विकल्प नहीं है। स्ट्रीमिंग जायंट ने फरवरी में कनाडा, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्पेन में पेड पासवर्ड-शेयरिंग का प्रयोग किया।
नेटफ्लिक्स ने मूल रूप से इस साल की पहली तिमाही के दौरान अमेरिका में पेड शेयरिंग शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन इसमें देरी हुई। कंपनी ने अपनी पहली तिमाही 2023 की कमाई में कहा था, हम अमेरिका सहित, दूसरी तिमाही में एक व्यापक रोलआउट की योजना बना रहे हैं।
कंपनी ने कहा, पेड शेयरिंग एक अन्य महत्वपूर्ण पहल है, क्योंकि व्यापक अकाउंट शेयरिंग हमारे भुगतान करने वाले सदस्यों के लिए नेटफ्लिक्स में निवेश करने और बेहतर बनाने के साथ-साथ हमारे व्यवसाय का निर्माण करने की क्षमता को कमजोर करता है।

 

रूस को उम्मीद, चीन के साथ व्यापार 2023 में रिकॉर्ड 200 अरब डॉलर तक पहुंचेगा
Posted Date : 26-May-2023 3:24:21 am

रूस को उम्मीद, चीन के साथ व्यापार 2023 में रिकॉर्ड 200 अरब डॉलर तक पहुंचेगा

हांगकांग  । रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने चीन की अपनी यात्रा के दौरान कहा कि रूस और चीन के बीच व्यापार इस साल 200 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है, क्योंकि मास्को पश्चिम से बढ़ते अलगाव का सामना कर रहा है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी। सीएनएन ने बताया कि यूक्रेन के खिलाफ विनाशकारी युद्ध छेडऩे के बाद से ही रूस पर अभूतपूर्व पश्चिमी प्रतिबंध लगे हैं और वह वैश्विक अर्थव्यवस्था से बाहर हो गया है।
चीन ने अपने उत्तरी पड़ोसी के साथ अपनी दोस्ती की कोई सीमा घोषित नहीं की है। क्रेमलिन एक आर्थिक जीवनरेखा है, जिसने वैश्विक वित्तीय प्रणाली से अपने निष्कासन के प्रभाव को कम किया है।
पिछले साल द्विपक्षीय व्यापार लगभग 30 प्रतिशत बढक़र रिकॉर्ड 190 अरब डॉलर हो गया। मुख्य रूप से चीन द्वारा रूसी ऊर्जा खरीदे जाने से व्यापार को बढ़ावा मिला। चीनी सीमा शुल्क के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल उनका व्यापार पहले चार महीनों में 41 फीसदी तक बढ़ा है।
चीन के सरकारी चैनल ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, मिशुस्टिन ने मंगलवार को शंघाई में चीन-रूस बिजनेस फोरम में एक भाषण के दौरान कहा, मुझे विश्वास है कि इस साल हम दोनों देशों के नेताओं द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने और कुल व्यापार को 200 अरब डॉलर तक लाने में सक्षम होंगे।
यह 2019 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी नेता शी जिनपिंग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम से एक साल आगे होगा।
चीन के सीमा शुल्क प्राधिकरण के अधिकांश आंकड़ों के अनुसार, रूस फरवरी से चीन का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता बनने के लिए सऊदी अरब को पीछे छोड़ चुका है।
दोनों देशों ने मंगोलिया के रास्ते चीन को अधिक रूसी गैस पहुंचाने के लिए पावर-ऑफ-साइबेरिया 2 पाइपलाइन बनाने की भी योजना बनाई है। प्रोजेक्ट अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन पुतिन ने मार्च में कहा था कि तीनों देशों ने पाइपलाइन खत्म करने के सभी समझौते पूरे कर लिए हैं और रूस 2030 तक चीन को कम से कम 98 अरब क्यूबिक मीटर गैस पहुंचाएगा

 

ऑनलाइन गेमिंग में पैसा जीतने पर अब कटेगा टैक्स, सीबीडीटी ने कंपनियों को निर्देश किए जारी
Posted Date : 25-May-2023 4:37:59 am

ऑनलाइन गेमिंग में पैसा जीतने पर अब कटेगा टैक्स, सीबीडीटी ने कंपनियों को निर्देश किए जारी

नई दिल्ली । गेम से पैसा कमाने वालों को अब नए निर्देश जारी किए गए है। इनकम टैक्स विभाग के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को गेमिंग में पैसा जीतने को लेकर नए टैक्स नियम लागू करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने अपने निर्देश में कहा कि ऑनलाइन गेम में प्राइज मनी 100 रुपये से कम रहने पर गेमिंग प्लेटफार्म को स्रोत पर टैक्स कटौती (टीडीएस) की जरूरत नहीं है। साथ ही ऑनलाइन गेमिंग में जीती गई राशि की गणना, कुल जमा राशि को घटाने के बाद की जाएगी। बता दें कि फिलहाल ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर एक प्लेयर से नेट विनिंग का 30 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है।
बोर्ड ने अपने निर्देश में कहा कि हालांकि, बोनस या प्रोत्साहन पर टैक्स नहीं लगेगा अगर उनका दावा नहीं किया जाता है या वापस नहीं लिया जाता है। वहीं नेट विनिंग की गणना अकाउंट में जमा की कुल राशि और वर्ष की शुरुआत में शेष राशि से ग्राहक द्वारा निकाली गई राशि को घटाकर की जाएगी। सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग टैक्स में संशोधन कर दिया है और इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए आयकर नियम, 1962 में संशोधन कर नई धारा 194 बीए को शामिल किया है। दरअसल, पिछले कुछ समय से ऑनलाइन गेम काफी पॉपुलर हैं और प्लेयर्स इनसे मोटी कमाई भी करते हैं। यानी सरकार इसे पूरी तरह से इनकम टैक्स के दायरे में लाना चाहती है।
इन यूजर्स को नहीं देना होगा टैक्स
इन सब के बीच गेमिंग यूजर्स के लिए राहत भी दी गई है। यूजर्स के एक महीने में 100 रुपये से कम की राशि जीतने पर टैक्स नहीं लिया जाएगा। साथ ही कंपनी द्वारा दिए गए बोनस या रेफरल द्वारा दिए गए पैसे पर तब तक कोई टैक्स नहीं देना होगा जब तक की प्लेयर्स उसे गेम में लगाना जारी रखता है और उसे बाहर नहीं निकालता है। वहीं यूजर्स के गेम के लिए जमा किए गए पैसे पर भी टैक्स नहीं लगेगा।
बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2022 में, यह बताया गया था कि राज्यों के वित्त मंत्रियों के एक पैनल ने अभी तक फलते-फूलते ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र के कराधान पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है, जो कि लेवी कैसे लगाई जानी चाहिए, इस पर अंतिम निर्णय के लिए महत्वपूर्ण है।

 

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने त्रस्न लॉरेन सांचेज से की सगाई! हीरे की अंगूठी ने खींचा लोगों का ध्यान
Posted Date : 25-May-2023 4:37:07 am

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने त्रस्न लॉरेन सांचेज से की सगाई! हीरे की अंगूठी ने खींचा लोगों का ध्यान

सैन फ्रांसिस्को।  अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी प्रेमिका लॉरेन सांचेज ने सगाई कर ली है। 59 वर्षीय बेजोस और पूर्व पत्रकार 53 वर्षीय सांचेज ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी। अमेजॅन के अरबपति मालिक ने 2019 में अपनी पहली पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक दे दिया था। उसके बाद उनका सांचेज के साथ रिश्ता सार्वजनिक हो गया था।
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की सगाई की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके पीछे की वजह है लॉरेन सांचेज की हीरे की अंगूठी। इसी हफ्ते लॉरेन के हाथ में एक हीरे की अंगूठी देखी गई है जिससे दोनों की सगाई का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि किसी भी तरह की कंफर्मेशन ना होने की वजह से इसे सिर्फ के वेडिंग प्रपोजल बताया जा रहा है। जेफ बेजोस 59 वर्ष के हैं वहीं लॉरेन 53 साल की हैं। हाल ही में दोनों कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी 41 अरब की सुपरयाट में पहुंचे थे। दोनों की इस ग्रैंड एंट्री ने भी मीडिया में ढेरों सुर्खियां बटोरी थीं।
बेजोस ने स्कॉट के साथ 38 अरब डॉलर का तलाक समझौता किया था। उनके चार बच्चे हैं। पिछले हफ्ते, बेजोस को स्पेन में अपनी 500 मिलियन डॉलर की शानदार नौका पर सांचेज के साथ शर्टलेस, धूप सेंकते हुए देखा गया था। इससे पहले मई में, युगल को एफ 1 मियामी ग्रैंड प्रिक्स में देखा गया था और अप्रैल में कोचेला में भाग लेने के दौरान भी साथ देखा गया था।
इसके अलावा, सांचेज को जल्द ही ब्लू ओरिजिन पर महिला अंतरिक्ष मिशन का नेतृत्व करने वाली पहली शख्स के रूप में भी जाना जा सकता है। ब्लू ओरिजिन ने पिछले साल अंतरिक्ष में अपनी पांचवीं पर्यटक उड़ान सफलतापूर्वक शुरू की थी।

 

 

नोटबंदी के बाद नोटबदली : बैंकों में 2000 के नोट बदलना शुरू- पीएनबी ने जारी किए निर्देश
Posted Date : 24-May-2023 7:12:40 am

नोटबंदी के बाद नोटबदली : बैंकों में 2000 के नोट बदलना शुरू- पीएनबी ने जारी किए निर्देश

नई दिल्ली । देशभर में आज से 2000 रुपये के नोट बदलने शुरू हो गए हैं। इस बीच पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से साफ कर दिया गया है कि इन नोटों को बदलवाने के लिए आम लोगों को ना तो आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी, ना ही किसी तरह का आधिकारिक वेरिफाइड डॉक्युमेंट उन्हें उपलब्ध कराना होगा। इसका मतलब कोई भी व्यक्ति बैंक की शाखा में 2000 रुपये के 10 नोट ले जाकर आसानी से बदलवा सकता है।
रिजर्व बैंक ने नोटों को बदलवाने के लिए गाइडलाइंस जारी किए हैं। बैंकों में एक बार में 20,000 रुपये तक के 2000 के नोट आसानी से एक्सचेंज कराए जा सकते हैं। वहीं, बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये के नोट को जमा करने की कोई लिमिट नहीं है। लेकिन इसके लिए बैंक के डिपॉजिट के नियमों का पालन करना होगा।
रिजर्व बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कराने के लिए बैंक में किसी भी तरह के फॉर्म नहीं भरने होंगे और ना ही किसी पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी। एक बार में आप 2000 रुपये के 10 नोट बदल सकते हैं। सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक बदला जा सकता है। नोट बदलने की प्रक्रिया को लेकर आरबीआई के निर्देशानुसार सभी बैंकों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों से अपील की है कि नोट बदलने को लेकर लोग घबराएं नहीं। लोगों के पास 4 महीने से ज्यादा का वक्त है, वो आसानी से किसी भी ब्रांच में जाकर 2000 के नोट बदल सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत बंद करने का फैसला किया है। इस पॉलिसी के तहत आरबीआई धीरे-धीरे 2000 के नोट बाजार से वापस ले लेगा।
आरबीआई ने कहा है कि बैंकों को गर्मी के मौसम को देखते हुए जनता को कुछ जरूरी सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए। बैंकों को सलाह दी जाती है कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ब्रान्च में छायादार वेटिंग स्थान की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा पीने के पानी की सुविधा आदि जैसी उचित बुनियादी सुविधाएं प्रदान कराई जाएं। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक बैंकों में 2000 के नोट बदलने के लिए अलग स्पेशल विंडो होंगे, जहां आप आसानी से 2000 रुपये के नोट बदल पाएंगे।
जो लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, वो बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर जाकर भी 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज करवा सकते हैं। लेकिन सेंटर पर सिर्फ 4000 रुपये तक के ही 2000 के नोट बदले जा सकते हैं। बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट एक बैंक की तरह की काम करते हैं। ये ग्रामीणों को बैंक अकाउंट खोलने में मदद करते हैं और ट्रांजेक्शन भी करते हैं।
आरबीआई के पूरे देश में 31 जगहों पर क्षेत्रीय कार्यालय हैं, लेकिन 2000 रुपये के नोट अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में बदले जा सकेंगे।
रिजर्व बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक के ब्रान्च से एक बार में 20,000 रुपये तक की सीमा तक के 2000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं। यानी बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है। रिजर्व बैंक ने ये भी कहा है कि नोट बदलने की सुविधा नि:शुल्क होगी।