व्यापार

जीडीपी आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर
Posted Date : 30-May-2023 3:52:07 am

जीडीपी आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर

मुंबई।  विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के लगातार जारी निवेश की बदौलत बीते सप्ताह एक प्रतिशत से अधिक की छलांग लगा चुके घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह जारी होने वाले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और वाहन बिक्री के आंकड़ों पर नजर रहेगी।
बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 772.01 अंक अर्थात 1.25 प्रतिशत की उछाल लेकर सप्ताहांत पर 62501.69 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 295.95 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की तेजी लेकर 18499.35 अंक पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 650.88 अंक की उड़ान भरकर 26803.15 अंक और स्मॉलकैप 414.52 अंक की छलांग लगाकर 30162.66 अंक पर रहा।
विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी मैक्रोइकॉनॉमिक संकेतक, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव, डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों के साथ-साथ अमेरिकी ऋण सीमा का मुद्दा अहम महत्व रखता है। घरेलू स्तर पर, सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों, राजकोषीय घाटे के अपडेट और वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े सहित प्रमुख मैक्रोइकॉनॉमिक आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी।
साथ ही अगले सप्ताह बाजार को दिशा देने में रुपये के प्रदर्शन और एफआईआई की लिवाली की भी अहम भूमिका रहेगी। एफआईआई मई में अबतक 20,606.80 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे हैं। वहीं, इस अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,192.47 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।
अमेरिका में ऋण सीमा वार्ता से पहले वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी, कमोडिटीज, हेल्थकेयर, यूटिलिटीज और टेक समेत 16 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 234 अंक की उड़ान भरकर 61963.68 अंक और निफ्टी 110 अंक उछलकर 18314.40 अंक पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, दूरसंचार, यूटिलिटीज, तेल एवं गैस और पावर समेत 13 समूहों में हुई लिवाली के बावजूद मंगलवार को सेंसेक्स 18.11 अंक बढक़र 61,981.79 अंक और निफ्टी 33.60 अंक चढक़र 18,348 अंक पर पहुंच गया।
वहीं, अमेरिकी ऋण वार्ता को लेकर निवेश धारणा कमजोर पडऩे से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, वित्तीय सेवाएं और बैंकिंग समेत नौ समूहों में हुई बिकवाली से बुधवार को सेंसेक्स 208.01 अंक का गोता लगाकर 61,773.78 अंक और निफ्टी 62.60 अंक उतरकर 18,285.40 अंक रह गया।
वैश्विक बाजार में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, इंडस्ट्रियल्स, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और टेक समेत 14 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत गुरुवार को सेंसेक्स 98.84 अंक चढक़र 61872.62 अंक और निफ्टी 35.75 अंक की बढ़त लेकर 18321.15 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शुक्रवार को सेंसेक्स 629.07 अंक की उड़ान भरकर करीब साढ़े पांच माह के उच्चतम स्तर 62501.69 अंक और निफ्टी 178.20 अंक की छलांग लगाकर 18499.35 अंक पर रहा।

 

आईटी पर सरकार का खर्च 2023 तक 11.6 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा
Posted Date : 29-May-2023 3:22:50 am

आईटी पर सरकार का खर्च 2023 तक 11.6 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा

नई दिल्ली । देश में सरकार का आईटी खर्च 2023 में 11.6 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है, जो 2022 की तुलना में 10.3 प्रतिशत ज्यादा है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। आईडीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्पादकता बढ़ाने, स्वचालन और अन्य सॉफ्टवेयर-संचालित परिवर्तन के लिए सरकार आधुनिक पहलों और डिजिटल प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी।
रिपोर्ट में कहा गया है, उदाहरण के लिए, वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थान अपने नागरिकों के लिए मोबाइल-फस्र्ट अनुभव का निर्माण करें, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है।
स्थानीय रूप से, यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (उमंग) एप्लिकेशन सरकारी सेवा-वितरण अनुभव को बढ़ाने के लिए एक ही पोर्टल के माध्यम से सभी सेवाओं की पेशकश कर रहा है।
इसके अलावा, ओपन गवर्मेट डेटा प्लेटफॉर्म (ओजीडीपी) भारत में मोबाइल गवर्नेस चलाता है, जबकि इंडिया स्टैक देश की आबादी को डिजिटाइज करने के लिए एक एकीकृत प्लेटफॉर्म तैयार करता है।
रिपोर्ट में कहा गया है, दोनों भारतीय नागरिकों को बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करने में मदद कर रहे हैं।
दुनिया भर में सरकारी आईटी खर्च 2023 में 589.8 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो 2022 से 7.6 प्रतिशत अधिक है।
सॉफ्टवेयर इस साल सबसे ज्यादा बढऩे वाला सेगमेंट बना रहेगा। गार्टनर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर आधारित समाधानों के दम पर एप्लिकेशन आधुनिकीकरण के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा। सॉफ्टवेयर-ए-सर्विस-आधारित समाधान पेशकशों द्वारा समर्थित होगा।
गार्टनर की प्रमुख विश्लेषक अपेक्षा कौशिक ने कहा, मुद्रास्फीति और कर्मचारियों की कमी जैसी वैश्विक चुनौतियां और उनके स्थानीय प्रभाव उपयुक्त सेवा वितरण तंत्र और संगठनात्मक जवाबदेही के साथ जवाब देने के लिए सरकारी सीआईओ की क्षमताओं की परीक्षा ले रहे हैं।
कौशिक ने कहा कि इसके अलावा, महान इस्तीफे और वाणिज्यिक क्षेत्र की प्रतिस्पर्धी मांग ने सरकारों को आंतरिक प्रतिभा की कमी को दूर करने के लिए अपने ²ष्टिकोण की फिर से जांच करने के लिए मजबूर किया है।
सरकारी संगठन 2023 में डिजिटल कार्यक्रमों में निवेश करने की प्रतिबद्धता बनाए रखेंगे।
कौशिक ने कहा, सरकारें पुराने एप्लिकेशन को बदलने के लिए अपना आईटी बजट तेजी से खर्च कर रही हैं। लगभग 57 प्रतिशत सरकारी सीआईओ ने 2023 में एप्लिकेशन मॉडर्नाइजेशन के लिए वित्त पोषण बढ़ाने की योजना बनाई है, जो 2022 में 42 फीसदी थी।
गार्टनर को उम्मीद है कि 2026 तक 75 प्रतिशत से अधिक सरकारें स्थायी मिशन प्रभाव को मापकर डिजिटल परिवर्तन की सफलता का आकलन करेंगी।
कौशिक ने कहा, सरकारी सीआईओ - जो अपनी महत्वपूर्ण सेवाओं में डिजिटल समाधानों को बढ़ाने से आगे बढ़ रहे हैं - यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि डिजिटल समाधानों में और निवेश सीधे प्रभाव डाल सकता है कि वे अपने संगठन के मिशन या सार्वजनिक उद्देश्य को कैसे प्राप्त करते हैं।

 

पेटेंट उल्लंघन पर सोनोस को 32.5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का गूगल को कोर्ट का आदेश
Posted Date : 29-May-2023 3:22:21 am

पेटेंट उल्लंघन पर सोनोस को 32.5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का गूगल को कोर्ट का आदेश

सैन फ्रांसिस्को  । अमेरिका की एक अदालत ने कंपनी के स्मार्ट स्पीकर पेटेंट का उल्लंघन करने के लिए गूगल को हाई-टेक ऑडियो टेक्नोलॉजी कंपनी सोनोस को 32.5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है। सैन फ्रांसिस्को जूरी ने मामले में पाया कि गूगल के स्मार्ट स्पीकर और मीडिया प्लेयर्स ने सोनोस के दो पेटेंटों में से एक का उल्लंघन किया है।
जूरी सदस्यों ने कहा कि बेचे गए 14 मिलियन से अधिक डिवाइस में से प्रत्येक के लिए गूगल 2.30 डॉलर का भुगतान करेगा।
पिछले साल जनवरी में एक फैसले में, यूएस इंटरनेशनल ट्रेड कमिशन (आईटीसी) ने कहा कि गूगल ने स्मार्ट स्पीकर से संबंधित हाई-टेक स्पीकर और ऑडियो टेक्नोलॉजी कंपनी सोनोस के पांच पेटेंट का उल्लंघन किया है।
एक अमेरिकी न्यायाधीश ने पिछले साल अगस्त में फैसला सुनाया था कि गूगल ने सोनोस पेटेंट का उल्लंघन किया है।
जनवरी 2020 में, सोनोस ने पहले तकनीकी दिग्गज गूगल पर उसके वायरलेस स्पीकर डिजाइन की कथित रूप से नकल करने के लिए मुकदमा दायर किया, आईटीसी से लैपटॉप, फोन और स्पीकर जैसे गूगल प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।
सोनोस के सीईओ पैट्रिक स्पेंस ने यूएस हाउस एंटीट्रस्ट कमेटी के सामने गवाही दी कि गूगल ने कंपनी को अमेजन के एलेक्सा असिस्टेंट और गूगल असिस्टेंट दोनों को एक ही समय में सक्रिय होने से रोक दिया।
गूगल ने कहा था, हम अपने प्रोडक्ट्स को आयात करने या बेचने की हमारी क्षमता पर कोई प्रभाव पडऩे की उम्मीद नहीं करते हैं।
सोनोस ने गूगस पर कुल 100 पेटेंट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
गूगल ने हमेशा कहा है कि इसकी तकनीक स्वतंत्र रूप से विकसित की गई थी और इसे सोनोस से कॉपी नहीं किया गया था।
टेक दिग्गज ने सोनोस पर मुकदमा भी दायर किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि कंपनी ने स्मार्ट स्पीकर और वॉयस कंट्रोल टेक्नोलॉजी के पेटेंट का उल्लंघन किया है।

 

अब लोन दिलाने में भी काम आएगा व्हाट्सएप, तुरंत मिलेगा अप्रूवल
Posted Date : 29-May-2023 3:21:56 am

अब लोन दिलाने में भी काम आएगा व्हाट्सएप, तुरंत मिलेगा अप्रूवल

नई दिल्ली  । चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो हम सब करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत पडऩे पर अब आप व्हाट्सएप के जरिए लोन भी ले सकते हैं। दरअसल, आईआईएफएल फाइनेंस अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इसकी सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस लोन के लिए आपको तुरंत अप्रूवल मिल जाता है।
आईआईएफएल फाइनेंस अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इसमें लोन के लिए अप्लाई करने से लेकर मनी ट्रांसफर तक का पूरा प्रोसेस डिजिटल माध्यम से होगा।
आईआईएफएल फाइनेंस से आप 24म7 एंड-टू-एंड डिजिटल लोन फैसिलिटी प्राप्त कर सकते हैं। यह भारत में सबसे बड़े रिटेल एनबीएफसी में से एक है, जो स्माल इंडस्ट्री को बिजनेस के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है।
अब तक आईआईएफएल फाइनेंस से देशभर में 10 मिलियन से ज्यादा ग्राहक जुड़ चुके हैं। डिजिटल रूप से उपलब्ध होने से यह उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है जो तुरंत लोन लेना चाहते हैं।
व्हाट्सएप के जरिए लोन लेने के लिए आपको सिर्फ एआई-बॉट द्वारा पूछे गए कुछ सवालों का जवाब देना है। लोन लेने का पूरा प्रोसेस पेपरलेस होता है। इसके लिए आपको केवल 9019702184 पर टाइप करके भेजना है।
मैसेज भेजने के बाद आपको पूछे गए सवालों का जवाब देना होता है। अगर आपकी एप्लिकेशन की सभी डिटेल्स सही है तो आपको कुछ ही समय में लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है और लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

 

ट्विटर स्पेस टीम में रह गए तीन कर्मचारी
Posted Date : 29-May-2023 3:21:17 am

ट्विटर स्पेस टीम में रह गए तीन कर्मचारी

सैन फ्रांसिस्को 28 मई,। ट्विटर स्पेस टीम, जिसमें कभी 100 से अधिक कर्मचारी थे, अब महज तीन लोगों के आसपास की टीम है। एक रिपोर्ट की मानें तो, फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस के 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान इस सप्ताह प्लेटफॉर्म पर तकनीकी असफलता ने दुनिया को हिलाकर रख दिया। प्लेटफॉर्म की रिपोर्ट के अनुसार, महीनों से, स्पेसेस टीम के अधिकतर कर्मचारी संस्थागत ज्ञान के बिना काम कर रहे थे। ट्विटर ने 2021 में तत्कालीन हॉट क्लबहाउस के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए लाइव ऑडियो कन्वर्सेशन जोड़े थे।
मस्क और तकनीकी उद्यमी डेविड सैक्स ने स्वीकार किया कि ट्विटर के सर्वर की सीमित क्षमता ने उन मुद्दों में भूमिका निभाई जो इस घटना का सामना कर रहे है।
सैक्स ने एक ट्वीट में कहा, सोशल मीडिया पर आयोजित यह अब तक का सबसे बड़ा रूम था। ट्विटर ने कुछ शुरुआती स्केलिंग चुनौतियों के बाद शानदार प्रदर्शन किया। इतिहास बनाने के लिए इतनी जल्दी अनुकूलन करने के लिए ट्विटर टीम का धन्यवाद।

 

चिपसेट विनिर्माता मीडियाटेक की, वाहन, सैटेलाइट संचार क्षेत्र में विस्तार की तैयारी
Posted Date : 28-May-2023 5:20:28 am

चिपसेट विनिर्माता मीडियाटेक की, वाहन, सैटेलाइट संचार क्षेत्र में विस्तार की तैयारी

नयी दिल्ली । वैश्विक स्तर पर हर वर्ष करीब दो अरब कनेक्टेड उपकरणों के लिए माइक्रो चिपसेट उपलब्ध कराने वाली प्रौद्योगिकी कंपनी मीडियाटेक ने कहा है कि वह नए उभरते ऑटोमोटिव, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अपनी नवीनतम प्रौद्योगिकियों के बाजार में अपना विस्तार करने की तैयारी में है।
कंपनी के अधिकारियों ने विश्लेषकों और बाजार प्रतिभागियों के साथ बैठकों के ‘मीडियाटेक टेक्नोलॉजी डायरीज़’ शीर्षक कार्यक्रम की नयी कड़ी ने गुरुवार की शाम राजधानी में शक्तिशाली चिपसेट- मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9200 प्लस एवं 9000 प्लस और डायमेन्सिटी ऑटो को प्रदर्शित किया। कंपनी का जोर ऑटोमोटिव, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में मीडियाटेक की नवीनतम प्रौद्योगिकियों की ओर है।
नोएडा स्थिति मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकु जैन ने भारत में सभी स्मार्टफोन और स्मार्ट डिवाइस इकोसिस्टम में अपनी उपस्थिति बढ़ाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कंपनी अपने नवीनतम पोर्टफोलियो और आने वाले 5 जी चिपसेट को साझा किया जिसमें मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9200 प्लस, 9000 प्लस, 8020, 7050, 7200, कांपैनियो 1200, मीडियाटेक डायमेन्सिटी ऑटो और मीडियाटेक जीनियो 1200 शामिल किए हैं। मीडियाटेक ने कहा है कि उसने मोटोरोला, फ्लिपकार्ट, एचपी, वनप्लस, लावा, शियाओमी, इनफिनिक्स, ओप्पो, वीवो, टेक्नो, रीयल्म, आईक्यूओओ और सैमसंग आदि के साथ सभी पोर्टफोलियो को लेकर कुछ नवीनतम गठबंधन भी किए है।
श्री जैन ने कहा, ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स, 5जी, 6जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और एआरध्वीआर जैसी नये ज़माने की प्रौद्योगिकियां नवप्रवर्तन की एक नयी लहर पैदा कर रही हैं। इसके अलावा, हम ऑटोमोटिव, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और कनेक्टिविटी जैसे नए वर्टिकल्स में नवप्रवर्तन की संभावना तलाश रहे हैं।
इस अवसर पर मोटोरोला में मार्केटिंग प्रमुख (एशिया प्रशांत) शिवम रंजन ने कहा, ‘ नवप्रवर्तन हमेशा से ही मोटोरोला की पहचना रही है। हम भारत में 5 जी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम अनुभव उपलब्ध कराने में पहले ही आगे निकल चुके हैं। हाल ही में पेश मोटोरोला एज 40 में शक्तिशाली मीडियाटेक डायमेन्सिटी 8020 चिपसेट लगे हैं।
साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम के मुताबिक, भारत का एक दूसरे से जुड़े हुए उपभोक्ता बेहतर निष्पादन के लिए चिपसेट के महत्व के बारे में तेजी से जागरूक हो रहे हैं।
इस चर्चा में फ्लिपकार्ट के कारोबार प्रमुख (टीवी) अतुल हांडा, टेकआर्क के फैसल कावुसा, काउंटरप्वाइंट की अंशिका जैन, भारतीय मोबाइल फोन विनिर्माता
लावा इंटरनेशनल के उत्पाद प्रमुख सुमित सिंह ने भी भाग लिया। श्री सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले पेश स्मार्ट फोन लावा अग्नि 2 को मिल रही प्रतिक्रिया को लेकर बहुत उत्साहित हैं जो भारत के प्रथम डायमेन्सिटी 7050 से लैस है और हम इसका उत्पादन बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं।