व्यापार

व्यक्तिगत गड़बड़ी से निपटने के लिये म्यूचुअल फंड उद्योग आचार समिति बनाए: सेबी
Posted Date : 01-Jun-2023 4:40:56 am

व्यक्तिगत गड़बड़ी से निपटने के लिये म्यूचुअल फंड उद्योग आचार समिति बनाए: सेबी

नईदिल्ली । बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा कि म्यूचुअल फंड उद्योग की वृद्धि के रास्ते में सबसे बड़ा जोखिम व्यक्तिगत स्तर पर गड़बड़ी है और इससे निपटने के लिये आचार समिति गठित करने की जरूरत है।
बुच ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, आज जहां हम एक उद्योग के रूप में हैं, हमारी नींव काफी मजबूत है। अब इसके ऊपर मजबूत ढांचा बनाने का समय आ गया है। मुझे लगता है कि केवल एक चीज जो उद्योग के लिए जोखिम है, वह व्यक्तिगत स्तर पर गड़बड़ी है ज् अगर हम इसे पाते हैं, तो एक नियामक के रूप में हमें कदम उठाना होगा।
उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड उद्योग की नींव बहुत मजबूत है और केवल एक चीज जो इसे हिला सकती है वह व्यक्तिगत स्तर पर गड़बड़ी है। इसीलिए उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के पास आचार समिति होनी चाहिए और यह समिति स्व-नियामक आधार पर बाजार में गलत काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे। बुच ने भरोसा जताया कि उद्योग के पास काफी क्षमता है।
इस क्षमता के साथ वह मौजूदा 40 लाख करोड़ रुपये से बढक़र लगभग 100 लाख करोड़ रुपये तक का हो सकता है। उन्होंने उद्योग से प्रौद्योगिकी में निवेश करने को कहा। सेबी प्रमुख ने कहा कि प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण पहलू है। यह उद्योग को कुशल और लागत प्रभावी तरीके से काम करने में सक्षम बनाती है।

 

गो फर्स्ट ने अब चार जून तक रद्द की अपनी उड़ानें
Posted Date : 01-Jun-2023 4:40:29 am

गो फर्स्ट ने अब चार जून तक रद्द की अपनी उड़ानें

नईदिल्ली । संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट ने अब अपनी उड़ानें चार जून तक रद्द कर दी हैं। एयरलाइन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच यह कदम उठाया गया है। गो फर्स्ट ने सबसे पहले तीन मई को अपनी उड़ानें बंद कर दी थीं।
ताजा घोषणा के बाद किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन की उड़ानें एक माह तक ठप रहेंगी। एयरलाइन ने दो मई को घोषणा की थी कि वह पांच मई तक तीन दिन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर रही है।
एयरलाइन ने ट्वीट किया, ‘हम यह सूचित करते हुए खेद है कि गो फर्स्ट की अनुसूचित उड़ानें चार जून, 2023 तक रद्द कर दी गई हैं।’ एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को उनकी टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। एयरलाइन ने कहा है कि वह जल्द बुकिंग फिर शुरू करेगी।

 

कच्चा तेल 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
Posted Date : 01-Jun-2023 4:39:48 am

कच्चा तेल 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड का भाव फिसलकर 74 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये, डीजल 89.82 रुपये, गाजियाबाद में पेट्रोल 96.44 रुपये, डीजल 89.75 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.66 रुपये, पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये, डीजल 94.04 रुपये, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.23 डॉलर यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 73.31 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.23 डॉलर यानी 0.33 फीसदी लुढक़कर 69.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

 

कालका-शिमला रेलवे के लिए बने अत्याधुनिक नैरोगेज यात्री डिब्बेे ट्रायल के लिए तैयार
Posted Date : 31-May-2023 5:07:52 am

कालका-शिमला रेलवे के लिए बने अत्याधुनिक नैरोगेज यात्री डिब्बेे ट्रायल के लिए तैयार

कपूरथला  ।  भारतीय रेलवे नैरोगेज यात्री डिब्बों के 114 साल पुराने डिजाइन को बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला द्वारा डिजाइन तथा निर्माण किये गए अत्याधुनिक नैरोगेज यात्री डिब्बों को कालका-शिमला रूट पर दूसरे चरण के आसीलेशन ट्रायल के लिए भेजा जायेगा। आरसीएफ के महाप्रबंधक अशेष अग्रवाल ने सोमवार को इन डिब्बों का अनावरण किया गया। इस ट्रायल के लिए तैयार किए गए चार डिब्बों में एक एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार, एक एसी चेयर कार, एक नॉन-ए सी चेयर कार और एक लगेज कार शामिल है। ट्रायल के नतीजों के आधार पर इन्हें सात डिब्बों के रेक के तौर पर कालका शिमला रूट में यात्रियों के लिए चलाया जाएगा।
अग्रवाल ने बताया कि इस परियोजना के आरंभिक दौर में आरसीएफ को कई महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ा क्योंकि वर्तमान में चल रहे कोचों के डिजाइन वर्ष 1908 के आसपास विकसित किए गए थे। आर सी एफ की डिजाइन टीम ने कालका वर्कशॉप में उपलब्ध पुराने ब्लूप्रिंट और स्केच का उपयोग करके 3-डी मॉडल बनाए। इन मॉडलों को बोगियों के संशोधन और सभी नए शेल सुपर स्ट्रक्चर और फर्निशिंग डिज़ाइन के विकास के लिए इस्तेमाल किया गया। रेलवे बोर्डद्वारा इन कोचों के डिजाइन को मंजूरी दिए जाने के बाद सितंबर 2022 में दो प्रोटोटाइप शेल बनाए गए, जिन्हें आर डी एस ओ, लखनऊ द्वारा अक्टूबर 2022 में आर सी एफ में स्टैटिक स्ट्रेस टेस्टिंग से गुजारा गया।
दिसंबर 2022 में इन कोच शेल को कालका वर्कशॉप में तैयार बोगियों से लगा कर शेल की स्थिरता और राइडिंग गुणवत्ता निर्धारित करने के लिए आसीलेशन ट्रायल किया गया। इन कोच शैलों का सफलतापूर्वक परीक्षण करने के बाद आर सी एफ ने चारों तरह का एक-एक पुर्णत: फर्निश डिब्बा तैयार किया हैं। आरसीएफ द्वारा इस वित्तीय वर्ष में इस तरह के 30 अत्याधुनिक नैरोगेज पैनोरमिक डिब्बों का निर्माण किया जाना है जिसमें 12 सीटों वाली चार एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार, 24 सीटों वाली 08 एसी चेयर कार, 30सीटों वाली 13 नॉन एसी चेयर कार और 05 पावर/सामान/गार्ड कोच शामिल हैं।
ये कोच उन्नत ब्रेक सिस्टम के साथ उन्नत बोगियों और हल्के वजन के शैल सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इन कोचों में बड़े आकार वाली पैनोरमिक खिड़कियां हैं, ताकि यात्री पहाड़ों और घाटियों की सुंदरता का अनुभव कर सकें। ये कोच आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं जैसे सीसीटीवी कैमरे, फायर अलार्मसिस्टम, एंटी-अल्ट्रावायलेट कोटेड विंडो ग्लास, पावर विंडो, हीटिंग/कूलिंग एसी पैकेज, लीनियर पंखे और लीनियर एलईडी लाइट से लैस हैं। इन सुविधाओं के अलावा इन डिब्बों में फ्लिप बैक वाले मॉड्यूलर सीट, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए लग्जरी सीटों के साथ रेस्टोरेंट टाइप सीटिंग, ऑन बोर्ड मिनी पेंट्री, लगेज बिन, इंटर-कार गैंगवे (वेस्टिबुल) जैसी कई विशेषताएं हैं। इन अत्याधुनिक नैरोगेज पैनोरमिक डिब्बों के प्रत्येक रेक में 01 एसी एक्जीक्यूटिवचेयर कार, 02 एसी चेयर कार, 03 नॉन एसी चेयर कार और एक लगेज कार सहित सात कोच होंगे।

 

ओला  ने शुरू की नई सर्विस, अब राइड कैंसिल नहीं कर सकेंगे कैब ड्राइवर
Posted Date : 30-May-2023 3:52:48 am

ओला ने शुरू की नई सर्विस, अब राइड कैंसिल नहीं कर सकेंगे कैब ड्राइवर

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने नई सर्विस शुरू की है, ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर प्राइम प्लस सर्विस का ऐलान किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नई सर्विस से यूजर्स को ‘बेस्ट ड्राइवर और टॉप कार’ का फायदा मिलेगा। ये एक प्रीमियम सर्विस है, जिसमें ड्राइवर द्वारा बुकिंग कैंसिल करने का झंझट नहीं रहेगा। इसका मतलब है कि आपको इस बात की टेंशन नहीं रहेगी कि कोई ड्राइवर बुकिंग कैंसिल कर देगा। भाविश ने बेंगलुरु में नई कैब सर्विस की शुरुआत की है।
हालांकि, उन्होंने बुकिंग का एक स्क्रीनशॉट जरूर शेयर किया है। इसमें देखकर लगता है कि ओला की नई सर्विस के तहत ट्रिप की कीमत मिनी और प्लेटफॉर्म की दूसरी कैब के मुकाबले कम रह सकती है।
यूजर्स ओला पर मिनी, ऑटो और बाइक के अलावा दूसरी कैब भी बुक कर सकते हैं। इनमें प्राइम सिडैन, प्राइम एसयूवी और ओला रेंटल्स जैसी सर्विस शामिल हैं।
इस साल फरवरी में अग्रवाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की खूब बढ़ाई की थी। उन्होंने कहा था इस फील्ड में इंडिया को बढ़त लेनी चाहिए। उन्होंने इस दावे को भी खारिज किया कि इस तरह की टेक्नोलॉजी के आने से नौकरी छूट जाएगी। वो इसे प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के तौर पर देखते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ्रढ्ढ से प्रोडक्टिविटी 10 गुना तक बढ़ सकती है।
जनवरी 2023 में ओला ने कंपनी में सुधार करते हुए टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट टीम से करीब 200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों को नौकरी से निकाला गया वे ओला कैब, ओला इलेक्ट्रिक और ओला फाइनेंशियल सर्विसेज में काम करते थे।

 

व्हाट्सएप पर कमाल का फीचर, अब विडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर
Posted Date : 30-May-2023 3:52:33 am

व्हाट्सएप पर कमाल का फीचर, अब विडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर

नई दिल्ली। आजकल के जमाने में स्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है। अब व्हाट्सएप पर जल्द यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा मिलने वाली है। कंपनी इस नए फीचर को जल्द जारी करने वाली है।
फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग मोड में है। व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो के मुताबिक, यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर पाएंगे। फीचर ट्रैकर ने इस कमाल के फीचर की डिटेल्स शेयर की हैं। वेबबीटाइंफो की ओर से जारी स्क्रीनशॉट के मुताबिक, नए फीचर के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है जो कि डिस्प्ले में नीचे की तरफ दिया जाएगा।
फीचर ट्रैकर ने बताया कि यह फीचर अभी व्हाट्सएप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.11.19 के लिए आया है। बीटा यूजर्स इस वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वीडियो कॉल के दौरान अगर यूजर्स इस फीचर को सेलेक्ट करते हैं, तो उनकी स्क्रीन का कॉन्टेंट रिकॉर्ड होगा और सामने वाले यूजर के साथ शेयर होगा। शेयर की गई स्क्रीन को यूजर्स जब चाहें, बंद कर सकते हैं।