व्यापार

पिंक वाटसएप से सावधान : एक मैसेज से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, ये है बचने का तरीका
Posted Date : 06-Jul-2023 3:34:03 am

पिंक वाटसएप से सावधान : एक मैसेज से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, ये है बचने का तरीका

नई दिल्ली । व्हाट्सएप पर ठगी का एक नया तरीका पब्लिक और पुलिस दोनों के लिए परेशानी बन गया है। ठगी के इस तरीके में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले को अतिरिक्त फीचर वाला पिंक व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए एक लिंक शेयर किया जा रहा है। इस लिंक से पिंक व्हाट्सएप डाउनलोड करने वाले व्यक्ति का फोन तुरंत हैक हो जाता है।
इसके बाद साइबर क्रिमिनल उक्त मोबाइल फोन से गोपनीय जानकारी, फोटो, वीडियो सहित अन्य जानकारी चोरी कर ठगी कर रहे हैं। यह ठग एंड्रायड मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों को अपना निशाना बना रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने पिंक व्हाट्सएप के इस खेल को बड़ा स्कैम मानकर एडवाइजरी जारी की है।
इस मामले पर साइबर थाना चंडीगढ़ के एसएचओ रंजीत सिंह ने कहा कि लोगों को ऐसी ठगी से अवेयर होना चाहिए और कोई भी ऐसा लिंक मिले तो उस पर क्लिक ना करें।
क्या है पिकं व्हाट्सएप स्कैम?
इस स्कैम में लोगों के पास एक लिंक आता है और लोगों को पिंक व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद लोगों का फोन हैकर की ओर से हैक कर लिया जाता है और उसके फोन से प्राइवेट जानकारी और बैंक से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है।
ये है बचने का तरीका
इससे बचने के लिए अनजान नंबर से कोई भी लिंक आने पर क्लिक न करें। आपकी जान-पहचान वाले के नंबर से भी कोई अज्ञात लिंक आने पर बिना वेरिफाई किए क्लिक ना करें। अगर आपने भूल से इस लिंक पर क्लिक करके पिंक व्हाट्सएप डाउनलोड कर लिया है तो इसे तुरंत डिलीट करें। अपने फोन का बैकअप लें और फोन फॉर्मेट या फैक्टरी सिस्टम रिसेट कर दें। इस तरह का कोई भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज मिलने पर तुरंत पुलिस में शिकायत दें।

 

ट्वीटडेक का नया वर्जन लॉन्च, वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स को मिलेगी सुविधा
Posted Date : 05-Jul-2023 3:03:39 am

ट्वीटडेक का नया वर्जन लॉन्च, वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स को मिलेगी सुविधा

नईदिल्ली। ट्विटर ने ट्वीटडेक (ट्वीटडेक) का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ वैरिफाइड अकाउंट होल्डर्स ही कर पाएंगे। नया बदलाव ठीक 30 दिन बाद लागू होगा। हालांकि, ट्विटर के इस ऐलान से पहले ही कई ट्वीटडेक यूजर्स को इसे यूज करने में दिक्कत का सामना कर पड़ रहा था।
खासकर नोटिफिकेशन के मामले में यूजर्स ने दिक्कत की शिकायत की थी। कई लोगों ने शिकायत की है कि उनके ट्वीटडेक में ट्विटर हैंडल्स के कॉलम लोड नहीं हो रहे हैं।
ट्वीटडेक सोशल मीडिया डैशबोर्ड एप्लीकेशन है जहां पर ट्विटर अकाउंट को मैनेज किया जाता है। खास तौर पर इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, मीडिया कंपनी और सोशल मीडिया मैनेजर्स की ओर से किया जाता है।
इसमें यूजर्स को एक ही स्क्रीन पर कई अकाउंट की ओर से किए गए ट्वीट दिखाई देते हैं। वहीं मल्टीपल अकाउंट हैंडल करने वालों को भी इससे मदद मिलती है।
ट्विटर ने बताया कि ट्वीटडेक के नए वर्जन में सभी सेव्ड सर्च, लिस्ट्स और कॉलम्स पहले की तरह ही मौजूद रहेंगे।
कंपनी ने बताया कि ट्वीटडेक में कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें स्पेसेज, वीडियो डॉकिंग, ट्विटर पोल्स और नए फीचर्स शामिल हैं। फिलहाल ट्वीटडेक में टीम फंक्शन मुहैया नहीं कराया गया है।
इसे आने वाले हफ्तों में फिर शुरू किया जाएगा। अगले 30 दिनों में ट्वीटडेक इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स का वेरिफाइड होना जरूरी है।

 

ऑल टाइम हाई लेवल का नया रिकॉर्ड सेट करने के बाद लुढक़ा शेयर बाजार
Posted Date : 05-Jul-2023 3:03:18 am

ऑल टाइम हाई लेवल का नया रिकॉर्ड सेट करने के बाद लुढक़ा शेयर बाजार

0-सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार चौथे दिन बनाया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड
नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स पहली बार 65,500 अंक के स्तर पर और निफ्टी भी पहली बार 19,400 अंक के ऊपर खुला। इन दोनों सूचकांकों ने कुछ ही देर में तेजी दिखाते हुए ऑल टाइम हाई लेवल का नया रिकॉर्ड सेट कर दिया, लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से दोनों सूचकांकों में गिरावट का रुख बन गया। पहले घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ और निफ्टी 0.001 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आये।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, अडाणी पोर्ट्स और टाइटन कंपनी के शेयर 7.19 प्रतिशत से लेकर 1.1 5 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 4.29 प्रतिशत से लेकर 0.83 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,958 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 888 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1,070 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर, 15 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 298.80 अंक की बढ़त के साथ 65,503.85 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से कुछ ही देर में ये सूचकांक अभी तक के सर्वोच्च स्तर 65,586.60 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में चौतरफा बिकवाली शुरू होने जाने की वजह से सेंसेक्स में लगातार गिरावट आती चली गई।
इस वजह से कुछ देर के लिए ये सूचकांक गिरकर लाल निशान में 65,171.06 अंक तक भी पहुंचा। हालांकि, इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से सेंसेक्स निचले स्तर से थोड़ा सुधरने में सफल रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 37.08 अंक की बढ़त के साथ 65,242.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 84.05 अंक की बढ़त के साथ 19,406.60 अंक के स्तर पर खुलकर ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाया। लिवाली के सपोर्ट से थोड़ी देर में ही निफ्टी उछल कर ऑल टाइम हाई के नए स्तर 19,413.50 अंत तक पहुंच गया। इसके बाद मुनाफावसूली की वजह से ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 0.60 अंक की कमजोरी के साथ 19,321.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 298.13 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,440.62 अंक के स्तर पर था। निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 105.45 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,428 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 486.49 अंक यानी 0.75 प्रतिशत मजबूत होकर 65,205.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 133.50 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,322.55 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

 

कमर्शियल गैस सिलेंडर सात रुपये हुआ महंगा
Posted Date : 05-Jul-2023 3:02:54 am

कमर्शियल गैस सिलेंडर सात रुपये हुआ महंगा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में सात रुपये का इजाफा किया है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें मंगलवार से लागू हो गई हैं।
इंडियन ऑयल के वेबसाइट के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1,773 रुपये से बढक़र 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1882.50 रुपये हो गया। यह पहले 1875.50 रुपये था। मुंबई में इसकी कीमत 1732 रुपये और चेन्नई में 1944 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
उल्लेखनीय है कि कंपनियों ने जून में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में जून में 83 रुपये और मई में 172 रुपये की कटौती की थी।

 

वाट्सऐप ने मई में भारत में 65 लाख से ज्यादा बैड अकाउंट बंद किए
Posted Date : 04-Jul-2023 3:17:56 am

वाट्सऐप ने मई में भारत में 65 लाख से ज्यादा बैड अकाउंट बंद किए

नई दिल्ली।  मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सऐप ने इस साल मई में भारत में 65 लाख से ज्यादा अकाउंट बंद किए हैं जिनके बारे में उसका कहना है कि ये बैड अकाउंट थे। कंपनी ने आईटी कानून 2021 के तहत रविवार को दायर रिपोर्ट में यह बात कही।
कंपनी ने बताया कि उसने 1 मई से 31 मई के बीच 6,508,000 वाट्सऐप अकाउंट को बंद किया। इनमें 2,420,700 अकाउंट के बारे में किसी उपयोगकर्ता से शिकायत मिलने से पहले ही कंपनी ने स्वयं बंद कर दिया।
देश में वाट्सऐप के 50 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं। उसने अप्रैल में रिकॉर्ड 74 लाख से ज्यादा बैड अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था।
सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को मई में देश में प्रतिबंध अपील जैसी 3,912 शिकायतें जिनमें 297 पर कार्रवाई की गई।
अकाउंट पर कार्रवाई उन रिपोर्टों को दर्शाती है जहां वाट्सऐप ने रिपोर्ट के आधार पर उपचारात्मक कार्रवाई की। कार्रवाई करने का मतलब या तो किसी अकाउंट पर प्रतिबंध लगाना या परिणामस्वरूप पहले से प्रतिबंधित अकाउंट को बहाल करना है।
करोड़ों भारतीय सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र ने हाल ही में शिकायत अपीलीय समिति (जीएसी) लॉन्च की है जो सामग्री और अन्य मुद्दों के संबंध में उनकी चिंताओं पर गौर करेगी।
नवगठित पैनल प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए देश के डिजिटल कानूनों को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है, जो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के फैसलों के खिलाफ उपयोगकर्ताओं द्वारा की गई अपील पर गौर करेगा।

 

ए91 पार्टनर्स ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोवाइडर कारटेक में 30 मिलियन डॉलर का किया निवेश
Posted Date : 04-Jul-2023 3:17:37 am

ए91 पार्टनर्स ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोवाइडर कारटेक में 30 मिलियन डॉलर का किया निवेश

नई दिल्ली। प्रमुख निवेश फर्म ए91 पार्टनर्स ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंसल्टिंग कंपनी कारटेक में 30 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।
2006 में स्थापित और चेन्नई में मुख्यालय कारटेक एसएपी और एस/4 एचएएनए कार्यान्वयन में माहिर है।
ए91 पार्टनर्स से गौतम मागो और कौशिक आनंद कारटेक के बोर्ड में शामिल होंगे।
कारटेक के संस्थापक और सीईओ मारन नागराजन ने कहा, ए91 के साथ साझेदारी कारटेक को विस्तार के एक अभूतपूर्व युग में ले जाएगी, जो हमें पब्लिक होने की हमारी आकांक्षा की ओर प्रेरित करेगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी एसएपी, क्लाउड इकोसिस्टम कस्टमर एक्सपीरियंस, प्रोसेस ऑटोमेशन और डेटा एनालिटिक्स में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी की तलाश कर रहे कस्टमर्स के लिए पसंदीदा पार्टनर बनने की इच्छा रखती है।
पार्टनरशिप का लक्ष्य मध्य पूर्व, यूरोपीय संघ और उत्तरी अमेरिका के मौजूदा बाजारों में कारटेक के ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ को बढ़ाना है।
ए91 पार्टनर्स के प्रवक्ता ने कहा, हम अमेरिका और यूरोप में उनकी जियोग्राफिक प्रजेंस का विस्तार करने और सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी बनने की उनकी यात्रा में मदद करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। कारटेक अलग-अलग विनिर्माण, पेशेवर सेवाओं के स्वचालन, प्रक्रिया निर्माण और उपभोक्ता पैकेज्ड सामान में गहरी विशेषज्ञता के साथ एसएपी इकोसिस्टम में आईपी और डिजिटल सर्विस में माहिर है। 2,000 से अधिक कर्मचारियों की टीम के साथ, कारटेक ने कहा कि उसने पिछले 24 महीनों में अपना राजस्व दोगुना कर लिया है।