व्यापार

कंपनियों के तिमाही नतीजे और महंगाई आंकड़ों पर रहेगी नजर
Posted Date : 10-Jul-2023 3:23:10 am

कंपनियों के तिमाही नतीजे और महंगाई आंकड़ों पर रहेगी नजर

मुंबई  । कमजोर वैश्विक रुझान के बीच बीते सप्ताह के अंतिम दिन हुई मुनाफावसूली के दबाव में रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलने के बावजूद आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहे घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम के साथ ही स्थानीय स्तर पर कंपनियों के पहली तिमाही के आने वाले नतीजे और जून की खुदरा और थोक महंगाई के आंकड़ों पर नजर रहेगी। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 561.89 अंक अर्थात 0.87 प्रतिशत की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 65280.45 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 142.75 अंक यानी 0.74 प्रतिशत उछलकर 19331.80 अंक पर रहा।
समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों को तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। इस सप्ताहांत पर मिडकैप 222.82 अंक की बढ़त लेकर 28999.02 अंक स्मॉलकैप 527.27 अंक मजबूत होकर 33129.44 अंक पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की आक्रामक लिवाली की बदौलत घरेलू शेयर बाजार बीते सप्ताह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। हालांकि, कमजोर वैश्विक संकेतों, खासकर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के कारण सप्ताहांत पर मुनाफावसूली हुई। वैश्विक बाजार अमेरिका के 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड पर बारीकी से नजर रख रहा है, जो चार प्रतिशत के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है। इस तेजी से पता चलता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व निकट भविष्य में ब्याज दरों में और अधिक बढ़ोतरी कर सकता है। ऐसा होने से एफआईआई प्रवाह में नरमी आ सकती है, जिससे संभावित रूप से बाजार में मजबूती या सुधार हो सकता है।
अगले सप्ताह एचसीएल टेक, टीसीएस और विप्रो जैसी दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम आने वाले हैं। इसके अलावा अगले सप्ताह जून का खुदरा मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई तथा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़े जारी होने वाले है और बाजार इस पर अपनी प्रतिक्रिया देगा। बाजार अमेरिकी आर्थिक संकेतक और कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव पर भी बारीकी से नजर रखेगा।
0

वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया होगा कम
Posted Date : 10-Jul-2023 3:22:49 am

वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया होगा कम

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी करने का फैसला किया है। रेलवे ने कहा कि यह निर्णय उन ट्रेनों में डिस्काउंट फेयर स्कीम का हिस्सा था, जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50प्रतिशत से कम सीटें भर पा रही हैं।
रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, यह योजना अनुभूति और विस्टाडोम कोच सहित एसी सीटिंग सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में लागू होगी। रेलवे ने बताया कि, इस योजना के तहत मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। अन्य शुल्क जैसे रिजर्वेशन फीस, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी, आदि, जो भी लागू हो, उन्हें अलग से लगाया जाएगा। ऑक्यूपेंसी के आधार पर किसी या सभी वर्गों में छूट प्रदान की जा सकती है।

 

खाद्य तेल, मूंगफली तेल महंगा, सोयाबीन रिफाइंड और पाम तेल में गिरावट
Posted Date : 10-Jul-2023 3:22:18 am

खाद्य तेल, मूंगफली तेल महंगा, सोयाबीन रिफाइंड और पाम तेल में गिरावट

इंदौर  । सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी कमी से भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल महंगा बिका। सोयाबीन रिफाइंड एवं पाम तेल में भाव कम हुए। तिलहनों में भाव ऊंचे बोले गए। कपास्या खली सामान्य बताई गई।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1710 से 1720 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1720 से 1740 रुपये प्रति 10 किलोग्राम होकर बंद हुआ। सोयाबीन रिफाइंड 960 से 965 रुपये पर खुलकर 930 से 935 रुपये बिका। पाम तेल 950 से 955 रुपये खुलकर 935 से 940 रुपये होकर बंद हुआ।
तिलहन जिन्सों में भाव मजबूत बताए गए। पशु आहार कपास्या खली में साधारण लिवाली से नरमी रही।

 

कॉपीकैट थ्रेड्स की लॉन्चिंग के बाद ट्विटर ने दी मेटा पर मुकदमा करने की धमकी
Posted Date : 09-Jul-2023 4:12:30 am

कॉपीकैट थ्रेड्स की लॉन्चिंग के बाद ट्विटर ने दी मेटा पर मुकदमा करने की धमकी

सैन फ्रांसिस्को । इंस्टाग्राम के नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित एलोन मस्क के ट्विटर ने कथित तौर पर उसकी नकल करने और कॉपीकैट प्लेटफॉर्म के निर्माण के लिए उसके पूर्व कर्मचारियों को लुभाने के लिए मेटा पर मुकदमा करने की धमकी दी है।
थ्रेड्स की लॉन्चिंग के महज 24 घंटे के भीतर इसके यूजर्स की संख्या तीन करोड़ पर पहुंच गई। सेमाफोर की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को एक पत्र भेजा है, जिसमें कंपनी पर ट्विटर के व्यापार रहस्यों और अन्य बौद्धिक संपदा के व्यवस्थित, जानबूझकर और गैरकानूनी दुरुपयोग में शामिल होने का आरोप लगाया गया।
स्पिरो ने एक पत्र में लिखा, ट्विटर अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों को सख्ती से लागू करने का इरादा रखता है, और मांग करता है कि मेटा किसी भी ट्विटर व्यापार रहस्य या अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी का उपयोग बंद करने के लिए तत्काल कदम उठाए।
ट्विटर के वकील ने कहा, ट्विटर सभी अधिकार सुरक्षित रखता है, जिसमें मेटा द्वारा अपनी बौद्धिक संपदा के प्रकटीकरण या उपयोग को रोकने के लिए बिना किसी नोटिस के नागरिक उपचार और निषेधाज्ञा राहत प्राप्त करने का अधिकार भी शामिल हैं।
स्पिरो ने मेटा पर दर्जनों पूर्व ट्विटर कर्मचारियों को काम पर रखने का भी आरोप लगाया, जिनकी ट्विटर के व्यापार रहस्यों और अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी तक पहुंच थी और अब भी है।
मेटा के संचार निदेशक एंडी स्टोन ने सेमाफोर को बताया कि ट्विटर के आरोप निराधार हैं।
उन्होंने कहा, थ्रेड्स इंजीनियरिंग टीम में कोई भी पूर्व ट्विटर कर्मचारी नहीं है - यह कोई बात नहीं है।
मस्क ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, प्रतिस्पर्धा ठीक है, धोखाधड़ी करना ठीक नहीं है।
ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने गुरुवार को ट्विटर समुदाय से एकजुट रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि ट्विटर पर हर किसी की आवाज मायने रखती है।
याकारिनो ने पोस्ट किया, चाहे आप यहां इतिहास को देखने, दुनिया भर में रियल-टाइम जानकारी खोजने, अपनी राय साझा करने, या दूसरों के बारे में जानने के लिए आए हों - ट्विटर पर आप वास्तविक हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, आपने ट्विटर समुदाय का निर्माण किया। और यह अपूरणीय है। यह आपका सार्वजनिक मंच है।
याकारिनो ने कहा कि हमारा अक्सर अनुकरण किया जाता है लेकिन ट्विटर समुदाय का अनुकरण कभी नहीं किया जा सकता।

 

एमडॉक्स करेगा 2,000 कर्मचारियों की छंटनी
Posted Date : 09-Jul-2023 4:12:08 am

एमडॉक्स करेगा 2,000 कर्मचारियों की छंटनी

सैन फ्रांसिस्को । अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर और कम्युनिकेशन प्रोवाइडर एमडॉक्स कथित तौर पर 2,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है, जो उसके वर्कफोर्स का लगभग 6.5 प्रतिशत है।
इजराइल स्थित वेबसाइट कैलकलिस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल में, जहां इसकी स्थापना 1982 में हुई थी, एमडॉक्स 200 नौकरियों में कटौती करेगा, जो लगभग वर्कफोर्स का 4 प्रतिशत है।
एमडॉक्स ने एक बयान में कहा कि अन्य प्रमुख वैश्विक कंपनियों की तरह, यह लगातार वैश्विक व्यापक आर्थिक स्थितियों का आकलन करता है और निरंतर विकास सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय करता है।
एमडॉक्स के दुनिया भर में लगभग 31,000 कर्मचारी हैं। कंपनी ने कहा, इसके हिस्से के रूप में, हम अपनी रणनीतिक योजना के अनुरूप, विकास के क्षेत्रों में निवेश बनाए रखते हुए समय-समय पर कार्यक्षमता प्रक्रियाएं शुरू करते रहते हैं।
इस साल एमडॉक्स में छंटनी का यह दूसरा राउंड है।
जनवरी में, कंपनी ने घोषणा की कि वह 700 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जिनमें से 100 इजराइल में हैं, जो उनके वर्कफोर्स का 2.3 प्रतिशत हैं।
मई 2022 में, एमडॉक्स ने कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर के लिए यूके-हेडचर्टर सास-बेस्ड क्लाउड नेटवर्क और सेवा आश्वासन समाधान, माईकॉम ओएसआई को 188 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण करने की घोषणा की।
एमडॉक्स कम्युनिकेशन, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स और डिजिटल एंटरप्राइज के लिए सॉफ्टवेयर और सर्विस में माहिर है।

 

विलनियस शिखर सम्मेलन यूक्रेन को नाटो के करीब लाएगा : स्टोलटेनबर्ग
Posted Date : 09-Jul-2023 4:11:47 am

विलनियस शिखर सम्मेलन यूक्रेन को नाटो के करीब लाएगा : स्टोलटेनबर्ग

ब्रुसेल्स । नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि लिथुआनिया के विलनियस में आगामी शिखर सम्मेलन यूक्रेन को सैन्य गठबंधन के करीब लाएगा।
स्टोल्टेनबर्ग ने बीती देर रात यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे उम्मीद है कि हमारे नेता एक बार फिर यक्रेन के नाटो का सदस्य बनने की पुष्टि करेंगे और यूक्रेन को अपने लक्ष्य को हासिल करने के करीब कैसे लाया जाए, इस पर सहमत होंगे।
उन्होंने कहा कि नाटो का लक्ष्य 11-12 जुलाई के शिखर सम्मेलन में तीन क्षेत्रीय रक्षा योजनाओं को अपनाना है।
उन्होंने कहा कि सैन्य गुट उत्तर में अटलांटिक और यूरोपीय आर्कटिक, मध्य में बाल्टिक क्षेत्र और मध्य यूरोप और दक्षिण में भूमध्य सागर और काला सागर में अपनी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करेगा।
स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि इन योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए नाटो तीन लाख सैनिकों को उच्च तत्परता पर रखेगा, जिसमें पर्याप्त हवाई और नौसैनिक युद्ध शक्ति भी शामिल होगी।
नाटो प्रमुख ने कहा कि उन्हें समग्र मांग, क्षमता बढ़ाने और अंतरसंचालनीयता बढ़ाने के लिए एक नई रक्षा उत्पादन कार्य योजना के समर्थन की उम्मीद है।
शिखर सम्मेलन में नाटो सहयोगियों के रक्षा पर सालाना सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का न्यूनतम दो प्रतिशत निवेश करने के लिए एक अधिक महत्वाकांक्षी रक्षा निवेश प्रतिज्ञा निर्धारित करने की उम्मीद है।
शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय संघ के नेता भी भाग लेंगे।
स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि यह नाटो सदस्य के रूप में फिनलैंड का पहला शिखर सम्मेलन होगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक जल्द से जल्द स्वीडन के शामिल होने की उम्मीद करता है।