व्यापार

एडटेक स्टार्टअप स्किल-लिंक ने की कर्मचारियों की छंटनी
Posted Date : 16-Jul-2023 3:56:31 am

एडटेक स्टार्टअप स्किल-लिंक ने की कर्मचारियों की छंटनी

नई दिल्ली । चेन्नई स्थित एडटेक स्टार्टअप स्किल-लिंक ने अपनी लागत में कटौती करते हुए एक बार फिर लगभग 225 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
स्किल लिंक के सह-संस्थापक सूर्यनारायण पनीरसेल्वम ने गुरुवार को टेकक्रंच में ताजा छंटनी की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कदम परिचालन को सुव्यवस्थित करने और भविष्य में निवेश को सीमित करने के लिए लिया गया है।
रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है, यह निर्णय पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से लिया गया है। अप्रैल में स्किल लिंक ने कम से कम 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, इसमें वैश्विक आर्थिक स्थितियों का हवाला दिया गया था। पहले की छंटनी ने सेल्स, मार्केटिंग टेेक टेक्नोलॉजी और टैलेंट एच्ीजीशन टीमों को प्रभावित किया था।
सूर्यनारायणन और सारंगराजन वी द्वारा अप्रैल 2015 में लॉन्च किए गए एडटेक अपस्किलिंग स्टार्टअप का उद्देश्य स्नातक इंजीनियरिंग शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता और अनुप्रयोग आधारित शिक्षा की कमी को दूर करना है।
सूर्यनारायणन ने बताया, व्यापक आर्थिक स्थितियों को देखते हुए, हमने अपनी विकास उम्मीदों को कम करने और भविष्य पर केंद्रित कुछ परियोजनाओं को धीमा करने का फैसला किया है।
मौजूदा व्यवसाय में कंपनी ने प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञों के संयोजन का उपयोग करके बेहतर शिक्षण परिणाम प्रदान करने के लिए डिलीवरी मॉडल को बदल दिया।

 

बढ़ती महंगाई में आम जनता के लिए अच्छी खबर : आज से 90 रुपये किलो मिलेंगे टमाटर
Posted Date : 15-Jul-2023 3:22:09 am

बढ़ती महंगाई में आम जनता के लिए अच्छी खबर : आज से 90 रुपये किलो मिलेंगे टमाटर

नई दिल्ली  । टमाटर की बढ़ती कीमतों से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज से राहत मिलने वाली है। टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) आज यानी शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर की बिक्री शुरू करेगा। शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ कार्यालय और ग्रेटर नोएडा एवं अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये से टमाटर बेचे जाएंगे। सहकारी संस्था वीकेंड के दौरान लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में बिक्री शुरू करेगी। सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड को केंद्र सरकार से टमाटर बेचने का निर्देश मिला है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में इस प्रमुख सब्जी की खुदरा कीमत 224 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई है।
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि एनसीसीएफ कल से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर देगा। उत्पादक केंद्रों से अच्छी मात्रा में टमाटर की खरीद की गई है।’ उन्होंने कहा कि केंद्र उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए टमाटर पर मौजूदा बाजार दर से 30 प्रतिशत से अधिक की सब्सिडी दे रहा है।

 

डील पक्की... अब भारतीय फ्रांस में भी कर सकेंगे यूपीआई, एफिल टावर से होगी शुरुआत
Posted Date : 15-Jul-2023 3:21:46 am

डील पक्की... अब भारतीय फ्रांस में भी कर सकेंगे यूपीआई, एफिल टावर से होगी शुरुआत

नई दिल्ली 14 जुलाई ,।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं और इस दो दिवसीय विजिट के पहले दिन बड़ी खबर आई है। दरअसल, पीएम मोदी ने भारतीयों के लिए एक और सुविधा का ऐलान किया है। भारतीय जो फ्रांस की यात्रा पर जाते हैं उन्हें फ्रांस में पेमेंट करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहां भारतीय या तो डॉलर या पाउंड में पैसे पेमेंट करते हैं। लेकिन भारतीयों को अब इस समस्या से दो-चार होना नहीं पड़ेगा। भारतीय अब फ्रांस में भी क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने दी है।
भारतीय समुदाय या भारतीय टूरिस्ट जो फ्रांस की यात्रा करते हैं वो अब फ्रांस में भी यूपीआई के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने भारतीयों को संबोधित करते हुए दी। पीएम मोदी ने कहा कि अब भारतीय भी फ्रांस भी यूपीआई के जरिए भुगतान कर पाएंगें। पीएम मोदी ने कहा कि इस संबंध में भारत और फांस के बीच समझौता हो गया है। इसकी शुरुआत एफिल टावर से पेमेंट कर की जाएगी। पिछले साल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम  और फ्रांस की पेंमेंट सिस्टम जिसे लाएरा के कहा जाता है के बीच एमओयू साइन हुआ था।
भारतीय छात्रों के लिए एक और खुशी की बात है। फ्रांस में पढ़ाई करने वाले हजारों छात्र अब अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पांच सालों के लिए वहां काम कर पाएंगे। पीएम मोदी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र स्टडी के बाद पांच साल के लिए वीजा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक इससे पहले फ्रांस सरकार स्टडी के बाद दो साल के लिए पोस्ट स्टडी वीजा देती थी। इससे उन सभी छात्रों को फायदा होगा जो फ्रांस में इस वक्त पढ़ाई कर रहे हैं।

 

टमाटर की कीमतों ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, 200 रुपए प्रति किलो पहुंचे दाम
Posted Date : 14-Jul-2023 7:32:01 am

टमाटर की कीमतों ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, 200 रुपए प्रति किलो पहुंचे दाम

नई दिल्ली  । देश की राजधानी दिल्ली से लेकर पंजाब और हरियाणा तक में टमाटर की कीमतों में रॉकेट की रफ्तार से दाम बढ़े हैं। टमाटर के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे है। देश में 200 रुपये से ज्यादा टमाटर के दाम हो चुके हैं। वहीं कई शहरों में आने वाले दिनों में हो सकते हैं।
डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के अनुसार बठिंडा में टमाटर की कीमत 203 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। वहीं दूसरी ओर बरनाला में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। दूसरी ओर देश के कई शहर ऐसे भी हैं, जहां पर टमाटर के दाम 150 रुपये के पार चल रहे हैं। धर्मशाला, मैनपुरी, रायसेन, धरनी, झलावार, साहिबगंज और श्रीमुक्तसर साहिब में टमाटर 160 रुपये तो होशियापुर में 158 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। लखिमपुर खिरी में टमाटर की कीमत 180 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। बस्ती में 153 रुपये, गौतमबुद्ध नगर, सिंग्रोली, और फिरोजाबाद में 150 रुपये, बारन में 155 रुपये पहुंच गए हैं।
जानकारों की मानें तो मौसम की वजह से टमाटर की कीमत 250 रुपये के पार भी जा सकती है। कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार देश में टमाटर के औसत दाम 108 रुपये पर पहुंच गए हैं। देश भर में बरसात की वजह से सप्लाई रुकी हुई हैं और प्रोडक्शन कम हुआ है। जिसकी वजह से कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

 

ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी, कैंसर की दवाओं को मिली छूट: सीतारमण
Posted Date : 13-Jul-2023 4:02:24 am

ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी, कैंसर की दवाओं को मिली छूट: सीतारमण

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग, घुड़सवारी और कसीनो पर 28 फीसदी टैक्स लगाने की मंजूरी दे दी है। पहले इस पर 18 फीसदी जीएसटी थी। इसके साथ ही जीएसटी परिषद ने कैंसर से लडऩे वाली दवाओं, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं को जीएसटी टैक्स से छूट दी है।
जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक के बाद यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने इसकी जानकारी दी। सीतारमण ने मीडिया को बताया कि चार सामानों पर जीएसटी की दरों में कटौती का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में जीएसटी परिषद ने कैंसर से संबंधित दवाओं, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं और विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए खाद्य उत्पादों को जीएसटी टैक्स से छूट दी है। जीएसटी परिषद ने अपीलीय न्यायाधिकरणों के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
सीतारमण ने कहा कि हमने निजी संगठनों द्वारा प्रदान की जाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं के लिए जीएसटी पर छूट की पेशकश की है। ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो पर 28 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा। साथ ही उन पर पूर्ण अंकित मूल्य पर टैक्स लगेगा। इसके अलावा जीएसटी परिषद की बैठक में कच्चे एवं बिना तले हुए एक्सट्रूडेड स्नैक पैलेट पर जीएसटी की दरें 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। मछली में घुलनशील पेस्ट पर दरें 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की गई है जबकि नकली जरी धागों पर जीएसटी दरें 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की गई है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यहां हुई जीएसटी परिषद की बैठक में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

 

गूगल डूडल ने किया नया गेम पेश, कर रहा प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड पानी पुरी को सेलिब्रेट
Posted Date : 13-Jul-2023 4:01:48 am

गूगल डूडल ने किया नया गेम पेश, कर रहा प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड पानी पुरी को सेलिब्रेट

नई दिल्ली। गूगल डूडल आज दक्षिण एशिया के लोकप्रिय स्ट्रीट फूड पानी पुरी को सेलिब्रेट कर रहा है. 12 जुलाई 2015 को, मध्य प्रदेश के एक रेस्तरां ने 51 विकल्प पेश करके पानी पुरी के सबसे अधिक फ़्लेवर परोसने का विश्व रिकॉर्ड हासिल किया था. 
पानी पुरी भारत का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है, जो सब लोगों को पसंद आता है. पानी पुरी आलू, छोले, मसाले या मिर्च और सुगंधित पानी से भरी हुई कुरकुरी खोल से बनी होती है. यह पुचका, गोल गप्पा आदि जैसे विभिन्न नामों से पूरे भारत में एक प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है. 
आज के डूडल गेम में खिलाड़ी को स्ट्रीट वेंडर टीम को पानी पुरी का ऑर्डर पूरा करने में मदद करने का मौका दिया जाता है. खिलाडिय़ों को ऐसी पूडिय़ाँ चुननी होंगी जो प्रत्येक ग्राहक के स्वाद और मात्रा की प्राथमिकता से मेल खाती हों ताकि वे संतुष्ट रहें.
पनी पुरी के कई क्षेत्रीय रूप भी हैं, और पानी पुरी को लेकर हर किसा का स्वाद और पसंद अलग है. इसे हर क्षेत्र में वहां के लोगों की पसंद व स्वाद के हिसाब से परोसा जाता है. पानी पुरी व उसके मसाले के कई प्रकार होते है और आप इसे अपनी पसंद और टेस्ट के हिसाब से खा सकतें हैं.