व्यापार

200 फैशन, लाइफस्टाइल ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए मिंत्रा ने की राइजिंग स्टार्स प्रोग्राम की घोषणा
Posted Date : 18-Jul-2023 4:34:25 am

200 फैशन, लाइफस्टाइल ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए मिंत्रा ने की राइजिंग स्टार्स प्रोग्राम की घोषणा

नई दिल्ली । भारत की लीडिंग फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल प्लेटफार्मों में से एक मिंत्रा ने शुक्रवार को देश में डी2सी इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए मिंत्रा राइजिंग स्टार्स प्रोग्राम की घोषणा की।
यह प्रोग्राम अगले चार महीनों में अपने पहले एडिशन में 200 डिजिटल-फर्स्ट-मेड-इन-इंडिया फैशन, फुटवियर, होम और एक्सेसरीज ब्रांडों को शामिल करने पर विचार कर रहा है और उनके विकास में तेजी लाने के लिए एंड-टू-एंड सपोर्ट सर्विस का विस्तार करेगा।
इस प्रोग्राम के साथ, ब्रांड-बिल्डिंग में मिंत्रा की प्रोवेन एक्सपर्टाइज का लाभ उठाकर ब्रांड अपनी विकास क्षमता को अनलॉक करने में सक्षम होंगे, जो बदले में ब्रांडों के लिए अनुकूलित लागत पर पैमाने को बढ़ाएगा, जो कि ऑन और ऑफ-ऐप विजिबिलिटी और स्ट्रैटेजिक गाइडेंस में उल्लेखनीय वृद्धि से प्रेरित होगा।
इस जर्नी में एक समान पार्टनर के रूप में, मिंत्रा जागरूकता, विचार-विमर्श और बातचीत को बढ़ावा देने पर फोकस करते हुए फनल सपोर्ट प्रदान करेगा। कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक ब्रांड मिंत्रा राइजिंग स्टार्स ऐट मिंत्रा डॉट कॉम पर टीम को लिखकर आवेदन कर सकते हैं।
मिंत्रा की चीफ बिजनेस ऑफिसर शेरोन पेस ने कहा, फैशन की बढ़ती प्राथमिकताओं के साथ, डी2सी ब्रांड देश में फैशन के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, मिंत्रा राइजिंग स्टार्स प्रोग्राम के लॉन्च से 200 डिजिटल-फर्स्ट मेड-इन-इंडिया ब्रांडों को बढ़ावा मिलेगा। यह प्रोग्राम हमारे लाखों कस्टमर्स को डिस्कवरी, शॉपिंग और डिलीवरी में मिंत्रा के बेस्ट क्लास एक्सपीरियंस का आनंद लेते हुए उनके अलग-अलग ऑफर्स तक एक्सेस करने में सक्षम बनाएगा।
मिंत्रा राइजिंग स्टार्स प्रोग्राम को कस्टमर्स के लिए यूनिक ऑफर्स के साथ भारत में बने डी2सी ब्रांडों के लिए डिजाइन किया गया है। ब्रांडों को प्री-डिसाइटिड ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसमें ब्रांड का साइज, सोशल मीडिया फॉलोअर्स और यूनिक प्रोडक्ट शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है।
रिसोर्सेज की कमी के कारण डी2सी ब्रांडों के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनौती अपने कस्टमर बेस का विस्तार करना है। प्रोग्राम ब्रांड को मजबूत करके, व्यवसाय करने की लागत को अनुकूलित करने और ग्राहक अधिग्रहण लागत को अनुकूलित करके ब्रांडों को इसे हल करने में मदद करेगा।
ब्रांडों को देश भर से मिंत्रा पर लाखों कस्टमर्स तक पहुंच प्राप्त करने के साथ-साथ उभरते ट्रेंड्स और प्राथमिकताओं के बारे में गहन जानकारी प्राप्त करने का भी अवसर मिलेगा।
स्ट्रैटेजिक अकाउंट मैनेजमेंट सर्विस के हिस्से के रूप में, ऑनबोर्ड किए गए ब्रांड सर्विस-फ्री-बेस्ड समर्पित स्ट्रैटेजिक अकाउंट मैनेजमेंट कंसल्टेशन का विकल्प चुन सकेंगे और इनसाइट्स, एडवाइजरी और ब्रांड-बिल्डिंग में मिंत्रा की एक्सपर्टाइज का लाभ उठाने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
ब्रांडों के पास सेगमेंट बेस्ड इंसेंटिव स्ट्रक्चर, वर्किंग कैपिटल सपोर्ट, फास्टर रिपेमेंट साइकल और कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए मिंत्रा के स्पीड प्रोपोसिशन, एम-एक्सप्रेस को सक्षम करने के लिए अकाउंट मैनेजमेंट सर्विस तक पहुंच होगी।
इसके अलावा, प्रोग्राम जागरूकता पैदा करने, इंगेजमेंट बढ़ाने और उच्च जुड़ाव को सक्षम करने और विचार में सुधार करते हुए नए कस्टमर्स को प्राप्त करने के लिए इमर्सिव डिस्कवरी एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
मिंत्रा के ऐप पर नया लॉन्च किया गया राइजिंग स्टार्स स्टोर, होमपेज और कैटेगिरी पेजों पर समर्पित टच पॉइंट के साथ, पोर्टफोलियो की विजिबिलिटी-रो बढ़ाएगा। मिंत्रा के साथ ऑन-प्लेटफॉर्म कैपेंन में कोलैबोरेशन से ब्रांडों को अपनी सोशल, सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर एसेट्स का बेहतर लाभ उठाने की अनुमति मिलती है।
तीन लाख से ज्यादा स्टाइल्स राइजिंग स्टार्स स्टोर के लॉन्च का हिस्सा होंगी। प्रदर्शित किए जा रहे कुछ ब्रांडों में नीमन्स, सुता, रेयर रैबिट, ब्लिसक्लब, फेबलस्ट्रीट, द सॉल्ड स्टोर और बेवकूफ शामिल हैं।
मिंत्रा के साथ सामूहिक पहुंच का लाभ उठाकर, ब्रांड नए लॉन्च, कलेक्शन और ट्रेंड्स के आसपास इंगेजमेंट बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं। ट्रेंड और लॉन्च को सक्षम करने के लिए अपने ऐप पर मिंत्रा के रेवलूशनेरी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म मिंत्रा मिनिस और मिंत्रा स्टूडियो के माध्यम से वीडियो कंटेंट प्रदर्शित करने पर फोकस किया जाएगा, जो प्लेटफॉर्म पर एक पर्सनलाइज कंटेंट डेस्टिनेशन है जो यूजर्स को अन्य चैनलों के बीच शॉपेबल कंटेंट प्रदान करता है। 

 

माइक्रोसॉफ्ट और सोनी ने प्लेस्टेशन पर कॉल ऑफ ड्यूटी जारी रखने के लिए एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर
Posted Date : 18-Jul-2023 4:33:44 am

माइक्रोसॉफ्ट और सोनी ने प्लेस्टेशन पर कॉल ऑफ ड्यूटी जारी रखने के लिए एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर

सैन फ्रांसिस्को । एक्टिविजन ब्लिज़ार्ड के अधिग्रहण के बाद माइक्रोसॉफ्ट और सोनी ने प्लेस्टेशन पर कॉल ऑफ ड्यूटी को जारी रखने के लिए एक बाइंडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं।
माइक्रोसॉफ्ट गेमिंग के सीईओ फिल स्पेंसर ने रविवार को ट्वीट किया, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि माइक्रोसॉफ्ट और प्ले स्टेशन ने एक्टिविजन ब्लिजार्ड के अधिग्रहण के बाद प्लेस्टेशन पर कॉल ऑफ ड्यूटी को जारी रखने के लिए एक बाइंडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। हम ऐसे भविष्य की आशा करते हैं जहां वैश्विक स्तर पर प्लेयर्स के पास अपने पसंदीदा खेल खेलने के अधिक विकल्प हों।
साथ ही, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ ने पोस्ट किया, इस अधिग्रहण के पहले दिन से, हम रेगुलेटर्स, प्लेटफॉर्म और गेम डेवलपर्स और कंज्यूमर्स की चिंताओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
स्मिथ ने आगे कहा कि कंपनी इस डील की मंजूरी के लिए फिनिश लाइन पार करने के बाद भी यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी कि कॉल ऑफ ड्यूटी पहले से कहीं अधिक प्लेटफार्मों और अधिक कंज्यूमर्स के लिए उपलब्ध रहे।
हालांकि, एक्सबॉक्स के वैश्विक संचार प्रमुख कारी पेरेज ने द वर्ज से इसकी पुष्टि की, कि प्लेस्टेशन पर कॉल ऑफ ड्यूटी के लिए 10 साल की प्रतिबद्धता घोषणा में शामिल नहीं है। पेरेज ने यह भी कहा कि यह डील केवल कॉल ऑफ ड्यूटी के लिए है।
सोनी पर सभी मौजूदा एक्टिविजऩ कंसोल टाइलटल्स, जिसमें कॉल ऑफ़ ड्यूटी फ्ऱैंचाइज़ी के भविष्य के संस्करण या 31 दिसंबर, 2027 तक सोनी पर कोई अन्य मौजूदा एक्टिविजऩ फ्ऱैंचाइज़ शामिल हैं, को जनवरी 2022 में सोनी के लिए माइक्रोसॉफ्ट की मूल डील पेशकश थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती पेशकश के बाद से एग्रीमेंट की शर्तें स्पष्ट रूप से बदल गई हैं और 10 साल का विस्तार केवल कॉल ऑफ ड्यूटी तक ही सीमित है।
पिछले साल दिसंबर में, माइक्रोसॉफ्ट ने प्लेस्टेशन पर कॉल ऑफ ड्यूटी उपलब्ध कराने के लिए सोनी को 10 साल के कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की थी, लेकिन सोनी ने इसका विरोध किया।

 

ट्विटर ने शुरू किया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम
Posted Date : 18-Jul-2023 4:33:10 am

ट्विटर ने शुरू किया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम

नई दिल्ली । ट्विटर ने क्रिएटर्स के लिए क्रिएटर्स पेमेंट शुरू करने की घोषणा की। इसके लिए कंपनी ने ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम की शुरुआत की।
ट्विटर ने इस फैसले के बाद शेयर प्राप्त करने वाले कई उपयोगकर्ताओं ने मस्क को धन्यवाद दिया। संदेश में लिखा हमारे विज्ञापन राजस्व में आपके हिस्से के रूप में आपको 11,298 रुपये प्राप्त होंगे। आपका हिस्सा अगले 72 घंटों के भीतर आपके पेटीएम से जुड़े खाते में जमा कर दिया जाएगा। ट्विटर पर क्रिएटर होने के लिए धन्यवाद।
देश में उपयोगकर्ता अपने क्रेड कॉइन से जुड़े खाते में भी राशि जमा करवा रहे हैं। राशि प्राप्त करने के बाद एक उपयोगकर्ता ने ट्विटर पर लिखा, मेरे पेटीएम खाते में मेरे विज्ञापन साझा करने के लिए धन्यवाद एलन मस्क।
एक अन्य यूजर ने लिखा, धन्यवाद मस्क जी 24,305 डॉलर मिले।
इसके अलावा दुनिया भर के कई क्रिएटर्स ने साझा किया कि नए कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से कितना पैसा मिला। इस बीच, मस्क ने स्पष्ट किया कि इसमें केवल सत्यापित उपयोगकर्ताओं की ही गिनती होती है।

 

यूएई पहुंचा रुपया, अब वहां भी करें यूपीआई से लेनदेन-मोदी के दौरे में हुआ अहम करार
Posted Date : 17-Jul-2023 5:08:17 am

यूएई पहुंचा रुपया, अब वहां भी करें यूपीआई से लेनदेन-मोदी के दौरे में हुआ अहम करार

आबूधाबी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक यात्रा के मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई ने दो करार किये जिसमें स्थानीय मुद्राओं भारतीय रुपये और यूएई दिरहम में लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए फ्रेमवर्क बनाने तथा भुगतान एवं मैसेजिंग सिस्टम को जोडऩा शामिल है। इससे यूएई में भी यूपीआई से लेनदेन संभव को सकेगा। मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान की मौजूदगी में इस संबंध में हुये करार पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई के गवर्नर खालिद मोहमद बालमा ने हस्ताक्षर किये।
करार के तहत भारत और यूएई के बीच स्थानीय मुद्राओं में लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्रा सेटलमेंट सिस्टम बनाने के उद्देश्य से फ्रेमवर्क बनाया जायेगा ताकि द्विपक्षीय लेनदेन में भारतीय रुपया और एईडी को बढ़ावा दिया जा सके। स्थानीय मुद्रा सेटलमेंट सिस्टम बनाये जाने से निर्यातक और आयातक अपनी अपनी मुद्राओं में बिल बना सकेंगे और भुगतान कर सकेंगे। इससे रुपया एईडी विदेशी मुद्रा विनमय बाजार को विकसित करने में मदद मिलेगी। इससे दोनों देशों के बीच निवेश और रीमिटेंस को भी बढ़वा मिलेगा। इस दौरान भुगतान और मैसेजिंग सिस्टम के लिए भी करार किया गया है। दोनों केन्द्रीय बैंक अपने अपने फास्ट पेमेंट सिस्टम भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) और यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (आईपीपी) को जोडऩे में सहयोग करने पर सहमत हुये हैं। इसके साथ ही रुपे स्विच और यूएईस्विच को भी जोड़ा जायेगा। इसके तहत ही दोनों देशों के भुगमान मैसेजिंग सिस्टमों को भी एकीकृत किया जायेगा। रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि यूपीआई आईपीपी को जोडऩे से दोनों के यूजर त्वरित, सुलभ और सुरक्षित तथा किफायती दरों पर सीमापार लेनदेन कर सकेंगें। कार्ड स्विचों को जोड़े जाने से घेरलू कार्ड का आपसी लेनदेन के लिए स्वीकार्यता बढ़ेगा और कार्ड भुगतान हो सकेगा। इसके साथ ही मैसेजिंग को जोड़े जाने से दोनों देशों के लिए वित्तीय मैसेजिंग हो सकेगा।

 

ट्विटर जल्द ही प्रोफाइल पेज व्यूज से ऐड्स रेवेन्यू करेगा शेयर : मस्क
Posted Date : 17-Jul-2023 5:07:56 am

ट्विटर जल्द ही प्रोफाइल पेज व्यूज से ऐड्स रेवेन्यू करेगा शेयर : मस्क

सैन फ्रांसिस्को । ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को कहा कि ‘वादे के मुताबिक’, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म प्रोफाइल पेज व्यू से होने वाले विज्ञापन राजस्व को ‘जल्द ही’ साझा करेगा।
मस्क ने ट्वीट किया, जल्द ही, हम प्रोफाइल पेज व्यू से विज्ञापन राजस्व साझा करेंगे, जिससे भुगतान लगभग दोगुना हो जाना चाहिए।
ध्यान दें, केवल वेरिफाइड यूजर्स के व्यूज ही गिने जाते हैं, अन्यथा बॉट द्वारा व्यू काउंट में घोटाला करना मामूली बात है।
उन्होंने यह भी कहा, हम वेरिफाइड यूजर्स के लिए रेट लिमिट 50 प्रतिशत तक बढ़ा देंगे। कुछ घंटों के भीतर प्रभावी हो जाना चाहिए।
ट्विटर ने शुक्रवार को क्रिएटर्स के लिए एक नया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम शुरू किया और भारी रकम का भुगतान किया।
अपना हिस्सा प्राप्त करने के बाद, प्लेटफॉर्म पर कई क्रिएटर्स ने मस्क को धन्यवाद दिया और प्लेटफॉर्म से उन्हें मिले मैसेज के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए।
एक क्रिएटर को नए प्रोग्राम के माध्यम से 69,420 डॉलर भी मिले।
मस्क ने स्पष्ट किया कि पेआउट्स बिल्कुल इंप्रेशन के मुताबिक नहीं था।
महत्वपूर्ण यह है कि अन्य वेरिफाइड यूजर्स को कितने ऐड्स दिखाए गए।
इस बीच, मस्क ने शनिवार को कहा कि एडवरटाइजिंग रेवेन्यू में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट और भारी कर्ज के बोझ के कारण हम अभी भी नेगेटिव कैश फ्लो में हैं। किसी और चीज की विलासिता से पहले हमें पॉजिटिव कैश फ्लो तक पहुंचने की जरूरत है।

 

मानसून की मार : सड़ी-गली हालत में देरी से मंडी पहुंच रही हैं फल और सब्जियां
Posted Date : 16-Jul-2023 3:57:17 am

मानसून की मार : सड़ी-गली हालत में देरी से मंडी पहुंच रही हैं फल और सब्जियां

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश और बाढ़ के कारण दिल्ली में फल और सब्जियां देरी से सड़ी-गली हालत में बाजार में पहुंच रही है। जिसको लेकर व्यवसायी परेशान हैं।
एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों की कीमतें कम हो रही हैं, लेकिन वहीं, स्थानीय बाजारों में कीमत नहीं घटी हैं।
आढ़तियों (व्यवसायियों) का कहना है कि देर से डिलीवरी होने के कारण फल और सब्जियां सड़ी-गली हालत में आ रही हैं। इससे ग्राहकों की संख्या में कमी आई है।
कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 10 बजे तक आजादपुर मंडी में 1,400 वाहन आए, जो पिछले दो दिनों की तुलना में कम है। सोमवार को 4,100 वाहन थे, जबकि मंगलवार और बुधवार को मंडी में 4,000 वाहन ही आए। वहीं गुरुवार को यह संख्या घटकर 3550 रह गई। आंकड़े बताते हैं कि मंडी में करीब 500 से 600 ट्रक देरी से पहुंच रहे हैं।
आढ़तियों ने कहा, बारिश, बाढ़ और ट्रैफिक जाम से सड़े हुए उत्पाद मंडी आ रहे हैं, जिससे वह कुछ ही घंटों में खराब हो जातेे हैं जिससे नुकसान होता है। इसको लेेेकर मंडी में कीमतें कुछ कम हुई हैं। मगर स्थानीय बाजार ऊंची कीमतों पर ही सामान बेच रहे हैं।
एक स्थानीय व्यवसायी मुकेश शर्मा ने कहा, कोई भी हमारे सड़े उत्पादों को खरीदने को तैयार नहीं है और सब्जियों की कमी के कारण स्थानीय बाजार में कीमतें ऊंची हैं। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।
जोगिंदर पाल एंड संस के सचिन अरोड़ा ने बताया कि बारिश से उनका कारोबार प्रभावित हुआ है क्योंकि आजादपुर मंडी में कम लोग आ रहे हैं।
अरोड़ा ने कहा, सडक़ें बंद हैं, और सोलन (हिमाचल प्रदेश) से आने वाले ट्रकों को कुंडली सीमा और बाईपास क्रॉसिंग पर रोक दिया गया है। चालक बाधाओं के कारण डिलीवरी करने को तैयार नहीं हैं। टमाटर की दरें 150 से 120 रुपये तक कम हो गई हैं, व्यापार में गिरावट आई है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय बाजार में डिलीवरी कम होने के कारण कीमतें ऊंची हैं, जिसके भविष्य में कम होने की संभावना है।
आढ़ती जोगिंदर ठाकुर ने कहा कि बारिश के कारण सड़े-गले उत्पाद आ रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण ट्रक हिमाचल में फंस गए थे, लेकिन अब वे कृषि उपज बाजार समिति तक पहुंच रहे हैं। वही, टमाटर की कीमत दो दिन पहले की तुलना में कम है।
प्याज बेचने वाले सत्यम यादव ने बताया कि बारिश के कारण आजादपुर मंडी में सब्जियों की डिलीवरी कम रही, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा, पहले अच्छी गुणवत्ता वाले प्याज की कीमत 12-15 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थी, लेकिन अब यह 20-25 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।
एक अन्य आढ़ती मनोज कुमार यादव ने बताया कि बारिश से कारोबार पूरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्हें 50 से 60 ट्रकों की डिलीवरी मिलती थी, लेकिन अब यह संख्या घटकर 40 रह गई है, जो बिक्री में कमी का संकेत है।
आढ़ती दीपक सैनी ने बताया कि भारी बारिश के कारण डिलीवरी कम हुई। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के कारण उत्पाद सड़े हुए आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम परेशान हैं, क्योंकि उत्पाद सड़ गए हैं। इसके अलावा, हम बारिश से दूसरे राज्यों में ग्राहकों उत्पाद भेजने में असमर्थ हैं, जिससे हमारी परेशानी और बढ़ गई है।
एक अन्य आढ़ती शाहबाज खान ने कहा कि बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम के कारण ट्रक पांच से छह घंटे देरी से पहुंच रहे हैं और कुछ ट्रक सीमाओं पर फंस गए हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
शरवन कुमार और यतिन कुमार एंड कंपनी के शरवन कुमार मलिक ने कहा कि वह जो उत्पाद बेच रहे थे, वे सडक़र काले हो गए थे। उन्होंने  कहा, पिछले दो दिनों से कम ट्रक आ रहे हैं, और ट्रक सीमाओं पर रुके हुए हैं। देर से डिलीवरी के कारण, हमें पूरी कीमत नहीं मिलती है। मैं आम, सेब और प्लम बेचता हूं। पहले इन फलों की कीमत 100 रुपये प्रति नग (बॉक्स) थी, लेकिन अब यह 150 से 200 रुपये के बीच पहुंच गई है।
एपी प्रोड्यूस के बैजनाथ शर्मा ने बताया कि उनके ग्राहक बारिश के कारण पिछले दो दिनों से मंडी नहीं आ रहे हैं, जिससे उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है।
उन्होंने कहा, मेरा पूरा गोदाम भरा हुआ है, लेकिन बिक्री कम है। मैं नारियल का थोक विक्रेता हूं, और जब मुझे डिलीवरी मिल रही है, तो बिक्री कम है। पिछले पांच वर्षों में बाजार अपने निचले स्तर पर गया है।