व्यापार

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 10 प्रतिशत की गिरावट, एप्पल की बिक्री 61 फीसदी बढ़ी
Posted Date : 06-Aug-2023 4:20:35 am

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 10 प्रतिशत की गिरावट, एप्पल की बिक्री 61 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली । देश में इस साल की पहली छमाही में 6.4 करोड़ स्मार्टफोन बिके जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 10 प्रतिशत कम है।
इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में बिक्री 10 फीसदी बढक़र 3.4 करोड़ इकाई हो गई, लेकिन पिछले साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले फिर भी तीन प्रतिशत कम रही।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विक्रेताओं और आपूर्ति चैनलों ने साल की दूसरी छमाही में त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले छूट, विशेष योजनाएं और कीमतों में गिरावट की पेशकश करके इन्वेंट्री कम करने पर ध्यान केंद्रित किया।
बाजार में गिरावट के विपरीत एप्पल की बिक्री में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी ने 929 डॉलर के उच्चतम औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) के साथ सालाना आधार पर 61 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की।
वनप्लस ने भी 61 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर्ज की, हालांकि इसका एएसपी सालाना आधार पर 14 प्रतिशत गिरकर 346 डॉलर हो गया।
एप्पल की बिक्री बढऩे से प्रीमियम खंड (600 डॉलर से अधिक) में सबसे अधिक वृद्धि हुई, जो सालाना आधार पर 75 प्रतिशत बढक़र नौ प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में सक्षम रहा।
आईडीसी इंडिया की रिसर्च मैनेजर (क्लाइंट डिवाइसेज) उपासना जोशी ने कहा़, उपभोक्ता आसान और किफायती फाइनेंस विकल्पों के कारण प्रीमियम पेशकश की ओर जा रहे हैं। आईडीसी को उम्मीद है कि विकास की यह गति इस साल आगामी महीनों में भी जारी रहेगी।
दूसरी तिमाही में लगभग 1.7 करोड़ 5जी स्मार्टफोन बिके जिनका एएसपी 366 डॉलर था। हालांकि पिछले साल के मुकाबले यह तीन फीसदी कम है। सैमसंग, विवो और वनप्लस 54 प्रतिशत की संयुक्त हिस्सेदारी के साथ 5जी सेगमेंट में अग्रणी थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल का आईफोन 13 और वनप्लस का नोर्ड सीई3 लाइट दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा शिप किए गए 5जी मॉडल थे।

 

टेलीकॉम विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी, अगले सप्ताह संसद में पेश होने की संभावना
Posted Date : 06-Aug-2023 4:19:58 am

टेलीकॉम विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी, अगले सप्ताह संसद में पेश होने की संभावना

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी बैठक के दौरान दूरसंचार विधेयक को मंजूरी दे दी। घटनाक्रम के जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी।
कैबिनेट द्वारा प्रस्तावित कानून को मंजूरी दिए जाने के बाद, इसे अगले सप्ताह संसद में पेश किए जाने की संभावना है।
विधेयक में ओटीटी, इंटरनेट-आधारित और उपग्रह-आधारित संचार सेवाओं, प्रसारण, इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं को इसके दायरे में शामिल करके दूरसंचार सेवाओं का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव है। हालाँकि, इस प्रावधान पर सोशल मीडिया और प्रौद्योगिकी कंपनियों ने यह तर्क देते हुए आपत्ति जताई थी कि इसके परिणामस्वरूप ओटीटी संचार अनुप्रयोगों का विनियमन हो सकता है।
सरकार पिछले साल सितंबर में दूरसंचार विधेयक 2022 का मसौदा लेकर आई थी और इसे सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए रखा गया था।
प्रस्तावित कानून भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885, भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम, 1933 और टेलीग्राफ तार (गैरकानूनी कब्ज़ा) अधिनियम, 1950 में संशोधन का प्रस्ताव करता है।
विधेयक के मसौदे के अनुसार, स्पेक्ट्रम का आवंटन नीलामी, प्रशासनिक प्रक्रियाओं या सरकार द्वारा तय किए गए किसी अन्य तंत्र के माध्यम से किया जा सकता है। साथ ही यह केंद्र सरकार को दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच संदेशों या संदेशों के एक वर्ग को ब्लॉक करने, रोकने या निगरानी करने का अधिकार देता है। सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे की स्थिति में आवश्यक पाए जाने पर ऐसी कार्रवाई की जा सकती है।
विधेयक के प्रावधानों के अनुसार, ऐसी परिस्थितियों में दूरसंचार सेवाओं को निलंबित भी किया जा सकता है।

 

भारत की छोटी दुकानों को टेक्नोलॉजी से बदल रहा पेटीएम, तय किए कई माइलस्टोन
Posted Date : 06-Aug-2023 4:19:36 am

भारत की छोटी दुकानों को टेक्नोलॉजी से बदल रहा पेटीएम, तय किए कई माइलस्टोन

नई दिल्ली । भारत की अग्रणी भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने जुलाई 2023 के लिए अपने बिजनेस ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस मेट्रिक्स की घोषणा की है।
मोबाइल भुगतान, क्यूआर कोड और साउंडबॉक्स की अग्रणी फिनटेक दिग्गज कंपनी पेटीएम अपने नेतृत्व को 82 लाख उपकरणों के साथ स्टोर भुगतान, सालाना आधार पर 101 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मजबूत बनाए हुए है। एक महीने में पेटीएम ने इन-स्टोर भुगतान में एक नया मील का पत्थर पार करते हुए 3.8 लाख डिवाइस जोड़े हैं।
अपने इनोवेशन के साथ पेटीएम देश भर के छोटे व्यापारियों के लिए टेक्नोलॉजी ला रहा है। हाल ही में कंपनी ने भुगतान मुद्रीकरण को और मजबूत करते हुए दो नए डिवाइस - पेटीएम म्यूजिक साउंडबॉक्स और पेटीएम पॉकेट साउंडबॉक्स - लॉन्च किए हैं।
टेक इनोवेटर ने मासिक लेनदेन उपयोगकर्ताओं (एमटीयू) में 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 9.3 करोड़ की वृद्धि देखी है। यह पेटीएम ऐप पर बढ़ते उपभोक्ता जुड़ाव को दर्शाता है। पेटीएम के कुल व्यापारियों की मात्रा में भी वृद्धि देखी गई है। जुलाई 2023 में जीएमवी सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढक़र 1.47 लाख करोड़ रुपये (17.9 बिलियन डॉलर) हो गया है।
लेटेस्ट एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार पेटीएम ने कहा है कि पिछली कुछ तिमाहियों में उसका ध्यान पेमेंट्स वॉल्यूम्स पर बना हुआ है जो कंपनी के लिए नेट पेमेंट मार्जिन या डायरेक्ट अपसेल पोटेंशियल के माध्यम से प्रॉफिट उत्पन्न करता है।
अग्रणी बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी में इसके प्लेटफॉर्म से वितरित कुल ऋण के साथ पेटीएम का ऋण वितरण भी बढ़ गया है, जो सालाना आधार पर 148 प्रतिशत बढक़र 5,194 करोड़ रुपये (632 मिलियन डॉलर) हो गया है। वितरित ऋणों की संख्या सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढक़र 43 लाख हो गई।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि हम अपने माध्यम से वितरित ऋणों के लिए बेहतर क्रेडिट गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भागीदारों के साथ काम करना जारी रखते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद हमारे ऋण देने वाले भागीदारों के पोर्टफोलियो प्रदर्शन में सुधार हो, हमारी ऋण संवितरण वृद्धि जान-बूझकर अगली या दो तिमाही में समायोजित की जाएगी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के परिणामों के अनुसार पेटीएम ने परिचालन से राजस्व में 39 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो 2,342 करोड़ रुपये थी। यह व्यापारी सदस्यता राजस्व में वृद्धि, जीएमवी में महत्वपूर्ण उछाल और ऋण वितरण में उच्च वृद्धि से हासिल हुआ। कंपनी की ऑपरेशनल प्रॉफिटेबिलिटी का सिलसिला ईबीआईटीडीए के साथ लगातार तीन तिमाहियों तक जारी है।
इससे पहले ईएसओपी की लागत पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 52 करोड़ रुपये (यूपीआई प्रोत्साहनों को छोडक़र) की तुलना में बढक़र 84 करोड़ रुपये हो गई है।

 

क्वालकॉम इंडिया के नए अध्यक्ष बने सावी सोइन
Posted Date : 05-Aug-2023 2:30:53 am

क्वालकॉम इंडिया के नए अध्यक्ष बने सावी सोइन

नईदिल्ली। स्मार्टफोन प्रोसेसर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी क्वालकॉम ने शुक्रवार को सावी सोइन को क्वालकॉम इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की।
पिछले पांच वर्षों से क्वालकॉम इंडिया के अध्यक्ष राजेन वागडिय़ा अब सैन डिएगो स्थित क्वालकॉम मुख्यालय में स्थानांतरित होंगे और वैश्विक वितरण तथा वैश्विक कैरियर रणनीति के उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे। सोइन की नियुक्ति तत्काल प्रभावी होगी और वह सीधे क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जिम कैथी को रिपोर्ट करेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि क्वालकॉम इंडिया के अध्यक्ष के रूप में वह भारत में मोबाइल, ऑटोमोटिव, सेमीकंडक्टर, औद्योगिक तथा आईओटी और संचार अवसंरचना क्षेत्रों में क्वालकॉम की रणनीति का नेतृत्व करेंगे।

 

येस बैंक के फाउंडर को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राणा कपूर की जमानत अर्जी
Posted Date : 05-Aug-2023 2:30:07 am

येस बैंक के फाउंडर को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राणा कपूर की जमानत अर्जी

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मनी लान्ड्रिंग मामले में येस बैंक के फाउंडर राणा कपूर की जमानत याचिका खारिज कर दी और कहा कि इस मामले ने पूरे बैंकिंग सिस्टम को हिलाकर रख दिया है’।
कोर्ट ने यह भी सवाल किया कि प्रवर्तन निदेशालय 3,642 करोड़ रुपये के येस बैंक घोटाले की जांच में इतना समय क्यों ले रहा है।
जज संजीव खन्ना ने कहा, इस मामले ने भारतीय बैंकिंग सिस्टम को हिलाकर रख दिया। येस बैंक मुश्किल में पड़ गया और भारतीय रिजर्व बैंक को निवेशकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाना पड़ा।
उन्होंने कहा, आपको ऐसे मामलों को प्राथमिकता पर लेना होगा जहां भारी हिस्सेदारी हो और बड़ी संख्या में लोग शामिल हों। अगर ईडी की जांच में इतना समय लग रहा है तो कुछ गलत है।
इसके जवाब में एडिशनल सालिसिटर जनरल ने कहा, सैकड़ों कंपनियां हैं इसलिए जांच में लंबा समय लग रहा है क्योंकि हम विदेशों से जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’
इस बीच, राणा कपूर की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से कहा, बैंक को मुश्किल में डाल दिया गया था, लेकिन किसी व्यक्ति को अनिश्चित समय तक सलाखों के पीछे रखने का कोई कारण नहीं है। वह 8 मार्च, 2020 से सलाखों के पीछे है। उन्हें कैद में रखा गया है। तीन साल से ज्यादा समय से और न्यूनतम संभव सजा से अधिक सजा वह भुगत चुके हैं।’
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एक बार उन्हें जमानत मिल गई तो मुकदमा कभी खत्म नहीं होगा।’ इसपर एएसजी ने तब अदालत को बताया कि यह एक जटिल जांच है।’
जब अदालत ने कहा कि उसे मामले में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है, तो अभिषेक सिंघवी ने कहा कि यह कभी न खत्म होने वाली जांच है और इसका पीएमएलए कोर्ट पर बहुत ज्यादा बोझ है।
सिंघवी ने आगे कहा कि सार्वजनिक धन की कोई नुकसान नहीं हुआ और राणा कपूर ने 2019 में कार्यालय छोड़ दिया।
मामला बैंक के अधिकारियों द्वारा खुदरा निवेशकों को बैंक के एटि1  बान्ड की गलत बिक्री से संबंधित है। यह आरोप लगाया गया था कि बैंक और कुछ अधिकारियों ने निवेशकों को सेकेंडरी बाजार में एटि1 बाान्ड बेचते समय शामिल जोखिम के बारे में सूचित नहीं किया था। एटि 1 बाान्ड की बिक्री 2016 में शुरू हुई और 2019 तक जारी रही।

 

टाटा पंच सीएनजी आज होगी लॉन्च, कंपनी ने टीजर जारी कर दी जानकारी
Posted Date : 05-Aug-2023 2:29:19 am

टाटा पंच सीएनजी आज होगी लॉन्च, कंपनी ने टीजर जारी कर दी जानकारी

नई दिल्ली । टाटा मोटर्स का पंच सीएनजी वैरिएंट आज लॉन्च होने जा रहा हैं. जिसकी जानकारी कंपनी ने खुद अपने सोशल मीडिय़ा के माध्यम से एक टीजर जारी करते हुए दी हैं जिसमें नीचे लिखा नजर आ रहा हैं एक दिन बचा है. टीजर में पंच सीएनजी के साथ-साथ टियागो और टिगोर भी नजर आ रही हैं इससे ये तो साफ हो गया हैं कि पंच सीएनजी के साथ आज इन दोनों कारों में कोई बड़ा अपडेट देखने को मिलने वाला हैं. 
टाटा पंच के सीएनजी वैरिएंट को 2023 के एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. इसके बाद से दर्शकों में इसकी लॉन्च को लकेर काफी उम्मीदे और इंतजार था जो आज खत्म होने जा रहा हैं. टाटा पंच के सीएनजी वैरिएंट के साथ टियागो और टिगोर में बड़ा अपडेट देखने को मिल सकता हैं. टाटा पंच सीएनजी फ्यूल ऑप्शन वाली ऑटोमेकर की पहली एसयूवी होगी. वहीं इस कार में माइक्रो एसयूवी में ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी. खास बात यह है कि इसमें 30-लीटर के दो सीएनजी टैंक कार्गो स्पेस के नीचे दिए जाते हैं जहां पेट्रोल वर्जन में स्पेयर व्हील रखा जाता है. सीएनजी वैरिएंट में स्पेयर व्हील को गाड़ी के नीचे लगाया जाता है
इसके साथ पंच सीएनजी में कार्गो स्पेस भी मिलने वाला हैं. इसके साथ ही इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच अलॉय व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, साथ ही एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, एबीएस और बहुत कुछ सहित सभी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.