व्यापार

रातों-रात एलन मस्क की संपत्ति में 11.3 अरब डॉलर का इजाफा, गौतम अडानी की रैंकिंग में भी सुधार
Posted Date : 23-Aug-2023 3:53:12 am

रातों-रात एलन मस्क की संपत्ति में 11.3 अरब डॉलर का इजाफा, गौतम अडानी की रैंकिंग में भी सुधार

नई दिल्ली  । दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की दौलत में तगड़ी उछाल देखने को मिली। एलन मस्क की संपत्ति में 11.3 अरब डॉलर बढ़ गए। अब उनके पास 216 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। ब्लेमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 में से 9 अरबपतियों की संपत्ति सोमवार को करीब 21 अरब डॉलर बड़ी।
वहीं भारत के गौतम अडानी की संपत्ति में भी 2.14 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और अमीरों की लिस्ट में वह दो पायदान की छलांग लगाते हुए 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उनके पास 65.9 अरब डॉलर की संपत्ति है। दूसरी ओर मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.84 अरब डॉलर की कमी आ गई। अब उनके पास 94.6 अरब डॉलर की संपत्ति है। हालांकि, अंबानी अभी 11वें स्थान पर काबिज हैं।

 

लिस्टिंग के दिन बिखरा जीओ फाइनेंशियल का शेयर, लगा लोअर सर्किट; निवेशकों में भगदड़
Posted Date : 23-Aug-2023 3:52:45 am

लिस्टिंग के दिन बिखरा जीओ फाइनेंशियल का शेयर, लगा लोअर सर्किट; निवेशकों में भगदड़

नई दिल्ली  ।  जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएसएफ) के शेयरों में लिस्टिंग के दिन 5 फीसदी का निचला सर्किट लगा। बीएसई पर शेयर 5 फीसदी के निचले सर्किट में 251.75 रुपये पर बंद थे। शेयर 265 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हैं, जो इसके व्युत्पन्न मूल्य 261.85 रुपये से मामूली प्रीमियम है। स्टॉक को बीएसई पर ‘टी’ समूह प्रतिभूतियों में लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाता है, इसका अर्थ है कि स्टॉक में इंट्रा-डे ट्रेडिंग की अनुमति नहीं है। यह शेयर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा।
बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 2,529 रुपये पर कारोबार कर रहा है। यह लिस्टिंग एनसीएलटी मुंबई द्वारा स्वीकृत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (अलग हुई कंपनी) और उसके शेयरधारकों और लेनदारों और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रूप में जानी जाती थी) (परिणाम कंपनी) और उसके शेयरधारकों और लेनदारों के बीच व्यवस्था की योजना के अनुसार है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वित्तीय सेवा व्यवसाय को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) में स्थानांतरित करने और निहित करने की योजना के तहत; जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जिसे पहले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरधारकों को इक्विटी शेयर जारी और आवंटित करेगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का प्रत्येक शेयर 10/- रुपये का पूर्ण भुगतान वाला इक्विटी शेयर होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में रखे गए 10/- रुपये के प्रत्येक 1पूर्ण प्रदत्त इक्विटी शेयर के लिए जारी और आवंटित किया गया।

 

न बढ़ पाएं प्याज की कीमत, केंद्र सरकार ने बढ़ाया निर्यात शुल्क
Posted Date : 22-Aug-2023 4:15:39 am

न बढ़ पाएं प्याज की कीमत, केंद्र सरकार ने बढ़ाया निर्यात शुल्क

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने कीमतें बढऩे की आशंका के बीच आज प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। कई रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा था कि सितंबर के महीने में प्याज की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है। प्याज की कीमत 50 रुपये से 60 रुपये तक होने की संभावना जताई जा रही थी। सरकार ने इन कीमतों को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया है। इससे पहले टमाटर की कीमतें अब जाकर कहीं कम होने लगी हैं।
हालांकि अब भी टमाटर 100 रुपये किलो से अधिक में बिक रहा है। इस बीच प्याज की कीमतें बढऩे की आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगने से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि घरेलू बाजार में इसकी उपलब्धता बनी रहे. घरेलू बाजार में पर्याप्त उपलब्धता बनी रहने से प्याज की कीमतें बेकाबू होने का कम जोखिम रहेगा। वहीं इसके अलावा सरकार घरेलू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बफर स्टॉक से भी प्याज निकलने वाली है।

 

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ अनिल कुमार लाहोटी ने नोएडा में किया अत्याधुनिक रेलवे हेल्थ यूनिट का उद्घाटन
Posted Date : 22-Aug-2023 4:15:03 am

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ अनिल कुमार लाहोटी ने नोएडा में किया अत्याधुनिक रेलवे हेल्थ यूनिट का उद्घाटन

नोएडा । नोएडा में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण, क्योंकि भारतीय रेलवे अपने लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आज उठाया गया है । नोएडा के सेक्टर 1 स्थित इरकॉन भवन में रेलवे हेल्थ यूनिट का उद्घाटन आज अनिल कुमार लाहोटी, अध्यक्ष एवं सी.ई.ओ. रेलवे बोर्ड द्वारा शोभन चौधुरी, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुगंधा राहा, महानिदेशक रेलवे स्वास्थ्य सेवाएँ और सुखविंदर सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली तथा रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
नोएडा के मध्य में स्थित और मेट्रो नेटवर्क से निर्बाध रूप से जुड़ी यह अत्याधुनिक हेल्थ यूनिट सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ रेलवे लाभार्थियों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है। इस सुविधा की स्थापना आसपास के क्षेत्र में रहने वाले सेवानिवृत्त रेलवे कर्मियों के लिए राहत की किरण है। अब इन सेवानिवृत व्यक्तियों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, खासकर जब उन्हें बढ़ती उम्र की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हो।
विस्तार से डिजाइन की गई, रेलवे हेल्थ यूनिट एक शांत और सुखदायक माहौल का प्रतीक है जो मरीजों को आराम देने के लिए तैयार है। इसके शीर्ष पर एक समर्पित वरिष्ठ डॉक्टर के साथ-साथ कुशल स्टाफ है, जिसे लाभार्थियों की विविध स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए चुना गया है। इस हेल्थ यूनिट के स्थापना का प्राथमिक उद्देश्य व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है, यह सुनिश्चित करना कि सम्मानित सेवानिवृत्त रेलवे कर्मियों को उनके पड़ोस में ही आरामदेह चिकित्सा की सुविधा मिले।
यह प्रावधान कर्मचारियों की अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को आसानी से स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है, इस प्रकार पूरे रेलवे समुदाय के लिए आश्वासन और कल्याण की भावना को बढ़ावा मिलता है।
इसके अलावा, रेलवे हेल्थ यूनिट बहु-विशेषता स्वास्थ्य शिविरों की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जो लाभार्थियों को लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता के बिना विशेष डॉक्टरों से परामर्श करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। यह अभिनव दृष्टिकोण भारतीय रेलवे के समग्र स्वास्थ्य देखभाल के प्रति अटूट समर्पण को दर्शाता है, जो चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में सुविधा और उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित करता है। यह सुविधा इरकॉन के सामूहिक प्रयास के बिना संभव नहीं हो पाती।
उद्घाटन समारोह गर्व और उपलब्धि का क्षण, जो अपने सम्मानित लाभार्थियों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। रेलवे हेल्थ यूनिट रेलवे लाभार्थियों के लिए नोएडा में चिकित्सा सेवाओं के परिदृश्य को फिर से परिभाषित करते हुए, स्वास्थ्य सेवा पहुंच के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए तैयार है।

 

 

अब एक्स पर मिलेगी नौकरियां खोजने की सुविधा, कंपनी जल्द लांच करने जा रही नया फिचर्स
Posted Date : 22-Aug-2023 4:14:26 am

अब एक्स पर मिलेगी नौकरियां खोजने की सुविधा, कंपनी जल्द लांच करने जा रही नया फिचर्स

सैन फ्रांसिस्को ।  एक्स (पूर्व में ट्विटर) जल्द ही एक नौकरी खोज सुविधा शुरू करेगा। इससे यूजर्स सीधे प्लेटफॉर्म पर नौकरी ढूंढ सकेंगे। एक्स न्यूज़ को कवर करने वाले एटदरेट एक्सडेली ने पोस्ट किया कि एलन मस्क की एआई कंपनी ने एटदरेट एक्सहाइरिंग के माध्यम से अपने पेज पर नौकरी लिस्टिंग पोस्ट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, यह अभी केवल वेब और यूएस में ही दिखाई दे रहा है।
जब एक यूूूूजर्स ने पूछा, लेकिन हम कैसे जानेंगे कि कौन भर्ती कर रहा है?, जॉब-मैचिंग प्लेटफॉर्म लास्की के पूर्व सीईओ क्रिस बक्के, जिसे ट्विटर ने मई में अधिग्रहण किया था, ने उत्तर दिया: नौकरी की खोज, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण बात – योग्य अवसरों के लिए मैचमेकिंग – दोनों जल्द ही आ रहे हैं।
पिछले महीने, ऐप शोधकर्ता नीमा ओवजी ने नौकरी लिस्टिंग सुविधा का विवरण देते हुए एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था, इसमें पता चला था कि कंपनी इस सुविधा का वर्णन ट्विटर हायरिंग के रूप में करती है और यह सत्यापित संगठनों के लिए आपकी कंपनी प्रोफ़ाइल पर नौकरियां पोस्ट करने के लिए एक मुफ़्त सुविधा है।
सत्यापित संगठन अपने प्रोफाइल में अधिकतम पांच पद जोड़ सकेंगे। मस्क ने इस साल मई में इस फीचर का संकेत दिया था। मस्क ने रविवार को कहा कि अभी कोई महान सोशल नेटवर्क नहीं है, लेकिन वह कम से कम एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने ट्वीट किया, हम असफल हो सकते हैं, जैसा कि कई लोगों ने भविष्यवाणी की है, लेकिन हम कम से कम एक ऐसा करने की पूरी कोशिश करेंगे।

 

विदेशों में तेजी आने से खाद्य तेल तिलहन कीमतों में हुआ सुधार, पूर्वस्तर पर पहुंची मूंगफली
Posted Date : 21-Aug-2023 6:24:34 am

विदेशों में तेजी आने से खाद्य तेल तिलहन कीमतों में हुआ सुधार, पूर्वस्तर पर पहुंची मूंगफली

नईदिल्ली । विदेशों में बीते पूरे सप्ताह तेजी रहने और सोयाबीन तेल के दाम में सुधार होने के बीच तेल तिलहन बाजार में अधिकांश खाद्यतेल तिलहनों के थोक भाव में सुधार दर्ज हुआ, जबकि माल की कमी और कारोबार कमजोर रहने के बीच मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि बीत पूरे सप्ताह के दौरान मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में तेजी रही और सोयाबीन तेल का दाम 1,000-1,010 डॉलर से बढक़र 1,080-1,090 डॉलर प्रति टन हो गया। यानी सोयाबीन तेल के दाम में सात रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है।
इस वृद्धि का असर सभी तेल तिलहन कीमतों पर हुआ और समीक्षाधीन सप्ताहांत में सरसों, सोयाबीन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतें लाभ दर्शाती बंद हुई।
कारोबारियों ने बताया कि देश में मूंगफली और बिनौला के गुणवत्ता वाले तिलहन की कमी है और मंडियों में आवके काफी कम हैं। ऐसे में इस कमी को आयातित सूरजमुखी और सोयाबीन तेल ही पूरा कर सकता है। देश में सूरजमुखी तेल की चौतरफा मांग बढ़ी है।
आयात भाव के मुकाबले बंदरगाहों पर सोयाबीन तेल लगभग पांच रुपये किलो कम भाव पर बिक रहा है और सूरजमुखी तेल 3-4 रुपये किलो नीचे दाम पर बिक रहा है। इस घाटे के कारण बैंकों का ऋणसाख पत्र घुमाने वाले आयातक पामोलीन की ओर अपना रुख कर रहे हैं जिसके आायात में लगभग एक रुपये किलो का नुकसान है।
इस स्थिति को देखते हुए देश में ‘साफ्ट आयल’ (नरम तेल) के आवक के कमी की आशंका पैदा हुई है और इस स्थिति को देखते हुए देश के प्रमुख खाद्यतेल संगठनों को विदेशों में ‘साफ्ट आयल’ (नरम तेल) के लदान का विवरण देना चाहिये कि जुलाई अगस्त में कितनी मात्रा में नरम तेलों की लदान हुई है।
देश में त्यौहारों के मौसम नजदीक है और इस दौरान विशेषकर सोयाबीन तेल के लदान की ओर निगाह रखने की आवश्यकता है क्योंकि इसे आने में दो से ढाई महीने लग जाते हैं जबकि पाम एवं पामोलीन आने में 10-15 दिन लगते हैं।
सूत्रों ने कहा कि मूंगफली और बिनौला दोनों की आवक लगभग नगण्य है और अगली फसल आने पर ही इनकी उपलब्धता में सुधार होगा। कमजोर कारोबार के बीच जहां मूंगफली तेल तिलहन के दाम समीक्षाधीन सपताहांत में पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर बने रहे वहीं कमजोर कारोबार के बीच बिनौला तेल कीमतों में मामूली सुधार आया।
सूत्रों ने कहा कि सरकार को एक पुख्ता इंतजाम करते हुए बड़े पैकरों द्वारा एमआरपी का समय समय पर विवरण किसी एक ‘पोटर्ल’ पर डालना अनिवार्य करना होगा तथा एमआरपी निर्धारण का कोई ठोस तरीका विकसित करना होगा जो सभी पैकरों पर लागू हो।
उन्होंने कहा कि बंदरगाहों पर आयात लागत के मुकाबले सूरजमुखी तेल थोक में सस्ते दाम यानी 81-82 रुपये लीटर बिक रहा है लेकिन ऊंचे एमआरपी के कारण ग्राहकों को यही तेल 140-145 रुपये लीटर (910 ग्राम) खरीदना पड़ रहा है। इसी प्रकार सरसों तेल का दाम 120-125 रुपये लीटर से अधिक नहीं होना चाहिये पर यही तेल लगभग 150 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है।
सूत्रों ने कहा कि सप्ताह के दौरान मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत रहने के कारण कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन के भाव में भी मजबूती रही। जबकि सोयाबीन के विदेशों में दाम बढऩे से सोयाबीन तेल तिलहन में भी सुधार है।
सूत्रों ने कहा कि खरीफ बुवाई के दौरान विशेषकर तिल, कपास, मूंगफली, बिनौला और सूरजमुखी के खेती के रकबे में आई कमी कोई अच्छा संकेत नहीं है जबकि आबादी बढऩे के साथ हर साल खाद्यतेलों की मांग लगभग 10 प्रतिशत सालाना बढ़ रही है।
पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 85 रुपये के सुधार के साथ 5,685-5,735 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल का भाव 300 रुपये मजबूत होकर 10,800 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव क्रमश: 45-45 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 1,790-1,885 रुपये और 1,790-1,900 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुआ।
समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और लूज का भाव 40-40 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 5,090-5,185 रुपये प्रति क्विंटल और 4,855-4,950 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के भाव भी क्रमश: 180 रुपये, 180 रुपये और 150 रुपये बढक़र क्रमश: 10,400 रुपये, 10,200 रुपये और 8,600 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।
दूसरी ओर, माल की कमी और सुस्त कारोबार के बीच समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तिलहन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव क्रमश: 7,865-7,915 रुपये, 18,850 रुपये और 2,735-3,020 रुपये प्रति टिन पर अपरिवर्तित बंद हुए।
विदेशी बाजारों, विशेषकर मलेशिया एक्सचेंज में पूरे समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान तेजी रहने के कारण कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 200 रुपये सुधार के साथ 8,225 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली का भाव 200 रुपये बढक़र 9,450 रुपये प्रति क्विंटल तथा पामोलीन एक्स कांडला का भाव समीक्षाधीन सप्ताहांत में 225 रुपये बढक़र 8,525 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
माल की कमी और सुस्त कारोबार के बीच सुधार के आम रुख के अनुरूप समीक्षाधीन सप्ताहांत में बिनौला तेल का भाव 50 रुपये के मामूली सुधार के साथ 9,300 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।