व्यापार

90 मिनट में रिलायंस के शेयर धड़ाम, निवेशकों के 27,700 करोड़ स्वाह
Posted Date : 30-Aug-2023 5:28:50 am

90 मिनट में रिलायंस के शेयर धड़ाम, निवेशकों के 27,700 करोड़ स्वाह

मुंबई । सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वें एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई घोषणाएं कीं। ये घोषणाएं काफी अहम हैं लेकिन निवेशकों की उम्मीदें आज टूटती दिखीं। निवेशकों को उम्मीद थी कि आज रिलायंस जियो और रिटेल आर्म के आईपीओ को लेकर कुछ खास ऐलान होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कंपनी के मार्केट कैप को 90 मिनट में 27,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया। दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल का शेयर भी एजीएम के दौरान थोड़ा उठा हुआ दिखाई दिया, लेकिन बाजार बंद होने तक शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। रिलायंस एजीएम जब शुरू हुआ तो कंपनी का शेयर 2480 रुपये पर था, जो बाजार बाजार बंद होने के बाद करीब रुपये की गिरावट के साथ 2442.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर में शुक्रवार के मुकाबले 1.11 फीसदी यानी 27.40 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
चीन के अपने संकटग्रस्त बाजार को सहारा देने के लिए उपायों की घोषणा करने के बाद विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, कैपिटल गुड्स और रियल्टी समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार में तेजी लौटी आई।
वहीं, बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.09 अंक की तेजी लेकर 64,996.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 40.25 अंक चढक़र 19,306.05 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.59 प्रतिशत चढक़र 30,899.36 अंक और स्मॉलकैप 0.67 प्रतिशत उछलकर 36,298.44 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3907 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2066 में तेजी जबकि 1676 में गिरावट रही वहीं 165 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी 32 कंपनियां हरे जबकि शेष 19 लाल निशान पर रही। बीएसई के 16 समूहों में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.63, सीडी 0.53, वित्तीय सेवाएं 0.57, हेल्थकेयर 0.79, इंडस्ट्रियल्स 1.09, दूरसंचार 0.87, यूटिलिटीज 0.70, ऑटो 0.65, बैंकिंग 0.55, कैपिटल गुड्स 1.37, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.03, धातु 0.47, तेल एवं गैस 0.20, पावर 0.63, रियल्टी 0.95 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.07 प्रतिशत मजबूत रहे।

 

एनसीएलएटी ने जेट एयरवेज के ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपये चुकाने के लिए जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम को और समय दिया
Posted Date : 30-Aug-2023 5:27:44 am

एनसीएलएटी ने जेट एयरवेज के ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपये चुकाने के लिए जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम को और समय दिया

नई दिल्ली । नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने सोमवार को विजेता बोली लगाने वाले जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम को दिवालिया जेट एयरवेज के ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए और समय दिया, जिसने अप्रैल 2019 में उड़ान बंद कर दी थी। ट्रिब्यूनल ने कंसोर्टियम के अनुरोध पर समयसीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी और 350 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए प्रदर्शन बैंक गारंटी (पीबीजी) से 150 करोड़ रुपये का समायोजन किया।
कंसोर्टियम ने तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष 31 अगस्त तक 100 करोड़ रुपये और 30 सितंबर तक 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का वचन दिया।
शेष 150 करोड़ रुपये के लिए कंसोर्टियम ने अपीलीय न्यायाधिकरण से उस उद्देश्य के लिए प्रस्तुत पीबीजी को भुनाने का अनुरोध किया।
इससे पहले, कंसोर्टियम को 31 अगस्त तक ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपये का भुगतान करना था, लेकिन उसने भुगतान के लिए समय बढ़ाने की मांग की।
कंसोर्टियम ने अपनी याचिका में एयरलाइन के लेनदारों को 350 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए 90 दिनों की मोहलत मांगी थी। अपीलीय न्यायाधिकरण ने 21 अगस्त को आदेश सुरक्षित रखने के बाद फैसला सुनाया। इसने कंसोर्टियम से अदालत को यह पुष्टि करने के लिए कहा था कि पीबीजी 350 करोड़ रुपये की जमा राशि के लिए सुरक्षा के रूप में काम कर सकता है।
कंसोर्टियम के वकील ने कहा था कि स्वीकृत समाधान योजना में पीबीजी को समायोजित करने की संभावना का उल्लेख है। ऋणदाताओं ने अपने जवाब में दलील दी कि कंसोर्टियम न केवल विस्तार की मांग कर रहा है, बल्कि स्वीकृत समाधान योजना को संशोधित करने का प्रयास कर रहा है।

 

भारत बहुत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में होगा शामिल : पीएम मोदी
Posted Date : 29-Aug-2023 3:45:54 am

भारत बहुत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में होगा शामिल : पीएम मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रोजगार मेले के तहत सरकारी विभाग और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए। युवाओं को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि भारत बहुत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा, भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा। जब मैं गारंटी देता हूं तो मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाता भी हूं।
9 साल पहले आज ही के दिन शुरू की गई जन धन योजना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हमने आज ही के दिन नौ साल पहले जन धन योजना शुरू की थी। वित्तीय लाभ के अलावा, इस योजना ने रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। खाद्य से लेकर फार्मा तक, अंतरिक्ष से लेकर स्टार्टअप तक, किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए सभी क्षेत्रों का विकास करना आवश्यक है। फार्मा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और यह आने वाले दिनों में रोजगार के बड़े अवसर पैदा करेगा। ऑटोमोबाइल उद्योग भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में ये दोनों इंडस्ट्री और भी विकसित होने वाली हैं। 2030 तक पर्यटन क्षेत्र का भारतीय अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान होने की संभावना है। यह 13-14 करोड़ नई नौकरियां पैदा कर सकता है।
मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने के लिए अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में भी कई बदलाव किए गए हैं। मोदी ने कहा, इन दिनों फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के महत्व पर बहुत चर्चा हो रही है। भारत का फूड प्रोसेसिंग मार्केट पिछले साल 26 लाख करोड़ रुपये का था। अगले तीन सालों में यह क्षेत्र 35 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि देश मोबाइल फोन के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भी फोकस कर रहा है। प्रधान मंत्री ने बताया, हम आईटी हार्डवेयर उत्पादन क्षेत्र में वही सफलता दोहराने वाले हैं जैसे हमने मोबाइल फोन क्षेत्र में हासिल की थी।

 

ई-कॉमर्स उद्योग में बढ़ेगी सात लाख गिग नौकरियां, फेस्टिव सीजन में बढ़ी अस्थायी कर्मचारियों की डिमांड
Posted Date : 29-Aug-2023 3:45:36 am

ई-कॉमर्स उद्योग में बढ़ेगी सात लाख गिग नौकरियां, फेस्टिव सीजन में बढ़ी अस्थायी कर्मचारियों की डिमांड

नई दिल्ली । साल 2023 की दूसरी छमाही में ई-कामर्स उद्योग में सात लाख गिग नौकरियां सृजित हो सकती हैं। इसका कारण यह है कि कंपनियां त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए अस्थायी कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रही हैं।
त्योहारी सीजन में गिग नौकरियों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
स्टाफिंग कंपनी टीमलीज सर्विसेज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ई-कामर्स कंपनियों त्योहारी सीजन से पहले वार्षिक खरीदारी के दौरान उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए कमर कस रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष त्योहारी सीजन में पिछले वर्ष के मुकाबले गिग नौकरियों की संख्या में 25 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
इन शहरों में गिग वर्कर्स की बढ़ेगी मांग
इससे संकेत मिलता है कि ई-कामर्स उद्योग परिदृश्य को लेकर काफी आशावादी है। फेस्टिव सीजन के दौरान न केवल बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई जैसे टियर-1 शहरों में गिग वर्कर्स की मांग बढ़ेगी, बल्कि वड़ोदरा, पुणे और कोयंबटूर जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी इनकी संख्या में वृद्धि होगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में वेयर हाउस संचालन, अंतिम पायदान तक डिलिवरी और कॉल सेंटर संचालन से जुड़े लोगों की मांग ज्यादा है। इसका मुख्य कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मांग के वापस लौटने का अनुमान है।
अगले 2-3 वर्षों में गिग वर्कर्स की मांग में होगी बढ़ोतरी: बालासुब्रमण्यन
टीमलीज सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट बालासुब्रमण्यन का कहना है कि बीते पांच वर्षों से गिग वर्कर्स की मांग में वार्षिक आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है और यह तेजी अगले 2-3 वर्षों तक बने रहने की उम्मीद है। खासतौर पर ई-कामर्स क्षेत्र में गिग वर्कर्स की मांग बनी रहेगी।

 

बंद हो रही फेसबुक की मैसेंजर लाइट ऐप सर्विस, सितंबर से नहीं कर पाएंगे यूज
Posted Date : 29-Aug-2023 3:45:18 am

बंद हो रही फेसबुक की मैसेंजर लाइट ऐप सर्विस, सितंबर से नहीं कर पाएंगे यूज

नई दिल्ली । मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म की तरफ से मैसेंजर के हल्के वर्जन को बंद किया जा रहा है, जिसे मैसेंजर लाइट ऐप के नाम से जाना जाता है। इस ऐप को एंड्रॉइड डिवाइस के लिए अगले माह से बंद किया जा रहा है। तो मैसेंजर लाइट ऐप को पहले ही गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। लेकिन जिन यूजर्स के स्मार्टफोन में मैसेंजर लाइट ऐप पहले से मौजूद हैं, उनके लिए ऐप सपोर्ट 18 सितंबर 2023 से बंद कर दिया जाएगा।
मेटा जिसे पहले तक फेसबुक के नाम से जाना जाता था। उसकी की तरफ से मैसेंजर लाइट ऐप को साल 2016 में पेश किया गया था। यह ऐप यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर था। इस ऐप के चलने से डिवाइस की परफॉर्मेंस और स्टोरेज पर खास फर्क नहीं पड़ता है। मैसेंजर लाइट को आईओएस के लिए भी लॉन्च किया गया था। लेकिन इसे साल 2020 में बंद कर दिया गया था।
रिपोर्ट की मानें, तो मैसेंजर लाइट को दुनियाभर में करीब 760 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया था। वही भारत मैसेंजर ऐप इस्तेमाल में सबसे आगे है। इस लिस्ट में भारत के बाद ब्राजील और इंडोनेशिया आते हैं। कंपनी ने इस मैसेजिंग ऐप में कई तरह के बदलाव किए हैं। कंपनी ने ऐलान किया कि 28 सितंबर से मैसेंजर ऐप स्रूस् को सपोर्ट नहीं करेगा। कंपनी की तरफ से यूजर्स को जानकारी दी जा रही है कि वो 28 सितंबर से मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।।

 

हवाई यात्री ध्यान दें ... 8 और 10 सितंबर के बीच रद्द हो सकती हैं कई फ्लाइट्स
Posted Date : 28-Aug-2023 3:11:49 am

हवाई यात्री ध्यान दें ... 8 और 10 सितंबर के बीच रद्द हो सकती हैं कई फ्लाइट्स

नई दिल्ली  । अगर 8 और 10 सितंबर के बीच आप हवाई सफर करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। खबर यह है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 8 से 10 सितंबर के बीच 160 घरेलू उड़ानें रद्द किया जा सकता है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसार, जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर एयरपोर्ट पर विमानों के लिए 160 फ्लाइट रद्द करने की योजना बनाई है। दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर्स (डायल) ने कहा कि उनको जी20 शिखर सम्मेलन के सिलसिले में घरेलू उड़ानें रद्द करने के लिए एयरलाइंस से अनुरोध प्राप्त हुए हैं।
एक रिपोर्ट में यह जानकारी साझा की गई है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था अच्छी रहे इसलिए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई फ्लाइटों को कैंसिल किया जा सकता है। एयरलाइनों को निर्देश दिया गया है कि पार्किंग में वो कटौती करें।
एविएशन मंत्रालय ने कहा है कि पार्किंग की समस्या को देखते हुए एयरलाइंस के विमानों को दिल्ली एयरपोर्ट के बजाय आसपास के एयरपोर्ट लखनऊ और जयपुर जैसी जगहों पर भेजे जा सकते हैं। वहीं टॉप लग्जरी होटल भी पूरी तरह से बुक हैं, जिसमें ताज होटल, लीला पैलेस और आईटीसी मौर्य शामिल हैं।