व्यापार

अडानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ी, हिंडनबर्ग के बाद अब शेयरों में गड़बड़ी के लगे आरोप
Posted Date : 01-Sep-2023 3:09:25 am

अडानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ी, हिंडनबर्ग के बाद अब शेयरों में गड़बड़ी के लगे आरोप

नई दिल्ली   । अडानी ग्रुप की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अब ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट की रिपोर्ट ने अडानी की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। इस रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि गौतम अडानी ने शेयरों के साथ गड़बड़ी की है।  रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीको से खुद अपने शेयर्स खरीद कर के स्टॉक एक्सचेंज में करोड़ों डॉलर का निवेश कर रखा है।
रिपोर्ट में कहा कि इसकी जांच में कम से कम दो मामले पाए गए जहां गुमनाम निवेशकों ने ऐसी ऑफश्योर स्ट्रक्चर के माध्यम से अडानी ग्रुप के स्टॉक खरीदा और बेचा। हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि अरबपति जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर ब्रदर्स फंड जैसे संस्थाओं द्वारा फंडिंग मिलती है। जॉर्ज सोरोस वही अरबपति हैं, जो समय-समय पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते रहते हैं।
बता दें, जनवरी महीने में अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे। हिंडनबर्ग ने कहा था कि अडानी ग्रुप ने शेल कंपनियों के जरिए शेयरों में गड़बड़ी की है। इसके अलावा ऑडिट और कर्ज समेत कई अन्य मुद्दों पर भी समूह को घेरा था। अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के दावों को भ्रामक और बिना सबूत वाला बताया और कहा कि उसने हमेशा कानूनों का अनुपालन किया है।

 

मेटा का एक्शन, चाइनीज प्रोपेगंडा कैपेंन से जुड़े 7000 से ज्यादा फर्जी अकाउंट्स को हटाया
Posted Date : 31-Aug-2023 3:29:26 am

मेटा का एक्शन, चाइनीज प्रोपेगंडा कैपेंन से जुड़े 7000 से ज्यादा फर्जी अकाउंट्स को हटाया

सैन फ्रांसिस्को  । मेटा ने चाइनीज प्रोपेगंडा कैपेंन को जुड़े हजारों फेसबुक और कई इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिए हैं। मेटा ने कुल मिलाकर 7,704 फेसबुक अकाउंट, 954 पेज, 15 ग्रुप और 15 इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिए, जिससे यह कंपनी द्वारा अब तक खोजे गए फर्जी अकाउंट के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक बन गया।
टेक दिग्गज के अनुसार, फर्जी अकाउंट्स ने चीन समर्थक संदेश फैलाने की कोशिश की, जिसमें चीन और उसके प्रांत शिनजियांग के बारे में सकारात्मक टिप्पणी और अमेरिका, पश्चिमी विदेश नीतियों और पत्रकारों और शोधकर्ताओं सहित चीनी सरकार के आलोचकों की आलोचना शामिल थी।
मेटा ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, हमने हाल ही में हजारों अकाउंट और पेज हटा दिए हैं जो दुनिया में सबसे बड़े क्रॉस-प्लेटफॉर्म सीक्रेट इन्फ्लुएंस ऑपरेशन का हिस्सा थे। इन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर), यूट्यूब, टिकटॉक, रेडिट, पिनटेरेस्ट, मीडियम, ब्लॉगस्पॉट, लाइवजर्नल, वीकॉन्टैक्टे, वीमियो और दर्जनों छोटे प्लेटफॉर्म और फोरम शामिल हैं।
मेटा ने यह भी पुष्टि की कि उसने फर्जी अकाउंट को पहले से ज्ञात चीन समर्थक प्रभाव ऑपरेशन से जोडऩे के सबूत खोजे, जो पहली बार 2019 में सामने आया, जिसे स्पैमोफ्लेज कहा गया।
मेटा ने दावा किया कि फर्जी अकाउंट के पीछे के लोग वायरल होने के अपने प्रयासों में विशेष रूप से कुशल या सफल नहीं थे।
मेटा ने कहा, स्पैमौफ्लेज ने लगातार अपने इको चैंबर से परे पहुंचने के लिए संघर्ष किया। स्पैमौफ्लेज पोस्ट पर कई कमेंट्स जो हमने देखी हैं, वे अन्य स्पैमौफ्लेज अकाउंट्स से आई थीं, जो यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि वे पहले की तुलना में अधिक लोकप्रिय है।
कंपनी ने उल्लेख किया कि इस नेटवर्क ने ताइवान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके, जापान और वैश्विक चीनी भाषी दर्शकों सहित ग्लोबल लेवल पर कई क्षेत्रों को लक्षित किया।
इस बीच, मेटा ने थ्रेड्स पर अतिरिक्त ट्रांसपेरेंसी फीचर्स शुरू किया, जिसमें राज्य-नियंत्रित मीडिया को लेबल करना और अकाउंट्स के बारे में अतिरिक्त जानकारी दिखाना शामिल है ताकि लोग जान सकें।

पिछले 10 साल में रिलायंस ने 150 अरब डॉलर का किया निवेश, भारतीय कॉर्पोरेट घरानों में सबसे आगे
Posted Date : 31-Aug-2023 3:28:42 am

पिछले 10 साल में रिलायंस ने 150 अरब डॉलर का किया निवेश, भारतीय कॉर्पोरेट घरानों में सबसे आगे

नई दिल्ली  । रिलायंस ने पिछले 10 साल में कुल 150 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है जो देश में किसी भी अन्य कॉर्पोरेट घराने से अधिक है, और दुनिया भर के प्रमुख व्यवसायों के बराबर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की 46वीं एजीएम में अपने संबोधन में यह बात कही।
अंबानी ने कहा, पूरी विनम्रता के साथ मैं कहना चाहूंगा कि नया रिलायंस उभरते हुए नए भारत का अग्रदूत रहा है। बढ़ती महत्वाकांक्षा के साथ हमने असंभव से दिखने वाले लक्ष्य निर्धारित किए और उन्हें हासिल किया।
उन्होंने कहा, इस नई रिलायंस का वर्णन करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम अब विशिष्ट क्षमताओं के साथ एक नए युग की प्रौद्योगिकी कंपनी बन गए हैं। आज हम प्रौद्योगिकी के शुद्ध उत्पादक, प्रौद्योगिकी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने वाले के साथ ही प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रिकरण करने वाले भी हैं।
अंबानी ने कहा, रिलायंस के बारे में जो सच है, वह अन्य भारतीय उद्यमों, अग्रणी कॉरपोरेट्स और स्टार्ट-अप्स के बारे में भी उतना ही सच है। मैं उनकी शानदार उपलब्धियों की बहुत प्रशंसा करता हूं। उन्होंने भी विकास, गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता और नवप्रवर्तन के प्रति जुनून के अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व स्तर पर देश की प्रसिद्धि बढ़ाकर भारत को गौरवान्वित किया है।

9 सितंबर को लॉन्च होगा जियो एयर फाइबर
Posted Date : 31-Aug-2023 3:27:56 am

9 सितंबर को लॉन्च होगा जियो एयर फाइबर

नई दिल्ली  । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को ऐलान किया कि जियो एयर फाइबर को 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लॉन्च किया जाएगा, जिससे कंपनी को भारतीय होम सेगमेंट में ग्राहक मूल्य और राजस्व वृद्धि का एक और अवसर मिलेगा।
अंबानी ने आरआईएल की 46वीं एजीएम में कहा, जियो एयर फाइबर लास्ट-मील फाइबर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए हमारे पैन-इंडिया 5जी नेटवर्क और एडवांस वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है।
उन्होंने कहा, ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से, हम वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 15,000 कनेक्शन को जोड़ सकते हैं। लेकिन जियो एयर फाइबर  के साथ, हम प्रति दिन 150,000 कनेक्शन तक इस विस्तार को सुपरचार्ज कर सकते हैं, जो 10 गुना वृद्धि है, अगले तीन सालों में हम करीब 20 करोड़ घरों में इंटरनेट पहुंचाने की उम्मीद कर रहे हैं।
अंबानी ने कहा, फिक्स्ड-मोबाइल कन्वर्जेंस के जरिए, हम भारतीय परिवारों, विशेष रूप से प्रीमियम घरों, जहां घरेलू ब्रॉडबैंड का उपयोग सबसे तेजी से बढ़ रहा है, के बीच अधिक कनेक्टिविटी  को बढ़ावा दे सकते हैं। यह अलग-अलग स्मार्ट होम समाधानों को व्यापक रूप से अपनाने की नींव भी रखता है।
अंबानी ने कहा कि जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 1.5 मिलियन किमी तक फैला हुआ है।
उन्होंने कहा, ऑप्टिकल फाइबर के विस्तार में शामिल जटिलताओं और देरी के कारण लाखों संभावित ग्राहक होम ब्रॉडबैंड से वंचित रह जाते हैं, यहीं पर हमारी फिक्स्ड-वायरलेस ब्रॉडबैंड पेशकश जियो एयर फाइबर आती है।

नीता अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से दिया इस्तीफा, अब ईशा संभालेंगी कमान
Posted Date : 30-Aug-2023 5:29:51 am

नीता अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से दिया इस्तीफा, अब ईशा संभालेंगी कमान

नई दिल्ली । मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह पर ईशा अंबानी को नियुक्त कर लिया गया है। 46वें ्रत्ररू में कंपनी ने बोर्ड में बड़े बदलाव का ऐलान किया है।
बोर्ड में इस बदलाव के बारे में एक्सचेंजों के बारे में कंपनी ने जानकारी दिया कि आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल करते हुए नॉन-एग्जीक्युटिव डायरेक्टर पद पर नियुक्ति करने की मंजूरी दी गई है। साथ ही बोर्ड ने नीता अंबानी का इस्तीफे को भी स्वीकार किया है।

 

पीएम जन धन योजना के 9 साल पूरे: 50 करोड़ से अधिक खोले गए अकाउण्ट ; कुल जमा दो लाख करोड़ के पार
Posted Date : 30-Aug-2023 5:29:12 am

पीएम जन धन योजना के 9 साल पूरे: 50 करोड़ से अधिक खोले गए अकाउण्ट ; कुल जमा दो लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) ने वित्तीय समावेशन में क्रांति ला दी है। योजना के 9 साल पूरे होने के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, पीएमजेडीवाई के नेतृत्व वाले 9 सालों के हस्तक्षेप और डिजिटल परिवर्तन ने भारत में वित्तीय समावेशन में क्रांति ला दी है। यह जानकर खुशी हो रही है कि जन धन खाते खोलकर 50 करोड़ से अधिक लोगों को बैंकिंग सिस्टम में लाया गया है।
इनमें से लगभग 55.5 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं और 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा, इन खातों में लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड बिना किसी शुल्क के जारी किए गए हैं, जो 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर का भी प्रावधान करता है।
सीतारमण ने कहा, हितधारकों, बैंकों, बीमा कंपनियों और सरकारी अधिकारियों के सहयोगात्मक प्रयासों से, पीएमजेडीवाई देश में वित्तीय समावेशन के परिदृश्य को बदलने वाली एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आई है। पीएमजेडीवाई खातों के तहत कुल जमा शेष राशि 2,03,505 करोड़ रुपये है। पीएमजेडीवाई खाते मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से 3.4 गुना बढक़र 16 अगस्त तक 50.09 करोड़ हो गए हैं।