व्यापार

देश में हवाई यात्रियों की संख्या 2035 तक बढक़र 42.5 करोड़ होने का अनुमान : सिंधिया
Posted Date : 04-Sep-2023 4:12:40 am

देश में हवाई यात्रियों की संख्या 2035 तक बढक़र 42.5 करोड़ होने का अनुमान : सिंधिया

ग्वालियर   । नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि देश का विमानन क्षेत्र तेजी से विकास के लिए तैयार है और हवाई यात्रियों की संख्या मौजूदा 14.5 करोड़ से बढक़र 2035 तक 42.5 करोड़ होने का अनुमान है।
उन्होंने यहां सीआईआई द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस सम्मेलन में कहा, यह विकास क्षमता अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के लिए भारत के विमानन बाजार में शामिल होने का अवसर प्रस्तुत करती है।
सिंधिया ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (आरसीएस) ने नागरिक उड्डयन को अधिक सुलभ बना दिया है, जिससे चार क्षेत्रीय एयरलाइन उभरे हैं।
उन्होंने सेवा और उत्पाद दोनों के रूप में बढ़ते नागरिक उड्डयन के महत्व पर जोर दिया और एयरोस्पेस कंपनियों से भारत में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित करने का आग्रह किया।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन की आधारशिला 16 अक्टूबर 2022 में रखी गई थी, और आश्वासन दिया कि यह 2023 के अंत तक 15 महीने की अवधि में पूरा हो जाएगा। यह देश के इतिहास में सबसे तेजी से बनने वाला टर्मिनल भवन बन जाएगा।
सम्मेलन का व्यापक विषय समावेशी वैश्विक वैल्यू चेन की ओर बढऩा है।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली और अटल पेंशन योजना के तहत 6.62 करोड़ से अधिक ग्राहक हुए पंजीकृत
Posted Date : 04-Sep-2023 4:12:14 am

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली और अटल पेंशन योजना के तहत 6.62 करोड़ से अधिक ग्राहक हुए पंजीकृत

नई दिल्ली   । राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के ग्राहकों की संख्या 6.62 करोड़ के पार हो गई है। वहीं कुल संपत्ति प्रबंधन (एयूएम) 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
25 अगस्त 2023 को एयूएम के संदर्भ में एनपीएस और एपीवाई की स्थिति इस प्रकार थी।
केंद्र सरकार का एयूएम 2,40,902 रुपये था, केंद्रीय स्वायत्त निकायों (सीएबी) के लिए यह 42,246 रुपये था, राज्य सरकारों के मामले में यह 4,36,071 रुपये था, जबकि राज्य स्वायत्त निकायों के लिए यह 63,133 रुपये था।
कॉरपोरेट्स के लिए, यह 1,35,218 रुपये था, सभी नागरिक मॉडल के लिए एयूएम 47,663 रुपये था, एनपीएस लाइट के लिए यह 5,157 रुपये था और अटल पेंशन योजना के लिए एयूएम 30,051 रुपये था।
एनपीएस को 1 जनवरी 2004 को या उसके बाद केंद्र सरकार की सेवाओं में शामिल होने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों (सशस्त्र बलों को छोडक़र) के लिए लागू किया गया है।
अधिकांश राज्य सरकारों ने अपने नए कर्मचारियों के लिए एनपीएस भी अधिसूचित कर दिया है।
एनपीएस को 1 मई 2009 से प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए स्वैच्छिक आधार पर उपलब्ध कराया गया है।
इसके अलावा 1 जून 2015 से अटल पेंशन योजना शुरू की गई है। जिसने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को बहुत आवश्यक प्रोत्साहन दिया है।
पेंशन और सेवानिवृत्ति योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएफआरडीए प्रतिवर्ष एक अक्टूबर को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली दिवस (एनपीएस दिवस) के रूप में मनाता है।
यह पहल सेवानिवृत्ति के बाद के चरण में भारतीय नागरिकों की वित्तीय आत्मनिर्भरता में योगदान देती है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस साल एनपीएस दिवस के उपलक्ष्य में पीएफआरडीए ने डिजिटल मीडिया और प्रचार पहल की एक महीने की योजना बनाई है।
ये प्रयास रणनीतिक रूप से एनपीएस दिवस मनाने और ग्राहकों के साथ-साथ आम जनता तक पेंशन योजना के महत्व को प्रभावी ढंग से बताने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

 

जीएसटी राजस्व में 11 प्रतिशत का इजाफा, अगस्त में 1.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
Posted Date : 03-Sep-2023 4:02:14 am

जीएसटी राजस्व में 11 प्रतिशत का इजाफा, अगस्त में 1.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

नई दिल्ली  । अगस्त में सकल जीएसटी राजस्व 1,59,069 करोड़ रुपये रहा, जो जुलाई में एकत्र 1,65,105 करोड़ रुपये से 3.6 फीसदी कम है। हालाँकि, यह आंकड़ा अगस्त 2022 के जीएसटी संग्रह से 11 प्रतिशत अधिक था। पिछले साल अगस्त में कुल जीएसटी संग्रह 1,43,612 करोड़ रुपये रहा था।
अगस्त 2023 के लिए जीएसटी राजस्व के रूप में एकत्र किए गए 1,59,069 करोड़ रुपये में से सीजीएसटी 28,328 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 35,794 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 83,251 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 43,550 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,695 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 1,016 करोड़ रुपये सहित) था।
सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी में 37,581 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 31,408 करोड़ रुपये स्थानांतरित किये है। नियमित निपटान के बाद अगस्त 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 65,909 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 67,202 करोड़ रुपये था। अगस्त 2023 का राजस्व पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 11 प्रतिशत अधिक है।
माह के दौरान, माल के आयात से प्राप्त राजस्व तीन प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 14 प्रतिशत अधिक था।
इससे पहले शुक्रवार को, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा था कि अनुपालन में वृद्धि और कम चोरी के कारण अगस्त 2023 के लिए जीएसटी राजस्व में साल दर साल 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
उन्होंने कहा, मोटे तौर पर आंकड़े पहले के महीनों की तरह साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि के दायरे में हैं। इस साल जून की तुलना में जुलाई में सकल जीएसटी राजस्व दो प्रतिशत बढक़र 1,65,105 करोड़ रुपये हो गया। जून 2023 में यह आंकड़ा 1,61,497 करोड़ रुपये था।
मल्होत्रा ने कहा, जून तिमाही के दौरान जीएसटी राजस्व में 11 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। इसका मतलब है कि कर और जीडीपी का अनुपात 1.3 से अधिक है। उन्होंने कहा था कि जीएसटी संग्रह नॉमिनल जीडीपी से अधिक बढ़ा है और यह कर दरों में कोई वृद्धि नहीं होने के बावजूद है।

 

2000 के नोटों की वापसी को लेकर आरबीआई ने दी बड़ी जानकारी, अब तक 3.32 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट बैंकिंग सिस्टम में आए वापस
Posted Date : 03-Sep-2023 4:01:51 am

2000 के नोटों की वापसी को लेकर आरबीआई ने दी बड़ी जानकारी, अब तक 3.32 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट बैंकिंग सिस्टम में आए वापस

नई दिल्ली  । भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उसने कहा है कि अभी तक 3.32 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। आरबीआई के अनुसार करीब चलन में मौजूद 93 फीसदी 2000 के नोट मार्केट से बैंकों में वापस आए हैं। हालांकि, 2000 के नोटों को वापस करने के लिए लोगों के पास अभी भी एक महीने का समय बचा हुआ। 30 सितंबर तक लोग 2000 के नोट बैंकों में वापस कर सकते हैं। या इसे दूसरे नोटों से बदल भी सकते हैं। ऐसे में इस महीने की आखिरी तारीख तक इसका आंकड़ा और बढ़ सकता है।
आरबीआई ने कहा कि 31 अगस्त को कारोबार बंद होने तक मार्केट में करीब 0.24 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट मौजूद थे। खास बात यह है कि बैंकिंग सिस्टम में आए 3.32 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोटों में से लगभग 87 प्रतिशत आम जनता के द्वारा जमा किए गए हैं। जबकि, 13 प्रतिशत कम मूल्य वाले बिलों के साथ बदले गए थे। वहीं, आरबीआई ने आम जनता से अपील की है कि उनके पास सितंबर तक 2000 के नोटों को बैंकों में जमा करने का मौका है। इसलिए वे 2000 के नोटों को जल्द से जल्द बैंकों में जमा करें।

 

वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी पेगासिस्टम्स ने एक बार फिर की छंटनी, 240 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
Posted Date : 03-Sep-2023 4:01:04 am

वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी पेगासिस्टम्स ने एक बार फिर की छंटनी, 240 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

सैन फ्रांसिस्को  । वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी पेगासिस्टम्स इस साल दूसरी बार नौकरी में कटौती करते हुए अपने 4 फीसदी कार्यबल यानी लगभग 240 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।
बोस्टन बिजनेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका स्थित पेगासिस्टम्स (पेगा) ने पब्लिक फाइलिंग में कहा कि वह अपनी कस्टमर सक्सेस रोल्स के पुनर्गठन का हवाला देते हुए विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अपने कर्मचारियों में से लगभग 4 प्रतिशत की कटौती करने की योजना बना रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेगा को उम्मीद है कि कुछ कटौती से मैसाचुसेट्स राज्य के कर्मचारी प्रभावित होंगे।
कंपनी ने कहा, हमारे ग्राहक जुड़ाव दृष्टिकोण को सरल बनाने और हमारी व्यावसायिक रणनीति को बेहतर समर्थन देने के लिए ये बाजार-टू-मार्केट भूमिकाएं होंगी।
पेगा अपने कार्यबल को पुनर्व्यवस्थित कर रहा है ताकि हमारे ग्राहक जुड़ाव को उन्नत और सरल बनाया जा सके। इस साल जनवरी में, सॉफ्टवेयर कंपनी ने अपने 6,000 से अधिक कर्मचारियों में से 4 प्रतिशत को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी। कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है कि कार्यबल में कटौती परिचालन मॉडल को बेहतर बनाने के कंपनी के लक्ष्य का हिस्सा है।
कंपनी अपने गो-टू-मार्केट ऑपरेटिंग मॉडल को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत समीक्षा में लगी हुई थी। अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) के साथ एक फाइलिंग में, फर्म ने कहा कि 2022 की चौथी तिमाही में नकद विच्छेद और बर्खास्त कर्मचारियों के लिए लाभ लागत से संबंधित 18.9 मिलियन डॉलर का शुल्क लगने की संभावना है।
उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत में तीन क्षेत्रीय मुख्यालयों के साथ कंपनी के वैश्विक स्तर पर लगभग 6,500 कर्मचारी थे।

 

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल गिरफ्तार, 538 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने किया अरेस्ट
Posted Date : 03-Sep-2023 4:00:39 am

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल गिरफ्तार, 538 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने किया अरेस्ट

नई दिल्ली  । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में ले लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि गोयल (74) को शनिवार को मुंबई में एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है, जहां ईडी उन्हें हिरासत में दिये जाने का अनुरोध करेगी। धनशोधन का मामला केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी से सामने आया है।
प्राथमिकी बैंक की शिकायत पर दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) को 848.86 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए थे, जिनमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया हैं।