व्यापार

मोदी सरकार दे रही 1 करोड़ रुपए जीतने का अवसर
Posted Date : 07-Sep-2023 5:01:37 am

मोदी सरकार दे रही 1 करोड़ रुपए जीतने का अवसर

नई दिल्ली । मोदी सरकार ने लोगों को जीएसटी अदा करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू की है। इस योजना का फायदा उठाकर उपभोक्ता 1 करोड़ तक के इनाम जीत सकते हैं। योजना की शुरुआत 1 सितंबर से कर दी गई है। पहले चरण में यह योजना असम, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली में लागू की गई है। मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना के तहत जीएसटी बिल अपलोड करने वाले लोगों को 10 हजार रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का इनाम मिल सकता है। सरकार 10-10 हजार रुपये के 800 मासिक इनाम ग्राहकों को देगी। इसके अलावा हर महीने 10 ऐसे लोगों को भी चुना जाएगा, जिन्हें 10-10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा हर 3 महीने पर इन्हीं बिलों पर बंपर-ड्रॉ भी निकाला जाएगा, जिसमें दो लोगों को 1-1 करोड़ रुपए का इनाम भी मिलेगा।
ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को अपने जीएसटी बिल को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। अप्लाई करते वक्त ग्राहक को अपनी सभी डीटेल्स को सही तरीके से भरना होगा। डीटेल्स भरने के बाद बदलाव की गुंजाइश नहीं होगी। इसके बाद ग्राहक को कम से कम 200 रुपए का बिल सब्मिट करना जरूरी है। स्कीम के लिए अप्लाई करते वक्त कुछ डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, बैंक अकाउंट की जानकारी और आधार कार्ड आदि अपलोड करने पड़ सकते हैं। व्यक्ति एक महीने में 25 जीएसटी बिल ही अपलोड कर सकता है। अपलोड किए गए इनवॉयस में विक्रेता का जीएसटीआईएन, इनवॉयस नंबर, भुगतान की गई राशि और कर राशि का विवरण होना चाहिए।

 

1.3 बिलियन तक पहुंचा ग्लोबल 5जी मोबाइल सब्सक्रिप्शन, भारत ने सबसे अधिक यूजर्स जोड़े
Posted Date : 07-Sep-2023 5:01:13 am

1.3 बिलियन तक पहुंचा ग्लोबल 5जी मोबाइल सब्सक्रिप्शन, भारत ने सबसे अधिक यूजर्स जोड़े

नई दिल्ली । दूसरी तिमाही में ग्लोबल 5जी सब्सक्रिप्शन में 175 मिलियन की वृद्धि हुई, जबकि इस अवधि में सात मिलियन से अधिक नए यूजर्स के साथ भारत में समग्र मोबाइल सब्सक्रिप्शन में सबसे अधिक वृद्धि हुई। एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही में शामिल होने से 5जी सब्सक्रिप्शन की वैश्विक संख्या 1.3 बिलियन के करीब पहुंच गई है।
दूसरी तिमाही में, मोबाइल सब्सक्रिप्शन की संख्या कुल 8.3 बिलियन हो गई, जिसमें तिमाही के दौरान 40 मिलियन सब्सक्रिप्शन की शुद्ध वृद्धि हुई। यूनिक मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या 6.1 बिलियन थी।
तिमाही के दौरान भारत में सबसे अधिक शुद्ध वृद्धि (7 मिलियन से अधिक) हुई। भारत के बाद चीन (पांच मिलियन) और अमेरिका (तीन मिलियन) मोबाइल सब्सक्राइबर्स रहे। रिपोर्ट में कहा गया है, लगभग 260 कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर्स (सीएसपी) ने कमर्शियल 5जी सर्विस लॉन्च की हैं। लगभग 35 सीएसपी ने 5जी स्टैंडअलोन (एसए) नेटवर्क लॉन्च किया है।
दूसरी तिमाही में ग्लोबल मोबाइल सब्सक्रिप्शन पहुंच 105 प्रतिशत थी। तिमाही में मोबाइल ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन की संख्या में लगभग 100 मिलियन की वृद्धि हुई, जो कुल 7.4 बिलियन हो गई, जो साल-दर-साल 5 प्रतिशत की वृद्धि है। निष्कर्षों से पता चला कि अब सभी मोबाइल सब्सक्रिप्शन में मोबाइल ब्रॉडबैंड की हिस्सेदारी 88 प्रतिशत है।
दूसरी तिमाही 2022 और दूसरी तिमाही 2023 के बीच मोबाइल डेटा ट्रैफिक में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 4जी सब्सक्रिप्शन में 11 मिलियन की वृद्धि हुई, जो कुल मिलाकर लगभग 5.2 बिलियन है और सभी मोबाइल सब्सक्रिप्शन का 62 प्रतिशत है।
तिमाही में मोबाइल ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन की संख्या में लगभग 100 मिलियन की वृद्धि हुई, जो कुल 7.4 बिलियन हो गई, जो साल-दर-साल 5 प्रतिशत की वृद्धि है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब सभी मोबाइल सब्सक्रिप्शन में मोबाइल ब्रॉडबैंड की हिस्सेदारी 88 प्रतिशत है।

 

एक्स पर वीडियो दर्शकों की संख्या पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी : मस्क
Posted Date : 05-Sep-2023 4:53:22 am

एक्स पर वीडियो दर्शकों की संख्या पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी : मस्क

नई दिल्ली  । एलन मस्क ने सोमवार को घोषणा की कि एक्स कॉर्प (औपचारिक रूप से ट्विटर) पर वीडियो दर्शकों की संख्या पिछले साल से लगभग दोगुनी हो गई है। मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया नेटवर्क का अधिग्रहण किया था।
एक्स के सीईओ लिंडा याकारिनो ने यह भी कहा कि पिछले साल की तुलना में वीडियो स्ट्रीमिंग में काफी वृद्धि हुई है।
मस्क ने कहा, एक्स पर वीडियो दर्शकों की संख्या पिछले साल से लगभग दोगुनी हो गई है।
एफ1 रेसर मैक्स वेरस्टैपेन द्वारा रविवार को इटालियन ग्रां प्री में नया फॉर्मूला एक रिकॉर्ड स्थापित करने के बाद एकेरिनो ने प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने पोस्ट किया, चारों ओर रिकॉर्ड: वेरस्टैपेन। एफ1। पिछले साल की तुलना में एक्स वीडियो व्यूज में 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पिछले महीने, मस्क के स्वामित्व वाली एक्स ने घोषणा की थी कि प्रीमियम ग्राहक अब प्लेटफ़ॉर्म पर लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। 1080पी गुणवत्ता के दो घंटे तक या 720पी गुणवत्ता की तीन घंटे की सामग्री।
इसके अलावा, भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं के पास अब अपनी टाइमलाइन से अपने कैमरा रोल तक वीडियो डाउनलोड करने की क्षमता है और अब वे पोस्ट किए गए वीडियो के लिए डाउनलोड विकल्प को सक्षम/अक्षम कर सकते हैं।
कंपनी जल्द ही वीडियो और ऑडियो कॉल फीचर जोड़ेगी, जो आईओस, एंड्राइड, मैक और पीसी पर सपोर्ट करेगा। मस्क ने कहा कि कॉल करने के लिए किसी फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी।

 

निवेशकों के लिए आज खुल गया है रत्नवीर लि. का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड से लेकर वैल्यूएशन तक की डिटेल्स
Posted Date : 05-Sep-2023 4:53:03 am

निवेशकों के लिए आज खुल गया है रत्नवीर लि. का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड से लेकर वैल्यूएशन तक की डिटेल्स

नई दिल्ली  । शेयर बाजार में आज रत्नवीर लिमिटेड का आईपीओ खुल गया है। कंपनी का आईपीओ 6 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। आपको बता दें कि रत्नवीर कंपनी एक इंजीनियरिंग कंपनी है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपये से 98 रुपये तय किया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 165.03 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं।
कंपनी ने अपने शेयर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने के लिए प्रस्ताव दिया है।
कंपनी का आईपीओ
कंपनी ने अपने शेयर का लॉच साइज में 150 शेयर शामिल किया है। इसका मतलब है कि कोई भी निवेशक को कम से कम 150 शेयर खरीदना होगा। रत्नवीर का शेयर 11 सितंबर 2023 को आवंटन होगा। इसके अलावा रत्नावीर के शेयर 12 सितंबर 2023 को रिफंड के लिए शुरू होगी। कंपनी के शेयर 14 सितंबर 2023 को लिस्टिंग होने की उम्मीद है।
कंपनी ने 35 फीसदी शेयरों को रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है। वहीं, 50 फीसदी क्यूआईबी निवेशकों के लिए और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशको के लिए आरक्षित किया है।
इसके अलावा लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के रजिस्ट्रार होगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि उन्होंने एंकर निवेशकों से 49.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के आईपीओ की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी इस आईपी के जरिये 1.38 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसमें से 30.40 लाख शेयरों ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री होगी।
कंपनी के बारे में
रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड स्टैनलैस स्टील से कई प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी के पास 4 मैन्यूफैकचरिंग यूनिट है। पिछले वित्त वर्ष 2023 में 479.74 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है। इसके अलावा वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 25 करोड़ दर्ज किया गया है।

 

यूट्यूब के लॉन्ग-फॉर्म वीडियो बिजनेस को खत्म कर सकता है शॉर्ट्स
Posted Date : 05-Sep-2023 4:52:45 am

यूट्यूब के लॉन्ग-फॉर्म वीडियो बिजनेस को खत्म कर सकता है शॉर्ट्स

सैन फ्रांसिस्को  । यूट्यूब का टिकटॉक प्रतिस्पर्धी शॉर्ट्स गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के मुख्य लॉन्ग-फॉर्म वीडियो बिजनेस को खत्म कर सकता है।
एक अनुभवी यूट्यूब स्टाफ ने कहा, शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म शॉर्ट्स ने अपने ही मुख्य बिजनेस को खत्म कर सकता है।
गूगल ने हाल ही में घोषणा की थी कि शॉर्ट्स में अब 2 बिलियन से अधिक लॉग-इन मंथली यूजर्स हैं, जिससे इसे टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स जैसे कंपीटीटर्स पर बढ़त मिल गई है।
देर रात रिपोर्ट में कहा गया, हाल की यूट्यूब स्ट्रेटजी मीटिंग्स में इस जोखिम पर चर्चा हुई है कि लॉन्ग फॉर्म वीडियो, जो कंपनी के लिए अधिक राजस्व उत्पन्न करते हैं, एक फॉर्मेट के रूप में खत्म हो रहे हैं।
यूट्यूब स्टाफ का मानना है कि कंज्यूमर रुचि की कमी और प्रोडक्ट प्लेसमेंट के लिए शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट को प्राथमिकता देने वाले ब्रांडों से कमीशन के चलते कंटेंट क्रिएटर्स कम लॉन्ग फॉर्म वीडियो बना रहे हैं।
यूट्यूब का कहना है कि शॉर्ट्स को ऑडियो और लाइवस्ट्रीम जैसे अन्य सभी प्रारूपों के क्रिएटर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं बल्कि पूरक बनाने के लिए डिजाइन किया गया था।
हालांकि, यूट्यूब के विज्ञापन राजस्व में सुधार हुआ है, लेकिन लगातार तीन तिमाहियों से इसमें साल-दर-साल गिरावट आ रही है।
कंपनी अभी भी यह पता लगा रही है कि शॉर्ट्स से ज्यादा विज्ञापन पैसा कैसे कमाया जाए।
पिछले साल घोषित यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए लेटेस्ट यूट्यूब शॉर्ट्स का इस्तेमाल 1.5 बिलियन मंथली लॉग-इन यूजर्स से अधिक है।
2023 की दूसरी तिमाही के अपने परिणामों में, गूगल ने बताया कि यूट्यूब ने विज्ञापन राजस्व में 7.67 बिलियन डॉलर लाया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने पिछले साल के अंत में शॉर्ट्स पर विज्ञापन पेश किया था।
यूट्यूब को अब शॉर्ट्स का समर्थन करना होगा क्योंकि यह क्रिएटर्स में निवेश करना और उन्हें एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाने के लिए प्रोत्साहित करने जैसी अत्यधिक लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

 

अडाणी समूह का मार्केट कैप एक दिन में 12,675 करोड़ रुपए बढ़ा
Posted Date : 04-Sep-2023 4:12:58 am

अडाणी समूह का मार्केट कैप एक दिन में 12,675 करोड़ रुपए बढ़ा

नई दिल्ली   । अदाणी समूह के शेयरों में तेजी रही, जिससे उसके बाजार पूंजीकरण में 12,675 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।
अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 10.62 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर उसका मार्केट कैप 10.49 लाख करोड़ रुपये था।
एक विश्लेषक ने कहा, अडाणी समूह का हालिया उछाल, विशेष रूप से इसके पावर पोर्टफोलियो में, निवेशक समुदाय के नए आत्मविश्वास और इसकी क्षमता पर ध्यान केंद्रित करने का उदाहरण है। यह रुचि केवल वर्तमान प्रदर्शन पर आधारित नहीं है, बल्कि समूह की मजबूत वित्तीय और रणनीतिक निर्णय लेने की क्षमता के कारण भी है।
हालिया मीडिया रिपोर्टों की छाया के बावजूद, बाजार काफी हद तक नकारात्मकताओं को दरकिनार कर समूह की भविष्य की विकास क्षमता की ओर ध्यान दे रहा है। इस चुनौतीपूर्ण समय में समूह की लचीलापन और अनुकूलन क्षमता ने उसे दूसरों से अलग किया है।
अडाणी समूह के पावर पोर्टफोलियो ने घरेलू निवेशकों की नई रुचि के कारण मजबूत लाभ दर्ज किया।
अडाणी पावर के शेयर 2.79 फीसदी बढक़र 330.25 रुपये पर पहुंच गए, जिससे इसका मार्केट कैप 1.27 लाख करोड़ रुपये हो गया। अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 1.94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इसका मार्केट कैप 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 1.59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और मार्केट कैप 92,017 करोड़ रुपये हो गया।
समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 1.27 प्रतिशत बढक़र 2,450.05 रुपये हो गई और इसका बाजार पूंजीकरण बढक़र 2.79 लाख करोड़ रुपये हो गया। अडाणी पोर्ट्स के शेयर भी 0.92 फीसदी चढ़े।
अदाणी समूह के शेयरों को बढ़ावा तब मिला जब बाजार ने समूह की बुनियादी ताकत को पहचाना और हिंडनबर्ग रिपोर्ट और हालिया ओसीसीआरपी जैसी रिपोर्टों को खारिज कर दिया। अडाणी ग्रुप ने इन रिपोर्ट्स के दावों को खारिज कर दिया है।
रिपोर्टों के अनुसार, नियामक पहले ही अडाणी जांच में ओसीसीआरपी द्वारा नामित फंड की जांच कर चुका है। इन बाहरी चुनौतियों के बावजूद समूह के वित्तीय आंकड़े मजबूत हैं, जो परिचालन ताकत और लचीलेपन को दर्शाता है।
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की सूचीबद्ध कंपनियों का कर पूर्व लाभ 42 प्रतिशत बढक़र 23,532 करोड़ रुपये हो गया। इसमें कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की समूह की कंपनियों का कर पूर्व लाभ 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20,233 करोड़ रुपये रहा।
एईएल इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस ने सालाना आधार पर 96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कर पूर्व लाभ में 1,718 करोड़ की वृद्धि दर्ज की। सीमेंट व्यवसाय ने लागत अनुकूलन और परिचालन तालमेल के साथ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर मजबूत सुधार दर्ज किया, जिससे मार्जिन में सुधार हुआ।
वित्त वर्ष 2022-23 में अडाणी समूह का कर पूर्व लाभ 36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 57,219 करोड़ रुपये बढ़ा था जिससे मजबूत मुनाफा हुआ।
अमेरिका स्थित निवेश इकाई जीक्यूजी पार्टनर्स ने हाल के महीनों में अडाणी समूह में निवेश किया है। कंपनी ने मार्च में 1.87 अरब डॉलर के निवेश के साथ शुरुआत की, मई में 50 करोड़ डॉलर और जोड़े तथा जून में एक अरब डॉलर के अडाणी स्टॉक का अधिग्रहण किया।