व्यापार

पावरप्वाइंट सॉफ्टवेयर के सह-आविष्कारक डेनिस ऑस्टिन का 76 वर्ष की आयु में निधन
Posted Date : 12-Sep-2023 4:10:00 am

पावरप्वाइंट सॉफ्टवेयर के सह-आविष्कारक डेनिस ऑस्टिन का 76 वर्ष की आयु में निधन

सैन फ्रांसिस्को । डेनिस ऑस्टिन, जिन्होंने लगभग 36 साल पहले पावरप्वाइंट सॉफ्टवेयर का सह-आविष्कार किया था, जिसे अब भी लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, का अमेरिका में निधन हो गया है।
76 वर्षीय ऑस्टिन की मृत्यु फेफड़ों के कैंसर से हुई, जो मस्तिष्क तक फैल गया था।
सॉफ्टवेयर फर्म फोरथॉट द्वारा 1987 में जारी पॉवरपॉइंट ओवरहेड प्रोजेक्टर का डिजिटल उत्तराधिकारी था, जिसने स्लाइड बनाने की श्रम-साध्य प्रक्रिया को बदल दिया।
कंपनी ने 1987 में सॉफ्टवेयर जारी किया और कुछ ही महीने बाद माइक्रोसॉफ्ट ने कंपनी को 1.4 करोड़ डॉलर में खरीद लिया।
पावरप्वाइंट की बिक्री 1993 तक 10 करोड़ डॉलर से अधिक हो गई थी।
माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ड सहित अपने ऑफिस उत्पादों के सुइट में पावरप्वाइंट को एकीकृत किया।
ऑस्टिन ने 1985 से 1996 में सेवानिवृत्त होने तक पावरपॉइंट के प्राथमिक डेवलपर के रूप में कार्य किया।
ऑस्टिन ने सॉफ्टवेयर के विकास के अप्रकाशित इतिहास में लिखा है, हमारे यूजर कंप्यूटर से परिचित थे, लेकिन शायद ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर से नहीं।
उन्होंने आगे कहा, वे दूसरों के सामने अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में दिखने के लिए अत्यधिक प्रेरित थे, लेकिन वे ग्राफिक्स डिजाइन में कुशल नहीं थे।
सॉफ्टवेयर की कल्पना करने वाले फोरथॉट के कार्यकारी रॉबर्ट गस्किन के साथ काम करते हुए पावरपॉइंट को संचालित करना आसान बनाना सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ऑस्टिन का काम था।
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इसे डायरेक्ट मेनिपुलेशन इंटरफ़ेस के साथ पूरा किया यानि आप जो संपादित कर रहे हैं वह बिल्कुल अंतिम उत्पाद जैसा दिखता है।
लक्ष्य था, सिर्फ स्लाइड नहीं, बल्कि प्रस्तुतियाँ बनाना।
अपनी पुस्तक स्वेटिंग बुलेट्स: नोट्स अबाउट इन्वेंटिंग पावरपॉइंट (2012) में गस्किन्स ने लिखा है कि डेनिस कम से कम आधे प्रमुख डिजाइन विचारों के साथ आए थे और वह प्रदर्शन की सहजता और कार्यान्वयन के पॉलिश फिनिश के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार थे ।
रिपोर्ट के अनुसार, अब हर रोज लोग तीन करोड़ से ज्यादा प्रेजेंटेशन बनाने के लिए पावरपॉइंट का उपयोग किया जा रहा है।
ऑस्टिन का जन्म 28 मई 1947 को पिट्सबर्ग में हुआ था। उन्होंने वर्जीनिया विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
बैटरी चालित लैपटॉप पर काम करने वाले एक स्टार्ट-अप द्वारा निकाले जाने के बाद 1984 में ऑस्टिन को फ़ोरथॉट में नौकरी मिली जिसकी स्थापना एप्पल के दो पूर्व कर्मचारियों ने की थी।
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा फोरथॉट का अधिग्रहण करने के बाद ऑस्टिन ने पावरप्वाइंट के विकास का नेतृत्व करना जारी रखा। वह 1996 में सेवानिवृत्त हुए।

 

इस हफ्ते जिंदल स्टेलेंस स्टील समेत यह कंपनी दे रही है लाभांश, जानें निवेशकों को होगा कितना लाभ
Posted Date : 11-Sep-2023 2:59:30 am

इस हफ्ते जिंदल स्टेलेंस स्टील समेत यह कंपनी दे रही है लाभांश, जानें निवेशकों को होगा कितना लाभ

नई दिल्ली  । एक्स-डिविडेंड वो तारीख होती है जब किसी कंपनी के शेयर अगले डिविडेंड के लिए समायोजित हो जाती है। जिस भी दिन कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेगा उस दिन अगले लाभांश के लिए पेमेंट को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि जब भी कोई कंपनी लाभांश देने की घोषणा करती है तो इसका लाभ कंपनी के सभी शेयरहोल्डर्स को मिलता है। कंपनी के रिकॉर्ड डेट की लिस्ट में जितने भी शेयरधारक होते हैं उन सभी को इसका फायदा मिलता है। वैसे को कई बार कंपनी का रिकॉर्ड डेट और एक्स-डिविडेंड डेट एक ही होता है। आइए, जानते हैं कि इस हफ्ते किन कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।
ये स्टॉक्स अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा
गुजरात गैस ने निवेशकों को 6.65 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2023 को एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे।
लक्ष्मी मिल्स कंपनी भी निवेशकों को डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने 9 रुपये का लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर 14 सितंबर को एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे।
अपोलो पाइप्स ने भी निवेशकों के लिए अंतिम लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनी 0.06 रुपये का लाभांश दे रही है। कंपनी का रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर 2023 तय किया गया है।
भारतीय रेलवे वित्त निगम ने 0.07 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर 15 सितंबर 2023 को पूर्व-लाभांश पर ट्रेड करेगा।
जिंदल स्टेनलेस निवेशकों को 1.15 रुपये का अंतिम लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनी 15 सितंबर 2023 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया भी निवेशकों को लाभांश दे रही है। कंपनी के स्टॉक 15 सितंबर 2023 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।

 

बायोफ्यूल एलाइंस से भारत समेत जी20 देशों के लिए पैदा होंगे 500 अरब डॉलर के अवसर : रिपोर्ट
Posted Date : 11-Sep-2023 2:59:05 am

बायोफ्यूल एलाइंस से भारत समेत जी20 देशों के लिए पैदा होंगे 500 अरब डॉलर के अवसर : रिपोर्ट

नई दिल्ली   । बायोफ्यूल एलाइंस अगले तीन वर्षों में जी20 देशों के लिए 500 अरब डॉलर के अवसर पैदा करेगा। ये कहना है इंडियन बायोगैस एसोसिएशन का। साथ ही कहा कि यह जी20 देशों के साथ पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। आईबीए की ओर से इसके लिए एक स्टडी की गई, जिसमें बताया गया कि अगले तीन वर्षों में 500 अरब डॉलर के अवसर पैदा हो सकते हैं।
जी20 की अध्यक्षता कर रहा भारत
ये स्टडी ऐसे समय पर सामने आई है। जब भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। बायोगैस की मदद से 200 अरब डॉलर के अवसर पैदा हो सकते हैं। अन्य एनर्जी विकल्पों के मुकाबले इसमें निवेश की कम आवश्यकता होगी,क्योंकि इसके लिए कच्चा माल आसानी से मिल जाता है।
जैविक ईंधन को रिप्लेस करने की क्षमता
बायोएनर्जी/बायोगैस में सैद्धांतिक रूप से जैविक ईंधन को रिप्लेस करने की क्षमता है। इसके ट्रांसपोर्ट सेक्टर को कार्बन मुक्त करने में मदद मिलेगी।
हालांकि, स्टडी में बताया गया कि बायोगैस इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए शुरुआत में करीब 100 अरब डॉलर के निवेश की आवश्यकता है।
2016 में जी20 की ओर से रिन्यूएबल एनर्जी को आगे बढ़ाने के लिए एक ऐच्छिक एक्शन प्लान बनाया गया था। इसके बाद भारत ने रिन्यूएबल एनर्जी में काफी बढ़त हासिल की है। ओवरऑल एनर्जी मिक्स में रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता 22 प्रतिशत की सीएजीआर की मदद से बढ़ाया गया है। पिछले एक दशक में भारत ने सोलर एनर्जी क्षमता को 20 गुना बढ़ाया है।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, देश में वर्तमान बायोगैस और सीबीजी उत्पादन 1151 मीट्रिक टन प्रति दिन है और एक अनुमान के मुताबिक, यह वर्ष 2025 तक 1750 मीट्रिक टन प्रति दिन तक जा सकता है।

 

सैकड़ों नौकरियों में कटौती कर सकती है ब्रिटिश बैंकिंग दिग्गज बार्कलेज : रिपोर्ट
Posted Date : 11-Sep-2023 2:58:46 am

सैकड़ों नौकरियों में कटौती कर सकती है ब्रिटिश बैंकिंग दिग्गज बार्कलेज : रिपोर्ट

लंदन   । ब्रिटिश बैंकिंग दिग्गज बार्कलेज अगले सप्ताह सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने यह कदम कथित तौर पर अपनी लागत को कम करने के लिए उठाया है।
यूके की बैंकिंग दिग्गज कंपनी अपने घरेलू खुदरा कारोबार में 400 से अधिक नौकरियों में कटौती कर सकती है।
बैंक ट्रेडिंग डिवीजन में क्लाइंट-फेसिंग स्टाफ के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर कुछ डीलमेकर्स में से लगभग 5 प्रतिशत की कटौती करने की योजना बना रहा है।
बार्कलेज भी कथित तौर पर अपनी यूके उपभोक्ता-बैंकिंग इकाई के भीतर टीमों के पुनर्गठन की तैयारी कर रहा है।
बार्कलेज के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वे अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते।
प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, हम नियमित रूप से अपने परिचालन की समीक्षा करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को कुशल और प्रभावी तरीके से पूरा कर सकें।
इससे पहले शीर्ष वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने लगातार वैश्विक मंदी के बीच इस साल नौकरी में कटौती के अपने दूसरे दौर में लगभग 3,000 को नौकरियों को निकाल दिया था।
दिसंबर 2022 में वैश्विक निवेश सलाहकार फर्म ने अपने वैश्विक कार्यबल में लगभग 2 प्रतिशत या लगभग 1,600 कर्मचारियों की कटौती की थी।
मॉर्गन स्टेनली अपने कार्यबल को कम करने में प्रतिद्वंद्वी गोल्डमैन सैक्स और सिटीग्रुप और बार्कलेज सहित अन्य निवेश फर्मों की राह पर चल रही है।
गोल्डमैन सैक्स ने अब तक की सबसे बड़ी कटौती करते हुए जनवरी में लगभग 3,200 नौकरियां समाप्त कर दीं।

 

अडानी इंटरप्राइजेस और अडानी पोर्ट में प्रमोटर ग्रुप ने बढ़ाई हिस्सेदारी, एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी
Posted Date : 11-Sep-2023 2:58:20 am

अडानी इंटरप्राइजेस और अडानी पोर्ट में प्रमोटर ग्रुप ने बढ़ाई हिस्सेदारी, एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी

नई दिल्ली  । अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले प्रमोटर ग्रुप की ओर से ग्रुप की दो कंपनियों में हिस्सेदारी को बढ़ाया गया है। एक्सचेंज पर मौजूद डेटा के मुताबिक, अदाणी एंटरप्राइजेज में प्रमोटर ग्रुप ने हिस्सेदारी को 69.87 प्रतिशत से बढ़ाकर 71.93 प्रतिशत कर दिया है। यह एक महीने में दूसरी बार जब अदाणी ग्रुप की ओर से फ्लैगशिप कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई गई है। इससे पहले प्रमोटर ग्रुप ने हिस्सेदारी को 67.65 प्रतिशत से बढक़र 69.87 प्रतिशत किया था।
अदाणी पोर्ट में भी बढ़ाई हिस्सेदारी
अदाणी पोर्ट में भी प्रमोटर ग्रुप की ओर से हिस्सेदारी को बढ़ाया गया है। अदाणी पोर्ट में अब प्रमोटर की हिस्सेदारी 63.06 प्रतिशत से बढक़र 65.23 प्रतिशत हो गई है।
किन-किन ने खरीदी हिस्सेदारी?
रिसर्जेंट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की ओर से अदाणी पोर्ट में ओपन मार्केट के जरिए एक प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी गई है, जबकि इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट डीएमसीसी ने ओपन मार्केट से अदाणी पोर्ट में 1.2 प्रतिशत हिस्सा खरीदा हैं। दोनों प्रमोटर ग्रुप की कंपनियां हैं।
अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर केम्पास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और इनफिनिट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा खरीदे गए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि 14 अगस्त से 8 सितंबर के बीच ये लेनदेन ओपन मार्केट से किया गया है।

 

जी20 शिखर सम्मेलन के बीच खाना, किराना डिलीवरी प्लेटफॉर्म ऑर्डर में आई भारी वृद्धि
Posted Date : 10-Sep-2023 3:25:20 am

जी20 शिखर सम्मेलन के बीच खाना, किराना डिलीवरी प्लेटफॉर्म ऑर्डर में आई भारी वृद्धि

नई दिल्ली   । ऑनलाइन खाना और किराना डिलीवरी प्लेटफॉर्मों ने कहा कि वे जी20 सम्मेलन के दौरान अपेक्षित भारी मांग के बीच अपनी सेवाओं में न्यूनतम या बिना किसी व्यवधान के लिए तैयार हैं। दिल्ली-एनसीआर में भारी सुरक्षा घेरे में आयोजित शिखर सम्मेलन के दौरान उनके अधिकांश उत्पादों को छूट दी गई है। इस साल देश की पहली यूनिकॉर्न ऑनलाइन किराना कंपनी ज़ेप्टो ने आईएएनएस को बताया कि अधिकांश लोगों के घर से काम करने और आवाजाही पर प्रतिबंध के कारण, हमें मांग में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। सामान्य दिनों की तुलना में नई दिल्ली में मांग 30-40 प्रतिशत और एनसीआर के अन्य शहरों में 10 प्रतिशत बढऩे की संभावना है।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, इस उछाल को संबोधित करने के लिए, हमने नई दिल्ली और अन्य एनसीआर शहरों में अपनी इन्वेंट्री में उल्लेखनीय वृद्धि की है और डेयरी तथा सब्जियों जैसी दैनिक पुन:पूर्ति योग्य वस्तुओं के लिए आवश्यक मंजूरी हासिल की है।
निरंतरता, राइडर सुरक्षा और निर्बाध डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए कुछ ऑनलाइन भोजन और अन्य आवश्यक डिलीवरी प्लेटफार्मों ने अपने नेविगेशन सिस्टम में प्रतिबंधित मार्गों को अवरुद्ध कर दिया है और अपने कुछ राइडर्स को उच्च-प्रभाव वाले क्षेत्रों से अन्य स्टोरों में स्थानांतरित कर दिया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा, सफाई, सौंदर्यीकरण की तैयारियों और अन्य संबंधित कार्यों का अंतिम जायजा लिया और कहा कि दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन के लिए गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।
सक्सेना ने शहर के हर कोने पर कड़ी नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में स्थापित अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का भी दौरा किया। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने सक्सेना को सुरक्षा तैयारियों और नियंत्रण कक्ष के विवरण के बारे में जानकारी दी, जहां शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित पांच हजार से अधिक सीसीटीवी द्वारा कैप्चर किए गए लाइव दृश्य प्राप्त होंगे।
ज़ोमैटो ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान गुरुग्राम, नोएडा, फऱीदाबाद और गाजियाबाद में उसकी सेवाएं पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगी।
दीपिंदर गोयल द्वारा संचालित कंपनी ने कहा, एनडीएमसी क्षेत्र के केवल छोटे हिस्से को छोडक़र, जहां जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की जा रही है, हम पूरी दिल्ली में परिचालन करेंगे।