व्यापार

अब वॉट्सऐप पर नहीं पड़ेगी पासवर्ड लगाने की जरूरत, कंपनी लांच करने जा रही नया फीचर्स
Posted Date : 19-Oct-2023 4:30:11 am

अब वॉट्सऐप पर नहीं पड़ेगी पासवर्ड लगाने की जरूरत, कंपनी लांच करने जा रही नया फीचर्स

नई दिल्ली  । सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर्स लांच किया है। इसके तहत अब यूजर्स को वॉट्सऐप पर पासवर्ड लगाने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, वॉट्सऐप ने पासकी4 फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। इस फीचर रोलआउट के बाद यूजर्स को पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी।
यह फीचर आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म ने पासकीज को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। हालांकि आईओएस यूजर्स के लिए पासकीज को कब रोलआउट किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
आपको बता दें कि पीसकीज आमतौर पर किसी भी यूजर के अकाउंट लॉगिन करने के लिए काफी सिक्योर होती हैं। यह एक तरह से मेटा का पासवर्डलेस अप्रोच है, जो स्रूस् बेसड टू-फैक्चर अथेंटिकेशन की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सिक्योरिटी ऑप्शन अकाउंट को फेस, फिंगरप्रिंट और पिक के जरिए फोन को लॉगिन करने की इजाजत देता है।

 

एलन मस्क का बड़ा ऐलान: अब एक्स के नए यूजर्स को चुकाना होगा सालाना शुल्क
Posted Date : 19-Oct-2023 4:29:02 am

एलन मस्क का बड़ा ऐलान: अब एक्स के नए यूजर्स को चुकाना होगा सालाना शुल्क

नई दिल्ली  । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि बॉट्स से निपटने के लिए नए यूजरों को पोस्ट करने के लिए प्रति वर्ष एक डॉलर का भुगतान करना होगा, हालांकि वे दूसरों के पोस्ट मुफ्त में पढ़ सकते हैं। वैश्विक स्तर पर इस बदलाव को लॉन्च करने से पहले कंपनी इस न्यूजीलैंड और फिलीपींस में इसका परीक्षण कर रही है। दोनों देशों में नए यूजरों को खाते बनाने के लिए एक डॉलर का भुगतान करना होगा। मस्क ने पोस्ट किया, मुफ़्त में पढ़ें, लेकिन लिखने के लिए एक डॉलर/वर्ष। यह वास्तविक यूजरों को अवरुद्ध किए बिना बॉट्स से लडऩे का एकमात्र तरीका है।
उन्होंने कहा, यह बॉट्स को पूरी तरह से नहीं रोकेगा, लेकिन प्लेटफ़ॉर्म में हेरफेर करना एक हजार गुना कठिन होगा। एक्स के अनुसार, यह बॉट्स से लडऩे के लिए किया गया है। एक्स ने कहा कि नया कदम, तथाकथित नॉट ए बॉट कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसे स्पैम, हमारे प्लेटफ़ॉर्म में हेरफेर और बॉट गतिविधि को कम करने के हमारे पहले से ही महत्वपूर्ण प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
यह नया प्रोग्राम एक्स के मेन सब्सक्रिप्शन के अतिरिक्त है जिसकी कीमत प्रति माह आठ डॉलर है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) भी कथित तौर पर अधिक पैसा कमाने और 2024 तक मुनाफे में आने के लिए अपनी प्रीमियम पेड मेंबरशिप सेवा को तीन सदस्यता स्तरों में विभाजित करने की योजना बना रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, एक्स मौजूदा आठ डॉलर प्रीमियम मेंबरशिप को विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर तीन अलग-अलग योजनाओं: बेसिक, स्टैंडर्ड और प्लस में विभाजित करेगा। एंट्री-लेवल बेसिक प्लान यूजरों द्वारा प्लेटफ़ॉर्म पर देखे जाने वाले विज्ञापनों की संख्या को कम नहीं करेगा। स्टैंडर्ड टियर आधे विज्ञापन दिखाएगा और शीर्ष प्लस प्रीमियम पेशकश पूरी तरह से विज्ञापन हटा देगी और इसकी लागत प्रति माह आठ डॉलर से अधिक हो सकती है।

 

ऑपरेशन अजय के तहत तेल अवीव पहुंची स्पाइसजेट की उड़ान में तकनीकी खराबी
Posted Date : 18-Oct-2023 3:49:51 am

ऑपरेशन अजय के तहत तेल अवीव पहुंची स्पाइसजेट की उड़ान में तकनीकी खराबी

नई दिल्ली । इजराइल से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन अजय के तहत दिल्ली से तेल अवीव के लिए रवाना हुई स्पाइसजेट की एक उड़ान में तकनीकी समस्या आ गई। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, विमान को मरम्मत के लिए जॉर्डन भेजा गया। विमान वेट लीज पर है और निकटतम मरम्मत बिंदु जॉर्डन था। ऑपरेशन अजय के हिस्से के रूप में ए340 विमान ने तेल अवीव में उतरने के बाद समस्या की सूचना दी। स्पाइसजेट ने उसकी जगह दूसरा विमान तेल अवीव भेजा।
एयरलाइन के अनुसार, बीती शाम सात बजे स्पाइसजेट के एयरबस ए340 विमान ने दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान भरी। इसे सोमवार सुबह वापस लौटना था। इससे पहले इजऱाइल से 320 भारतीय यात्रियों को लेकर स्पाइसजेट की पहली उड़ान रविवार सुबह 8.10 बजे दिल्ली में उतरी थी।

 

जोमेटो के बाद स्विगी ने भी दिया झटका, खाने के ऑर्डर के लिए शुल्क बढ़ाकर इतने रुपए किया
Posted Date : 18-Oct-2023 3:49:33 am

जोमेटो के बाद स्विगी ने भी दिया झटका, खाने के ऑर्डर के लिए शुल्क बढ़ाकर इतने रुपए किया

नई दिल्ली । ऑनलाइन फूड डिलेवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने भी फूड ऑर्डर के लिए प्लेटफॉर्म शुल्क 2 रुपये से बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया है।
स्विगी के एक प्रवक्ता ने बताया, प्लेटफ़ॉर्म शुल्क पर कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है। यह उद्योग में एक आम बात है। प्रवक्ता ने कहा, जिन शहरों में हम काम करते हैं उनमें से अधिकांश में प्लेटफ़ॉर्म शुल्क अभी 3 रुपये है।
फिलहाल, प्लेटफ़ॉर्म शुल्क केवल स्विगी की फूड डिलेवरी सेवा पर लागू होता है, इंस्टामार्ट ऑर्डर पर नहीं। अप्रैल में, कंपनी ने कार्ट वैल्यू की परवाह किए बिना, प्रति ऑर्डर 2 रुपये का प्लेटफ़ॉर्म शुल्क पेश किया था। अगस्त में, स्विगी प्रतिद्वंद्वी ज़ोमैटो ने भी अपना प्लेटफ़ॉर्म शुल्क शुरुआती 2 रुपये से बढ़ाकर 3 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया।
ज़ोमैटो ने ज़ोमैटो गोल्ड यूजर्स से प्लेटफ़ॉर्म शुल्क लेना शुरू कर दिया, जिन्हें पहले छूट दी गई थी। इस बीच, स्विगी ने अपने पूंजी सहायता कार्यक्रम के तहत 8,000 से अधिक रेस्तरां मालिकों को 450 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरण की सुविधा प्रदान की है।
2017 में लॉन्च किया गया, पूंजी सहायता कार्यक्रम एक नायाब तरीका है जिसे वित्तपोषण अंतर को पाटने और रेस्तरां मालिकों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब तक 8,000 से अधिक रेस्तरां ने लोन लिया है, जिनमें से 3,000 ने अकेले 2022 में ऋण लिया।

 

ऑस्ट्रेलिया में एलन मस्क की कंपनी ‘एक्स’ पर लगा 3 लाख 80 हजार डॉलर का जुर्माना, गूगल को भी चेतावनी जारी
Posted Date : 18-Oct-2023 3:49:16 am

ऑस्ट्रेलिया में एलन मस्क की कंपनी ‘एक्स’ पर लगा 3 लाख 80 हजार डॉलर का जुर्माना, गूगल को भी चेतावनी जारी

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के ईसेफ्टी कमिश्नर ने बाल यौन शोषण कंटेंट का पता लगाने, हटाने और रोकने के तरीके के बारे में जानकारी न देने पर एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कंपनी पर 610,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (380,000 डॉलर से ज्यादा) का जुर्माना लगाया है। वहीं गूगल को भी चेतावनी जारी की गई है। एक बयान में, ईसेफ्टी कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट ने कहा कि ऑनलाइन बाल यौन शोषण का प्रसार ऑस्ट्रेलिया और विश्व स्तर पर एक बढ़ती समस्या है, और प्रौद्योगिकी कंपनियों की बच्चों को उनकी सेवाओं पर संग्रहीत, साझा और किए जा रहे यौन शोषण और दुर्व्यवहार से बचाने की नैतिक जिम्मेदारी है।
ग्रांट ने बीती देर रात कहा, ट्विटर/एक्स ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि बाल यौन शोषण से निपटना कंपनी की प्राथमिकताओं में पहले नंबर पर है, लेकिन यह सिर्फ खोखली बात नहीं हो सकती, हमें ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। एक्स के पास ईसेफ्टी कार्यालय के जुर्माने का जवाब देने या भुगतान करने के लिए 28 दिन हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, एप्पल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट (हृ्रस्ष्ठ्रक्त:रूस्स्नञ्ज), स्काइप, स्नैप, व्हाट्सएप और ओमेगल की विशेषता वाली हमारी पहली रिपोर्ट में ये कंपनियां इस मुद्दे से निपटने के तरीके में गंभीर कमियों को उजागर करती हैं।
ग्रांट ने कहा, इस लेटेस्ट रिपोर्ट में इसी तरह की कमियों का भी पता चलता है कि ये पांच टेक कंपनियां समस्या से कैसे निपट रही हैं, वे यौन उत्पीडऩ में वृद्धि से कैसे निपट रही हैं और हमें उन सभी को बेहतर करने की जरूरत है। ईसेफ्टी ने पाया कि दो प्रदाताओं एक्स और गूगल ने दिए गए नोटिस का अनुपालन नहीं किया, दोनों कंपनियां अपने संबंधित नोटिस में कई सवालों के पर्याप्त जवाब देने में विफल रहीं।
गूगल को एक औपचारिक चेतावनी जारी की गई है, जिसमें कंपनी द्वारा विशिष्ट प्रश्नों के लिए कई सामान्य प्रतिक्रियाएं प्रदान करने और विशिष्ट सेवाओं के बारे में सवाल पूछे जाने पर समग्र जानकारी प्रदान करने के कारण अनुपालन में विफलता के बारे में सूचित किया गया है।
ट्विटर/एक्स का गैर-अनुपालन अधिक गंभीर पाया गया। कंपनी कुछ सवालों के जवाब देने में विफल रही, जिससे कुछ अनुभाग पूरी तरह से खाली रह गए। मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी अक्टूबर 2022 के अधिग्रहण और उसके बाद नौकरी में कटौती के बाद भी ट्विटर/एक्स पर कार्यरत सुरक्षा और सार्वजनिक नीति कर्मचारियों की संख्या से संबंधित सवालों का पर्याप्त उत्तर देने में विफल रही। यूट्यूब, टिकटॉक और ट्विच लाइवस्ट्रीम बाल यौन शोषण को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं।

 

मध्य पूर्व में तनाव के चलते तेल की कीमतों में उछाल
Posted Date : 17-Oct-2023 3:17:10 am

मध्य पूर्व में तनाव के चलते तेल की कीमतों में उछाल

हांगकांग  । मध्य पूर्व में संकट को दूर करने के लिए राजनयिक प्रयास तेज होने के बावजूद सोमवार को तेल की कीमतें 91 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गईं।  निवेशकों को चिंता है कि इजरायल-हमास युद्ध से इस क्षेत्र में व्यापक संघर्ष हो सकता है और वैश्विक आपूर्ति में और कमी आ सकती है।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा सोमवार को 91.2 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गया, जो 13 अक्टूबर के 90.89 डॉलर से ऊपर है।
यह फिलहाल 90.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बेंचमार्क वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट शुक्रवार के 87.68 डॉलर के भाव की तुलना में बढक़र 87.98 डॉलर हो गया। इससे पहले पिछली बार यह 87.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शुक्रवार को दोनों वायदा में उछाल आया, जब इजऱाइल की सेना ने 1 मिलियन से अधिक लोगों को उत्तरी गाजा छोडऩे की चेतावनी दी। इससे हमास के आतंकवादी हमलों के प्रतिशोध में इजऱाइल के संभावित जमीनी हमले के बारे में चिंताएं पैदा हो गईं हैं।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि हालांकि ऐसी कोई नई खुफिया जानकारी नहीं है कि ईरान से खतरे का स्तर बदल गया है, लेकिन इस संघर्ष के बढऩे का खतरा है।
एएनजेड रिसर्च के विश्लेषकों को उम्मीद है कि बढ़ते जोखिम के कारण तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है।
उन्होंने एक नोट में लिखा, न तो इजऱाइल और न ही हमास एक महत्वपूर्ण तेल आपूर्तिकर्ता है, लेकिन अगर संघर्ष व्यापक होता है तो तेल बाजारों के लिए जोखिम बढ़ जाएगा।
अगर (ईरान) शामिल हो जाता है, तो प्रति दिन 20 मिलियन बैरल तक तेल सीधे तौर पर और बाधित होने का खतरा हो सकता है।
एसपीआई एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध भागीदार स्टीफन इन्स ने कहा, मध्य पूर्व जोखिम वैश्विक संपत्ति की कीमतों के परिदृश्य पर हावी हो रहा है।