व्यापार

व्हाट्सएप को एलन मस्क का एक्स देगा टक्कर, ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा शुरू
Posted Date : 27-Oct-2023 3:59:52 am

व्हाट्सएप को एलन मस्क का एक्स देगा टक्कर, ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा शुरू

नई दिल्ली  । मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए एलन मस्क के स्वामित्व वाली एक्स कॉर्प ने ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए समर्थन देना शुरू कर दिया है। कई एक्स यूजर्स को सोशल मीडिया ऐप खोलते समय एक सूचना मिली जिसमें लिखा था, ऑडियो और वीडियो कॉल यहां हैं।
ऐप की सेटिंग में एक नया ऑडियो और वीडियो कॉलिंग सक्षम करें टॉगल भी है। द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया है कि आप सुविधा को चालू कर सकते हैं और फिर चुन सकते हैं कि आप किसके साथ इसका उपयोग करने में सहज हैं। मस्क ने पोस्ट किया, एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का शुरुआती संस्करण।
एक्स ने एक गूढ़ पोस्ट के साथ उपयोगकर्ताओं को कहा, क्या आप इसके लिए तैयार हैंज्? नई सुविधा आपकी एड्रेस बुक में मौजूद लोगों, आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले लोगों, वेरीफाइड यूजर्स सभी के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल की अनुमति देती है। एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि एवरीथिंग ऐप में परिवर्तन के हिस्से के रूप में वीडियो कॉल प्लेटफॉर्म पर आएंगे। एक्स सीईओ ने कहा कि जल्द ही, आप प्लेटफॉर्म पर किसी को अपना फ़ोन नंबर दिए बिना वीडियो चैट कॉल करने में सक्षम होंगे।
मस्क हमेशा चाहते थे कि ट्विटर चीन के वीचैट की तरह एक ऐप बन जाए। एक्स जल्द ही दो नए भुगतान वाले प्रीमियम टियर लॉन्च करेगा और विज्ञापनों के साथ उस टियर में से एक की लागत मौजूदा 8 डॉलर प्रति माह से कम होगी। अरबपति ने कहा, दूसरा स्तर अधिक महंगा होगा, जो सभी विज्ञापनों को हटा देगा। एक्स मालिक ने पोस्ट किया, एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के दो नए स्तर जल्द ही लॉन्च होंगे। एक तो सभी सुविधाओं के साथ कम लागत है, लेकिन विज्ञापनों में कोई कमी नहीं है, और दूसरा अधिक महंगा है, लेकिन कोई विज्ञापन नहीं है।

 

हेल्थकेयर स्टाफिंग स्टार्टअप नोमैड हेल्थ ने की 17 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी
Posted Date : 26-Oct-2023 5:09:41 am

हेल्थकेयर स्टाफिंग स्टार्टअप नोमैड हेल्थ ने की 17 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी

सैन फ्रांसिस्को । हेल्थकेयर स्टाफिंग स्टार्टअप नोमैड हेल्थ ने अपने कॉर्पोरेट कार्यबल में से 17 प्रतिशत को नौकरी से निकाल दिया है, क्योंकि महामारी के बाद नर्सों और अन्य अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों की मांग कम हो गई है।
नोमैड के सह-संस्थापक और सीईओ एलेक्सी नाज़ेम ने फोर्ब्स से पुष्टि की कि कर्मचारियों की संख्या 691 से घटकर 572 हो गई है।
नाज़ेम ने कर्मचारियों को एक ईमेल में लिखा, हेल्थकेयर स्टाफिंग बाजार मात्रा और कीमत दोनों में अनुमान से कहीं अधिक तेज गति से कम हो रहा है।
प्रभावित कर्मचारियों को न्यूनतम छह सप्ताह का मूल वेतन और एक महीने का भुगतान स्वास्थ्य बीमा कवरेज विच्छेद के रूप में मिलेगा।
नोमैड कर्मचारियों को कार्यालय लैपटॉप रखने और नौकरी विस्थापन सेवाएं प्रदान करने की भी अनुमति दे रहा है।
सीईओ नाजेम ने कहा,हमने इस नतीजे से बचने के लिए बहुत कोशिश की है। हमने गैर-कार्मिक संबंधी खर्चों में कटौती की है। नोमैड प्रबंधन टीम के सभी लोगों ने वेतन में भी कटौती की है।
 2015 में स्थापित, अमेरिका स्थित नोमैड हेल्थ ने आज तक इक्विटी और ऋण वित्तपोषण में 200 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए हैं।
नाज़ेम ने कहा कि नोमैड हेल्थ पूरे बाज़ार की तुलना में बहुत तेज़ी से बढ़ा।

 

डीजीसीए ने सर्दियों में फ्लाईट का शेड्यूल किया जारी, 118 एयरपोर्ट से 23,732 फ्लाइट्स भरेंगे उड़ान
Posted Date : 26-Oct-2023 5:09:18 am

डीजीसीए ने सर्दियों में फ्लाईट का शेड्यूल किया जारी, 118 एयरपोर्ट से 23,732 फ्लाइट्स भरेंगे उड़ान

नई दिल्ली । नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 2023 के लिए घरेलू शीतकालीन कार्यक्रम जारी किया है, जो घरेलू हवाई यात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत देता है। शेड्यूल 2023 के तहत 118 हवाईअड्डों को जोडऩे वाली कुल 23,732 साप्ताहिक उड़ानें होंगी। 29 अक्टूबर, 2023 से 30 मार्च, 2024 तक प्रभावी रहने वाला यह शेड्यूल लगातार दो वर्षों तक कम घरेलू उड़ान संचालन के बाद एक उल्लेखनीय सुधार का प्रतीक है।
डीजीसीए के अनुसार, इस शीतकालीन कार्यक्रम की असाधारण विशेषताओं में से एक साप्ताहिक प्रस्थान में उल्लेखनीय वृद्धि है, जिसमें 118 हवाईअड्डों से आने-जाने के लिए कुल 23,732 उड़ानें संचालित होने वाली हैं। यह पिछली ग्रीष्मकालीन अनुसूची में 110 हवाईअड्डों से 22,907 साप्ताहिक प्रस्थानों की तुलना में काफी वृद्धि दर्शाता है।
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इन 118 हवाईअड्डों में से भटिंडा, जैसलमेर, लुधियाना, नांदेड़, शिवमोगा, सलेम, उत्केला, हिंडन और जीरो अनुसूचित एयरलाइनों द्वारा प्रस्तावित नए अतिरिक्त हवाईअड्डे हैं। हालांकि, गोंदिया हवाईअड्डा 2023 की शीतकालीन अनुसूची में परिचालन का हिस्सा नहीं होगा। डीजीसीए ने कहा कि एलायंस एयर 914, एयर इंडिया 2,367, एयर एशिया 1,457, इंडिगो 13,119, स्पाइसजेट 2,132, विस्तारा 1,902, स्टार एयर 247, एयर इंडिया एक्सप्रेस 483, अकासा एयर 790 और पवन हंस 18 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगा।
एयरलाइन के अनुसार, एलायंस एयर ने 3.04 प्रतिशत, एयर इंडिया ने 8.68 प्रतिशत, गो एयर ने परिचालन में 100 प्रतिशत की कमी देखी, एयर एशिया में न्यूनतम 0.07 प्रतिशत की वृद्धि, इंडिगो में 14.43 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि, स्पाइसजेट में 4.82 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। गिरावट, विस्तारा में 2.48 प्रतिशत की वृद्धि, स्टार एयर में 5.56 प्रतिशत की वृद्धि, एयर इंडिया एक्सप्रेस में उल्लेखनीय 36.59 प्रतिशत की वृद्धि, अकासा एयर में 5.19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और इसमें पवन हंस ने प्रवेश किया।
ग्रीष्मकालीन अनुसूची 2023 की तुलना में शीतकालीन अनुसूची 2023 के लिए प्रस्थान की संख्या में कुल वृद्धि 3.60 प्रतिशत है। डीजीसीए के अनुसार, शीतकालीन अनुसूची 2022 की तुलना में शीतकालीन अनुसूची 2023 के लिए प्रस्थान की संख्या में संचयी वृद्धि 8.16 प्रतिशत है।
इस व्यापक कार्यक्रम में शामिल हवाईअड्डों की संख्या बढक़र 118 हो गई है, जो भारत के हवाईयात्रा नेटवर्क की बढ़ती पहुंच और उपलब्धता को दर्शाता है।

 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की एथनॉल जुटाने की तैयारी
Posted Date : 24-Oct-2023 3:14:45 am

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की एथनॉल जुटाने की तैयारी

नईदिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने 1 नवंबर से शुरू हो रहे 2023-24 आपूर्ति वर्ष में सभी स्रोतों से 8.23 अरब लीटर एथनॉल की आपूर्ति के लिए निविदा जारी की है, जो 15 प्रतिशत एथनॉल मिलाने के जरूरी है।
बोली दस्तावेज कुछ दिन पहले जारी हुए और बोली की वैधता 31 जुलाई, 2024 तक के लिए है। आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया है, ‘विभिन्न स्रोतों जैसे गन्ने के रस, चीनी, चीनी के शीरे/बी हैवी मोलैसिस/सी हैवी मोलैसिस, खराब हो गए अनाज, मक्के, एफसीआई से मिले अतिरिक्त चावल से उत्पादित एथनॉल और उनकी मात्रा का बोली फॉर्म में दी गई है। बोली लगाने वाले को निर्धारित अवधि में निर्धारित कुल मात्रा की आपूर्ति करनी होगी।’
2022-23 में ओएमसी ने 6.51 लाख लीटर एथनॉल आपूर्ति के लिए निविदा मांगी थी, जिसमें से जुलाई के अंत तक करीब 3.51 अरब लीटर की आपूर्ति हुई है। इसमें से करीब 82 प्रतिशत गन्ने से जुड़े एथनॉल व शेष अनाज से बने एथनॉल की आपूर्ति हुई।
सूत्रों ने कहा कि 2022-23 के दौरान 12 प्रतिशत मिश्रण का लक्ष्य था, जबकि कुछ सप्ताह पहले तक 11.76 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। आधिकारिक योजना के मुताबिक भारत ने 2023-23 आपूर्ति वर्ष में 15 प्रतिशत मिश्रण का लक्ष्य रखा गया है। 2024-25 तक 18 प्रतिशत और 2025-26 आपूर्ति वर्ष तक 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने की योजना है।
ट्रूअल्ट बायोएनर्जी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक विजय निरानी ने कहा, ‘2025 तक एथनॉल उद्योग 500 प्रतिशत बढ़ेगा क्योंकि हम 20 प्रतिशत मिश्रण के स्तर की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में मांग बढक़र 10.16 अरब लीटर हो जाएगी। इससे यह उद्योग 9,000 करोड़ रुपये से बढक़र 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।’
उद्योग और व्यापार से जुड़े सूत्रों ने हाल में कहा, ‘केंद्र सरकार गन्ने के शीरे से बनने वाले एथनॉल की कीमत 2023-24 सीजन के लिए1 से 3 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है, जैसा कि पिछले कुछ साल से होता आ रहा है।’इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

 

अब यूजर्स को आनलाइन फ्राड से बचाएगा गूगल, कंपनी लेकर आ रही ‘सुरक्षा कवच’
Posted Date : 22-Oct-2023 4:31:33 am

अब यूजर्स को आनलाइन फ्राड से बचाएगा गूगल, कंपनी लेकर आ रही ‘सुरक्षा कवच’

नई दिल्ली  । साइबर क्राइम का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन आनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब गूगल ने अपने यूजर्स को आनलाइन फ्राड से बचाने के लिए एक नई पहल सुरक्षा कवच की घोषणा की है। गूगल का यह सुरक्षा कवच भारत में फाइनेंशियल फ्रॉड का पता लगाकर निपटने का काम करेगा। इस काम के लिए गूगल ने फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट के साथ हाथ मिलाया है।
गूगल का ये सुरक्षा कवच आपको और आपके पैसों को ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगों से बचाने के लिए तैयार किया है। डिजिटल पेमेंट से जुड़े ऑनलाइन स्कैम भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और इसी बात को देखते हुए गूगल ने इस डिजि कवच को लॉन्च किया है।
विशेषज्ञों ने बताया कि गूगल का ऑनलाइन घोटालों का डेटा इकट्‌ठा करेगा और एक मॉडल को तैयार करेगा। इसके बाद सिस्टम घोटाले के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की पहचान करेगा और इसी तरह के घोटाले का पता चलने पर अधिकारियों को चेतावनी देने का काम करेगा।
वहीं, गूगल ने इंटरनेट और गूगल प्ले स्टोर से ऐसे कई ऐप्स भी हटा दिए हैं, जो लोगों के साथ फ्रॉड करने का काम कर रहे हैं।

 

भारत सबसे पसंदीदा उभरता बाजार : मार्गन स्टैनली
Posted Date : 22-Oct-2023 4:31:02 am

भारत सबसे पसंदीदा उभरता बाजार : मार्गन स्टैनली

नई दिल्ली  ।  विदेशी ब्रोकरेज एजेंसी मार्गन स्टेनली ने भारत को सबसे पसंदीदा उभरता बाजार बताया है।
मार्गन स्टैनली ने कहा कि कंपनियों का मुनाफा बढ़ रहा है और वृहद अर्थव्यवस्था की स्थिरता के कारक ऊंची ब्याज दर की परिस्थितियों के लिए तैयार दिख रहे हैं। घरेलू निवेश का प्रवाह अच्छा है और दुनिया के कई ध्रुवों में बंटे होने से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और पोर्टफोलियो निवेश दोनों बढ़ रहे हैं। मुद्रास्फीति को लेकर चिंताएं दूर हो रही हैं और व्यापार संतुलन में सुधार हो रहा है।
रिपोर्ट में वास्तविक ब्याज दरों में बढ़ोतरी, भूराजनीतिक अस्थिरता और बाजार नेतृत्व के सिमटने से एशिया/उभरते बाजारों के शेयर मार्केट के जोखिमों को रेखांकित किया गया है।
एजेंसी ने कहा है कि इस साल जुलाई से अब तक उभरते बाजारों में मार्गन स्टेनली कैपिटल इंवेस्टमेंट शेयरों के भाव 10 प्रतिशत टूट चुके हैं। अक्टूबर 2022 के बाद बाजार जितना चढ़ा था उसका आधा वह इन तीन महीनों में गंवा चुका है।
रिपोर्ट में कहा गया है, हमारी इंडिया इकोनॉमिक्स टीम के हालिया ट्रैकर से पता चलता है कि कार्यान्वयन के तहत परियोजनाओं ने व्यापक वृद्धि दर्ज की है और जुलाई 2021 से विनिर्माण क्षेत्र का पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) वृद्धि दर्ज कर रहा है, जो संभवत: व्यापक बाहरी कमजोरी के बीच मजबूत घरेलू मांग से प्रेरित है।
इसके अलावा, सितंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.6 प्रतिशत पर आने से उच्च मुद्रास्फीति के कारण मौद्रिक नीतियों में अचानक बदलाव की पिछली चिंताएं कुछ हद तक कम हो गई हैं। टीम ने अक्टूबर में भी महंगाई दर पांच प्रतिशत से नीचे रहने का अनुमान लगाया है।
सितंबर में सेवा व्यापार संतुलन में क्रमिक सुधार के साथ व्यापार घाटा भी कम हो गया है।