व्यापार

एयर इंडिया ने मुंबई से अमेरिका के तीनों गंतव्यों पर बोइंग 777 विमान तैनात किए
Posted Date : 30-Oct-2023 6:40:27 am

एयर इंडिया ने मुंबई से अमेरिका के तीनों गंतव्यों पर बोइंग 777 विमान तैनात किए

नई दिल्ली । टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने अपने नए शामिल किए गए बोइंग 777 विमानों को मुंबई से अमेरिका के उसके सभी तीन गंतव्यों - न्यूयॉर्क जेएफके हवाईअड्डे, नेवार्क लिबर्टी हवाईअड्डे (न्यू जर्सी) और सैन फ्रांसिस्को - के लिए तैनात किया है, जहां वह सीधी सेवाएं देती है।
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि पहली बार मुंबई से एयर इंडिया द्वारा सेवा प्रदान किए जाने वाले सभी अमेरिकी शहरों को सभी श्रेणियों में आधुनिक पीढ़ी की सीटों और इन-फ्लाइट मनोरंजन प्रणालियों वाले विमान में अपग्रेड किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा, इसके अलावा, मुंबई और लंदन हीथ्रो के बीच एयर इंडिया की दो दैनिक उड़ानों (एआई130/एआई131) में से एक में अब नए बोइंग 777 विमान का इस्तेमाल किया जायेगा जिसमें आधुनिक पीढ़ी के इंटीरियर के साथ-साथ प्रथम श्रेणी केबिन भी होगा।
सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क-जेएफके में सेवा देने वाले बी777-200एलआर विमान में 28 बिजनेस, 48 प्रीमियम इकोनॉमी और 212 इकोनॉमी क्लास सीटें हैं। वहीं, नेवार्क-लिबर्टी और लंदन में सेवा देने वाले बी777-300ईआर विमान में आठ फर्स्ट क्लास, 40 बिजनेस और 280 इकोनॉमी क्लास सीटें हैं।
एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा, अब हमें मुंबई से संयुक्त राज्य अमेरिका के सभी मार्गों पर एक उन्नत अनुभव प्रदान करने और अपनी लंदन सेवाओं में से एक को अपग्रेड करने की खुशी है। यह एयर इंडिया में चल रहे उत्पाद परिवर्तन का हिस्सा है, जिसमें पिछले दिनों सात नए बी777 शामिल किए गए हैं। आने वाले महीनों में छह नए एयरबस ए350 के साथ चार और एयरबस लॉन्च किए जाएंगे।
विल्सन ने कहा, इन सभी विमानों में बहुत बेहतर आंतरिक सज्जा है। यह 2024 के मध्य में शुरू होने वाले हमारे पूरे वाइडबॉडी बेड़े के पूर्ण आंतरिक उन्नयन का मार्ग प्रशस्त करता है।

 

त्योहार से ठीक पहले फिर रुलाने लगा प्याज, दिल्ली में 80 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंची कीमत
Posted Date : 30-Oct-2023 6:32:10 am

त्योहार से ठीक पहले फिर रुलाने लगा प्याज, दिल्ली में 80 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंची कीमत

रायपुर/नईदिल्ली। देशभर में प्याज की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। इस कारण राजधानी दिल्ली में खुदरा बाजार में प्याज का दाम 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। यही स्थिति देश के अलग-अलग हिस्सों में देखी जा रही है। प्याज की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे की वजह खरीफ की फसलों के आवक में देरी को माना जा रहा है, जिस कारण मंडियों में प्याज की आपूर्ति पहले के मुकाबले कम हो गई है। छत्तीसगढ़ में भी प्याज के भाव 50 के पार हो गए हैं।
देश के अलग-अलग शहरों में बढ़े प्याज के दाम
दिल्ली ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में प्याज की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मुंबई के वाशी एपीएमसी में थोक में प्याज 50 रुपये प्रति किलो और रिटेल में 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। एपीएमसी में व्यापारियों का कहना है कि आपूर्ति में कमी के कारण प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है। ऐसे में रिटेल कीमत 100 रुपये तक देखने को मिल सकती है।
कुछ ऐसा ही हाल बेंगलुरु में देखने को मिल रहा है। यहां की यसवंतपुर एपीएमसी में थोक में प्याज का रेट 65 रुपये प्रति किलो तक चला गया है। वहीं, कुछ हफ्ते पहले तक ये 35 रुपये से लेकर 40 रुपये प्रति किलो था। व्यापारियों ने कहा कि मंडी में पहले प्रतिदिन 500 से लेकर 1000 के बीच में प्याज के ट्रक आते थे, लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 100 के आसपास रह गई है।
सरकार सस्ते दामों पर बेच रही प्याज
उपभोक्ता मामलों के सचिव, रोहित कुमार सिंह ने कहा कि प्याज की कीमतों को कम रखने के लिए सरकार अगस्त के मध्य से ही बफर में रखे प्याज को बाजार में बेच रही है। आगे कहा कि राज्यों में प्याज की कीमतों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। वहां, थोक के साथ-साथ खुदरा में भी प्याज को बेचा जा रहा है। सस्ती दरों पर प्याज बेचने का कार्य सरकार की ओर से हृष्टष्टश्व और हृ्रस्नश्वष्ठ के माध्यम से किया जा रहा है और इसकी कीमत 25 रुपये प्रति किलो है।

 

शानदार आया मारुति के तिमाही नतीजे, कंपनी के नेट प्रॉफिट में आया 80 फीसदी उछाल
Posted Date : 28-Oct-2023 3:58:18 am

शानदार आया मारुति के तिमाही नतीजे, कंपनी के नेट प्रॉफिट में आया 80 फीसदी उछाल

नई दिल्ली । मारुति सुजुकी  इंडिया ने शुक्रवार को तिमाही नतीजों का एलान किया है। कंपनी के द्वारा बनाई जाने वाली गाड़ी बेहतर बिक्री, कमोडिटी कीमतों में नरमी, लागत में कमी के प्रयासों और उच्च गैर-परिचालन ने कंपनी की इनकम को बढ़ाया है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 80.3 फीसदी की वृद्धि हुई है। अब यह 3,716.5 करोड़ रुपये हो गई है।
मारुति सुजुकी के तिमाही नतीजे
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में 2,061.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसके अलावा कंपनी ने अधिक बिक्री और प्रोडक्श की वजह से 35,535.1 करोड़ रुपये की नेट सेल दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट सेल 28,543.50 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने सितंबर को खत्म तिमाही के दौरान 5,52,055 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 5,17,395 यूनिट था।
कंपनी ने कहा कि इस साल जुलाई-सितंबर की अवधि में 5,52,055 वाहनों में से 4,82,731 यूनिट घरेलू बाजार में बेची गईं। वहीं, बाकी के 69,324 यूनिट को निर्यात किया गया। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने यह भी कहा कि इस तिमाही में अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री और नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।
आज मारुति सुजुकी के शेयर 107.30 अंको की बढ़त के साथ 10,531.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। 

 

नॉन-कॉलेबल टर्म डिपॉजिट की सीमा 1 करोड़ रुपये तक बढ़ाएं.. आरबीआई ने बैंकों को जारी किया मास्टर डायरेक्शन
Posted Date : 28-Oct-2023 3:56:28 am

नॉन-कॉलेबल टर्म डिपॉजिट की सीमा 1 करोड़ रुपये तक बढ़ाएं.. आरबीआई ने बैंकों को जारी किया मास्टर डायरेक्शन

मुंबई । आरबीआई ने तत्काल प्रभाव से बैंकों द्वारा व्यक्तियों को गैर-प्रतिदेय सावधि जमा (समय से पहले निकासी की सुविधा वाले) की पेशकश के लिए न्यूनतम राशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी है, ताकि ग्राहकों को फायदा हो।
आरबीआई ने बैंकों को एक मास्टर डायरेक्शन जारी किया, जिसमें कहा गया कि व्यक्तियों से 1 करोड़ रुपये और उससे कम राशि के लिए स्वीकार की जाने वाली सभी घरेलू सावधि जमाओं में समय से पहले निकासी की सुविधा होगी।
पहले गैर-निकासी धारा 15 लाख रुपये के स्तर की सावधि जमा पर लागू थी। इससे बैंक ग्राहकों को जरूरत के समय अपना पैसा निकालने में आसानी होगी। आरबीआई ने आगे कहा है कि ये निर्देश अनिवासी (बाह्य) रुपया (एनआरई) जमा/ साधारण अनिवासी (एनआरओ) जमा के लिए भी लागू होंगे।
आरबीआई ने कहा, परिपत्र सभी वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों पर लागू है और निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

 

इंस्टाग्राम के लगभग 100 मिलियन मासिक उपयोगकर्ता : जुकरबर्ग
Posted Date : 27-Oct-2023 4:00:47 am

इंस्टाग्राम के लगभग 100 मिलियन मासिक उपयोगकर्ता : जुकरबर्ग

सैन फ्रांसिस्को  । मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि इंस्टाग्राम का थ्रेड्स लगभग 100 मिलियन मासिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंच गया है। बीती देर रात कंपनी की तिमाही आय कॉल के दौरान, जुकरबर्ग ने कहा,अभी हमें तीन महीने हो गए हैं, और मैं प्रगति से बहुत खुश हूं।
उन्होंने विश्लेषकों से कहा, मैंने लंबे समय से सोचा है कि एक अरब लोगों के लिए सार्वजनिक वार्तालाप ऐप होना चाहिए, जो थोड़ा अधिक सकारात्मक हो। उन्होंने कहा कि अगर हम कुछ और वर्षों तक इसी पर कायम रहते हैं, तो मुझे लगता है कि हमारे पास लक्ष्य हासिल करने का अच्छा मौका है।
मेटा ने जुलाई में थ्रेड्स को एक ट्विटर प्रतियोगी के रूप में लॉन्च किया था, लेकिन जल्द ही इसकी गति कम हो गई और ट्विटर जैसी सुविधाओं की कमी के कारण उपयोगकर्ताओं को खोना शुरू हो गया।
मेटा सीएफओ सुसान ली ने कहा, थ्रेड्स भी एक आकर्षक दीर्घकालिक अवसर बना हुआ है, और हम अगले साल मजबूत उत्पाद गति को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं।
इस महीने की शुरुआत में, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा था कि थ्रेड्स प्लेटफॉर्म पर खबरों को बढ़ावा नहीं देगा। थ्रेड्स पर एक पोस्ट में, मोसेरी ने कहा कि वे समाचार-विरोधी नहीं हैं और समाचार स्पष्ट रूप से थ्रेड्स पर पहले से ही हैं।
लोग समाचार साझा कर सकते हैं; लोग समाचार साझा करने वाले खातों का अनुसरण कर सकते हैं। हम किसी के भी रास्ते में नहीं आने वाले हैं। लेकिन, हम मंच पर खबरों का प्रचार-प्रसार भी नहीं करेंगे। हालांकि, यदि थ्रेड्स अपने प्लेटफ़ॉर्म पर समाचार पोस्ट नहीं करता है, तो यह कभी भी एक्स का विकल्प नहीं होगा।

 

केंद्र सरकार सख्त, ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को मिला एक लाख करोड़ का कारण बताओ नोटिस
Posted Date : 27-Oct-2023 4:00:15 am

केंद्र सरकार सख्त, ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को मिला एक लाख करोड़ का कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली  । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने कर चोरी के लिए ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों से एक लाख करोड़ रुपये की मांग करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। पिछले सप्ताह डेल्टा कॉर्प को 6,384 करोड़ रुपये के कर के कम भुगतान के लिए जीएसटी नोटिस मिला था, जो सितंबर में कंपनी को भेजे गए 16,800 करोड़ रुपये के कर नोटिस के ठीक बाद आया है।
अन्य गेमिंग कंपनियां जिन्हें जीएसटी भुगतान में कमी के लिए ऐसे कारण बताओ नोटिस भेजे गए हैं, उनमें ड्रीम 11 और गेम्सक्राफ्ट शामिल हैं, जिन्हें 21 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी दर लागू करने की तारीख 1 अक्टूबर अधिसूचित की है।
केंद्र सरकार ने राज्यों को स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर जीएसटी पूर्व प्रभाव से नहीं लगाया जा रहा है। कर नोटिस उन कंपनियों को दिये गये हैं जो सट्टेबाजी वाली ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी हैं जिस पर पहले से ही 28 प्रतिशत जीएसटी लागू है।
केंद्र ने यह स्पष्टीकरण इसलिए दिया क्योंकि गोवा जैसे कुछ राज्यों ने दावा किया था कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर 28 प्रतिशत जीएसटी पूर्व प्रभाव से लगाकरर उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं। कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को कथित तौर पर 55 हजार करोड़ रुपये की संचयी राशि के साथ जीएसटी चोरी करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।