व्यापार

अमेजन और एचपी को झटका, पेटेंट उल्लंघन करने पर नोकिया ने दर्ज करवाई एफआईआर
Posted Date : 02-Nov-2023 4:39:14 am

अमेजन और एचपी को झटका, पेटेंट उल्लंघन करने पर नोकिया ने दर्ज करवाई एफआईआर

सैन फ्रांसिस्को  । नोकिया ने पेटेंट उल्लंघन के लिए अमेजन और एचपी पर मुकदमा दायर किया है, जिसमें कहा गया है कि दोनों कंपनियों ने अपनी सर्विस और डिवाइस में नोकिया की वीडियो-संबंधित टेक्नोलॉजी का अवैध रूप से उपयोग किया है और मुआवजे की मांग की है। नोकिया में न्यू सेगमेंट के मुख्य लाइसेंसिंग अधिकारी अरविन पटेल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उन्होंने अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस और डिवाइस में नोकिया की वीडियो-संबंधित टेक्नोलॉजी के अनधिकृत उपयोग के लिए अमेजन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अमेजन के खिलाफ मामले अमेरिका, जर्मनी, भारत, यूके और यूरोपीय एकीकृत पेटेंट न्यायालय में दायर किए गए हैं।
पटेल ने बीती देर रात कहा, अमेजन प्राइम वीडियो और अमेजन के स्ट्रीमिंग डिवाइस नोकिया के मल्टीमीडिया पेटेंट का उल्लंघन करते हैं, जिसमें वीडियो कंप्रेशन, कंटेंट डिलीवरी, कंटेंट रिकमेंडेशन और हार्डवेयर से संबंधित पहलुओं सहित कई तकनीकों को शामिल किया गया है। अलग से, नोकिया ने अपने डिवाइस में नोकिया की पेटेंट वीडियो-संबंधित तकनीकों के अनधिकृत उपयोग के लिए एचपी के खिलाफ अमेरिका में मामले दायर किए।
2017 के बाद से, नोकिया ने 250 से ज्यादा लाइसेंसों का समापन या विस्तार किया है, जिसमें एप्पल और सैमसंग के साथ सौहार्दपूर्ण लाइसेंस शामिल है और केवल 6 मुकदमेबाजी अभियान शुरू किए हैं। पटेल ने कहा, हम कई सालों से अमेजन और एचपी दोनों के साथ चर्चा कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी मुकदमा उन कंपनियों को जवाब देने का एकमात्र तरीका है जो दूसरों द्वारा पालन किए जाने वाले और सम्मान किए गए नियमों के अनुसार नहीं चलना चुनते हैं। अमेजन और एचपी को नोकिया के मल्टीमीडिया आविष्कारों से काफी लाभ हुआ है।
2000 के बाद से, नोकिया ने सेलुलर और मल्टीमीडिया सहित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के लिए अनुसंधान एवं विकास में 140 बिलियन यूरो (और पिछले साल अकेले 4.5 बिलियन यूरो से अधिक) से अधिक का निवेश किया है। पटेल ने बताया, हमारे पास कनेक्टिविटी और मल्टीमीडिया प्रौद्योगिकियों के दुनिया के सबसे मजबूत पेटेंट पोर्टफोलियो में से एक है और यह कहना गलत नहीं है कि इंडस्ट्री इन आविष्कारों द्वारा संचालित हैं।
नोकिया अब अपनी प्रौद्योगिकियों के उपयोग के लिए मुआवजे, रॉयल्टी की मांग कर रहा है जिसे हम नेक्स्ट जनरेशन की मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी के विकास में पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त निवेश के साथ पुनर्निवेश करेंगे। कंपनी ने कहा, मुकदमा कभी भी हमारी पहली पसंद नहीं है। हमारी प्राथमिकता उन कंपनियों के साथ सौहार्दपूर्ण समझौते तक पहुंचना है जो हमारी तकनीक पर भरोसा करती हैं, और रचनात्मक, सद्भावनापूर्ण बातचीत के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं।

 

एड फ्री होंगे फेसबुक और इंस्टाग्राम , मेटा ने लॉन्च किए सब्सक्रिप्शन प्लान
Posted Date : 02-Nov-2023 4:38:43 am

एड फ्री होंगे फेसबुक और इंस्टाग्राम , मेटा ने लॉन्च किए सब्सक्रिप्शन प्लान

नई दिल्ली  । मेटा ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स को जोरजदार झटका दिया है। अब इन दोनों ही प्लेटफॉर्म में यूजर्स को यूजर्स को पैसे देने पड़ सकते हैं। दरअसल मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। मेटा के इन पेड सब्सक्रिप्शन प्लान की चर्चा सोशल मीडिया में पिछले काफी दिनों से चल रही थी।
आपको बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पहले ऐड फ्री प्लान्स का विरोध करते रहे हैं। कंपनी यूजर्स को फ्री सर्विस देने पर भरोसा करती रही है। लेकिन यूरोपीय संघ के प्रेशर के बाद अब कंपनी ने को ्रस्र स्नह्म्द्गद्ग प्लान्स पेश करना पड़ा है। हालांकि राहत की बात यह है कि मेटा ने ये प्लान्स सिर्फ यूरोपीय यूजर्स के लिए जारी किए हैं।
मेटा ने अपने ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान यूरोपीयन यूनियन, यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया और स्विट्जरलैंड में रहने वाले यूजर्स के लिए पेश किया है। कंपनी अब अपने ग्राहकों को इस सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए ऐड फ्री सर्विस देगी। जो यूजर्स नहीं चाहते कि स्ट्रीमिंग करते समय या फिर दूसरे काम के बीच में ऐड आए प्लान खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि मेटा ने स्मार्टफोन यूजर्स और वेब यूजर्स दोनो के लिए अलग अलग रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए कंपनी ने 9.99 यूरो यानी लगभग 881 रुपये का प्लान लॉन्च किया है जबकि वहीं वेब यूजर्स के लिए 12.99 यूरो यानी लगभग 1145 रुपये का प्लान लॉन्च किया है।

 

इक्विटी बाजार पर इजराइल-हमास संघर्ष से ज्यादा अमेरिकी बांड यील्ड में वृद्धि का असर
Posted Date : 02-Nov-2023 4:38:28 am

इक्विटी बाजार पर इजराइल-हमास संघर्ष से ज्यादा अमेरिकी बांड यील्ड में वृद्धि का असर

नई दिल्ली  । गाजा में युद्ध तेज होने के साथ, पश्चिम एशियाई संकट को लेकर अनिश्चितता अपने चरम पर है। यह युद्ध कब और कैसे समाप्त होगा, इसके परिणाम क्या होंगे, यह किसी को पता नहीं है। इसलिए, निवेशकों को सतर्क रणनीति जारी रखनी चाहिए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है। उन्होंने कहा, यह समझना महत्वपूर्ण है कि वैश्विक स्तर पर इक्विटी बाजार इजरायल-हमास संघर्ष के बजाय अमेरिकी बांड यील्ड में बढ़ोतरी से अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
4.9 प्रतिशत से ऊपर अमेरिकी 10-वर्षीय बांड यील्ड शेयर बाजारों के लिए एक प्रमुख बाधा बनी रहेगी, खासकर उभरते बाजारों के लिए। उन्होंने कहा कि एफआईआई की बिकवाली से बाजार पर असर जारी रहने की संभावना है। ब्रेंट क्रूड का 85 डॉलर तक गिरना भारत के लिए एक अच्छा सकारात्मक संकेत है। एविएशन, पेंट्स और टायर स्टॉक इस खबर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे।
निवेशक मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आरआईएल, आईटीसी और एलएंडटी जैसे लार्ज-कैप के रुझानों पर नजर रख सकते हैं, जिनके दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजे सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों की कमाई की संभावना अच्छी है और इसलिए, स्थिति सामान्य होने पर पर्याप्त संस्थागत खरीदारी देखने को मिलेगी। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 132 अंक गिरकर 63,742 अंक पर है। पिछडऩे वालों में एशियन पेंट्स, नेस्ले, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

 

गूगल, मैच ग्रुप ने प्ले स्टोर एंटीट्रस्ट मामले में किया सेटलमेंट
Posted Date : 02-Nov-2023 4:38:04 am

गूगल, मैच ग्रुप ने प्ले स्टोर एंटीट्रस्ट मामले में किया सेटलमेंट

सैन फ्रांसिस्को  । टेक दिग्गज गूगल ने ऐप स्टोर एंटीट्रस्ट मामले में टिंडर, हिंज और ओकेक्यूपिड के डेटिंग ऐप प्रोवाइडर मैच ग्रुप के साथ सेटलमेंट कर लिया है। सेटलमेंट एग्रीमेंट के हिस्से के रूप में, मैच ग्रुप 31 मार्च, 2024 तक यूजर च्वॉइस बिलिंग लागू करने में सक्षम होगा।
यह फीचर यूजर्स को गूगल के सिस्टम के अलावा अन्य सिस्टम से भुगतान करने की अनुमति देता है। गूगल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, हम मैच ग्रुप के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट पर पहुंचकर खुश हैं। यह सुनिश्चित करता है कि हम अपने शेयर्ड यूजर्स को सिक्योर और हाई-क्वालिटी एक्सपीरियंस प्रदान करना जारी रख सकते हैं जिसकी लोग गूगल प्ले पर ऐप्स से अपेक्षा करते हैं, साथ ही गूगल की एंड्रॉइड इकोसिस्टम में निवेश करने और ऐप के पूर्ण जीवनचक्र में मूल्य प्रदान करने की क्षमता को बनाए रख सकते हैं।
गूगल और मैच ग्रुप का सेंटलमेंट डेटिंग ऐप कंपनी को अल्टरनेट इन-ऐप पेमेंट ऑप्शन प्रदान करने की अनुमति देगा। मैच ग्रुप ने बीती देर रात एक बयान में कहा, मैच और गूगल ने अदालत को सूचित किया कि वे मुकदमे में एक दूसरे के खिलाफ अपने संबंधित दावों के निपटान के लिए एक बाध्यकारी टर्म शीट पर पहुंच गए हैं।
बयान में कहा गया है, शर्तों के तहत, एस्क्रो में रखे गए 40 मिलियन डॉलर मैच ग्रुप को वापस कर दिए जाएंगे और 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त होने वाली अवधि के लिए मुकदमे में दावों से संबंधित मैच वादी द्वारा गूगल को कोई अन्य राशि बकाया नहीं होगी। मैच ने मई 2022 में गूगल पर मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कंपनी ने गूगल प्ले के साथ ऐप वितरण के लिए बाजार पर अवैध रूप से एकाधिकार कर लिया है और बाजार पर लेनदेन से ली जाने वाली फीस पर जबरन वसूली कर लगाया है।

 

एप्पल ने मार्केट में फिर मचाया तहलका: एम-3 चिप्स के साथ ‘मैकबुक प्रो’ और ‘आईमैक’ लैपटॉप किया लॉच
Posted Date : 01-Nov-2023 3:46:37 am

एप्पल ने मार्केट में फिर मचाया तहलका: एम-3 चिप्स के साथ ‘मैकबुक प्रो’ और ‘आईमैक’ लैपटॉप किया लॉच

क्यूपर्टिनो । एप्पल ने अपना नया मैकबुक प्रो और ‘आईमैक लैपटॉप नए एम3 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा है। एम3 प्रो और एम3 मैक्स 14 और 16 इंच के मॉडल अब एक नए स्पेस ब्लैक फिनिश में उपलब्ध हैं। कंपनी ने इसके साथ एम3, एम3 प्रो, एम3 मैक्स प्रोसेसर को भी लॉन्च किया।
मैकबुक प्रो मॉडल में 20 प्रतिशत उज्जवल एसडीआर सामग्री के साथ एक शानदार लिक्विड रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले, 1080पी कैमरा, एक इमर्सिव छह-स्पीकर साउंड सिस्टम और कनेक्टिविटी विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ग्राहक नए मैकबुक प्रो को ऑर्डर कर सकते हैं और डिवाइस 7 नवंबर से एप्पल स्टोर और अधिकृत पुनर्विक्रेताओं के पास पहुंच जाएगा। एम3 के साथ 14 इंच मैकबुक प्रो की कीमत 169,900 रुपये से शुरू होती है और एडुकेशन के लिए 158,900 रुपये है।
एम3 प्रो के साथ 14 इंच मैकबुक प्रो की कीमत 199,900 रुपये और एडुकेशन के लिए 184,900 रुपये है और 16 इंच मैकबुक प्रो की कीमत 249,900 रुपये और शिक्षा के लिए 229,900 रुपये है। एप्पल के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन टर्नस ने कहा, ‘मैकबुक प्रो’ 22 घंटे की बैटरी लाइफ, एक शानदार लिक्विड रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले और उन्नत कनेक्टिविटी के साथ उपयोगकर्ताओं को सक्षम बनाता है। एम3 के साथ नया 14 इंच मैकबुक प्रो न केवल रोजमर्रा के कार्यों के लिए बढिय़ा है, बल्कि प्रो ऐप्स और गेम में भी अभूतपूर्व निरंतर प्रदर्शन प्रदान करता है।
एम3 मैक्स के साथ 14 और 16 इंच ‘मैकबुक प्रो’ बेहतर प्रदर्शन और क्षमताएं प्रदान करता है जो कंप्यूटिंग की सीमाओं को आगे बढ़ाता है। कंपनी के मुताबिक, नया मैकबुक प्रो किसी भी यूजर के लिए एक बड़ा अपग्रेड है, खासकर उनके लिए जिन्होंने इंटेल-आधारित मैक से अपग्रेड नहीं किया है। एप्पल ने कहा, सबसे तेज इंटेल-आधारित मैकबुक प्रो मॉडल की तुलना में बैटरी 11 अतिरिक्त घंटों तक बढ़ जाती है। कई पीसी लैपटॉप के विपरीत, मैकबुक प्रो समान अविश्वसनीय प्रदर्शन प्रदान करता है।
एप्पल ने एम3 चिप वाले नए 24-इंच के ‘आईमैक’ का भी अनावरण किया। नया आईमैक अपने उल्लेखनीय पतले डिजाइन और उपयोगकर्ताओं द्वारा पसंद किए जाने वाले सात रंगों में आता है। एम3 के साथ आईमैक, एम1 के साथ पिछली पीढ़ी की तुलना में 2 गुना अधिक तेज है। नया आईमैक सबसे लोकप्रिय 27 इंच मॉडल की तुलना में 2.5 गुना तेज है, और सबसे शक्तिशाली 21.5-इंच मॉडल की तुलना में 4 गुना तेज है।
इसमें 11.3 मिलियन पिक्सेल और एक अरब से अधिक रंगों के साथ एक विस्तृत 4.5के रेटिना डिस्प्ले, तेज वायरलेस कनेक्टिविटी और आईफोन के साथ एक सहज अनुभव भी है। एम3 के साथ 24 इंच का आईमैक ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और यह 7 नवंबर से ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा। 8-कोर जीपीयू वाले आईमैक की कीमत 134,900 रुपये और शिक्षा के लिए 129,900 रुपये से शुरू होती है, और यह हरे, गुलाबी, नीले और सिल्वर रंग में उपलब्ध है।
इसमें 8-कोर सीपीयू, 8 जीबी की एकीकृत मेमोरी, 256 जीबी एसएसडी, दो थंडरबोल्ट पोर्ट, मैजिक कीबोर्ड और मैजिक माउस की सुविधा है। 10-कोर जीपीयू के साथ आईमैक की कीमत 154,900 रुपये और शिक्षा के लिए 144,900 रुपये से शुरू होती है, और यह हरे, पीले, नारंगी, गुलाबी, बैंगनी, नीले और सिल्वर में उपलब्ध है। एप्पल ने कहा कि इसमें 8-कोर सीपीयू, 8 जीबी की एकीकृत मेमोरी, 256 जीबी एसएसडी, दो थंडरबोल्ट पोर्ट, दो अतिरिक्त यूएसबी 3 पोर्ट, टच आईडी के साथ मैजिक कीबोर्ड, मैजिक माउस और गीगाबिट ईथरनेट की भी सुविधा है।

 

टाटा मोटर्स ने जीता सिंगुर-नैनो प्रोजेक्ट केस, बंगाल सरकार को देने होंगे 766 करोड़ रुपए
Posted Date : 01-Nov-2023 3:46:13 am

टाटा मोटर्स ने जीता सिंगुर-नैनो प्रोजेक्ट केस, बंगाल सरकार को देने होंगे 766 करोड़ रुपए

नई दिल्ली । टाटा मोटर्स ने सिंगुर-नैनो प्रोजेक्ट केस जीत लिया है। तीन सदस्यीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण से आज कंपनी के पक्ष में सर्वसम्मति से फैसला आया। मध्यस्थता पैनल ने कहा कि टाटा मोटर्स पश्चिम बंगाल से 766 करोड़ रुपए वसूलने का हकदार है। पैनल ने कहा कि बंगाल सरकार को सिंगूर में अपनी नैनो फैक्ट्री को बंद करने के लिए टाटा मोटर्स को सितंबर 2016 से 11 प्रतिशत ब्याज के साथ 765.78 करोड़ रुपये की बड़ी राशि का भुगतान करना होगा।
बता दें कि सिंगूर में टाटा मोटर्स के नैनो प्लांट को ममता बनर्जी से पहले की वामपंथी सरकार ने अनुमति दी थी। इसके तहत बंगाल की जमीन पर ‘नैनो’ कार के उत्पादन के लिए कारखाना स्थापित किया जाना था। तब ममता बनर्जी विपक्ष में थीं और वामपंथी सरकार की नीतियों के खिलाफ थीं। इस मुद्दे ने ममता बनर्जी को सत्ता में आने में मदद की थी। ममता बनर्जी ने सत्ता में आते ही कानून बनाकर सिंगूर की करीब 1000 एकड़ जमीन उन 13 हजार किसानों को लौटाने का फैसला किया, जिनसे अधिग्रहण किया गया था।
इस फैसले की जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स ने कहा- तीन सदस्यीय पंचाट न्यायाधिकरण ने टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) के पक्ष में फैसला सुनाया है। टीएमएल अब प्रतिवादी पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (डब्ल्यूबीआईडीसी) से 11त्न प्रति वर्ष की दर से ब्याज के साथ 765.78 करोड़ रुपये की राशि वसूलने की हकदार है। बता दें कि डब्ल्यूबीआईडीसी पश्चिम बंगाल सरकार के अधीन है।