व्यापार

दिसंबर में 18 दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द ही निपटा लें जरूरी काम
Posted Date : 27-Nov-2023 3:54:18 am

दिसंबर में 18 दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द ही निपटा लें जरूरी काम

नई दिल्ली ।  कुछ ही दिन में नवंबर का महीना खत्म हो रहा है और साल 2023 का आखिरी महीना शुरू होने वाला है। अगर आपको बैंक संबंधी कोई भी काम है तो आपको अभी निपटा लेना चाहिए। साथ ही आपको दिसंबर की छुट्‌टी की लिस्ट देख लेनी चाहिए, क्योंकि अगले महीने में बैंक 18 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। बैंकों की सप्ताहिक छुट्टियों से लेकर क्रिसमस की छुट्टियां रहने वाली हैं। आरबीआई ने दिसंबर का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक त्योहारों पर 11 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं। वहीं सात दिन रविवार और शनिवार को काम-काज ठप रहेगा।
इन छुट्टियों के साथ ही बैंक हड़ताल भी होने वाली है। आल इंडिया बैंक एम्प्लॉई एसोसिएशन ने पूरे देश में 6 दिनों के लिए हड़ताल करने को कहा है। विभिन्न बैंकों का यह हड़ताल अलग-अलग डेट पर किया जाएगा। चार दिसंबर को पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब और सिंध बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हड़ताल पर जाएंगे। 5 दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया, छह दिसंबर को केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का हड़ताल रहने वाला है। इंडियन बैंक, यूको बैंक सात को और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8 दिसंबर को काम-काज ठप करेंगे। वहीं 11 दिसंबर को सभी प्राइवेट बैंकों की हड़ताल रहेगी।
बैंकों में घोषित की गई छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है। दिसंबर में पड़ रहे इन 18 बैंकिंग हॉलिडेज में दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। केंद्रीय बैंक द्वारा ये घोषित अवकाश विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं।
कैलेंडर के मुताबिक बैंकों का अवकाश
1 दिसंबर को अरुणांचल प्रदेश और नागालैंड में राज्य स्थापना दिवस के दिन बैंक हॉलिडे
3 दिसंबर को रविवार के कारण देश के सभी बैंक रहेंगे बंद
4 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहेंगे
9 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार के कारण बैंक हॉलिडे
10 दिसंबर को रविवार के कारण अवकाश
12 दिसंबर को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंकों की छुट्टी
13 और 14 दिसंबर को लोसुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंकों की रहेगी छुट्टी
17 दिसंबर को रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
18 दिसंबर को यू सोसो थाम की पुण्य तिथि के कारण मेघालय में बैंक अवकाश
19 दिसंबर को मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी
23 दिसंबर को चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
24 दिसंबर को रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी
25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण अवकाश
26 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे
27 दिसंबर को नागालैंड में क्रिसमस के कारण अवकाश
30 दिसंबर को मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे
31 दिसंबर को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

 

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, 595 बिलियन अमेरिकी डॉलर की हुई बढ़त
Posted Date : 25-Nov-2023 1:30:03 pm

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, 595 बिलियन अमेरिकी डॉलर की हुई बढ़त

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक  ने 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार की रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार 17 नवंबर 2023 तक देश का विदेशी मुद्रा भंडार .077 अरब अमेरिकी डॉलर बढक़र 595.397 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। वहीं, पिछले हफ्ते की रिपोर्टिंग में यह 62 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 590.321 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक के अनुसार, 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह के लिए, विदेशी मुद्रा संपत्ति, भंडार का 4.387 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढक़र 526.391 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में, देश की विदेशी मुद्रा किटी 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।
पिछले साल से वैश्विक विकास के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की रक्षा के लिए पूंजी भंडार को तैनात कर दिया। इस ने भंडार को प्रभावित किया है। विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों पर भी असर हुआ है। आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 527 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढक़र 46.042 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। इसमें कहा गया है कि विशेष आहरण अधिकार 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढक़र 18.131 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए। आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति 42 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढक़र 4.833 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।

 

आरबीआई ने सिटीबैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगाया 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना
Posted Date : 25-Nov-2023 1:29:35 pm

आरबीआई ने सिटीबैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगाया 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग मानदंडों के उल्लंघन के लिए शुक्रवार को सिटी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन ओवरसीज बैंक पर कुल 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
आरबीआई ने कहा कि जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि योजना से संबंधित मानदंडों और वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग पर आचार संहिता और केवाईसी मानदंडों का पालन न करने के लिए सिटीबैंक एनए पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा पर बड़े आम एक्सपोजर के केंद्रीय भंडार के निर्माण और अन्य से संबंधित कुछ निर्देशों के उल्लंघन के लिए 4.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
ऋण और अग्रिम से संबंधित निर्देशों के उल्लंघन के लिए सरकारी स्वामित्व वाले इंडियन ओवरसीज बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।
आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि तीनों बैंकों पर जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उनके ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई असर नहीं पड़ता है।

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने घटाया एसी बसों का किराया
Posted Date : 25-Nov-2023 1:28:44 pm

उत्तर प्रदेश सरकार ने घटाया एसी बसों का किराया

लखनऊ। शीतकाल में बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए यूपी सरकार ने किराए में कमी करने का निर्णय लिया है। शरद ऋतु में लोड फैक्टर में संभावित गिरावट व वातानुकूलन संयंत्र के कार्यशील न रहने के कारण परिवहन निगम को किराए में कमी के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने बताया कि वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाए जाने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। साथ ही लोगों को भी शीतकाल में कम खर्च में ठंड से बचाव के साथ यात्रा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि बसों के किराए में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी। वातानुकूलित 3 गुणा 2 सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपए, 2 गुणा 2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपए प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित शयनयान का 2.33 रुपए, एवम वॉल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपए प्रति किलोमीटर होगा।

 

काकाओ मोबिलिटी 5 और देशों में राइड-हेलिंग सेवा का विस्तार करेगी
Posted Date : 25-Nov-2023 1:28:24 pm

काकाओ मोबिलिटी 5 और देशों में राइड-हेलिंग सेवा का विस्तार करेगी

सियोल। राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म काकाओ टी. के संचालक काकाओ मोबिलिटी ने कहा कि वह अपने विदेशी कारोबार के विस्तार के प्रयासों के तहत अगले सप्ताह पांच और देशों में अपनी सेवा शुरू करेगी।
कंपनी के अनुसार, इस कदम से दक्षिण कोरियाई राइड-हेलिंग सेवा 37 देशों में उपलब्ध हो जाएगी।
गुरुवार से काकाओ टी. ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन और कुवैत में उपलब्ध होगा।
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कहा कि वह स्थानीय लिफ़्ट के सहयोग से अगले महीने संयुक्त राज्य अमेरिका में अपनी सेवा शुरू करने की भी योजना बना रही है।
काकाओ टी. वर्तमान में 32 देशों में उपलब्ध है, जिसमें जापान और दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कई देश शामिल हैं।
काकाओ मोबिलिटी के सीईओ रयू गुंग-सियोन ने कहा, हम विदेशी राइड हेलिंग सेवा सहित विभिन्न वैश्विक व्यापार पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाकर एक सच्ची वैश्विक गतिशीलता सेवा बनने के लिए छलांग लगाएंगे।

 

त्योहारी सीजन में वाणिज्य कर, एफएमसीजी और टेलीकॉम स्टॉक करेंगे नेतृत्व
Posted Date : 25-Nov-2023 1:26:55 pm

त्योहारी सीजन में वाणिज्य कर, एफएमसीजी और टेलीकॉम स्टॉक करेंगे नेतृत्व

जयपुर। स्टॉक्सबॉक्स ने दिवाली पिक्स 2023 जारी किया है, जो त्योहारी सीजऩ में निवेश करने वालों के लिए शीर्ष 5 शेयरों की सूची प्रस्तुत करता है। इस रिपोर्ट में शीर्ष स्टॉक, कंपनी का बैकग्राउंड, निवेश के कारण, मूल्यांकन, और दृष्टिकोण का विवरण है। त्योहारी सीजऩ में निवेश के अवसरों को जानने वाले निवेशकों के लिए यह एक बेहतरीन संसाधन है।
रिपोर्ट निम्नलिखित स्टॉक्स की सिफारिश करती है
अशोका बिल्डकॉन : राष्ट्र के विकास के लिए ढांचा बहुत ज़रूरी होता है। 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के लिए भारत को ढांचा विकसित करना होगा। इस कंपनी की दीर्घकालिक संभावनाएं मज़बूत हैं। स्नङ्घ23 के अर्निंग्स के आधार पर क्क/श्व13& से मूल्यांकन किया गया है, और लक्ष्य हृक्र 163 है। यह मौजूदा स्तर से 21त्न ऊपर है।
पूर्वांकरा : एक रियल एस्टेट कंपनी ने सेल्स में सालाना 109त्न की बड़ी वृद्धि दर्ज की है, एच1एफवाई24 में 2ए725 करोड़ रुपये के मुकाबले एच1एफवाई23 के 1,304 करोड़
सीआईएल : यह कंपनी देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और वित्त वर्ष 2025.26 में 1 बिलियन टन कोयले का उत्पादन करने का लक्ष्य रखती है। रिपोर्ट में इसे वित्त वर्ष 2023 के कमाई के आधार पर 8ङ्ग  के क्क/श्व आंका गया हैए जिससे लक्ष्य 370 रूपये होता है। यह मौजूदा स्तर से 19 प्रतिशत ऊपर है।
भारती एयरटेल : यह दूरसंचार कंपनी ने ऊंचे निवेशों के बावजूद भारत में 48.2 बिलियन रुपये का मुक्त नकदी उत्पन्न किया। प्रबंधन की उम्मीद है कि स्नङ्घ24 में भारत का निवेश 280.310 बिलियन रुपये के रेंज में रहेगा। रिपोर्ट कंपनी की दीर्घकालिक संभावनाओं को सकारात्मक मानती है और इसे स्नङ्घ24 के कमाई के आधार पर 38& के क्क/श्व पर महत्व देती हैए जो 1,106 रुपये के लक्ष्य पर पहुंचती है। यह मौजूदा स्तर से 19त्न ऊपर है।
कोलगेट-पामोलिव इंडिया : इस स्नरूष्टत्र कंपनी की कमाई के आधार पर वर्तमान मूल्य 50& क्क/श्व है। रिपोर्ट में इसका लक्ष्य 2,500 रुपये है, जो मौजूदा स्तर से 18प्रतिशत अधिक है।