आज के मुख्य समाचार

अनिंयत्रित ऑटो ने मेट्रो के काम में लगी जेसीबी को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत
Posted Date : 17-Apr-2024 4:45:37 am

अनिंयत्रित ऑटो ने मेट्रो के काम में लगी जेसीबी को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत

पटना  | पटना में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ की है। जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित होकर एक ऑटो मेट्रो का काम कर रही क्रेन से टकरा गई।इस भायनक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 3 बजकर 44 मिनट पर मीठापुर से जीरोमाइल की तरफ एक ऑटो जा रहा था। मेट्रो के काम के लिए क्रेन पिलर्स उठा रही थी। ऑटो जैसे ही क्रेन के पास आया वो उससे टकरा गया। ऑटो में 8 लोग सवार थे, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक घायल है, जिसकी स्थिति गंभीर है। मृतकों में चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। सभी रोहतास, नेपाल, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और वैशाली के रहने वाले थे। 7 मृतकों के शव को क्करूष्ट॥ में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

अलग-अलग राजनीतिक दलों से 200 शिकायतें मिलीं - निर्वाचन आयोग
Posted Date : 17-Apr-2024 4:44:57 am

अलग-अलग राजनीतिक दलों से 200 शिकायतें मिलीं - निर्वाचन आयोग

नई दिल्ली । भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा ईसीआई और राज्यों के स्तर पर लगभग 200 शिकायतें दर्ज की गई हैं। ईसीआई ने कहा कि इनमें से 169 मामलों में कार्रवाई की गई है।
इसमें कहा गया है कि बीजेपी से प्राप्त कुल शिकायतें 51 थीं, जिनमें से 38 मामलों में कार्रवाई की गई है, कांग्रेस से शिकायतें 59 थीं, जिनमें से 51 मामलों में कार्रवाई की गई, जबकि अन्य दलों से प्राप्त शिकायतें 90 थीं, जिनमें से 80 पर कार्रवाई की गई है।
ईसीआई ने कहा कि 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के एक महीने बाद, वे राजनीतिक दलों द्वारा संहिता के अनुपालन से मोटे तौर पर संतुष्ट हैं।
ईसीआई ने कहा कि एक महीने की अवधि के दौरान, 7 राजनीतिक दलों के 16 प्रतिनिधिमंडलों ने एमसीसी और संबंधित मामलों के कथित उल्लंघन पर अपनी शिकायतें दर्ज करने के लिए आयोग से मुलाकात की।
राज्यों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर कई प्रतिनिधिमंडल मिले। सभी राजनीतिक दलों के साथ समान व्यवहार किया गया है, कम समय में भी सभी को समय दिया गया है और उनकी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना गया है।
आगे कहा गया है होर्डिंग्स को शामिल कर मौजूदा कानून में पैम्फलेट और पोस्टर के अर्थ को व्यापक आयाम देते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें होर्डिंग्स सहित मुद्रित चुनाव-संबंधी सामग्री पर प्रिंटर और प्रकाशक की स्पष्ट पहचान को अनिवार्य किया गया है।
ईसीआई ने डीएमके नेता अनीता आर राधाकृष्णन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति की गई टिप्पणी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है, जबकि कांग्रेस और आप की शिकायत पर, व्हाट्सएप पोस्ट पर सरकार के विकसित भारत संदेश के प्रसारण को रोकने के लिए एमईआईटीवाई को निर्देश जारी किए गए।
चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि नागरिकों के उल्लंघन पर आयोग के पोर्टल सी-विजिल पर कुल 2,68,080 शिकायतें दर्ज की गई हैं।

 

अनियंंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस ओवरब्रिज से गिरी, 5 की मौत; कई गंभीर रूप से घायल
Posted Date : 17-Apr-2024 4:44:38 am

अनियंंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस ओवरब्रिज से गिरी, 5 की मौत; कई गंभीर रूप से घायल

भुवनेश्वर । ओडिशा के जाजपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सोमवार शाम एक बस के ओवरब्रिज से गिर जाने से एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 55 यात्रियों को ले जा रही बस पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया जा रही थी। बस के चालक ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया और वाहन रसूलपुर क्षेत्र में रात करीब 8 बजे जाजपुर के बाराबती चौक के पास ओवरब्रिज से नीचे गिर गया।
सूचना मिलने पर रसूलपुर और चंडीखोल फायर स्टेशनों से अग्निशमन सेवा कर्मी तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पीडि़तों को बचाया।
दमकल कर्मियों ने गैस कटर की मदद से घायलों को बस से निकाला। बचाव अभियान में 16 एम्बुलेंस और क्रेन का इस्तेमाल किया गया।
जाजपुर के पुलिस अधीक्षक, डॉक्टरों की एक टीम और अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी भी बचाव कार्यों की निगरानी के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। लगभग 40 घायल यात्रियों को धर्मशाला के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। इस बीच, 10 से अधिक यात्रियों को उन्नत उपचार के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुखद हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार घायलों के इलाज का सारा खर्च वहन करेगी।

 

सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली खेमे में खलबली, 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर
Posted Date : 17-Apr-2024 4:44:15 am

सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली खेमे में खलबली, 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा । सुरक्षाबलों की प्रखर कार्रवाई से नक्सली खेमे में हडक़ंप मचा हुआ है। दंतेवाड़ा में एक या दो नहीं, बल्कि 26 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया, जिसे देखकर सुरक्षाबलों के भी होश फाख्ता हो गए। एक पल के लिए उन्हें लगा कि जैसे यह कोई चमत्कार हो रहा है, लेकिन यह कोई चमत्कार नहीं, बल्कि सच्चाई है।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक इनामी नक्सली भी शामिल था। उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। प्रतिबंधित माओवादी संगठन ने सुरक्षाबलों की कार्रवाई के विरोध में 15 अप्रैल को बंद का आह्वान किया था। नक्सलियों के बंद का कोई खास असर नहीं दिखा।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों के बारे में एसपी गौरव राय ने बताया कि यह सभी शरारती गतिविधियों में संलिप्त थे, जिसमें पोस्टर लगाना, बैनर लगाना, रसद एकत्रित करना, आगजनी करना, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाना शामिल है।
छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में सुरक्षाबलों की प्रखर कार्रवाई का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि अब तक इस अभियान के अंतर्गत 717 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं, जिसमें 176 इनामी हैं। ये लोग कई विध्वंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

 

दिल्ली में दिनदहाड़े एएसआई की गोली मारकर हत्या, शूटर ने खुद को भी गोली मारकर उड़ाया
Posted Date : 17-Apr-2024 4:43:28 am

दिल्ली में दिनदहाड़े एएसआई की गोली मारकर हत्या, शूटर ने खुद को भी गोली मारकर उड़ाया

नई दिल्ली । उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के एएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य राहगीर भी गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक एएसआई की पहचान दिनेश शर्मा के रूप में हुई है। जबकि, घायल अमित कुमार को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि एएसआई दिनेश शर्मा दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा में तैनात थे। जब मीत नगर फ्लाईओवर पर यह घटना हुई तब वह अपनी बाइक पर यात्रा कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, नंद नगरी थाने को मंगलवार सुबह 11:42 बजे मीत नगर फ्लाईओवर पर हुई घटना के संबंध में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश शर्मा और अमित कुमार को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अमित कुमार का इलाज जारी है। अमित कुमार घटना के समय अपनी स्कूटी पर मीत नगर फ्लाईओवर पर यात्रा कर रहे थे। उनके पीठ पर गोली लगी है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, आरोपी मुकेश ने एएसआई शर्मा और कुमार को गोली मारी थी। वह जबरन एक ऑटो-रिक्शा में बैठ गया। जब ऑटो-रिक्शा चालक ने विरोध किया तो उसने उसपर गोली चला दी, लेकिन गनीमत यह रही कि चालक बिना किसी चोट के भागने में सफल रहा।
डीसीपी ने आगे कहा कि इसके बाद, ऐसा लगता है कि ऑटो-रिक्शा की पिछली सीट पर बैठे हुए मुकेश ने खुद को सिर में गोली मार ली। जीटीबी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके सिर पर दो घाव हैं। ऑटो-रिक्शा की पिछली सीट पर 7.65 मिमी की पिस्तौल मिली है। फ्लाईओवर पर तीन जगहों पर कई जिंदा राउंड और खाली खोखे भी पाए गए। हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है। ज्योति नगर थाने में आर्म्स एक्ट के साथ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा रहा है।

 

बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा, आतंकियों ने आईटी पार्कों को निशाना बनाने की बनाई थी योजना
Posted Date : 17-Apr-2024 4:43:07 am

बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा, आतंकियों ने आईटी पार्कों को निशाना बनाने की बनाई थी योजना

बेंगलुरु । रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले की जांच से पता चला है कि आतंकवादियों की योजना बेंगलुरु शहर के टेक कॉरिडोर में एक आईटी पार्क के परिसर में बम विस्फोट करने की थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया है कि कड़ी सुरक्षा के कारण वे आईटी पार्क के परिसर में बम नहीं रख सके। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में कोलकाता में मामले के संदिग्ध हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब और मास्टरमाइंड अब्दुल मथीन ताहा को गिरफ्तार किया था।
सूत्रों ने कहा कि संदिग्ध आतकी देश की आईटी राजधानी कहे जाने वाले बेंगलुरु की छवि को नुकसान पहुंचाने और अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करने के लिए शुरुआत में व्हाइटफील्ड आईटी कॉरिडोर में एक आईटी पार्क को निशाना बनाना चाहते थे। बेंगलुरु में सबसे प्रतिष्ठित और सबसे पुराने इंटरनेशनल टेक पार्क बेंगलुरु (आईटीपीबी) परिसर में स्थित व्हाइटफील्ड में हजारों सॉफ्टवेयर पेशेवर काम करते हैं। इसे भारत की आईटी सफलता की कहानी का प्रतीक माना जाता है।
इस क्षेत्र में कई और आईटी कंपनियां व आईटी पार्क स्थित हैं। लेकिन कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के चलते आतंकवादी उनमें से किसी में भी बम नहीं रख सके। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने देश के प्रमुख शहरों के विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) में बम रखनेे के लिए भी रैकी किया था। आरोपी तकनीकी विशेषज्ञों को निशाना बनाकर सॉफ्टवेयर पेशेवरों में आतंक पैदा करना चाहते थे।
आईटी पार्कों के अंदर घुसने में नाकाम रहने के बाद, आरोपियों ने तकनीकी विशेषज्ञों को निशाना बनाने की योजना पर काम किया। उनका ध्यान रामेश्वरम कैफे की ओर गया, क्योंकि यह व्हाइटफील्ड में टेक कॉरिडोर ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित है। रामेश्वरम कैफे में ‘राम’ नाम ने भी उनका ध्यान खींचा और यह कैफे को निशाना बनाने का एक कारण था। सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में तकनीकी विशेषज्ञ कैफे में आते हैं। आरोपी मुसाविर ने एक मार्च को कैफे का दौरा किया था और परिसर में कम तीव्रता वाला इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाया था। विस्फोट में कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।