आज के मुख्य समाचार

मातम में बदली खुशियां : शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार ट्रक से टकराई, 9 की मौत
Posted Date : 21-Apr-2024 9:08:54 pm

मातम में बदली खुशियां : शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार ट्रक से टकराई, 9 की मौत

झालावाड़  । राजस्थान के झालावाड़ में एक बड़ा सडक़ हादसा हो गया है। जहां वैन और ट्रक की भिड़ंत में 9 लोगों की जान चली गई है। हादसे के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि हादसे में जिन लोगों की जान चली गई, वे मध्य प्रदेश से आ रहे थे। फिलहाल शव कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यहां तेज रफ्तार मारुति वैन और ट्रक-ट्रॉला के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए लोग मध्य प्रदेश से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जब ये लोग झालावाड़ में नेशनल हाइवे (हृ॥ 52) पर अकलेरा के पास पहुंचे, तभी ये भीषण हादसा हो गया।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और ट्रक-ट्रॉला की टक्कर होने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौडक़र मदद के लिए मौके पर पहुंचे और सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जब तक पीडि़तों को अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के मुताबिक अकलेरा पुलिस मौके पर मौजूद है। घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

हरियाणा के गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा, श्मशान घाट की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत; घटना सीसीटीवी में कैद
Posted Date : 21-Apr-2024 9:08:29 pm

हरियाणा के गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा, श्मशान घाट की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत; घटना सीसीटीवी में कैद

गुरुग्राम  । गुरुग्राम के मदनपुरी इलाके में बीती शाम करीब 6.30 बजे एक श्मशान घाट के किनारे की दीवार गिरने से एक नाबालिग लडक़ी सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान तान्या (11), देवी दयाल उर्फ पप्पू (70), मनोज गाबा (54) और कृष्ण कुमार (52) के रूप में हुई है। दो घायल व्यक्तियों की पहचान खुशबू और दीपा प्रधान के रूप में हुई है, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि श्मशान घाट की दीवार पक्की नहीं है। दीवार की एक तरफ रखी लकडिय़ों के गिरने से वह ढह गई, जिससे यह दु:खद घटना घटी। सीसीटीवी फुटेज में दीवार गिरते समय चार लोगों को दूसरी तरफ बैठे देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने तुरंत पीडि़तों को मलबे से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, मामले की जांच की जा रही है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

नशे में धुत चालक ने मां-बेटे पर चढ़ाई मैजिक,मौके पर हुई मौत
Posted Date : 21-Apr-2024 9:08:09 pm

नशे में धुत चालक ने मां-बेटे पर चढ़ाई मैजिक,मौके पर हुई मौत

मीरजापुर । जिले के कछवां थाना क्षेत्र में पैदल जा रहे मां-बेटे को मैजिक ने  टक्कर मार दी, और तो और नशे में धुत चालक ने बचाने के बजाए मां-बेटे पर मैजिक चढ़ा दी जिससे हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद मैजिक चालक मौके से फरार हो गया। घटना कछवां थाना क्षेत्र के नारायण पुर गेट के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार 20/21 अप्रैल की रात्रि में थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोरही से सीता देवी पत्नी बनारसी 35 वर्ष व शशिकांत पुत्र बनारसी 5 वर्ष निवासीगण ग्राम नारायणपुर थाना कछवां अपने पति व पुत्र के साथ झाड़-फूक कराकर पैदल अपने घर जा रही थी कि ग्राम नारायणपुर के पास वाहन संख्या क्क 63 टी 6271 टाटा मैजिक से धक्का लग गया। जिससे सीता देवी व पुत्र शशिकांत को गंभीर चोटे आ गयी। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व प्रभारी थाना कछवां तत्काल मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों द्वारा सीता देवी व शशिकांत उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया। थाना कछवां पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि वाहन चालक की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों और गांव में कोहराम मच गया था।

 

मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, अयोध्या रेलवे स्टेशन आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित
Posted Date : 21-Apr-2024 9:07:49 pm

मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, अयोध्या रेलवे स्टेशन आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

अयोध्या  । यूपी के अयोध्या जंक्शन के पास एक मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं। बचाव अभियान जारी है। गनिमत है कि किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।
हालांकि, इस कारण अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। इसमें गंगा सतलज, लोकनायक एक्सप्रेस, कोटा एक्सप्रेस, दरभंगास्पेशल, अयोध्या कैंट एक्सप्रेस स्पेशल, कैफियत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, लखनऊ अयोध्या समेत कई ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सभी ट्रेन जहां-तहां रोक दी गई हैं।
मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतरते ही हडक़ंप मच गया जिसके तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। पटरी से मालगाड़ी के नीचे उतरने का वीडियो भी देखा जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। इससे पहले 13 जनवरी को को अयोध्या कैंट के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा में पटरी हुआ था।

 

स्कूल का हेडमास्टर कर रहा था आतंकियों की मदद, पुंछ में ज्वाइंट आपरेशन में पकड़ा गया
Posted Date : 21-Apr-2024 9:07:27 pm

स्कूल का हेडमास्टर कर रहा था आतंकियों की मदद, पुंछ में ज्वाइंट आपरेशन में पकड़ा गया

पुंछ  ।  जिला पुंछ में पुलिस और सुरक्षाबलों को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब संयुक्त आपरेशन में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक हेडमास्टर को गिरफ्तार किया गया। यह हेडमास्टर आतंकियों का मददगार बना हुआ था और उनकी मदद करता था। आरोपी के पास पास से पाकिस्तानी पिस्तौल और दो चीनी ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। आरोपी का नाम कमरुद्दीन है। कमरुद्दीन ओवर-ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के तौर पर दहशतगर्दों के साथ काम कर रहा था। पकड़ा गया कमरुद्दीन पेशे से एक स्कूल में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस को पहले से ही इस स्कूली हेड मास्टर पर शक था, लेकिन सबूत न होने की वजह से कार्रवाई नहीं की गई थी। करीब दो महीने से जम्मू-कश्मीर पुलिस हेडमास्टर की हर एक्टिविटी पर नजर रख रही थी। पुलिस को शक है कि राजौरी-पुंछ में पिछले दिनों हुई आतंकी घटनाओं में कमरुद्दीन का हाथ था।

 

भगवान महावीर का शांति, संयम और सद्भाव का संदेश विकसित भारत के निर्माण की प्रेरणा
Posted Date : 21-Apr-2024 9:07:11 pm

भगवान महावीर का शांति, संयम और सद्भाव का संदेश विकसित भारत के निर्माण की प्रेरणा

0-भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

नईदिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महावीर जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने इस कार्यक्रम में एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया. महोत्सव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, भारत मंडपम आज भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव की शुरुआत का गवाह हैज् मैं महावीर जयंती के अवसर पर देश के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. चुनाव की हलचल के दौरान इस तरह के कार्यक्रम का हिस्सा बनना सुकून देने वाला है.
दुनिया भर में चल रहे युद्धों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज संघर्ष में फंसी दुनिया भारत से शांति की उम्मीद कर रही है. नए भारत की इस नई भूमिका का श्रेय हमारी बढ़ती क्षमता और विदेश नीति को दिया जा रहा है, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं, इसमें हमारी सांस्कृतिक छवि का बहुत बड़ा योगदान है. आज भारत इस भूमिका में आया है क्योंकि हम सत्य और अहिंसा को वैश्विक मंचों पर पूरे आत्मविश्वास के साथ रखते हैं.
इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने लोगों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, भगवान महावीर का शांति और सद्भावना का संदेश विकसित भारत के निर्माण में देश के लिए प्रेरणा है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि, महावीर जयंती के शुभ अवसर पर देश के सभी परिजनों को मेरी शुभकामनाएं... भगवान महावीर का शांति, संयम और सद्भाव का संदेश देश के लिए विकसित भारत के निर्माण की प्रेरणा है.
महावीर जयंती जैन धर्म के संस्थापक या महावीर जन्म कल्याणक की जयंती का प्रतीक है. जैन समुदाय शांति और सद्भाव का पालन करने और जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर की शिक्षाओं का प्रसार करने के लिए त्योहार मनाता है. 
यह त्यौहार जैन कैलेंडर में चैत्र माह के 13वें दिन पड़ता है - इस वर्ष यह 21 अप्रैल को मनाया जा रहा है.