आज के मुख्य समाचार

देहरादून-मसूरी मार्ग पर हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरी, तीन की मौत
Posted Date : 29-Apr-2024 8:20:03 pm

देहरादून-मसूरी मार्ग पर हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरी, तीन की मौत

देहरादून । देहरादून-मसूरी मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा से आए पर्यटकों की गाड़ी मसूरी हाथीपांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन पर्यटकों की मौत हो गई।
एसडीआरएफ ने बताया कि सोमवार को हरियाणा के पर्यटकों की कार (एचआर 42 एफ 2676) के खाई में गिरने की सूचना मिली। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बताया कि हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

 

25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
Posted Date : 29-Apr-2024 8:19:30 pm

25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) द्वारा 2016 में शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर की गई 25,753 नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
हालांकि, सीजेआई डी.वाई.चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अगली तारीख तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा राज्य सरकार के उन अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, जो सुपर-न्यूमेरिक पदों के सृजन को मंजूरी देने में शामिल थे। पीठ में न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल थे। पीठ ने कहा कि वह इस मामले पर सोमवार को आगे की सुनवाई करेगी।
पीठ ने याचिकाकर्ता पक्ष से यह दिखाने के लिए भी कहा कि क्या राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नौकरियों की विभिन्न श्रेणियों के लिए 2016 में सूचीबद्ध सभी 25,753 व्यक्तियों की वैध नियुक्तियों को अलग करने के लिए कोई द्वितीयक सामग्री उपलब्ध है।
पिछले सप्ताह अपने एक आदेश में, कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द कर दिया था और उन्हें चार सप्ताह के भीतर 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ पूरा वेतन वापस करने को कहा था। पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) को नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश देने के अलावा, न्यायमूर्ति देबांगसु बसाक और न्यायमूर्ति शब्बर रशीदी की खंडपीठ ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भी मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने सुपर-न्यूमेरिक पदों के सृजन के राज्य कैबिनेट के फैसले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि यदि आवश्यक हो तो सीबीआई रिक्त पदों से अधिक सीटों के सृजन के पीछे के मास्टरमाइंड से पूछताछ कर सकती है। ऐसा माना जाता है कि ये सुपर-न्यूमेरिक पद, जो शुरू से ही संदेह के घेरे में रहे हैं, अवैध रूप से भर्ती किए गए अयोग्य उम्मीदवारों के लिए सृजित किए गए।

 

आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला : ईडी के सभी दफ्तरों पर होगी सीआईएसएफ की तैनाती
Posted Date : 29-Apr-2024 8:18:47 pm

आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला : ईडी के सभी दफ्तरों पर होगी सीआईएसएफ की तैनाती

नई दिल्ली । ईडी ने बीते दिनों घोटाले से जुड़े मामलों में अपनी कार्रवाई तेज की है, जिसको लेकर ईडी की टीम पर राजनीतिक दलों के समर्थकों द्वारा हमले की खबरें भी सामने आ रही हैं। अब ईडी की लगातार बढ़ती सक्रियता और खतरे को देखते हुए रेगुलर बेसिस टीम के साथ ष्टढ्ढस्स्न को तैनात किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ईडी की लगातार बढ़ती सक्रियता और टीम पर खतरे को देखते हुए देशभर में ईडी के ऑफिसों पर रेगुलर बेसिस पर ष्टढ्ढस्स्न को तैनात किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में श्वष्ठ ऑफिस और उनके अधिकारियों पर बढ़ रहे खतरे को देखते हुए और आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार, शुरुआत में कोलकाता, रांची, रायपुर, मुम्बई, जालंधर, जयपुर कोच्चि के साथ-साथ दूसरी जगहों पर स्थित ईडी ऑफिस पर सीआईएसएफ फोर्स को तैनात किया जाएगा। बता दें कि जनवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में भीड़ ने ईडी की टीम पर हमला किया था। इस हमले में प्रवर्तन निदेशालय के कई सदस्य घायल हो गए। यह घटना उत्तर 24 परगना जिले से सामने आई थी, जहां अधिकारी, अर्धसैनिक बलों के साथ, एक कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में स्थानों पर छापेमारी करने गए थे। टीम पर उस समय हमला किया गया जब वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के आवास के पास पहुंची थी।

 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी
Posted Date : 29-Apr-2024 8:17:59 pm

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

रांची । सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। उनकी याचिका पर सोमवार को हुई सुनवाई और बहस के बाद अदालत ने उन्हें बेल देने से इनकार कर दिया।
पूजा सिंघल को झारखंड के खूंटी में मनरेगा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके पहले एजेंसी ने उनके आवास सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के आवास से 20 करोड़ रुपए नकद बरामद किए थे। जेल भेजे जाने के बाद झारखंड सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
कोर्ट ने उन्हें पुत्री के इलाज के लिए कुछ दिनों के लिए जमानत दी थी, लेकिन बाद में उन्हें फिर सरेंडर करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद सिंघल ने 12 अप्रैल 2023 को रांची ईडी की विशेष कोर्ट में सरेंडर किया था। तब से वह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके पति अभिषेक झा भी आरोपी हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिली हुई है। पूजा सिंघल ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई थी। उनके वकील ने दलील दी थी कि पूजा सिंघल 585 दिनों से जेल में बंद हैं। ईडी ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। उनका स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा है। इसलिए उन्हें जमानत दी जाए।

 

राफा पर इजरायली हवाई हमले में 15 लोगों की मौत
Posted Date : 29-Apr-2024 8:16:34 pm

राफा पर इजरायली हवाई हमले में 15 लोगों की मौत

गाजा  । दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर में तीन आवासीय इमारतों पर बीती रात इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 15 फिलिस्तीनी मारे गए। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि कई अन्य लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं और नागरिक सुरक्षा दल उन्हें बचाने के लिए काम कर रहे हैं।
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक इजरायली सेना की पिछले 24 घंटों के दौरान की कार्रवाई में 66 फिलिस्तीनी मारे और 138 अन्य को घायल हो गए।बयान के अनुसार सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 34,454 हो गई और 77,575 लोग घायल हुए है।

 

अनियंत्रित होकर बस पलटी, तीर्थ यात्रा पर जा रहे 14 लोगों की मौत; 31 घायल
Posted Date : 29-Apr-2024 8:15:54 pm

अनियंत्रित होकर बस पलटी, तीर्थ यात्रा पर जा रहे 14 लोगों की मौत; 31 घायल

मेक्सिको सिटी   ।  मध्य मेक्सिको में मालिनाल्को के पास एक बस के पलट जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए। सभी पीडि़त तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे।
स्थानीय मैक्सिकन सुरक्षा सचिवालय ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना सुबह कैपुलिन-चाल्मा राजमार्ग पर हुई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए चिकित्सा इकाइयां भी घटनास्थल पर पहुंचीं।
यह स्पष्ट नहीं हो सका कि चालक ने बस पर नियंत्रण कैसे खो दिया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गुआनाजुआतो राज्य के तीर्थ यात्री मेक्सिको सिटी के दक्षिण-पश्चिम में एक ईसाई तीर्थ स्थल चाल्मा जा रहे थे जो मेक्सिको के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है।