आज के मुख्य समाचार

अनियंत्रित होकर यात्री बस पहाड़ी से नीचे गिरी, 20 लोगों की मौत- 15 से अधिक घायल
Posted Date : 03-May-2024 11:14:42 am

अनियंत्रित होकर यात्री बस पहाड़ी से नीचे गिरी, 20 लोगों की मौत- 15 से अधिक घायल

पेशावर। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में शुक्रवार को एक यात्री बस पहाड़ी इलाके से फिसलकर खड्ड (नाले) में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमेर जिले में काराकोरम राजमार्ग पर हुई। बस रावलपिंडी से हुंजा जा रही थी। इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।
अधिकारी ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि बस में कितने यात्री सवार थे। घटना में घायल हुए कम से कम 15 लोगों को चिलास के एक अस्पताल में ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि बचाव प्रयास जारी हैं और शवों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सूत्र ने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढऩे की आशंका है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है।
गिलगित बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री हाजी गुलबार खान ने घटना पर शोक व्यक्त किया और प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। गिल्टगिट-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने कहा कि दुर्घटना के बाद चिलास अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

 

ब्राजील में आए भयंकर तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 29
Posted Date : 03-May-2024 11:14:16 am

ब्राजील में आए भयंकर तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 29

साओ पाउलो । ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल में लगातार चार दिनों तक हुई भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद आए भयंकर तूफान के चलते मरने वालों की संख्या 29 हो गई है।
गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने तूफान को राज्य के इतिहास की सबसे खराब प्राकृतिक आपदा बताते हुए कहा, दुर्भाग्य से, हम जानते हैं कि ये संख्या और बढ़ेगी।
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक सांता मारिया का दौरा किया और लेइट से मुलाकात की। लूला ने उरुग्वे और अर्जेंटीना की सीमा से लगे राज्य में आपातकाल से निपटने के लिए सहायता की पेशकश की।
राष्ट्रपति ने कहा, स्वास्थ्य देखभाल के लिए संघीय सरकार की ओर से मदद में कोई कमी नहीं आएगी, परिवहन और खाना आदि के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। हम चौबीसों घंटे प्रयास करेंगे, ताकि हम बारिश से फंसे लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकें।
भारी बारिश होने की भविष्यवाणी के साथ, राज्यपाल ने लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने और नागरिक सुरक्षा एजेंसी द्वारा पहचाने गए बाढ़ क्षेत्रों से दूर रहने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा, करीब 4,400 निवासियों को निकाला गया है, लेकिन हजारों लोग अपने बाढग़्रस्त घरों से बचाए जाने का इंतजार कर रहे हैं।
नागरिक सुरक्षा बुलेटिन के अनुसार, प्राकृतिक आपदा से 154 शहर प्रभावित हुए हैं।

आम तौर पर जारी नहीं किये जा सकते गैर-जमानती वारंट : सुप्रीम कोर्ट
Posted Date : 02-May-2024 9:57:29 pm

आम तौर पर जारी नहीं किये जा सकते गैर-जमानती वारंट : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक हालिया फैसले में कहा है कि गैर-जमानती वारंट आम तौर पर जारी नहीं किया जाना चाहिए, जब तक कि आरोपी पर कोई संगीन आपराधिक आरोप न हो और उसके कानूनी प्रक्रिया को प्रभावित करने या सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका न हो।
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि हालांकि गैर-जमानती वारंट जारी करने के बारे में कोई विस्तृत दिशा-निर्देश नहीं है, शीर्ष अदालत ने कई मौकों पर टिप्पणी की है कि गैर-जमानती वारंट तब तक जारी नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि आरोपी पर कोई संगीन आपराधिक आरोप न हो और उसके कानूनी प्रक्रिया को प्रभावित करने या सबूतों से छेड़छाड़ अथवा उसे नष्ट करने की आशंका न हो। खंडपीठ में न्यायमूर्ति एस.वी.एन. भट्टी भी शामिल थे।
शीर्ष अदालत ने समन के आदेश को रद्द करते हुए कहा, इस संबंध में कानून में स्थिति स्पष्ट है कि गैर-जमानती वारंट आम तौर पर जारी नहीं किया जाना चाहिए और किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि समाज और राष्ट्र के व्यापक हित में ऐसा करना जरूरी न हो।
लखनऊ के विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 2021 में मैनेजर सिंह के खिलाफ यह कहते हुए गैर-जमानती वारंट जारी किया था कि जमानत से पहले निजी रूप से अदालत के समक्ष उपस्थित होने से छूट का कोई प्रावधान नहीं है। एक अन्य आदेश में कहा गया था कि चूंकि जमानती वारंट जारी करने के बाद भी आरोपी उपस्थित नहीं हुआ, इसलिए निजी रूप से उसकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया जाता है।
शीर्ष अदालत ने कहा, यह टिप्पणी कि जमानत से पहले निजी रूप से अदालत के समक्ष उपस्थित होने से छूट का कोई प्रावधान नहीं है, सही नहीं है। (दंड प्रक्रिया) संहिता की निजी पेशी से छूट की शक्ति की व्याख्या इस तरह से नहीं की जानी चाहिए कि यह आरोपी को जमानत मिलने के बाद ही लागू हो सकता है। मेनका संजय गांधी और अन्य बनाम रानी जेठमलानी के मामले में इस अदालत ने कहा था कि जब तथ्य तथा परिस्थितियों के मद्देनजर इस तरह की छूट की जरूरत हो तो निजी पेशी से छूट की शक्ति का उदारतापूर्वक इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से उसके आदेश में की गई टिप्पणी के सिलसिले में पूरे मामले पर पुनर्विचार करने और कानून के अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा। उसने ट्रायल कोर्ट द्वारा तय शर्तों पर आरोपी मैनेजर सिंह को जमानत पर रिहा करने का भी आदेश दिया।
0

रेल ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, प्रशासन में मची अफरा-तफरी; कई ट्रेनों का परिचालन बाधित
Posted Date : 02-May-2024 9:56:57 pm

रेल ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, प्रशासन में मची अफरा-तफरी; कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

दरभंगा । दरभंगा के बेला मोड़ स्थित रैक प्वाइंट पर बुधवार देर रात मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण रेल परिचालन बाधित है। साथ ही बेला- मनीगाछी रूट पूर्णत: बाधित हो गया है। अब तक सिर्फ एक बोगी को पटरी पर लाया गया है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे बेला रेक पॉइंट पर लोडेड मालगाड़ी की तीन बोगी अचानक में पटरी से उतर गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अभियंताओं के एक दल के साथ मौके पर पहुंच कर पटरी को दुरुस्त करने के प्रयास में लगे है। दुर्घटना के बाद से अप लाइन से कुछ गाडिय़ों को पास कराया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच की जांच की जा रही है।

 

सिटीपीएल ने एटीएमए टेस्ट के लिए नामांकन वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए  एआईएमएस  के साथ की साझेदारी
Posted Date : 02-May-2024 9:56:38 pm

सिटीपीएल ने एटीएमए टेस्ट के लिए नामांकन वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एआईएमएस के साथ की साझेदारी

एटीएमए टेस्ट के माध्यम से पीजीडीएम और एमबीए एडिमशन में क्रांति लाने की योजना

नई दिल्ली। क्रिएनोवेशन टेक्नोलॉजीस् प्राइवेट लिमिटेड (सिटीपीएल) ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों के लिए नामांकन प्रक्रियाओं को बदलने के लिए एटीएमए (मैनेजमेंट दाखिला  के लिए एआईएमएस टेस्ट) टेस्ट से पीजीडीएम और एमबीए उम्मीदवारों  के बीच  बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (एआईएमएस) के साथ अपने सहयोग की घोषणा की। सिटीपीएल ने नामांकन प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, प्रतिष्ठित भागीदार संस्थानों के लिए 100,000 से अधिक सफल अनुप्रयोगों की सुविधा के साथ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों का लाभ उठाने में लगातार अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है। प्रमुख साझेदारों को एकजुट करके वास्तविक समय की संभावित बातचीत को प्रबंधित करके और अंतिम नामांकन को निर्बाध रूप से सक्षम करके,  सिटीपीएल ने अपेक्षाओं को पार किया है। जिससे उच्च शिक्षा नामांकन के विकास को बढ़ावा मिला है। सिटीपीएल का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में एटीएमए परीक्षार्थियों के लिए नामांकन दोगुना करना है, जो एआईएमएस के साथ इसकी साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह सहयोग पीजीडीएम और एमबीए उम्मीदवारों को असंख्य अवसर प्रदान करता है, जो एआईएमएस से संबद्ध 500 से अधिक सदस्य संगठनों तक पहुंच प्रदान करता है। सिटीपीएल के सीईओ विकास चंद्र साहू ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, एटीएमए टेस्ट के लिए एआईएमएस के साथ हमारा जुड़ाव उच्च शिक्षा परिदृश्य में क्रांति लाने के हमारे मिशन में महत्वपूर्ण है। एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, यह साझेदारी पीजीडीएम और एमबीए उम्मीदवारों के लिए हमारी विशेषज्ञता का विस्तार करती है। हम राष्ट्रीय परीक्षाओं की बढ़ती मांग के बीच एटीएमए परीक्षार्थियों के लिए अवसरों को अधिकतम करने के लिए समर्पित हैं। एटीएमए चैयरमेन और वी स्कूल में सेंटर ऑफ एक्सलेंस के डीन डॉ. डी वाई पाटिल ने एआईसीटीई और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त योग्यता परीक्षा के रूप में एटीएमए के महत्व पर टिप्पणी की। उन्होंने नामांकन के लिए सिटीपीएल के केंद्रित दृष्टिकोण से प्रेरित होकर देश भर में एटीएमए टेस्ट परीक्षार्थियों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि की संभावना के बारे में आशा व्यक्त की। यह साझेदारी सिटीपीएल और एआईएमएस के बीच सहयोग में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य पीजीडीएम और एमबीए उम्मीदवारों को बेहतर अवसर और सुव्यवस्थित दाखिला प्रक्रियाएं प्रदान करना है। सिटीपीएल उच्च शिक्षा नामांकन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और शिक्षा क्षेत्र की उन्नति में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है।

 

अनियंत्रित कार ने चार लोगो को रौंदा दो की घटना स्थल पर मौत
Posted Date : 02-May-2024 9:55:24 pm

अनियंत्रित कार ने चार लोगो को रौंदा दो की घटना स्थल पर मौत

श्रीवस्ती ।  जिले के थाना हरदत्त नगर गिरंट अंतर्गत गिरंट बाजार में बुधवार देर रात बदला चौराहा से गिरंट बाजार आ रही तेज रफ्तार कार ने कुत्ते से टकास गई जिससे संतुलन बिगड गया और घर के सामने तख्त पर बैठे लोगों से जाकर भिड गई। जिसमें 45 वर्षीय मुसाहिब अली पुत्र फारूक और 60 वर्षीय निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल हक को घसीटते हुए दीवार से जाकर टक्कर मारते हुए सडक पर जाकर पलट गई। जिसमें दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथ में बैठे 50 वर्षीय रसीद पुत्र अब्दुल हक और काजी मौलाना 40वर्षीय मोहम्मद हुसैन पुत्र शब्बीर अली निवासी इमलिया करनपुर जो मुसाहिब अली के घर आए थे ठोकर लगने से दोनों लोगों घायल हो गये मृतक मुसाहिब अली पुत्र फारूक और मृतक निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल हक के साथ ही जिला अस्पताल ले गए जबकि रसीद, काजी मौलाना मोहम्मद हुसैन घायल को जिला अस्पताल भिनगा भेजा गया जहां दोनों को बहराइच रिफर कर दिया गया। काजी मौलाना मोहम्मद हुसैन के पैर में और रसीद के पैर में गंभीर रूप से कुचल दिया था। जिसमें कारी मोहम्मद हुसैन को बहराइच अस्पताल में रोककर इलाज चल रहा है जबकि रसीद को लखनऊ रिफर कर दिया गया। रात्रि में कार चालक संतोष कुमार वर्मा पुत्र पुत्तन वर्मा निवासी हरदत्त नगर गिरंट के बरगदही गांव को घटना के बाद भागते हुए 112नंबर पुलिस ने अपने हिरासत में लिया कार में सवार संदीप वर्मा पुत्र रामसूरत वर्मा को भी मौके पर पकड लिया जबकि अन्य कार सवार भागने में कामयाब रहे। घटना स्थल पर सीओ जमुनहा सतीश कुमार शर्मा ने चौकी इंचार्ज हरदत्त नगर गिरंट नदीम खान के मृतक के घर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए रोते बिलखते परिवार को संतावना दी। घटना में कारी मोहम्मद हुसैन की मोटरसाइकिल साइकिल चकनाचूर हो गई। दोनों मृतकों को बहराइच अस्पताल में पीएम के लिए रोक लिया गया। वहीं घटना की जानकारी लेखपाल सुनील कुमार मिश्रा को हुई तो वह भी मृतक मुसाहिब अली पुत्र फारूक और मृतक निजामुद्दीन के घर पहुंचे। पुलिस वाहन को थाने पर ले आई है घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया भी पहुंचे।