आज के मुख्य समाचार

विश्व प्रसिद्ध बोधगया के महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में चोरी, बौद्ध भिक्षु का रुपए चुराते हुए वीडियो वायरल
Posted Date : 05-May-2024 10:43:31 pm

विश्व प्रसिद्ध बोधगया के महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में चोरी, बौद्ध भिक्षु का रुपए चुराते हुए वीडियो वायरल

बोधगया । बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के गर्भगृह से चोरी करने का मामला सामने आया है। यह चोरी एक बौद्ध भिक्षु ने की है। बौद्ध भिक्षु की चोरी करते हुए वीडियो भी वायरल हुई है। वीडियो में बौद्ध भिक्षु मंदिर से पैसे चुराते हुए नजर आ रहा है। हैरानी की बात ये है कि भिक्षु ने चोरी के बाद भगवान बुद्ध के पैर छूकर उन्हें नमन भी किया।
बोधगया का महाबोधी मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। यहां हर साल विभिन्न देशों के लाखों बौद्ध श्रद्धालु, बौद्ध भिक्षु और विदेशी पर्यटक आते हैं। इस दौरान ये लोग महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन करके महाबोधि वृक्ष के नीचे साधना करते हैं।
गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के नीचे दानपेटी रखी गई है। यहां आने वाले श्रद्धालु दानपेटी में रुपए डालते हैं। गर्भगृह में बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा बौद्ध भिक्षुओं को देखरेख के लिए रखा गया है। वहीं गर्भगृह में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं।
इसी गर्भगृह में बौद्ध भिक्षु के द्वारा दानपेटी से रुपए चोरी किए गए हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बौद्ध भिक्षु पहले दान में मिले रुपए को उठाता है और फिर अपने चीवर के अंदर रख लेता है। रुपए चोरी करने के बाद वह भगवान बुद्ध के पैर छूता है और फिर बाहर निकल जाता है। बौद्ध भिक्षु की पहचान भिक्षु धम्मिका के रूप में की गई है।

 

पुंछ आतंकी हमले में सुरक्षाबलों का एक्शन, 6 लोगों को लिया हिरासत में; आतंकवादियों की मदद करने का संदेह
Posted Date : 05-May-2024 10:42:36 pm

पुंछ आतंकी हमले में सुरक्षाबलों का एक्शन, 6 लोगों को लिया हिरासत में; आतंकवादियों की मदद करने का संदेह

पुंछ ।  जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुए हमले के संबंध में पूछताछ के लिए सुरक्षाबलों ने छह स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, इन स्थानीय लोगों पर हमले में आतंकियों की मदद करने का संदेह है। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई।
हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में शनिवार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ। चार आतंकियों ने सनाई टॉप जा रही सुरक्षाबलों की दो गाडिय़ों पर फायरिंग की। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। हमले के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए। उनके हाथ में एके असॉल्ट राइफल्स थी। एयरफोर्स की स्पेशल गरुड़ फोर्स, आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। पुंछ, राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है। यहां छठे फेज में 25 मई को वोटिंग है।
वायुसेना के काफिले पर हमले के पीछे के आतंकवादियों को पकडऩे के लिए अभियान दूसरे दिन भी जारी है। इसके मद्देनजर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मदद के शक में पूछताछ के लिए छह स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शींदरा टॉप समेत कई इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। हमले के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए हैं, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।

 

मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास कार खाई में गिरी, 6 की मौत
Posted Date : 04-May-2024 10:25:29 pm

मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास कार खाई में गिरी, 6 की मौत

देहरादून । देहरादून-मसूरी मार्ग पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास तब हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार चार युवक और दो युवतियों की मौत हो गई।
पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ रेस्क्यू के काम में जुटी है।
दरअसल ये सभी 6 लोग राजपुर रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई करते थे। चार युवक और दो युवतियां मसूरी घूमने के लिए गए थे। सुबह के समय जब ये लोग देहरादून वापस लौट रहे थे, तब चूनाखान के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवती ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दुर्घटना स्थल की ओर दौड़े। घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद शव और घायलों को खाई से सडक़ तक निकाला। रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो कार सवार चार युवकों की मौत हो चुकी थी। और दो युवतियों की सांसें चल रही थीं। एक ने थोड़ी देर में दम तोड़ दिया और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
शहर कोतवाल अरविंद चौधरी के मुताबिक, मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सभी 6 लोग आईएमएस कॉलेज के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं, इनके बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

 

एक शैक्षणिक सत्र में दो बार होगी बोर्ड की परीक्षाएं
Posted Date : 04-May-2024 10:25:13 pm

एक शैक्षणिक सत्र में दो बार होगी बोर्ड की परीक्षाएं

  • 0 छत्तीसगढ़ सरकार का विद्यार्थियों के हित में बड़ा निर्णय
  • 0 प्रथम परीक्षा माह मार्च एवं द्वितीय परीक्षा माह जून-जुलाई 
  • 0 द्वितीय परीक्षा में पूरक और सभी विषयों में अनुत्तीर्ण छात्र भी हो सकेंगे शामिल 
  • 0 द्वितीय परीक्षा का परीक्षा परिणाम दोनों परीक्षाओं में से विषयवार अधिक प्राप्तांक के आधार पर होगा तैयार 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया गया है। राज्य शासन के निर्णय अनुसार एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्रथम मुख्य परीक्षा मार्च माह में एवं द्वितीय मुख्य परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित की जायेगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार प्रथम परीक्षा माह मार्च एवं द्वितीय परीक्षा माह जून-जुलाई में आयोजित की जायेगी। प्रथम परीक्षा में पंजीकृत छात्र ही द्वितीय परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र होंगे, किन्तु विषय परिवर्तन मान्य नहीं होगा। प्रथम परीक्षा के पश्चात् द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को पुन: आवेदन पत्र भरना होगा। द्वितीय परीक्षा में वे छात्र जो पूरक के पात्र है तथा वे छात्र जो सभी विषयों में अनुत्तीर्ण है एवं श्रेणी सुधार (सम्पूर्ण विषय) के छात्र भी परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते है। उत्तीर्ण छात्र अंक सुधार एक विषय, दो विषय या अधिक विषय में परीक्षा आवेदन भर सकते है। इनमें द्वितीय परीक्षा में वे छात्र भी सम्मिलित हो सकते है जो प्रथम परीक्षा में परीक्षा आवेदन फार्म भरने के बाद अनुपस्थित रहे हों। अवसर परीक्षा की शेष योजना पूर्ववत् रहेगी। द्वितीय परीक्षा का परीक्षा परिणाम दोनों परीक्षाओं में से विषयवार अधिक प्राप्तांक के आधार पर तैयार किया जाएगा।

 

एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ीं : ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गाडिय़ों के काफिले के बारे में होगी पूछताछ
Posted Date : 04-May-2024 10:24:32 pm

एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ीं : ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गाडिय़ों के काफिले के बारे में होगी पूछताछ

नई दिल्ली । यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर से विवादों में हैं। अब यूट्यूबर पर ईडी ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के खिलाफ श्वष्ठ ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। अब ईडी एल्विश यादव के पास मौजूद गाडिय़ों के काफिले के बारे में पूछताछ करेगी। सभी होटल, रिजॉर्ट्स, फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ की जाएगी जहां पार्टियों का आयोजन किया जाता था।
एल्विश यादव के सांपों के जहर के मामले में अब ईडी ने सख्ती करने की किवायद शुरू कर दी है। ईडी की शुरुआती जांच में ये पता चला था कि दिल्ली एनसीआर के बड़े-बड़े होटलों, रेस्तरां, रिजॉर्ट और फार्म हाउस में होने वाली रेव पार्टियों में सांपों का जहर उप्लब्ध कराया जाता था। अब इस मामले में ईडी इन रिजॉर्ट्स और होटल्स के मालिकों से पूछताछ करेगी।
इस मामले के अलावा पुलिस के संज्ञान में ये बात भी है कि एल्विश के पास कई लग्जीरियस गाडिय़ों का काफिला है। सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज और फोटोज भी मौजूद है जिसमें एल्विश की लाइफस्टाइल बयां होती है। इसे लेकर एल्विश ने अपनी सफाई भी दी है। लेकिन अब ईडी ने एल्विश को निशाने पर लिया है और इन्हीं महंगी गाडिय़ों पर उनसे पूछताछ की जाएगी।
एल्विश यादव के खिलाफ सांपों के जहर की सप्लाई का मामला सामने आया था। गौरव गुप्ता नाम के शख्स ने एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने एल्विश यादव पर ये आरोप लगाया था कि वे दिल्ली एनसीआर की रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई करते हैं। तब से ही वे इस मामले में फंसे हैं और जेल की हवा भी खा चुके हैं। अब इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी।

 

बड़ी सफलता : 5 शातिर अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार, करीब 10 करोड़ की ठगी का आरोप
Posted Date : 04-May-2024 10:24:12 pm

बड़ी सफलता : 5 शातिर अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार, करीब 10 करोड़ की ठगी का आरोप

गाजियाबाद ।  कौशांबी थाना पुलिस और साइबर टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने पांच ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते थे और फिर लोगों से ठगी कर उन बैंक खातों में पैसे मंगवाते थे।
दरअसल, कौशांबी थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग दिल्ली-एनसीआर के लोगों के दस्तावेज का इस्तेमाल कर बैंक खाता खुलवाते हैं और उन खातों में लोगों से ठगी कर लाखों रुपये मंगावाते हैं। इसके बाद एटीएम से पैसे निकालकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अब तक करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई फर्जी मुहर, 10 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, 41 एटीएम कार्ड, पांच चेक बुक, चार वोटर आईडी कार्ड, चार आधार कार्ड, चार पैन कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस और एक होंडा सिटी कार बरामद की गई है। फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ज्यादा रिटर्न का प्रलोभन देकर निवेश कराते थे। कुछ समय तक इन लोगों ने निवेश करने वालों को रिटर्न भी देते थे, लेकिन जैसे ही लोग बड़ी रकम निवेश करते, वे पैसे लेकर गायब हो जाते थे। आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है।