आज के मुख्य समाचार

यमन में सरकारी बलों और हौथी विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 10 लोगों की मौत
Posted Date : 13-May-2024 9:06:32 pm

यमन में सरकारी बलों और हौथी विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 10 लोगों की मौत

अदन  । यमन के मध्य प्रांत मारिब में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार से जुड़ी संयुक्त यमनी सेना और हौथी लड़ाकों के बीच हुई भीषण झड़प में दस लोग मारे गए। एक सैन्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सैन्य सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि रविवार की शाम तेल समृद्ध शबवा प्रांत में शहर मारिब के दक्षिण में हरीब मोर्चे पर जायंट्स ब्रिगेड, संयुक्त सरकार समर्थक बलों का हिस्सा और हौथी लड़ाकों के बीच भयंकर टकराव हुआ।
मारिब लंबे समय से चले आ रहे यमनी संघर्ष के प्राथमिक युद्धक्षेत्र के रूप में उभरा है, क्योंकि हौथियों ने 2021 की शुरुआत में ऊर्जा-समृद्ध मारिब प्रांत पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के उद्देश्य से एक बड़ा हमला शुरू किया था।
सरकार द्वारा नियंत्रित मारिब शहर का राजनीतिक, सैन्य और आर्थिक महत्व बहुत अधिक है। यह रक्षा मंत्रालय मुख्यालय, सरकार समर्थक यमनी सेना नेतृत्व, प्रमुख सुरक्षित तेल क्षेत्र और रिफाइनरी और देश के सबसे बड़े बिजली संयंत्र का घर है।
सूत्र ने कहा कि घंटे भर चली झड़प में भारी हथियारों का इस्तेमाल हुआ, जिससे चार सरकारी बलों के सदस्यों और छह हौथी लड़ाकों की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के नौ अन्य घायल हो गए।
सैन्य सूत्र ने कहा कि हौथियों ने रविवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित किया, जिसमें मारिब शहर के पूर्व में वाडी जिले के हवाईक्षेत्र में विस्फोट हो गया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यमन एक दशक से सऊदी समर्थित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार और ईरान समर्थित हौथी के बीच घातक संघर्ष में उलझा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यह संघर्ष दुनिया के सबसे खराब मानवीय संकटों में से एक का कारण बना।
हौथियों ने सितंबर 2014 से राजधानी सना सहित उत्तरी यमन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है। मार्च 2015 में सऊदी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने यमन में सरकार के समर्थन में हस्तक्षेप किया था।

 

मातम में बदली शादी की खुशियां: अनियंत्रित डीसीएम ने कार में टक्कर मारी, दूल्हे समेत चार लोग जिंदा जले
Posted Date : 12-May-2024 12:17:33 am

मातम में बदली शादी की खुशियां: अनियंत्रित डीसीएम ने कार में टक्कर मारी, दूल्हे समेत चार लोग जिंदा जले

झांसी । यूपी के झांसी-कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां बारात लेकर जा रहे एक दूल्हे की कार में डीसीएम ट्रक से टक्कर के बाद आग लग गई। इसमें दूल्हा समेत चार लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मारे गए लोगों में दूल्हा आकाश अहिरवार (उम्र 25 साल), दूल्हे का सगा भाई आशीष अहिरवार, भतीजा मयांक (उम्र 4 साल) और कार का ड्राइवर जयकरन उर्फ भगत शामिल हैं। वहीं दो लोगों रवि अहिरवार और रमेश को बचा लिया गया। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसा झांसी के बड़ा गांव थाना क्षेत्र के पारीछा ओवर ब्रिज के पास हुआ। बताया जा रहा है कि पीछे से आ रहे डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है डीसीएम अचानक से बेकाबू होकर लहराते हुए कार से टकराया और उस पर चढ़ गया। इसमें कार और डीसीएम दोनों में आग लग गई। झांसी के एरच थाना क्षेत्र के बिलाटी गांव में रहने वाले आकाश अहिरवार की 10 मई दिन शुक्रवार को शादी थी। बारात बड़ा गांव थाना क्षेत्र के छपार गांव के लिए निकली थी। कार जब बड़ा गांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे स्थित पारीछा ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो पीछे से आ रही डीसीएम गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद कार और डीसीएम में आग लग गई।
हादसे के बाद डीसीएम का ड्राइवर फरार हो गया। आग की लपटों के बीच घिरी का कार में लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास से राहगीर वहां जुट गए। उनमें से किसी ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसी दौरान पीछे से रिश्तेदारों की गाड़ी भी वहां पहुंच गई। उन्होंने किसी तरह जलती कार के कांच तोडक़र दो लोगों को बाहर निकाला। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं दूल्हे आकाश, भाई आशीष, भतीजे ऐशू और ड्राइवर भगत की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद पुलिस ने शवों को कार से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दूल्हे के परिवारीजनों का कहना है कि डीसीएम ट्रक काफी देर से कार के पीछे-पीछे चल रहा था। उसने पीछे से कार में टक्कर मारी। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई और सीएनजी का सिलेंडर फट गया। हादसे में दूल्हे समेत चार लोगों की मौत के बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों के घरों पर मातम पसरा है।

 

कुलगाम में तेज रफ्तार वाहन ने भेड़ों के झुंड को टक्कर मारी, 60 की मौत; चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Posted Date : 12-May-2024 12:17:00 am

कुलगाम में तेज रफ्तार वाहन ने भेड़ों के झुंड को टक्कर मारी, 60 की मौत; चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बीती रात नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने भेड़ों के झुंड को टक्कर मार दी। इस हादसे में 60 भेड़ों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गईं।
अधिकारियों ने कहा, कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से 60 भेड़ें मारी गईं और 40 अन्य घायल हो गईं। इस घटना में भेड़ों की देखभाल करने वाले दो लोग भी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा, वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

 

मां को मारी गोली, पत्नी को हथौड़े से मारने के बाद 3 बच्चों को छत से फेंका, 5 कत्ल के बाद कर ली खुदकुशी
Posted Date : 12-May-2024 12:16:21 am

मां को मारी गोली, पत्नी को हथौड़े से मारने के बाद 3 बच्चों को छत से फेंका, 5 कत्ल के बाद कर ली खुदकुशी

लखनऊ  । यूपी के सीतापुर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हडक़ंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक युवक के सिर पर खून सवार हो गया और उसने अपनी मां, पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि पत्नी की हथौड़े से मारकर जान ले ली। घटना मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की है।
इसके बाद आरोपी ने अपने 3 बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया जिससे उनकी भी मौत हो गई। परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद आरोपी ने खुद को गोलीमार कर खुदकुशी कर ली। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपी नशेड़ी था और मानसिक रूप से परेशान रहता था। पाल्हापुर में किसान वीरेंद्र सिंह के बेटे अनुराग सिंह ने बीती रात इस हत्याकांड को अंजाम दिया। मानसिक रूप से पीडि़त अनुराग सिंह की मां सावित्री देवी (62), पत्नी वीरेंद्र सिंह, पत्नी प्रियंका सिंह (40), बेटी आष्वी (12) बेटा अनुराग और बेटी आरना (08) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आदविक (04) ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अनुराग सिंह (45) ने बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली। सुबह घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।
वहीं इस घटना को लेकर एसएसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा, ‘आज मथुरा में रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति, जिसका नाम अनुराग सिंह है, उसने कथित तौर पर खुद को गोली मारने से पहले अपने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी है। पुलिस और एफएसएल टीम जांच कर रही है। हर पहलू पर कानूनी कार्रवाई चल रही है।

 

फर्जी एनओसी के जरिये ऑर्गन ट्रांसप्लांट के मामले में फोर्टिस अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार, दलालों से पूछताछ में मिले सबूत
Posted Date : 12-May-2024 12:15:18 am

फर्जी एनओसी के जरिये ऑर्गन ट्रांसप्लांट के मामले में फोर्टिस अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार, दलालों से पूछताछ में मिले सबूत

जयपुर । ऑर्गन ट्रांसप्लांट की फर्जी एनओसी जारी करने के मामले में पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को गिरफ्तार किया है। दलालों से पूछताछ करने पर कई अन्य सबूत मिले हैं। गिरफ्तार नर्सिंग स्टाफ सर्जरी के बाद मरीज की देखभाल का काम किया करता था।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मुताबिक फोर्टिस का गिरफ्तार नर्सिंग स्टाफ आरोपी भानू लववंशी उर्फ भानू प्रताप बारां के हरनावदा का रहने वाला है। अब पुलिस भानू और दलालों के सीधे संपर्क में रहने वाले डॉक्टर्स की भूमिका पता लगाने में जुटी है। इसके अलावा इस मामले में फरार चल रहे मैड सफर के अन्य डायरेक्टर राज कमल व दलाल मोहम्मद मुर्तजा अंसारी को पकडऩे के लिए जयपुर पुलिस पश्चिम बंगाल के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
आरोपी भानू से पूर्व में एसीबी भी पूछताछ कर चुकी है। जब एसीबी ने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया था, उसने अस्पताल आना ही बंद कर दिया। ऐसा उसने फोर्टिस प्रबंधन के कहने पर किया था। तब से वह गांव में ही रहा था।
एसीबी ने फर्जी एनओसी के लिए रिश्वत लेते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल के एएओ गौरव सिंह और ईएचसीसी अस्पताल के ऑर्गन को-ऑर्डिनेटर अनिल जोशी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
ऑर्गन ट्रांसप्लांट के मामले में एसएमएस के सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) गौरव सिंह, फोर्टिस अस्पताल के ऑर्गन को-ऑर्डिनेटर विनोद सिंह, अंग प्रत्यारोपण के मामले में एमओयू की गई कंपनी मैड सफर के डायरेक्टर सुमन जाना और दलाल सुखमय नंदी से पूछताछ से की गई पूछताछ में भानू की भूमिका संदिग्ध मिली। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रोजाना दलालों के संपर्क में रहकर उन्हें अवैध कामकाज में मदद करता था।

 

ब्राजील में तूफान से मरने वालों की संख्या बढक़र 116 हुई
Posted Date : 12-May-2024 12:14:01 am

ब्राजील में तूफान से मरने वालों की संख्या बढक़र 116 हुई

साओ पाउलो  । दक्षिण ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में तूफान से मरने वालों की संख्या बढक़र 116 हो गई है।
143 लोग लापता हैं, 756 घायल हुए हैं और लगभग चार लाख लोगों ने अपने स्थानों को छोड़ दिया है।
एजेंसी ने कहा कि तूफान से कुल 1,947,372 लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 70,863 लोगों को सुरक्षाबलों और बचावकर्ताओं ने बचाया।
गुइबा नदी में बाढ़ आने के बाद पोर्टो एलेग्रे का सालगाडो फिल्हो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा सेवा से बाहर हो गया है।
29 अप्रैल के बाद से बारिश और बाढ़ ने अर्जेंटीना और उरुग्वे की सीमा पर स्थित शीर्ष कृषि और पशुधन उत्पादक रियो ग्रांडे डो सुल के इतिहास में सबसे खराब जलवायु त्रासदी का कारण बना है, जहां 437 से अधिक नगर पालिकाएं तूफान से पीडि़त हुई हैं।