आज के मुख्य समाचार

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान
Posted Date : 13-May-2024 9:10:53 pm

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान

लखनऊ ।  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान विधानसभा की एक सीट के लिए भी वोटिंग चल रही है।
सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर में 25.05 फीसद, खीरी में 29.20, धौरहरा में 29.79, सीतापुर में 29.29, हरदोई में 27.12, मिश्रिख में 27.03, उन्नाव में 27.09, फर्रुखाबाद में 27.88, इटावा में 24.68, कन्नौज में 29.90, कानपुर में 21.36, अकबरपुर में 25.60 और बहराइच में 28.63 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा में 25.68 फीसद मतदान हुआ है।
भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने निघासन में अपने बनवीरपुर पोलिंग बूथ पर वोट डाला।
लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में तीन पीढिय़ों ने एक साथ मतदान किया। दादी और मां के साथ दो बेटियां मतदान केंद्र पर पहुंचीं। उन्होंने वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के लिए 26,588 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 4,715 संवेदनशील हैं।
चौथे चरण में कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौजूदा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ा मुकाबला है। इसके साथ ही उन्नाव में भाजपा सांसद साक्षी महाराज और सपा की अन्नू टंडन के बीच चुनावी जंग है। भाजपा के चार उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी), रेखा वर्मा (धौरहरा), मुकेश राजपूत (फर्रुखाबाद) और देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले (अकबरपुर) तीसरी बार दांव आजमा रहे हैं। वहीं सीतापुर के राजेश वर्मा पांचवी बार जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
0

सीबीएसई ने समय से पहले जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट
Posted Date : 13-May-2024 9:10:30 pm

सीबीएसई ने समय से पहले जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट

नई दिल्ली । सीबीएसई ने 12वीं के बाद अब 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। 2024 की 10वीं या मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना परिणाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकेंगे। इसके अलावा आप इस डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें, सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच हुईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गईं। दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थीं।
सीबीएसई ने पहले कहा था कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आएगा। लेकिन बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट उमंग एप से भी चेक किया जा सकता है। इस साल करीब 39 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है। छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।इस बार 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज 0.65% बढ़ा है। लडक़ों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6.40% ज्यादा है। इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। ष्टक्चस्श्व क्लास 12 के रिजल्ट में 99.91% के साथ त्रिवेन्द्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है। वहीं, प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है। इस साल कुल 16,33,730 स्टूडेंट्स ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और कुल 16,21,224 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। एग्जाम में 14,26,420 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
अब सीबीएसई परीक्षा के बाद छात्रों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। 12वीं के बाद छात्रों के समक्ष कई विकल्प होते हैं। इन विकल्पों में उनके लिए कौन सी सही राह है, इसके बारे में काउंसिलिंग के दौरान बताया जाएगा। इसके अलावा 10वीं पास करने वाले छात्रों को बताया जाएगा कि 11वीं में उनके लिए कौन सा विषय सही रहेगा।

 

विश्व प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा शुरू, अब तक 488 श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
Posted Date : 13-May-2024 9:10:01 pm

विश्व प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा शुरू, अब तक 488 श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

हल्द्वानी । विश्व प्रसिद्ध आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा की विधिवत शुरूआत हो गई है। आदि कैलाश यात्रा का पहला दल सोमवार को काठगोदाम के केएमवीएन गेस्ट हाउस से रवाना हुआ।
कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम ने आदि कैलाश यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व यात्रा करने आए श्रद्धालुओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि पहले दल में 49 यात्री हैं। जिसमें 31 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं। ये दल 8 दिन में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा के साथ-साथ कुमाऊं मंडल के मंदिरों के दर्शन कर वापस लौटेगा।
अब तक कुल 488 लोगों ने इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। केएमवीएन द्वारा यात्रियों की सुख-सुविधा रहने और खाने की पूरी व्यवस्था यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों में की गई है।
पिथौरागढ़-चीन बॉर्डर पर आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए हर साल देश और दुनिया से सैकड़ों यात्री आते हैं। हालांकि, बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करने आए थे। जिसके बाद यहां पर्यटकों के आने का तांता लग गया। यहां रहने वाले स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलने लगा।
अब इस इलाके को भी डेवलप करने का काम शुरू कर दिया गया है। यात्रा 13 मई से अक्टूबर माह तक चलेगी। हालांकि, यह मौसम पर निर्भर करेगा कि यात्रा लगातार चलेगी या जुलाई में बारिश के चलते यात्रा को रोकना पड़ेगा। इस यात्रा के शुरू होने से काठगोदाम से लेकर धारचूला तक पर्यटन व्यवसाय पर खासा असर पड़ेगा।

 

पीएम मोदी ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में टेका माथा, केसरिया रंग की पगड़ी बांधे नजर आए; लंगर में की सेवा
Posted Date : 13-May-2024 9:09:44 pm

पीएम मोदी ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में टेका माथा, केसरिया रंग की पगड़ी बांधे नजर आए; लंगर में की सेवा

पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार की सुबह गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पहुंचे और हाजिरी लगाई। इस दौरान प्रधानमंत्री केसरिया रंग की पगड़ी बांधे नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका और लंगर में सेवा की। इस दौरान गुरुघर की मर्यादा के अनुकूल प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। प्रबंधक कमेटी की ओर से पहले से ही उनके आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गई थी।मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो हरमंदिर साहिब पहुंचे। पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने लंगर का प्रसाद बनाया और रोटियां बनाईं। इस दौरान उन्होंने शस्त्रों के दर्शन किए और शबद सुने। लोगों से मिले और सभी का अभिवादन स्वीकार किया।उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी जी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने गुरु गोविंद सिंह के पावन जन्मस्थली के दर्शन किए। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री ने पटना में रोड शो किया था। रविवार की रात वो राजभवन में ही रुके। सोमवार को उनका हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी कार्यक्रम है।

 

जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
Posted Date : 13-May-2024 9:08:54 pm

जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

रांची ।  रांची स्थित पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) स्पेशल कोर्ट ने जमीन घोटाले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका नामंजूर कर दी है। इस याचिका पर 1 मई को बहस हुई थी। इसके बाद जज राजीव रंजन ने दोनों पक्षों को 4 मई तक लिखित तौर पर जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दलीलें रखी थी। उनका कहना था कि ईडी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें कोई सबूत पेश नहीं किया गया है। ऐसे में उनके खिलाफ शेड्यूल ऑफेंस का मामला नहीं बनता है। उनके मुवक्किल को राजनीति से प्रेरित होकर फंसाया गया है। ऐसे में उन्हें जमानत दी जानी चाहिए।
दूसरी तरफ ईडी की ओर से जोएब हुसैन ने जमानत की मांग का विरोध करते हुए कहा था कि हेमंत सोरेन प्रभावशाली व्यक्ति हैं। अगर उन्हें जमानत मिल गई, तो वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं। ईडी ने जो दस्तावेज कोर्ट में पेश किए हैं, इससे साफ है कि जमीन घोटाले में उनकी सीधी संलिप्तता है।
बता दें कि रांची के बडग़ाईं अंचल में 8.66 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने विगत 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ईडी ने मामले में 30 मार्च को अदालत में हेमंत सोरेन के अलावा जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन, हेमंत सोरेन के करीबी विनोद कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद और हिलेरियस कच्छप के खिलाफ चार्जशीट भी फाइल की है। इसमें बताया गया है कि हेमंत सोरेन ने न सिर्फ गैरकानूनी तरीके से जमीन हासिल की, बल्कि जांच शुरू होने पर साक्ष्यों को नष्ट करने की कोशिश की। हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के ढाई महीने बाद पहली बार जमानत की याचिका दाखिल की थी।

 

अफजाल अंसारी के गैंगस्टर मामले में सुनवाई टली
Posted Date : 13-May-2024 9:08:10 pm

अफजाल अंसारी के गैंगस्टर मामले में सुनवाई टली

  • अब 20 मई को होगी बहस, चुनाव लड़ने में अड़चन नहीं

प्रयागराज । सोमवार को गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के मामले में सुनवाई टल गई। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमे में बहस के दौरान अधिवक्ता जीएस चतुर्वेदी, दयाशंकर मिस्र ने पक्ष रखा। कहा कि राजनीतिक रंजिश में फंसाया गया है। अफजाल अंसारी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहींं है। कहा कि घटना के कई साल बाद गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। इनके खिलाफ दर्ज मुकदमा फर्जी है। अफजाल पांच बार विधायक और दो बार सांसद चुने गए हैं। बिना भेदभाव के लोगों की मदद करते हैं, इसलिए अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। संविधान पर अटूट विश्वास है। इनके पुरखों ने देश की सेवा की है। स्वतंत्रता के लड़ाई में भी भाग लिया है। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की कोर्ट में सुनवाई की।
सुनवाई टालने और किसी भी तरह के खिलाफ आदेश न होने से फिलहाल अफजाल अंसारी के चुनाव लडने में कोई अड़चन नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा रखी है। अब अगली सुनवाई 20 मई को होगी। अफजाल के वकील की ओर से बहस जारी रहेगी।
भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया था। गाजीपुर की एमपी एमएलए अदालत ने 29 अप्रैल 2023 को गैंगस्टर मामले में उन्हें दोषी करार देते हुए चार साल की कैद और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी। सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
हाइकोर्ट ने फौरी राहत देते हुए उन्हें जमानत तो दी, लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई। इस कारण उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल की सजा पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट में लंबित अपील को 30 जून तक निस्तारित करने का आदेश दिया था। उधर, राज्य सरकार और कृष्णानंद राय के परिवार की ओर से सजा बढ़ाए जाने की अर्जी भी दाखिल की गई है।