आज के मुख्य समाचार

झारखंड के मंत्री आलमगीर से ईडी ने की पूछताछ, पीएस और घरेलू सहायक के ठिकानों से मिले थे करोड़ों रुपए
Posted Date : 14-May-2024 11:19:35 pm

झारखंड के मंत्री आलमगीर से ईडी ने की पूछताछ, पीएस और घरेलू सहायक के ठिकानों से मिले थे करोड़ों रुपए

रांची ।  झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ईडी के समन पर मंगलवार को एयरपोर्ट रोड स्थित एजेंसी के जोनल ऑफिस में हाजिर हुए। बता दें ईडी ने उनके पीएस संजीव कुमार लाल, घरेलू सहायक जहांगीर आलम और अन्य करीबियों के ठिकानों पर 6-7 मई को की गई छापेमारी में 35.23 करोड़ रुपए बरामद किए थे। अब इसी मामले में मंत्री आलमगीर से पूछताछ शुरू हो रही है।
आलमगीर आलम झारखंड सरकार के कैबिनेट में नंबर दो हैसियत वाले मंत्री हैं। वह झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं। ईडी ने उनके पीएस संजीव कुमार लाल एवं घरेलू सहायक जहांगीर लाल को 8 मई से रिमांड पर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है। इस दौरान खुलासा हुआ है कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में टेंडर मैनेज करने से लेकर भुगतान में कमीशन की वसूली होती थी और इसका निश्चित हिस्सा बड़े अफसरों और राजनेताओं तक पहुंचता था।
ईडी ने इन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में जो पिटीशन दिया था, उसमें बताया गया है कि संजीव कुमार लाल ही कमीशन वसूलता था और इसका प्रबंधन करता था। संभावना जताई जा रही है कि मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ के दौरान उनका सामना पीएस संजीव कुमार लाल और घरेलू सहायक जहांगीर आलम से भी कराया जा सकता है। एजेंसी मंत्री से उनके आय-व्यय और संपत्ति से जुड़े ब्योरों पर भी पूछताछ करेगी।

 

मंदसौर में मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत
Posted Date : 14-May-2024 11:19:13 pm

मंदसौर में मतदान कर्मियों की बस खड़े ट्रक से टकराई, होमगार्ड जवान की मौत

मंदसौर । मध्य प्रदेश के मंदसौर संसदीय क्षेत्र में सोमवार को मतदान हुआ और मंगलवार को मतदान कर्मियों को कार्यस्थल छोडऩे जा रही बस सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई है, वहीं पांच से ज्यादा घायल हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंदसौर संसदीय क्षेत्र में सोमवार को मतदान हुआ था। मतदान दलों का देर रात तक सामग्री लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। कई क्षेत्रों के मतदान कर्मी मंगलवार की सुबह अपने कार्यस्थल की तरफ लौटे।
बताया गया है कि मंदसौर से सुवासरा का एक दल बस से सवार होकर मंगलवार को अपने कार्य स्थल लौट रहा था। इसी दौरान सुवासरा में राठौर कॉलोनी के पास खड़े एक ट्रक में यह बस जा घुसी।
इस हादसे में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई, जबकि 5 से ज्यादा कर्मचारियों को चोटें आई हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, मंदसौर जिले के सुवासरा के निकट चुनाव ड्यूटी में सेवारत कर्मचारियों को लेकर लौट रही बस और ट्राले की टक्कर में एक होमगार्ड जवान की मृत्यु और कर्मचारियों के घायल होने का समाचार दुखद है। दिवंगत जवान के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों को पर्याप्त उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।

 

बंगाल कोयला तस्करी मामला : मुख्य आरोपी अनूप माझी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
Posted Date : 14-May-2024 11:18:49 pm

बंगाल कोयला तस्करी मामला : मुख्य आरोपी अनूप माझी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले के मुख्य आरोपियों में से एक अनूप माझी उर्फ लाला ने मंगलवार को आसनसोल में सीबीआई की एक विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
अनूप माझी को सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी के खिलाफ सुरक्षा मिली थी।
हालांकि, उसी समय आसनसोल की विशेष अदालत (जहां कोयला तस्करी मामले की सुनवाई हो रही है) ने सीबीआई को मामले में आरोप पत्र दाखिल करने का आदेश दिया।
सूत्रों ने कहा कि सीबीआई को 21 मई को आरोपपत्र दाखिल करना था। इसलिए सोमवार को चौथे चरण में आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव समाप्त होने के ठीक एक दिन बाद अनूप माझी ने विशेष अदालत में आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।
सीबीआई पहले ही यह सवाल उठा चुकी है कि जब तक वे मामले में अनूप से पूछताछ नहीं कर लेंगे, तब तक वे अंतिम आरोप पत्र कैसे दाखिल कर पाएंगे।
विशेष अदालत के न्यायाधीश ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट से ‘गिरफ्तारी के खिलाफ संरक्षण’ है, लेकिन सीबीआई अधिकारियों पर उनसे पूछताछ करने पर कोई रोक नहीं है।
सूत्रों ने कहा कि ईडी भी कोयला तस्करी मामले के मनी लॉन्ड्रिंग पहलू पर समानांतर जांच कर रही है। ईडी अधिकारियों को इस मामले में अनूप को हिरासत में लेने पर रोक है। अब देखना यह है कि क्या ईडी के अधिकारी उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लेने का कदम उठाएंगे या नहीं।
कोयला तस्करी मामले की जांच 2020 में शुरू हुई। अब तक छह को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कोल इंडिया लिमिटेड की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कुछ अधिकारी शामिल हैं। उनमें से कुछ अभी जमानत पर हैं।

 

अब तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
Posted Date : 14-May-2024 11:18:28 pm

अब तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

नई दिल्ली । दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों को बम से उड़ाने का धमकी मिलने के बाद अब दिल्ली की तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मंगलवार को ईमेल के माध्यम से दी गई है। तिहाड़ प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को धमकी दिए जाने की जानकारी दी है।
धमका मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौके पर पहुंच कर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहां आने जाने वाले लोगों पर कुछ घंटों के लिए रोक लगा दी गई है। तिहाड़ जेल के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
तिहाड़ जेल को मिले धमकी भरे ईमल में लिखा है कि मैंने आपकी बिल्डिंग के अंदर बम रखे हैं। ये सभी बम अगले कुछ घंटों में विस्फोट करेंगे। यह कोई मामूली धमकी नहीं है। आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, नहीं तो बिल्डिंग (तिहाड़ जेल) के अंदर निर्दोष लोगों का खून आपके हाथों में होगा। साथ ही इस ईमेल में नीचे लिखा है कि इस हत्याकांड के पीछे ‘ष्टशह्वह्म्ह्ल’ समूह का हाथ है।

 

राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर होगा सुशील मोदी का अंतिम संस्कार
Posted Date : 14-May-2024 11:17:50 pm

राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर होगा सुशील मोदी का अंतिम संस्कार

पटना । बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार मंगलवार की शाम राजकीय सम्मान के साथ पटना के गंगा के दीघा घाट पर किया जाएगा।
इसके लिए बिहार भाजपा के मंगलवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अस्वस्थ होने के कारण उनके आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। नीतीश कुमार पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर मर्माहत हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व. सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना विशेष विमान से लाया जायेगा। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न होगा।
मुख्यमंत्री ने उनकी धर्मपत्नी जेसिस जार्ज से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा मोदी के परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
बताया गया कि पटना पहुंचने के बाद मोदी का पार्थिव शरीर पहले उनके निजी आवास ले जाया जाएगा, जहां उनके परिजन और लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
यहां से उनका पार्थिव शरीर भाजपा प्रदेश कार्यालय ले जाया जाएगा, जहां पार्टी के लोग उन्हें अंतिम दर्शन करेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इसके बाद उनका पार्थिव शरीर विधानसभा होते हुए दीघा घाट ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सोमवार को सुशील कुमार मोदी का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वे पिछले कई महीनों से कैंसर से पीडि़त थे।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, गृह मंत्री शाह समेत कई दिग्गज रहे मौजूद
Posted Date : 14-May-2024 11:17:35 pm

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, गृह मंत्री शाह समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा की।
पीएम सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 20 मिनट गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे। पीएम ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री नामांकन दाखिल करने के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी के नामांकन में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, लोजपा (क्र) प्रमुख चिराग पासवान, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। दक्षिण के सुपरस्टार पवन कल्याण भी वाराणसी पहुंचे। आपको बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। पूरे रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।