आज के मुख्य समाचार

नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार डंपर से टकराई, पुलिस कांस्टेबल समेत आठ लोगों की मौत
Posted Date : 16-May-2024 9:41:05 pm

नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार डंपर से टकराई, पुलिस कांस्टेबल समेत आठ लोगों की मौत

इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हुए एक भीषण सडक़ हादसे में एसयूवी सवार आठ लोगों की मौत हो गई। इंदौर ग्रामीण उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर कल देर रात एक भीषण सडक़ हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षेत्र में धार बॉर्डर के नजदीक एक एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त पाई। कार में सवार नौ लोगों में से आठ लोगों की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार सभी लोग गुना की ओर जा रहे थे। मृतकों में एक महिला और एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। बताया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल वाहन चला रहा था, जो शिवपुरी का रहने वाला है। चौधरी ने बताया कि सभी शवों को इंदौर भेजा है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।

 

दर्दनाक हादसा: सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
Posted Date : 16-May-2024 9:40:45 pm

दर्दनाक हादसा: सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

भुवनेश्वर । ओडिशा के क्योंझर जिले के चंपुआ में राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर एक अनियंत्रित कार की सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
हादसा बुधवार देर शाम हुआ। पुलिस ने कहा, अचानक ब्रेक लगाने के चलते कार का संतुलन बिगड़ गया और यह चंपुआ पुलिस सीमा के अंतर्गत रिमुली के पास एक खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दौरान कार के पीछे चल रहे दूसरे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन महिलाओं और छह साल की बच्ची समेत परिवार के सभी सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दोनों वाहनों के चालकों की तेज रफ्तार के कारण हुआ।
मृतकों की पहचान क्योंझर जिले के बरबिल इलाके की फुलंती पलाई, संजय महाकुड, लुसी पलाई, संध्या महाकुड़, पीहू महाकुड़ और प्रमोद पलाई के रूप में हुई है।
मृतक परिवार के सदस्य, जो मूल रूप से बंसपाल ब्लॉक क्षेत्र के तारामकंटा गांव के रहने वाले थे, बरबिल पुलिस स्टेशन के तहत भद्रा साही इलाके में रहते थे। परिवार बुधवार शाम कार से बांसपाल ब्लॉक स्थित अपने पैतृक गांव जा रहा था। गैस कटर के इस्तेमाल से कार से शवों को निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

 

इस बार आस्था ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चारधाम यात्रा में बढ़े 69 प्रतिशत तीर्थयात्री
Posted Date : 16-May-2024 9:40:29 pm

इस बार आस्था ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चारधाम यात्रा में बढ़े 69 प्रतिशत तीर्थयात्री

देहरादून । चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी छह दिन ही हुए हैं लेकिन शुरू के दिनों में ही यात्रियों के हुजूम ने पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केदारनाथ धाम में छह दिन में 1,55,584 श्रद्धालु पहुंचे। यह संख्या पिछले साल की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल पांच दिन में 91838 यात्री केदारनाथ पहुंचे थे।
केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में सबसे अधिक उत्साह है। यही कारण है बाबा के दर पर जाने वालों की संख्या सर्वाधिक है। आस्था की डगर उन्हें ऐसे खींच लाई है कि उनके सामने अव्यवस्था और जाम जैसी समस्याएं भी बौनी साबित हुई है। माना जा रहा है देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह इस बार भी चार धाम में रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।
पिछले साल पूरी यात्रा में 19.61 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे। इस बीच चारों धामों में सिर्फ छह दिनों में 337732 यात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 194342 था।

 

सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकवादी ढेर
Posted Date : 16-May-2024 9:40:15 pm

सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर । सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो आतंकवादियों को ढेर कर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि सेना ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह पर गोलीबारी की।
अधिकारियों ने कहा, इस ऑपरेशन में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादी मारे गये हैं। हालांकि ऑपरेशन अभी जारी है, और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
अधिकारियों के अनुसार, मारे गये आतंकवादियों के शव एलओसी पर बाड़ के उस पार पड़े हैं।
कुपवाड़ा जिला बारामूला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां इन दिनों चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।

 

पीओके भारत का हिस्सा है, इसे वापस शामिल किया जाएगा : जयशंकर
Posted Date : 16-May-2024 9:39:54 pm

पीओके भारत का हिस्सा है, इसे वापस शामिल किया जाएगा : जयशंकर

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का अविभाज्य हिस्सा है, जो अंतत: भारत में वापस शामिल होगा। पीओके में जारी अशांति और बढ़ती हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पीओके के लोग पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर हो रहे विकास से प्रभावित हो रहे हैं। महाराष्ट्र के नासिक में ‘आयोजित विश्वबंधु भारत’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा,पीओके में लोग नियंत्रण रेखा के पार हो रहे सकारात्मक बदलाव को देख रहे हैं और उससे प्रभावित हैं। वे खुद से यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर हम क्यों पीडि़त हैं। हमारे साथ अन्याय क्यों हो रहा है।
गौरतलब है कि कई दिनों से पीओके के मुजफ्फराबाद में अराजकता व्याप्त है। बढ़ती महंगाई और बिजली की बढ़ती दरों से परेशान लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के साथ उनकी झड़प हो रही है। विदेश मंत्री ने कहा, पीओके भारत है और मुझे इसमें काई संदेह नहीं है कि एक दिन यह भारत में वापस आएगा। उन्होंने कहा कि मंदी की आशंका के बीच पाकिस्तान आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। जयशंकर ने कहा, भारत की लगातार खिलाफत के चलते आज पाकिस्तान की आर्थिक रूप से जर्जर हालत में पहुंच गया है। हम इस बात का इंतजार करेंगे कि, क्या पाकिस्तान की नीतियों में कोई बदलाव आएगा। गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में, मुंबई के पालघर में एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि पीओके भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।

 

स्वाति मालीवाल मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने केजरीवाल के पीएस को किया तलब
Posted Date : 16-May-2024 9:39:17 pm

स्वाति मालीवाल मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने केजरीवाल के पीएस को किया तलब

नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वत: संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को शुक्रवार को पेश होने के लिए समन जारी किया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया था, जिसका शीर्षक था, स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
नोटिस में जिक्र है कि अरविंद केजरीवाल के सचिव ने सीएम आवास पर उनके (स्वाति मालीवाल) साथ बेरहमी से मारपीट की।
एनसीडब्ल्यू ने नोटिस में आगे कहा कि आयोग ने 17 मई (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे मामले में सुनवाई निर्धारित की है, जिसमें उनको व्यक्तिगत रूप से आयोग के सामने उपस्थित होना होगा।
इसमें आगे कहा गया है, इस बात पर ध्यान रखें कि डिफॉल्ट होने पर आयोग ऐसी कार्रवाई करने के लिए आगे बढ़ सकता है जो वह उचित समझे।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व प्रमुख और आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर सोमवार को सीएम केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने कहा कि सोमवार सुबह 9:34 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एक महिला से कॉल मिली, जिसमें कहा गया था कि सीएम के घर पर उनके साथ मारपीट की गई।
डीसीपी ने कहा, कुछ देर बाद सांसद मैडम सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन आईं, हालांकि, वह (मालीवाल) यह कहकर चली गई कि वह बाद में शिकायत देंगी।