आज के मुख्य समाचार

उड़ान भरते ही विमान के इंजन में धधकने लगी आग, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; बड़ा हादसा टला
Posted Date : 19-May-2024 10:20:06 pm

उड़ान भरते ही विमान के इंजन में धधकने लगी आग, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; बड़ा हादसा टला

नई दिल्ली । एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के एक इंजन में शनिवार रात उड़ान भरने के तुरंत बाद आग लगने के कारण बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उसकी आपात लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया।
विमान बेंगलुरु से कोच्चि ज ा रहा था। सूत्रों ने बताया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद चालक दल के सदस्यों ने इंजन में आग लगने के बारे में एटीसी को सूचना दी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा, बेंगलुरु-कोच्चि फ्लाइट के उड़ान भरते ही दाहिने इंजन से आग की लपटे निकलती देखी गईं। इसके बाद विमान को वापस उतारने का फैसला किया गया और शनिवार रात विमान बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। ग्राउंड सर्विसेज ने भी आग की सूचना दी थी। विमान को खाली कराया गया।
उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया और किसी को चोट नहीं आई है। एयरलाइंस यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि नियामक के साथ मिलकर घटना की पूरी जांच की जाएगी।

 

बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से झुलसे
Posted Date : 19-May-2024 10:19:51 pm

बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से झुलसे

बिजनौर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव गंगोड़ा जट के पास एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार को आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
पुलिस के अनुसार, हादसे के सूचना पर दमकल की कई गाडिय़ों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शहर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया कि हल्दौर थाना क्षेत्र के गंगोड़ा जट के पास एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह 8:30 बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग की लपटों और बारूद में हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल गया।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हल्दौर पुलिस को आग लगने की सूचना दी। पुलिस और दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने का अभियान शुरू किया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने भी पानी और मिट्टी से आग बुझाने में मदद की।
एएसपी ने बताया कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में छह लोग मौजूद थे। आग लगते ही वे बाहर की तरफ भागे। सभी छह लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 35 वर्षीय अमित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस आग लगने के कारणों की हर पहलू से घटना की जांच कर रही है।

 

नोएडा के एक होटल में आग लगने से महिला की मौत
Posted Date : 19-May-2024 10:19:22 pm

नोएडा के एक होटल में आग लगने से महिला की मौत

नोएडा । नोएडा के सेक्टर-104 स्थित एक होटल में आग लगने से एक महिला (27) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है।
अधिकारियों ने रविवार को बताया, सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर गांव में शनिवार को मून होटल की चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। सूचना मिलने पर सेक्टर-39 थाने की एक टीम मौके पर पहुंची।
आग का धुआं होटल की छठी मंजिल तक पहुंच गया था। आग काबू पाने के बाद, छठी मंजिल पर स्थित एक कमरे में फंसे दिल्ली के मयूर विहार (फेज-1) निवासी तरुण कुमार (26) और सेक्टर-46 निवासी पलक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
अधिकारी ने कहा कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पलक को मृत घोषित कर दिया।तरुण कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।
तरुण पेशे से इंजीनियर है, जबकि पलक फिजियोथेरेपिस्ट थी।

 

लग्जरी कार में सवार नाबालिग ने युवक-युवती को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत; भीड़ ने कर दी चालक की धुनाई
Posted Date : 19-May-2024 10:18:39 pm

लग्जरी कार में सवार नाबालिग ने युवक-युवती को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत; भीड़ ने कर दी चालक की धुनाई

पुणे । महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार को एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार लग्जरी कार ‘पोर्शे’ ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे युवक-युवती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करीब सवा तीन बजे कल्याणी नगर में हुई और 17 वर्षीय कार चालक के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कल्याणी नगर के एक भोजनालय में पार्टी के बाद दोस्तों का समूह अपनी मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। प्राथमिकी के अनुसार जब वे कल्याणी नगर जंक्शन पर पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार लक्जरी कार ने मोटरसाइकिलों में से एक को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइल सवार दो लोग गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसमें कहा गया है कि दोनों को टक्कर मारने के बाद कार सडक़ किनारे फुटपाथ की रेलिंग से टकरा गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें लोगों के एक समूह को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे चालक की पिटाई करते देखा गया। प्राथमिकी के मुताबिक मृतकों की पहचान अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा के रूप में हुई है। यरवदा पुलिस थाने में कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

जबलपुर के गंजीपुरा में कई दुकानें जलकर खाक
Posted Date : 19-May-2024 10:18:07 pm

जबलपुर के गंजीपुरा में कई दुकानें जलकर खाक

जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर के सबसे व्यस्त इलाके गंजीपुरा स्थित बाजार की एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। इस आग ने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में तीन दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।
गंजीपुरा शहर का सबसे व्यस्त बाजार है, जहां स्थित एक तीन मंजिला इमारत की सबसे नीचे वाली मंजिल में स्थित कपड़े और बैग की दुकान में अचानक आग लग गई। इस आग की लपटों ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया और उसने ऊपरी मंजिल पर स्थित होजरी की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक लार्डगंज थाना क्षेत्र में स्थित इस बाजार की दुकान में लगी आग से आसपास की दुकान तक फैलने की आशंका थी, मगर फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से ज्यादा गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया।
बाजार की सडक़ संकरी होने पर फायर ब्रिगेड को अंदर तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ी। इस अग्निकांड में तीन दुकानें पूरी तरह जल गई हैं और उनके आसपास के मकानों को भी इस अग्नि कांड ने प्रभावित किया है।

 

25 मई खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, गुरुद्वारा ट्रस्ट ने शुरू कर दी तैयारियां
Posted Date : 19-May-2024 10:17:26 pm

25 मई खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, गुरुद्वारा ट्रस्ट ने शुरू कर दी तैयारियां

देहरादून । उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है। इसी बीच सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा कर दी गई है।
25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने वाले हैं। गुरुद्वारा ट्रस्ट ने इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। हेमकुंड साहिब मार्ग से बर्फ हटाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। चारधाम यात्रा में हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हेमकुंड साहिब के लिए श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने का निर्णय लिया है।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फैसला किया है कि इस बार हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने पर हर दिन 3,500 श्रद्धालु ही दर्शन करने के लिए जा सकेंगे। कमेटी का कहना है कि अभी हेमकुंड साहिब में बहुत बर्फ है, जिसके चलते अभी श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित करने का फैसला किया गया है। इसमें हर दिन 3,500 श्रद्धालुओं को ही दर्शन के लिए भेजा जाएगा। जब बर्फ पिघलेगी, उसके बाद एक बार फिर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। बता दें कि 22 मई को पंज प्यारों की अगुवाई में राज्यपाल एवं संत समाज द्वारा ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब यात्रा का आगाज किया जाएगा।