आज के मुख्य समाचार

3 नए आपराधिक कानूनों पर सुनवाई करने से एससी का इनकार, कहा- लापरवाह तरीके से दायर की गई याचिका
Posted Date : 20-May-2024 10:35:38 pm

3 नए आपराधिक कानूनों पर सुनवाई करने से एससी का इनकार, कहा- लापरवाह तरीके से दायर की गई याचिका

नई दिल्ली ।  सुप्रीम कोर्ट ने आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट की जगह लेने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करने से सोमवार को इनकार कर दिया। जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने याचिकाकर्ता से कहा कि ये याचिका ठीक नहीं है, इसे खारिज की जा सकती है। याचिकाकर्ता विशाल तिवारी ने कहा कि ऐसे में उन्हें याचिका वापस लेने की इजाजत दी जाए।
बेंच ने कहा, आपको जो करना है करोज्यह याचिका बहुत ही लापरवाह तरीके से दायर की गई है। यदि आप इस पर बहस करते हैं, तो हम जुर्माना लगा कर इसे खारिज कर देंगे। लेकिन, चूंकि आप इसे वापस ले रहे हैं, हम जुर्माना नहीं लगा रहे। आखिरकार याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली।
जनहित याचिका में कहा गया था कि भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में कई विसंगतियां हैं। तीनों आपराधिक कानून बिना किसी संसदीय बहस के पारित किए गए, वो भी तब जब अधिकांश सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। इसके अलावा, यह दावा किया गया कि तीन कानूनों का टाइटल ठीक नहीं है और क़ानून और उसके मकसद के बारे में नहीं बताता है।
0

असम : कुएं में दम घुटने से तीन युवकों की मौत
Posted Date : 20-May-2024 10:35:19 pm

असम : कुएं में दम घुटने से तीन युवकों की मौत

सिलचर । असम के कछार जिले में एक कुएं के अंदर दम घुटने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
घटना जिले के लखीपुर थाना क्षेत्र में फूलेरताल इलाके की है। मृतकों की पहचान मोनोजीत देब (35), प्रोसेनजीत देब (28) और अमित सेन (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मोनोजीत और प्रोसेनजीत भाई थे जबकि अमित उनका पड़ोसी था।
मृतकों के परिजनों ने कहा, हम कुएं का पानी पीते थे। उसमें एक मुर्गी गिर गई थी। मोनोजीत कुएं को साफ करने के लिए उतरा था। उन्होंने बताया कि प्रोसेनजीत और अमित मोनोजीत को बचाने के लिए कुएं में उतरे, लेकिन वे भी जिंदा नहीं निकल सके।
मोनोजीत के छोटे भाई शंकर देब ने कहा, हमने एक बार कुएं की सफाई की थी, लेकिन रविवार सुबह आठ बजे मेरे भाई ने कुएं के अंदर कुछ देखा। वह उसे निकालने के लिए उतरा, लेकिन नीचे जाते ही बेहोश हो गया।
उसने कहा कि कुआं गहरा था। हो सकता है वे जहरीली गैस का शिकार हो गये हों।
कछार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नुमल महत्ता खुद मौके पर पहुंचे। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) से संपर्क किया गया।
एसडीआरएफ की टीम ने आकर कुएं से तीनों बेहोश युवकों को निकाला। उन्हें सिल्चर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने तीनों को तत्काल मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने कहा, प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, उनकी मौत दम घुटने से हुई है।

 

युवक के खाते में आए 99 अरब, 99 करोड़ से ज्यादा, खाताधारक के साथ उड़े बैंक मैनेजर के होश
Posted Date : 20-May-2024 10:34:51 pm

युवक के खाते में आए 99 अरब, 99 करोड़ से ज्यादा, खाताधारक के साथ उड़े बैंक मैनेजर के होश

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक ऐसी खबर आई जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां के सुरियावां थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी एक युवक के खाते में 99 अरब से ज्यादा धनराशि आ गई। इसकी जानकारी होते ही खाता धारक के साथ-साथ बैंक मैनेजर के भी होश उड़ गए। मैनेजर के मुताबिक भानु प्रकाश के केसीसी खाते में बकाये के कारण ऐसा हुआ है और फिलहाल खाते को होल्ड कर दिया गया है। जब से यह समाचार आया है तभी से अर्जुनपुर गांव के साथ-साथ पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।
दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव निवासी भानुप्रकाश बिंद का सुरियावां के बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाता है। 16 मई बृहस्पतिवार को अचानक उनके खाते में 99999495999.99 रुपये (99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये) धनराशि दिखने लगी। खाते में अचानक आई इतनी बड़ी धनराशि को देखकर बैंक कर्मी भौचक्के रह गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना खाता धारक भानुप्रकाश बिंद को दी। सूचना मिलते ही वे भागे-दौड़े बैंक पहुंचे जहां इतनी बड़ी धनराशि अपने खाते में देख खाताधारक भानुप्रकाश के होश उड़ गए।
प्रभारी बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया कि खाताधारक भानु प्रताप का केसीसी खाता था और खाते के माध्यम से इन्होंने खेत पर लोन ले रखा था। खाता एनपीए हो जाने के बाद इस तरह की गलत राशि दिख रही और खाते को होल्ड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन अकाउंट के नॉन परफॉरमिंग ऐसेट (एनपीए) हो जाने के बाद एक सॉफ्टवेयर ग्लिच के कारण माइनस का निशान ना लग पाने के कारण इतनी बड़ी रकम अकाउंट में दिख रही थी। इस गलती का पता चलते ही बैंक ने तुरंत एक्शन लिया और सारी स्थिति सही करने के लिए त्वरित कार्रवाई की।

 

एटा में युवक ने 8 बार किया मतदान, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट; पोलिंग बूथ के सभी सदस्य निलंबित
Posted Date : 20-May-2024 10:34:14 pm

एटा में युवक ने 8 बार किया मतदान, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट; पोलिंग बूथ के सभी सदस्य निलंबित

एटा ।  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में फर्रुखाबाद लोकसभा सीट क़े लिए फर्जी मतदान करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही चुनाव आयोग के निर्देश पर पोलिंग बूथ के सभी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है।
अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एटा जिले की अलीगंज विधानसभा में 13 मई को हुये फर्रुखाबाद लोकसभा सीट क़े लिए मतदान के दौरान एक युवक द्वारा एक एक कर आठ 8 फर्जी वोट डालने और वीडियो बनाने का मामला सामने आया था जिसकी शिकायत फर्रुखाबाद लोकसभा क़े समाजवादी पार्टी क़े प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य ने चुनाव आयोग से की थी।
मामला चुनाव आयोग के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई की गयी और आरोपी युवक राजन सिंह को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पूरी पोलिंग पार्टी को निलंबित कर दिया गया।
इस मामले में सपा प्रत्याशी ने बूथ संख्या 343, 349 व 359 पर पुनर्मतदान की मांग की है। डॉ शाक्य का आरोप है कि बूथ संख्या 349 कदरागंज जो लोधी बाहुल्य है इसमें नगला भग्गू क़े मतदाताओं को वोट नही डालने दिया गया। इसी तरह बूथ संख्या 359 मंगदपुर जो क्षत्रिय बाहुल्य है इसमें नगला गंगी, बिनौरा और परसीपुर क़े मतदाताओं को वोट नही डालने दिया गया।

 

स्वाति मालीवाल मामला : पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से सीज किया डीवीआर
Posted Date : 19-May-2024 10:21:23 pm

स्वाति मालीवाल मामला : पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से सीज किया डीवीआर

नई दिल्ली । आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले की जांच के क्रम में दिल्ली पुलिस ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास का डिजिटल वीडियो रिकॉर्ड (डीवीआर) सीज कर लिया।
मालीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने 13 मई को सीएम आवास के भीतर उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में एक स्थानीय अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना के फुटेज प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री आवास से डीवीआर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किये हैं। उनका कहना है कि कुमार पूछताछ के दौरान साफ-साफ जवाब नहीं दे रहे हैं।
पुलिस ने अदालत को बताया था कि उसे जो सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया गया है वह ब्लैंक है। कुमार ने अपना मोबाइल फोन पुलिस को दिया लेकिन पासवर्ड नहीं बताया। इसके अलावा कुमार ने खराबी का बहाना बनाकर एक दिन पहले अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया था।
पुलिस ने अदालत को बताया कि फोन को फॉर्मेट करने से पहले उसके डाटा को क्लोन करना होता है। इसलिए, उनके फोन के डाटा को वापस हासिल करने के लिए उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा क्योंकि डाटा रिट्रीव करने के लिए विशेषज्ञों के समक्ष उनकी उपस्थित जरूरी है।
पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ और गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाने में दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 308 (गैर-इरादतन हत्या), 341 (गलत तरीके से रोकना), 354बी (महिला का चीरहरण करने के उद्देश्य से बलप्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला का शीलभंग करने वाले शब्द, भंगिमा या कार्य) के तहत आरोप लगाये गये हैं।
 


स्वाति मालीवाल केस में बडा़ खुलासा, सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रहा, फोन भी फ़ॉर्मेट कर दिया गया
नई दिल्ली । स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएस विभव कुमार को अदालत में पेश किया गया। तीस हजारी कोर्ट में शनिवार रात हुई सुनवाई में विभव को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। दिल्ली पुलिस ने 7 दिनों की रिमांड मांगी थी। तीस हज़ारी कोर्ट में दो घंटे तक दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें पेश की गईं, इसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया। वहीं कल पुलिस कस्टडी की मांग को लेकर तीस हजारी कोर्ट में बहस हुई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। पुलिस द्वारा ज़ब्त सीसीटीवी में घटना के दौरान का सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रहा है और घटना के समय का सीसीटीवी नहीं मिला है।
दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने विभव कुमार की हिरासत पर बहस करते हुए कोर्ट को बताया, ‘हमने डीवीआर मांगा, वह पेन ड्राइव में दिया गयाज्फुटेज खाली पाई गई. पुलिस को आईफोन दे दिया गया है, लेकिन अब आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है. फ़ोन को फ़ॉर्मेट कर दिया गया है।’ डीवीआर को डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग के तौर पर जाना जाता है, जिसमें कैमरे की रिकॉर्डिंग स्टोर होती है। डीवीआर के लिए पुलिस ने नोटिस भी जारी किया था।
कल विभव की अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच करवाई गई। मामले की जांच कर रही पुलिस सांसद स्वाति मालीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंची। सुनवाई के दौरान विभव के वकीलों ने अदालत को बताया कि पुलिस इस मामले में तथ्यों को तोड़-मरोड़ रही है। उन्होंने अदालत को यह भी बताया कि स्वाति मालीवाल बिना किसी पूर्व सूचना व अपॉइंटमेंट के मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं। उन्होंने किसी को यहां आने का उद्देश्य भी नहीं बताया।

ट्रक से भिड़ी बस, दो की मौत, तीन घायल
Posted Date : 19-May-2024 10:20:49 pm

ट्रक से भिड़ी बस, दो की मौत, तीन घायल

‘रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल  ओवर ब्रिज के पास हुई दुर्घटना
सोहावल-अयोध्या । लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रविवार की सुबह वातानुकूलित वोल्वो बस अपने आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ी हादसे में बस सवार दो यात्रियों की मौत हुई तीन गंभीर रूप से घायल हो गये।दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल स्थित ओवर ब्रिज के पास हुई।पुलिस ने बस को किनारे खड़ी कर आवागमन चालू कराया बताया गया कि नागालैंड प्रांत में पंजीकृत वातानुकूलित वोल्वो बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। इसी दौरान क्षेत्र के सोहावल ओवर ब्रिज के पास आगे चल रही ट्रक में भिड़ गयी। रफ्तार तेज होने के चलते टक्कर इतनी जोर हुई की वोल्वो बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से पांच गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक 40 वर्षीय और एक 19 वर्षीय युवक को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि अस्पताल प्रशासन ने सिराज पुत्र इदरीश उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी बिरऊपुर कोतवाली नगर जिला बस्ती कपूर चंद पुत्र जगदीश कुमार उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी जयपुर कोतवाली नगर जिला जयपुर राजस्थान और धर्मेंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी गोपालपुर थाना कुमारगंज अयोध्या को भर्ती किया।बाद में हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने सिराज और कपूर चंद को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है।  रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक ली और तेज रफ्तार वोल्वो बस उसमें पीछे से जा भिड़ी। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुए इस हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये चिकित्सालय भेजवाया। मामले की छानबीन करायी जा रही है।