आज के मुख्य समाचार

गुजरात में चाय बेचने वाले खेमराज दवे को आयकर विभाग ने थमाया करोड़ों का नोटिस
Posted Date : 21-May-2024 11:14:11 pm

गुजरात में चाय बेचने वाले खेमराज दवे को आयकर विभाग ने थमाया करोड़ों का नोटिस

अहमदाबाद । आमदनी अठन्नी हो और करोड़ों का इनकम टैक्स भरने का नोटिस मिल जाए तो क्या होगा। गुजरात के पाटण जिले में चाय बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले खेमराज दवे के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। छोटी सी दुकान में चाय बनाने वाले दवे को आयकर विभाग ने 49 करोड़ रुपए भरने का नोटिस भेजा है। अब उन्हें वकीलों और पुलिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
मूलरूप से बनासकांठा जिले के रहने वाले खेमराज दवे पाटण के नवागंज स्थित बाजार समिति की मंडी में चाय बेचने का काम करते हैं।
इसी दौरान उनकी जान पहचान बाजार में आढ़त चालने वाले अल्पेश और विपुल पटेल से हुई। दोनों दवे की दुकान पर चाय पीने के लिए आते थे। कक्षा सातवीं तक पढ़े दवे ने बैंक खाते को पैन कार्ड से लिंक करवाने के लिए उनसे मदद मांगी। फिर फोटो के साथ आधार और पैन कार्ड पटेल बंधुओं को दे दिए। कुछ ही दिनों के बाद दवे को आधार और पैन कार्ड वापस मिल गया। दवे की मानें तो इस दौरान उनसे कुछ कागजों पर दस्तखत करवाए गए।
साल 2023 तक सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन अगस्त महीने में आयकर की तरफ से दवे को इनकम टैक्स का नोटिस आया। यह नोटिस अंग्रेजी भाषा में था। नोटिस को दवे नहीं पढ़ पाए, जब फिर दोबारा नोटिस आया तो दवे ने सुरेश जोशी नाम के एक वकील से संपर्क किया तो पता चला कि 2014-15 और 2015-16 वित्त वर्ष में अवैध लेनदेन के लिए आयकर विभाग ने पेनल्टी लगाई है।
दवे ने अपने खाते की जांच की और पासबुक भी प्रिंट करवाई। इसमें ऐसा कुछ सामने नहीं आया। इसी दौरान बैंक अधिकारी ने बताया कि दवे के नाम पर एक और खाता चल रहा है। यह सुनकर दवे के पैरों के नीचे जमीन खिंसक गई।
पैन कार्ड पर अलग-अलग खाते खोले गए थे। कुछ लोगों ने उन्हें मेहसाणा के वकील के पास जाने को कहा। अल्पेश और विपुल ने उन्हें धमकाया कि अगर किसी और को यह पूरा वाकया बताया तो वे फंसा देंगे। चाय बेचने वाले खेमराज के सामने कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने आखिर में पाटण पुलिस से संपर्क कर अल्पेश और विपुल पटेल के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।
दवे ने आरोप लगाया है कि दोनों ने उसके नाम पर खाता खोलकर वित्तीय लेनदेन किए। जिसके चलते अब उसके सामने 49 करोड़ रुपये का नोटिस आयकर विभाग से आया है। दवे ने पाटण पुलिस के बी स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाकर इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। दवे के परिवार में पत्नी दो लडक़ों के साथ एक बेटी है।

 

झुंझुनूं में शराब माफियाओं ने लाठियों से पीट-पीटकर युवक का किया मर्डर, मारपीट का वीडियो भी बनाया, आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 21-May-2024 11:13:34 pm

झुंझुनूं में शराब माफियाओं ने लाठियों से पीट-पीटकर युवक का किया मर्डर, मारपीट का वीडियो भी बनाया, आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं । झुंझुनूं में शराब माफियाओं ने एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मारपीट का वीडियो भी बनाया गया। यह मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके के गांव बलोदा का है। पुलिस के मुताबिक शराब के ठेके से जुड़े हुए लोगों को शक था कि गोशाला में काम करने वाला रामेश्वर वाल्मीकि(27) पुत्र हनुमान का संपर्क अवैध शराब बनाने वालों से है और वे रामेश्वर के जरिए उनका कारोबार खत्म करना चाहते हैं। इसी रंजिश में 14 मई की सुबह गोशाला से लौटकर रामेश्वर एक सवामणी के कार्यक्रम में जाने के लिए सुबह 11 बजे घर से निकला था। निकलते ही बदमाश कैंपर कार में उसे किडनैप कर एक हवेली में ले गए, जहां उसे बांधकर 6 घंटे तक उसके पैरों और शरीर पर जगह-जगह डंडे बरसाए। जमकर मारपीट की। वीडियो बनाया। दो आरोपियों ने उसके हाथ और पैर पकड़े और और तीसरे ने जमकर लाठियां बरसाईं। उसे कभी लिटाकर तो कभी लटकाकर पीटा गया।
बुरी तरह पिटाई के बाद रामेश्वर अचेत हो गया। कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया। शाम 7 बजे आरोपी उसकी डेडबॉडी उसके घर के पास फेंककर फरार हो गए। सूचना पर डीएसपी विकास धिंधवाल व थानाधिकारी सुखदेव सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी रामेश्वर को हरियाणा के सतनाली में निजी अस्पताल भी लेकर गए थे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने 16 मई को आरोपियों दीपेंद्र उर्फ चिंटू, प्रवीण कुमार उर्फ पीके, सुभाष उर्फ चिंटू, सतीश उर्फ सुख निवासी बलोदा, प्रवीण उर्फ बाबा निवासी उरीका थाना सूरजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया। चार आरोपियों के खिलाफ पहले से मारपीट, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। दीपेंद्र उर्फ चिंटू सूरजगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
रामेश्वर के बड़े भाई कालूराम ने 6 आरोपियों के खिलाफ सूरजगढ़ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें चिंटू पुत्र महावीर, पर्वत पुत्र पवन, सुखा, प्रवीण उरीका, चिंटू सहित एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।
इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को वारदात के 2 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक नाबालिग को डिटेन भी किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक के साथ मारपीट करते हुए इन आरोपियों ने वीडियो बनाए थे। घटना के दो वीडियो मंगलवार को सामने आए।
इसके बाद वे शाम 7 बजे उसके उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गए।
सभी आरोपी 48 घंटे में हुए गिरफ्तार-:
रामेश्वर के बड़े भाई कालूराम ने 6 आरोपियों के खिलाफ सूरजगढ़ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें चिंटू पुत्र महावीर, पर्वत पुत्र पवन, सुखा, प्रवीण उरीका, चिंटू सहित एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने रामेश्वर के अलावा जेठू नायक नाम के युवक का भी अपहरण किया था। जेठू के मुताबिक आरोपी उन्हें गांव में ही एक हवेली में बनाए शराब के गोदाम में ले गए थे। वहां दोनों के साथ मारपीट की थी।
रामेश्वर का बड़ा भाई कालूराम परिवार के साथ नीमकाथाना में रहकर मजदूरी करता है। दूसरा भाई सुल्तान राजगढ़ में रहता है। बलोदा स्थित घर में रामेश्वर के साथ उसकी मां रहती थी। पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। बेटे की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

गहरी खाई में गिरी पिकअप,18 की मौत
Posted Date : 20-May-2024 10:37:19 pm

गहरी खाई में गिरी पिकअप,18 की मौत

कबीरधाम। कवर्धा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सडक़ हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 14 महिलाएं थी। हादसा जिले के कूकदूर थाना क्षेत्रांर्गत बाहपानी इलाके में हुई है। जहां तेंदूपत्ता तोडक़र वापस लौट रही पिकअप वाहन 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। 
जानकारी के अनुसार वनांचल क्षेत्र से तेंदुपत्ता तोडक़र एक पिकअप वाहन में सवार होकर करीब 25 लोग वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कूकदूर थानाक्षेत्र के बाहपानी मे पास वाहन चालक ने बे्रक फेल होने के चलते वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया और पिकअप वाहन 25 फीट गहरी खाई में पलट गई। वाहन के खाई में गिरते ही वहां चीख पुकार मच गई औ लाशें बिछ गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि 15 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं कुछ की मौत अस्पताल में हो गई। इस हादसें में कुल 18 लोगों की मौत हुई है जिनमें 17 महिलाएं है। हादसे की सूचना मिलते ही  मौके पर पुलिस बल पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है सभी लोग सेमराहा गांव के रहने वाले थे जो जंगल से तेंदूपत्ता तोडक़र वापस लौट रहे थे। 
प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कवर्धा भीषण हादसे पर दु:ख जताया है। मृतकों और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मिडिया साइट एक्स पर लिखा, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सडक़ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीडि़तों की हरसंभव मदद में जुटा है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जताया दुख 
घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीडि़तों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।’ 

 

कुनो पार्क से भटककर मादा चीता पहुंच गई ग्वालियर, गांवों में खौफ; वन विभाग ने किया सावधान
Posted Date : 20-May-2024 10:36:54 pm

कुनो पार्क से भटककर मादा चीता पहुंच गई ग्वालियर, गांवों में खौफ; वन विभाग ने किया सावधान

श्योपुर । मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (्यहृक्क) से भटककर एक मादा चीता ग्वालियर पहुंच गई। चीता वीरा ने ग्वालियर जिले के एक गांव में एक बकरी का शिकार भी किया है। स्थानीय वन विभाग ने ग्वालियर और मुरैना जिले के जंगल से सटे गांवों में किसानों को सतर्क कर दिया है।
अधिकारी ने बताया कि केएनपी प्रबंधन ने सतर्कता बढ़ा दी है और स्थानीय वन विभाग ने ग्वालियर और मुरैना जिले के जंगल से सटे गांवों में किसानों को सतर्क कर दिया है। उन्होंने बताया कि मादा चीता वीरा ने ग्वालियर जिले के एक गांव में एक बकरी का शिकार भी किया है।
प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अंकित पांडे ने कहा, वीरा केएनपी से बाहर निकल गई और ग्वालियर एवं मुरैना जिलों के जंगलों तक पहुंच गई। वन अधिकारी और केएनपी टीम चीता की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि जंगल से सटे गांवों के किसानों को सतर्क कर दिया गया है और उन्हें अपने मवेशियों पर नजर रखने की सलाह दी गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय उद्यान में चीता की वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। इससे पहले चार मई को इस राष्ट्रीय उद्यान से नर चीता पवन भटककर पड़ोसी राज्य राजस्थान के करोली जिले में पहुंच गया था, हालांकि बाद में प्रबंधन द्वारा उसे बचा लिया गया था।
चीता को बसाने की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत आठ नामीबियाई चीतों को 17 सितंबर, 2022 को केएनपी के बाड़ों में छोड़ा गया था, जिनमें पांच मादा और तीन नर चीता शामिल थे। फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते लाए गए। केएनपी में अब 27 चीते हैं, जिनमें भारतीय धरती पर जन्मे 14 शावक भी शामिल हैं।
00
मेरठ)राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं से तप रहा पश्चिमी यूपी, तीन दिन अभी और चढ़ेगा पारा
मेरठ । राजस्थान से आ रही गर्म हवाओ से वेस्ट यूपी की धरती तप रही है। रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी के बीच हीट वेव ने मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत शहर व ग्रामीण इलाकों में लोगों को झुलसा दिया है। वेस्ट यूपी में गर्मी का पर चढ़ता जा रहा रहा है। पिछले 6 दिन से दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे नहीं आया है जिस  कारण से गर्मी का असर और बढ़ रहा है मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी रहता के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
रविवार को सुबह से ही सूरज की तेज तपिश और हीट वेव के चलने से गर्मी का असर और तेज हो गया लगातार बढ़ती गर्मी ने शहर वासियों को हलकान कर दिया है। सुबह से लेकर रात तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है अभी आने वाले दिनों में भी गर्मी का असर वैसे ही बना रहेगा पिछले 6 दिन से दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे नहीं आया है। सामान्य से ऊपर चल रहे तापमान ने रविवार को सुबह से ही सूरज की तेज तपिश और हीट वेव के चलने से गर्मी का असर और तेज हो गया लगातार बढ़ती गर्मी ने शहर वासियों को हलकान कर दिया है।
 सुबह से लेकर रात तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है अभी आने वाले दिनों में भी गर्मी का असर वैसे ही बना रहेगा पिछले 6 दिन से दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे नहीं आया। सामान्य से ऊपर चल रहे तापमान में लोगों को गर्मी में झुलसा दिया। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपीशाही का कहना है कि अभी तीन-चार दिन तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं के चलते वेस्ट यूपी में पर चढ़ता जा रहा है।
 चार घंटे ज्यादा रहता है गर्मी का असर
वर्तमान मौसम शुष्क चल रहा है। गर्मी का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है। मौसम का असर आमजन पर भी साफ दिखाई दे रहा है। तेजी से तापमान में बढ़ोतरी के कारण दोपहर के समय करीब 4 घंटे गर्मी का असर ज्यादा रहता है। 11 बजे से गर्मी का पारा चढऩा शुरू हो जाता है और तीन से चार बजे तक गर्मी पूरे चरम पर रहती है। इस समय घर से बाहर निकलना बहुत ही हानिकारक है।
बिना मुंह ढके न निकले घर से बाहर
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं  प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉक्टर आरएस सेंगर का कहना है कि इस समय गर्मी का असर बहुत तेजी से है दोपहर के समय घर से -जरूरी काम के लिए ही निकले अन्यथा घर में ही रहें।
-बाहर निकलते समय अपने मुंह को और हाथ-पैरों को पूरा ढक कर रखें।
-हाथ-पैरों को पूरा ढक कर रखें।
-आंखों पर चश्मा का इस्तेमाल करें।
इस समय जो हीट वेव चल रही है वह शरीर के लिए बहुत ही नुकसानदायक है, जिस कारण से शरीर बीमारी भी तेजी से पकड़ लेता है।

 

10 लाख रुपए रिश्वत लेते सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार, घर से मिले सोने के बिस्किट; नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच
Posted Date : 20-May-2024 10:36:34 pm

10 लाख रुपए रिश्वत लेते सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार, घर से मिले सोने के बिस्किट; नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

भोपाल । मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले की जांच कर रहे सीबीआई अफसर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है। सीबीआई निरीक्षक राहुल राज 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है। मामले में एजेंट सचिन जैन को भी किया गिरफ्तार किया गया है। राहुल राज ने सही रिपोर्ट पेश न करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। इंदौर नर्सिंग कॉलेज संचालक समेत कई आरोपी हिरासत में लिए गए हैं।
दरअसल हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने इंदौर, भोपाल, रतलाम में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की। इस बीच रिश्वत देने पहुंचे मलय नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन और प्रिंसिपल समेत सीबीआई निरीक्षक को टीम ने भोपाल के आंचल अपार्टमेंट से धरदबोचा। राहुल राज के घर से तलाशी में 7 लाख 88 हजार रुपए नकद और 100-100 ग्राम के सोने के बिस्किट भी मिले हैं।
सीबीआई ने इस घोटाले में आरोपी दलाल सचिन जैन और रिश्वत देने वाले करीब 12 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। ष्टक्चढ्ढ ने 13 आरोपियों में से 9 को अरविंद कुमार शर्मा की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया है। चार आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। सभी को 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता, आईएसआईएस के 4 आतंकी गिरफ्तार; श्रीलंकाई कनेक्शन आया सामने
Posted Date : 20-May-2024 10:35:54 pm

गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता, आईएसआईएस के 4 आतंकी गिरफ्तार; श्रीलंकाई कनेक्शन आया सामने

अहमदाबाद । गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने चार आईएसआईएस के आतंकियों को गिरफतार किया है। एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को अपने गिरफ्त में लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक चारों आतंकी श्रीलंका के नागरिक हैं और उनके आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़े होने की आंशका जताई जा रही है। इस मामले में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक आतंकी श्रीलंका से चेन्नई और उसके बाद अहमदाबाद पहुंचे थे।
जहां से इन चारों को अपने टारगेट लोकेशन पर पहुंचना था। ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देते, उससे पहले गुजरात एटीएस ने इन आतंकियों को धर दबोचा। अभी तक इन आतंकियों की पहचान उजागर नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि ये आतंकी किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने की फिराक में लगे थे।