आज के मुख्य समाचार

राजस्थान के दौसा में शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग से 107 लोग बीमार
Posted Date : 23-May-2024 9:48:00 pm

राजस्थान के दौसा में शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग से 107 लोग बीमार

दौसा ।  राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में फूड पॉइजनिंग के चलते 107 लोग बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के बिलोना गांव में बुधवार की रात भात के कार्यक्रम दौरान इन लोगों ने मिश्री मावा खाया था।
लालसोट के मुख्य प्रखंड चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमओ) डॉ. पवन जैन ने बताया कि बीती रात बिलोना गांव में एक शादी मे भात का कार्यक्रम चल रहा था। इन लोगों ने कार्यक्रम में मिश्री मावा खाया और कुछ देर बाद पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत होने लगी। बिलोना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक-एक करके फूड प्वाइजन के शिकार लोगों को भर्ती कराया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलोना पर धीरे-धीरे लोगों की फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों की संख्या बढ़ती गई और बीमारों की संख्या 107 हो गई। उधर 80 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कर इलाज किया गया इसके बाद भर्ती मरीजों के लिए बेड कम पडऩे और हालत गंभीर होने के चलते कुछ मरीजों के जिला अस्पताल लालसोट में रेफर किया गया, जहां 27 लोगों का इलाज किया गया।
दौसा के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीताराम मीणा, लालसोट के बीसीएमओ सहित विभाग के कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। सीएमएचओ ने बताया कि रात 12 बजे से फूड प्वाइजनिंग के मरीजों का आना शुरू हुआ और तडक़े चार बजे तक इन लोगों की संख्या 107 हो गई फिलहाल तमाम भर्ती मरीजों की तबीयत में सुधार होने के चलते सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ।
इधर बताया तो यह भी जा रहा है कि बिलोना गांव में अपनी बहन के यहां भात देने आये भातई अपने साथ मिश्री मावा लेकर भाड़ोती से बिलोना आए थे।

 

एल्विश यादव का रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल से इनकार, चार्जशीट में खुलासा
Posted Date : 23-May-2024 9:46:27 pm

एल्विश यादव का रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल से इनकार, चार्जशीट में खुलासा

नोएडा । यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस अदालत में 1,200 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। इसमें उससे पूछे गए बयान के साथ-साथ अन्य सभी साक्ष्यों को भी दर्ज किया गया है, जिन्हें पुलिस ने जुटाए थे। आरोपी से पूछे गए सवालों के जवाब में काफी विरोधाभास देखने को मिला है।
दरअसल, पिछले महीने पुलिस ने इस मामले में एल्विश और उसके आठ अन्य साथियों के खिलाफ 1,200 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। अब इस चार्जशीट के कुछ विवरण सामने आये हैं। पुलिस ने एल्विश यादव से सांप और जहर पार्टी को लेकर कई सवाल किए। हर बार उसने जानकारी नहीं है  जवाब दिया। उसने सभी आरोप को गलत बताया।
जब उससे पूछा गया कि पार्टी में कौन-कौन आया था, उसने जानकारी नहीं है कहकर टाल दिया। पार्टियां किसने ऑर्गेनाइज की, कौन दोस्त शामिल हुए, सांप कहां से आए, जहर किसने निकाला, सांपों का क्या हुआ – ऐसे तमाम सवालों के जवाब एल्विश ने नहीं दिए।
चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि एल्विश सीधे किसी संपेरे को नहीं जानता है। वह सीधे राहुल संपेरे से बातचीत नहीं करता था। अपने साथी विनय यादव के जरिए वह ईश्वर यादव के संपर्क में था। ईश्वर अपने अन्य साथी के जरिए राहुल से संपर्क करता था। एल्विश यादव अपने साथियों से बातचीत के लिए वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था।
चार्जशीट में पुलिस ने बताया कि एल्विश यादव से उसके निजी जीवन से जुड़े कई सवाल पूछे गए, जिनमें उसका और उसके पिता का नाम, घर का पता, एजुकेशन और उसकी कमाई का जरिया शामिल था। इसके जवाब में एल्विश ने बताया कि वह यूट्यूब के जरिए महीने में 35-40 लाख रुपए कमाता है।
एल्विश ने बताया कि इसके अलावा उसने कोई सिस्टम ज्वाइन किया है। उस सिस्टम से भी 8-10 लाख मिलता है। कुल मिलाकर उसकी महीने की इनकम 50 लाख से ऊपर है। एल्विश ने अपने दोस्तों की सूची में लव कटारिया, शुभम, पीयूष, दीपक, धीरज जोरवाल और विनय यादव के नाम लिये हैं। सभी दोस्त विनय यादव का रेस्टोरेंट पर एक साथ बैठते थे।
एल्विश ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि वह कभी नशा नहीं करता है। लेकिन सांपों के साथ कुछ वीडियो शूट करने की बात उसने मानी है। उसने बताया कि पार्टी में सांपों के जहर इस्तेमाल के बारे में उसे पता नहीं था। पुलिस के बाद अब ईडी भी एल्विश यादव केस में मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य आरोपों की जांच कर रही है।

 

बिहार के मुंगेर में बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़े लोग
Posted Date : 23-May-2024 9:45:53 pm

बिहार के मुंगेर में बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़े लोग

मुंगेर ।  बिहार के मुंगेर जिले में गुरुवार को वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के दिन विभिन्न गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
शहर के कष्टहरणी घाट, सोझी घाट, लाल दरवाजा घाट, शंकरपुर घाट, श्यामपुर घाट, महुली घाट, टीकारामपुर घाट, घोरघट घाट, बरियारपुर घाट, नौवागढ़ी घाट, मनियारचक घाट, तारापुर दियारा पंचायत घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालु सुबह से ही गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इस कारण सभी घाटों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।
जिला प्रशासन ने गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए और किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सभी गंगा घाटों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी गंगा घाटों पर दो-दो गोताखोर भी तैनात किए गए हैं, जो किसी भी दुर्घटना को रोकने में सक्षम है। आज गंगा स्नान से तन, मन और विचारों की शुद्धि होती है। पापों का नाश होता है।
बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के महत्व के बारे में मुंगेर जिले के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अविनाश कुमार शास्त्री ने बताया कि बुद्ध जन्मोत्सव वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान से विशेष लाभ मिलता है। आज के दिन स्नान कर पूजा-पाठ करने से पापों का नाश होता है। पारिवारिक क्लेश खत्म होता है। तन की शुद्धि, मन की शुद्धि एवं विचारों की शुद्धि होती है, इसलिए, आज अवश्य गंगा स्नान कर पूजा-पाठ एवं दान करना चाहिए।
साथ ही, उन्होंने कहा कि गंगा स्नान कर अपने पितरों के लिए तर्पण भी आज किया जा सकता है। इससे आपके पूर्वजों की आत्मा को शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है।

 

ऋषिकेश एम्स में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ : नर्सिंग ऑफिसर को गिरफ्तार करने इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस की गाड़ी
Posted Date : 23-May-2024 9:45:19 pm

ऋषिकेश एम्स में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ : नर्सिंग ऑफिसर को गिरफ्तार करने इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस की गाड़ी

देहरादून । ऋषिकेश एम्स में पुलिस की एक गाड़ी इमरजेंसी में घुसने और अस्पताल में अफरा-तफरी होने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मरीजों की जान खतरे में डालने वाले इस दृश्य पर पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल यह घटना ऋषिकेश एम्स की है, जहां एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ करने वाले नर्सिंग ऑफिसर को गिरफ्तार करने पुलिस अपने वाहन के साथ सीधे अस्पताल में के इमरजेंसी वार्ड में चली गईं। लोग मरीजों को बचाने के लिए स्ट्रेचर इधर से उधर लेकर दौड़े। इस कार्रवाई में पुलिस ने एम्स के नर्सिंग ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो को लेकर अभी एम्स या पुलिस ने कोई टिप्पणी नहीं की है। दरअसल घटना के मुताबिक एम्स की महिला डॉक्टर ने जब नर्सिंग ऑफिसर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया तो तमाम डॉक्टरों में आक्रोश हो गया और वे हड़ताल पर उतर आए। डॉक्टर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। पुलिस नर्सिंग ऑफिसर को सिक्योरिटी के लिहाज से गिरफ्तार करने वार्ड में ही पहुंची थी। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों में इतना आक्रोश था कि आरोपी के साथ मारपीट भी हो सकती थी। वीडियो में पुलिस अधिकारियों के एक समूह को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों द्वारा घेरते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि वे आरोपी को कार में ले जा रहे हैं।
ऋषिकेश के पुलिस अधिकारी शंकर सिंह बिष्ट ने मीडियाकर्मियों को बताया कि निलंबित आरोपी सतीश कुमार ने कथित तौर पर डॉक्टर को एक अश्लील एसएमएस भेजा था। वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अस्पताल के चौथे फ्लोर का है। गाड़ी वहां तक कैसे पहुंची इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
पुलिस के मुताबिक छेड़छाड़ का यह मामला 19 मई का है। अस्पताल में आरोपी नर्सिंग अफसर सतीश कुमार पर यह आरोप लगाए थे। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर डॉक्टर भडक़ गए। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 20 मई को डीन एकेडमिक्स के ऑफिस के बाहर नारेबाजी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
डॉक्टर्स के विरोध प्रदर्शन के बाद ऋषिकेश कोतवाली में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने 21 मई को आरोपी नर्सिंग अफसर को अरेस्ट कर लिया।

 

सिंगापुर के बाद अब भारत में पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट, 300 से ज्यादा मामले आए सामने
Posted Date : 22-May-2024 10:39:26 pm

सिंगापुर के बाद अब भारत में पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट, 300 से ज्यादा मामले आए सामने

नई दिल्ली । भारत में कोविड-19 के सब वैरिएंट केपी.2 से 290 और केपी.1 से 34 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये दोनों सब वैरिएंट सिंगापुर में संक्रमण के मामले बढऩे के लिए जिम्मेदार हैं। ये दोनों जेएन1 वैरिएंट के सब वैरिएंट हैं और इनका संबंध अस्पताल में भर्ती होने के मामलों और गंभीर रूप से बीमार होने से नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्र ने आगे कहा कि अभी तक किसी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं। अस्पतालों से इस नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मामलों पर निगरानी रखने वाले इंडियन सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के डाटा से इस बात का खुलासा हुआ है। डाटा के अनुसार, भारत में इस नए वैरिएंट केपी.1 के कुल 34 मामले अभी तक मिले हैं, जिनमें 23 मामलों की पुष्टि सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही की गई है। वहीं केपी.1 का एक मामला गोवा, दो मामले गुजरात, चार मामले महाराष्ट्र, दो मामले राजस्थान और एक मामले की पहचान उत्तराखंड में की गई है।
वहीं डाटा के अनुसार, केपी.2 वैरिएंट के कुल 290 मामलों की पुष्टि भारत में की गई है। केपी.2 के 148 मामलों के महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। वहीं दिल्ली में एक, गोवा में 12, गुजरात में 23, हरियाणा में 3, कर्नाटक में 4, मध्य प्रदेश में एक, ओडिशा में 17, राजस्थान में 21, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 16 और पश्चिम बंगाल में 36 मामलों की पुष्टि की गई है।
बता दें कि सिंगापुर में केपी.1 और केपी.2 वैरिएंट तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है। सिर्फ 5 से 11 मई तक ही सिंगापुर में करीब 26 हजार मामले दर्ज किए जा चुके हैं। खास बात है कि इन सभी में दो तिहाई मामले तो सिर्फ केपी.1 वैरिएंट से ही जुड़े हैं। केपी.1 और केपी.2 वैरिएंट जिस ग्रुप से जुड़े हैं, उसे स्नरुद्बक्रञ्ज नाम भी दिया गया है।

 

सातवें चरण में 57 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे 904 उम्मीदवार
Posted Date : 22-May-2024 10:38:42 pm

सातवें चरण में 57 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे 904 उम्मीदवार

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है। गौरतलब है कि 1 जून को होने वाले मतदान का यह सातवां चरण इस लोकसभा चुनाव की वोटिंग का अंतिम चरण है। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती प्रारंभ होगी।
सातवें चरण की जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 2105 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सभी 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लिए चरण 7 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई, 2024 थी। दाखिल किए गए सभी नामांकनों की जांच के बाद 954 नामांकन वैध पाए गए। नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से चुनावी मैदान में 904 उम्मीदवार शेष बचे हैं।
चुनाव आयोग ने बताया कि चरण 7 में पंजाब में 13 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से अधिकतम 598 नामांकन फॉर्म थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 13 संसदीय क्षेत्रों से 495 नामांकन थे। बिहार के जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से सर्वाधिक 73 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। इसके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब के लुधियाना संसदीय क्षेत्र से 70 नामांकन पत्र प्राप्त हुए।
चुनाव आयोग के मुताबिक 7वें चरण के लिए एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 16 है। सातवें एवं आखिरी चरण में बिहार की 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव होना है। चंडीगढ़ की 1 सीट पर, हिमाचल प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर लोकसभा का चुनाव होना है। झारखंड की 3 सीटों पर, ओडिशा की 6 सीटों पर व पंजाब की सभी 13 सीटों पर भी सातवें व अंतिम चरण में ही मतदान होना है। वहीं उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी अंतिम व सातवें चरण में चुनाव होगा।