आज के मुख्य समाचार

राजस्थान में भीषण गर्मी से 8 लोगों की मौत
Posted Date : 24-May-2024 12:24:09 pm

राजस्थान में भीषण गर्मी से 8 लोगों की मौत

0-48.8 डिग्री तापमान के साथ बाड़मेर देश में सबसे गर्म

जयपुर। राजस्थान के चार जिलों-बाड़मेर, बालोतरा, जालौर और भीलवाड़ा में भीषण गर्मी ने आठ लोगों की जान ले ली, जिससे राज्य के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 46-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गुरुवार को बाड़मेर 48.8 तापमान के साथ देश का सबसे गर्म स्थान माना गया।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य के सात शहरों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि अगले दो दिनों में गर्मी तेज होगी और 28 मई के बाद पारा थोड़ा कम हो जाएगा।
उधर, बालोतरा में भीषण गर्मी से दो लोगों की मौत हो गई।
मूलाराम (55) खेत में काम कर रहा था, तभी गर्मी के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। उसके परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह, इलाके में एक रिफाइनरी कंपनी में काम करने वाला मंटू (22) बीमार पड़ गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाड़मेर में लू के कारण 35 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हो गई।
भीषण गर्मी के कारण भीलवाड़ा और जालौर जिलों से भी मौतें होने की खबरें हैं। बाड़मेर के बाद फलौदी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद फतेहपुर (47.6), जैसलमेर (47.5), जोधपुर (47.4), जालौर (47.3), कोटा (47.2), चूरू (47), डूंगरपुर ( 46.8), चित्तौडग़ढ़ (45.5) और जयपुर (44) गर्म रहा। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

 

यमुना एक्सप्रेसवे पर कार ने ट्रॉली को मारी टक्कर, मां-बेटी को पुलिस ने किया रेस्क्यू
Posted Date : 24-May-2024 12:23:37 pm

यमुना एक्सप्रेसवे पर कार ने ट्रॉली को मारी टक्कर, मां-बेटी को पुलिस ने किया रेस्क्यू

0-कार की हालत देख उड़ जाएंगे होश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर  नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर  दिल्ली वापस आने के लिए चढऩे वाले रैंप पर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में जबरदस्त टक्कर मार दी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार मां बेटी भी गाड़ी में फंस गए।
सूचना पर पहुंची दनकौर थाना पुलिस ने कार में फंसी मां बेटी को स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इसके लिए गाड़ी के दरवाजे को रस्सी से बांधकर खोलना पड़ा। रेस्क्यू के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये घटना 23 मई की सुबह के समय हुई थी। फिलहाल अब मां बेटी को हालत ठीक बताई जा रही है और उन्हें उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक 23 मई की सुबह 7 के आसपास  दिल्ली में रहने वाली मां-बेटी अपनी क्रेटा कार से ग्रेटर  नोएडा से वापस  दिल्ली जा रही थीं। उन्होंने यमुना एक्सप्रेसवे पर चढऩे के लिए रैंप का इस्तेमाल किया। इसी दौरान आगे जा रहे ईंट से ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्राली को कार ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के सभी एयर बैलून खुल गए और गाड़ी का इंजन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना में कार के अंदर मौजूद मां और बेटी दोनों फंस गए। चीख पुकार मचाते ही आसपास भीड़ जमा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची थाना दनकौर पुलिस ने लोगों की मदद से रस्सी बांधकर कार के दरवाजों को खोला। उसके बाद ड्राइविंग सीट पर मौजूद बेटी (32 साल) को रेस्क्यू किया गया। लोहे की रॉड की मदद से गाड़ी के क्षतिग्रस्त हिस्सों को पीछे कर उन्हें बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्हें और उनकी मां को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी हालत ठीक होने के बाद उन्हें उनके परिजनों के साथ  दिल्ली रवाना कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली ईंट से ओवरलोडेड थी और पीछे से आ रही कार ने भी तेज रफ्तार में लापरवाही करते हुए दुर्घटना को अंजाम दिया। इस घटना में ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं लेकिन फिलहाल सभी घायल ठीक हैं।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में किसी तरीके की कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। यह घटना 23 मई सुबह की थी, लेकिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया।
००

 

वैष्णो देवी जा रही ट्रैवलर बस ट्रक से टकराई, सात की मौत
Posted Date : 24-May-2024 12:21:48 pm

वैष्णो देवी जा रही ट्रैवलर बस ट्रक से टकराई, सात की मौत

अंबाला। अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए।
सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ट्रैवलर बस में सवार होकर वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा के पास बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि हाईवे पर ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिस वजह से पीछे से आ रही मिनी बस उससे जा टकराई। इस हादसे में जिन सात लोगों को मौत हुई है, वो एक ही परिवार के सदस्य थे।
पुलिस के अनुसार, हादसे में घायल तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जबकि चार लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अंबाला के पड़ाव थाने के एसएचओ दिलीप ने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक इस हादसे में सात की मौत हो चुकी है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
ज्यादा गंभीर रूप से घायल लोगों को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं, इस घटना में घायल लोगों में से कुछ का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। जबकि कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल हाईवे पर ही इधर-उधर गिर गए। जबकि कुछ घायल बस में ही फंसे थे। चीख पुकार सुनने के बाद राहगीरों ने घायलों को निकाला और पुलिस की मदद से एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सभी लोग 23 मई को देर शाम वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। जैसे ही वह मोहड़ा के पास पहुंचे तो अचानक ट्रक के आगे कोई वाहन आ गया। जब ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो उनकी ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री
Posted Date : 24-May-2024 12:21:32 pm

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर की पालयट ने शुक्रवार सुबह 7:05 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की।
हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने पर पायलट ने धैर्य का परिचय देते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई। जिससे 6 लोगों की जान बच गई। हैलीकॉप्टर ने सेरसी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया, हेलीकॉप्टर सुबह सेरसी से केदारनाथ की ओर जा रहा था। केदारनाथ हेलीपैड से 100 मीटर पहले तकनीकी खराबी होने का कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री सवार थे। हेलीकॉप्टर सेरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था तभी अचानक क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई।
पायलट कल्पेश के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित हैं। यदि इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराते तो बड़ा हादसा हो सकता था। सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ धाम में इस समय नौ हेलीकॉप्टर सेवाएं चल रही हैं।

 

बांग्लादेशी सांसद की हत्या मामले में प्रोफेशनल कसाई मुंबई से गिरफ्तार
Posted Date : 24-May-2024 12:21:15 pm

बांग्लादेशी सांसद की हत्या मामले में प्रोफेशनल कसाई मुंबई से गिरफ्तार

0-मर्डर मिस्ट्री में हनी ट्रैप का एंगल

नईदिल्ली। बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनवर की कोलकाता में हत्या से भारत और बांग्लादेश दोनों देशों में हडक़ंप मचा हुआ है. पुलिस लगातार इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में जुटी है. इसी बीच बकौल सूत्र, पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनवर की हत्या के सिलसिले में एक पेशेवर कसाई को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बांग्लादेश के खुलना जिले के बराकपुर का निवासी जिहाद हवलदार के तौर पर हुई है. ये शख्स वारदात के बाद से अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था. 
सीआईडी सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध जिहाद हवलदार को मामले के मुख्य आरोपी अख्तरुज्जमां, जोकि बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक और सांसद का करीबी दोस्त था, द्वारा दो महीने पहले भाड़े पर मुंबई से कोलकाता लाया गया था. 
दावा है कि, हवलदार को अख्तरुज्जमां ने बांग्लादेशी सांसद की हत्या को अंजाम देने के लिए, वारदात पर खर्च किए 5 करोड़ रुपये में से एक हिस्सा दिया था. हवलदार वारदात की रोज़ कोलकाता हवाई अड्डे के पास एक होटल में रह रहा था. 
गौरतलब है कि, बांग्लादेश के सांसद को आखिरी बार कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में एक फ्लैट में दाखिल होते देखा गया था. पुलिस तफ्तीश में खुलासा हुआ कि, फ्लैट का मालिक उत्पाद शुल्क विभाग का कर्मचारी था, जिसने सांसद के दोस्त को ये फ्लैट किराए पर दिया था. 
बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, बीते 13 मई को कोलकाता से लापता हुए सांसद की हत्या कर दी गई है. इस मामले में अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सांसद का शव बरामद नहीं किया जा सका है. 
मिली जानकारी के मुताबिक, तीन बार के बांग्लादेशी सांसद कथित तौर पर इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. वह शुरू में उत्तरी कोलकाता के बारानगर निवासी अपने पारिवारिक मित्र गोपाल विश्वास के आवास पर रुके थे. अगले दिन, 13 मई को, अनवारुल अनवर एक डॉक्टर से मिलने के लिए बिस्वास के घर से निकल गए थे. हालांकि, सांसद 17 मई से संपर्क में नहीं थे, जिसके कारण बिस्वास को एक दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी. 
वहीं पश्चिम बंगाल सीआईडी ने मामले में हनी ट्रैप की आशंका जताई है. पुलिस ने संदेह जताया है कि, बांग्लादेशी सांसद हनी ट्रैप के शिकार हुए होंगे. जांच से संकेत मिला कि बांग्लादेशी सांसद ‘हनी ट्रैप’ में फंसे होंगे.

 

ठाणे केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11
Posted Date : 24-May-2024 12:20:41 pm

ठाणे केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11

ठाणे (महाराष्ट्र)।  मुंबई में ठाणे के डोंबिवली स्थित अमुदान केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद आग लगने से मरने वालों की संख्या बढक़र 11 हो गई है। मलबे से तीन और शव निकाले गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गुरुवार को घटी इस घटना के बाद डोंबिवली और आसपास के लगभग 4 किमी के क्षेत्र में जले हुए केमिकल की तेज दुर्गंध और सडक़ों, दुकानों और घरों पर धुएं की परत दिखाई दी। अधिकतर लोगों ने दुर्गंध से बचने के लिए मास्क का सहारा लिया।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड ने बचाव अभियान के तहत मलबे से तीन और शव निकाले। 64 लोग घायल हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गुरुवार रात आग को बुझा दिया गया। वहीं मलबे के नीचे ज्यादा संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका थी।
गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए खतरनाक कारखानों को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना बना रही है।
शिवसेना (यूबीटी) के विपक्ष के नेता (परिषद) अंबादास दानवे ने फैक्ट्री मालिकों पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मामला दर्ज करने और घटना की गहन जांच के आदेश देने की मांग की।
दानवे ने सत्तारूढ़ महायुति शासन पर उंगली उठाते हुए कहा, पूर्व महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने जोखिम वाली कम से कम पांच फैक्ट्रियों को स्थानांतरित करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद की सरकार ने इस मामले में कुछ नहीं किया।
ठाणे पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक मलय मेहता और उनकी पत्नी मालती मेहता पर लापरवाही, गैर इरादतन हत्या आदि से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।