आज के मुख्य समाचार

पुणे पोर्श कार हादसे में अब नाबालिग आरोपी के दादा भी गिरफ्तार, ड्राइवर को बनाया था बंधक
Posted Date : 25-May-2024 12:16:25 pm

पुणे पोर्श कार हादसे में अब नाबालिग आरोपी के दादा भी गिरफ्तार, ड्राइवर को बनाया था बंधक

पुणे । पुणे में पोर्श कार से दो लोगों को कुचलने के 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी के दादा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग के दादा पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के ड्राइवर को बंधक बना लिया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को भी आरोपी बनाया गया है।
एक दिन पहले, पुणे पुलिस प्रमुख अमितेश कुमार ने कहा था कि आरोपी के परिवार द्वारा यह स्थापित करने का प्रयास किया गया था कि कार को नाबालिग नहीं चला रहा था। इसके बाद अब किशोर के पारिवारिक ड्राइवर ने भी शिकायत दर्ज करा दी है।यरवदा पुलिस ने किशोर के दादा और पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 (किसी व्यक्ति को गुप्त रूप से और गलत तरीके से कैद करने के इरादे से अपहरण करना) और 368 (गलत तरीके से छिपाना या कैद में रखना) के तहत एक केस दर्ज किया है।
दुर्घटना के बाद, किशोर के दादा और पिता ने कथित तौर पर ड्राइवर का फोन ले लिया, उसे 19 मई से 20 मई तक अपने बंगले के परिसर में अपने घर में कैद में रखा। हालांकि, ड्राइवर को उसकी पत्नी ने छुड़ा लिया। बता दें कि रविवार तडक़े शहर के कल्याणी नगर इलाके में एक पोर्शे कार से कथित तौर पर किशोर ने दो मोटरसाइकिल सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की हत्या कर दी। पुणे की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को किशोरी के पिता सहित मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। किशोरी पांच जून तक संप्रेक्षण गृह में है।

 

अनूसया सेनगुप्ता ने रचा इतिहास, कान फिल्म फेस्टिवल में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब
Posted Date : 25-May-2024 12:16:07 pm

अनूसया सेनगुप्ता ने रचा इतिहास, कान फिल्म फेस्टिवल में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

कान  ।  कोलकाता की एक्ट्रेस अनूसया सेनगुप्ता ने कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में इतिहास रचते हुए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली वो पहली इंडियन बन गई हैं। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए मिला है। अनूसया को यह अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में फिल्म ‘द शेमलेस’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए मिला है। इसके साथ ही वे कांस के इतिहास की पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। अनसूइया अपनी एक्टिंग के अलावा स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। उनका बोल्ड और देसी अंदाज हर किसी को भाता है।

 

ताइवान की समुद्री सीमा में घुसे 46 चीनी सैन्य विमान, ड्रैगन ने अमेरिका को भी दे डाली चेतावनी
Posted Date : 25-May-2024 12:15:37 pm

ताइवान की समुद्री सीमा में घुसे 46 चीनी सैन्य विमान, ड्रैगन ने अमेरिका को भी दे डाली चेतावनी

ताइपे  ।  ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 46 चीनी सैन्य विमान ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा पार कर गये। चीन ने यह हरकत द्वीप के चारों ओर ‘दंड’ अभ्यास के दौरान की। चीन ने ताइवान के नए राष्ट्रपति लाई चिंग-ते के बयान के जवाब में शुक्रवार को ‘दंड’ अभ्यास के दूसरे दिन का आयोजन किया। वहीं, लोकतांत्रिक रूप से शासित द्वीप के कुछ निवासियों ने बताया कि वे बीजिंग के दबाव के बावजूद अपना जीवन सामान्य तरीके से जीना जारी रखेंगे।
आम नागरिकों में चीन का डर नहीं
ताइवानी मीडिया के अनुसार, चीन ने ताइवान के पूर्वी जलक्षेत्र में नकली मिसाइल हमले किए और लाइव मिसाइलों के साथ लड़ाकू विमान भेजे। बीजिंग ने यह ड्रिल ताइवान के प्रमुख क्षेत्रों पर सत्ता नियंत्रण और कब्जा करने की अपनी क्षमता का परीक्षण किया, लेकिन 23 मिलियन लोगों के द्वीप पर सामान्य रूप से जीवन जारी है
ताइवानियों के पास चिंता का कोई प्रत्यक्ष संकेत नहीं है, दशकों तक चीनी खतरों के साथ जीने की आदत हो गई है। एक ताइवानी नागरिक ने कहा कि चीन के सैन्य अभ्यास वास्तव में हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित नहीं करते हैं। हमें अभी भी पैसा कमाने के लिए काम करना है।
एक अनाम अमेरिकी अधिकारी द्वारा बीजिंग से क्रॉस-स्ट्रेट स्थिति पर संयम बरतने का आग्रह करने के बाद चीन ने शुक्रवार को अमेरिका को चेतावनी दी कि ताइवान की स्वतंत्रता की दिशा में प्रयास एक ‘डेड एंड’ है और इसका केवल उल्टा असर पड़ेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने शुक्रवार को एक नियमित मीडिया ब्रीफिंग में कहा, जो लोग ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ में शामिल हैं, उनके लिए एक डेड एंड होगा और ताइवान की स्वतंत्रता के लिए समर्थन करने का उल्टा असर ही होगा।

 

चक्रवाती तूफान रेमाल देने वाला है दस्तक, 102 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, होगी जोरदार बारिश
Posted Date : 24-May-2024 12:26:32 pm

चक्रवाती तूफान रेमाल देने वाला है दस्तक, 102 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, होगी जोरदार बारिश

नईदिल्ली। भीषण गर्मी के बीच देश के इन इलाकों में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक साइक्लोन रेमाल तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसकी रफ्तार 102 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. यही वजह है कि आईएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा चक्रवाती तूफान रेमाल जल्द ही पश्चिम बंगाल में दस्तक दे सकता है.
साइक्लोन को लेकर आईएमडी की ओर से तारीख भी बता दी गई है. चक्रवाती तूफान रेमाल 102 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक ये तूफान 26 मई यानी रविवार को पश्चिम बंगाल में अपनी आमद दर्ज करवा सकता है. इसके साथ-साथ इसके बांग्लादेश के तटों के पास पहुंचने की भी संभावना बनी हुई है. 
आईएमडी के मुताबिक पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र बीते 12 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है. वहीं गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे उसी क्षेत्र पर दबाव बन रहा है. शुक्रवार की सुबह तक ये बंगाल की खाड़ी के मध्य वाले हिस्सों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनाएगा. 
चक्रवाती तूफान रेमाल की बात करें तो इसका असर रविवार और सोमवार यानी 26-27 मई को पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण णिपुर में देखने को मिल सकता है. इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना भी बन रही है. 
इसके अलावा आईएमडी ने पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. 
साइक्लोन रेमाल के चलते समुद्री गतिविधियां भी बदल जाती हैं. लिहाजा मौसम विभाग की ओर से 25 मई से ही समुद्री इलाकों में मछुआरों को न जाने की सलाह दी गई है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

 

देश में आज दस्तक देगा मानसून, 102 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; जमकर बरसेंगे मेघा
Posted Date : 24-May-2024 12:25:57 pm

देश में आज दस्तक देगा मानसून, 102 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; जमकर बरसेंगे मेघा

कोलकाता ।  पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत प्रचंड गर्मी से जूझ रहा है। कई शहरों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में पिछले दो हफ्ते से प्रचंड गर्मी का कहर जारी है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र और तेज होने की संभावना है, जिससे चक्रवात तूफान की उम्मीद जताई जा रही है।
भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी कि यह तूफान 25 मई की शाम तक बंगाल की खाड़ी से टकराने की संभावना है। रविवार को चक्रवात की वजह से 102 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। आईएमडी ने मछुआरों को 24 मई तक दक्षिण बंगाल की खाड़ी में, 26 मई तक मध्य बंगाल की खाड़ी में और 24 मई से 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है। आईएमडी ने 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर में भारी बारिश की आशंका है।
कैसा रहेगा मानसून
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक,, इस साल जून और सितंबर के बीच भारत में सामान्य मानसून रहने की उम्मीद है। देश में 868.6 मिमी की लंबी अवधि के औसत (एलपीए) का 102 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, जून से सितंबर तक मध्य और पश्चिमी भागों में सामान्य से अधिक बारिश होगी। उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में सामान्य बारिश होगी और उत्तर-पूर्व भारत और पूर्वी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होगी।

 

दिल्ली समेत उत्तर भारत में 4 दिन चलेगी लू, बारिश को लेकर दक्षिण में रेड अलर्ट
Posted Date : 24-May-2024 12:24:58 pm

दिल्ली समेत उत्तर भारत में 4 दिन चलेगी लू, बारिश को लेकर दक्षिण में रेड अलर्ट

नईदिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने संभावना जताई है कि अगले 4 दिन तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ेगी और लू से जनजीवन मुश्किल होगा।लू की चपेट में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके आएंगे। यहां 27 मई तक गर्म हवा से लोगों का सामना होगा।मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के कई इलाकों में भी गर्मी होगी। फिलहाल राहत की कोई संभावना नहीं है।
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस था।24 मई से 30 मई तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंचेगा। न्यूनतम तापमान 31 से 32 डिग्री के आसपास रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि दिन के साथ रातें भी गर्म होंगी।दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी भीषण गर्मी से लोगों की दिक्कतें बढ़ेंगी।
उत्तर भारत के राज्यों में जहां गर्मी से लोगों परेशान हैं, वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में अत्यधिक बारिश चिंता का सबब बनी हुई है। आईएमडी ने संभावना जताई है कि तमिलनाडु और केरल में अगले कुछ दिन तक अत्यधिक बारिश हो सकती है, जिसे देखते हुए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है।केरल के एर्नाकुलम, त्रिशूर के लिए रेड अलर्ट और कोट्टायम, अलप्पाझुआ, इडुकी, पलक्कड़, मल्लपुरम, वायनाड और कोझिकोड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।