आज के मुख्य समाचार

उल्टी, दस्त, बुखार से श्रद्धालु समेत दो वृद्धों की मौत
Posted Date : 27-May-2024 9:12:37 pm

उल्टी, दस्त, बुखार से श्रद्धालु समेत दो वृद्धों की मौत

-जिला अस्पताल में आधा दर्जन मरीज भर्ती
चित्रकूट । हनुमानधारा में दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्धालु की अचानक तबियत खराब हो गई। उल्टी व दस्त के दौरान वह बेहोश हो गया। सहयोगी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा उल्टी, दस्त से पीडि़त दो अन्य की मौत हो गई।
अलीगढ़ निवासी कैलाश कुमार ने बताया कि टूरिस्ट बस में लगभग 60 लोग चित्रकूट दर्शन करने आये थे। रविवार की शाम को हनुमानधारा मंदिर में सभी दर्शन कर रहे थे। इसी बीच उनके साथी दर्शन सिंह (45) सीता रसोई की ओर बढ़े और टॉयलेट जाने की बात कही। बताया कि शायद उन्हें गर्मी के चलते चक्कर आ रहा था। उल्टी के बाद वह वहीं गिरकर बेहोश हो गये। वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों ने उनके मोबाइल से फोन कर बताया तो नीचे मौजूद अन्य साथी उनके पास पहुंचे। उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य श्रद्धालुओं ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव निजी वाहन से अलीगढ़ ले गए। इसके अलावा सीतापुर के परिक्रमा मार्ग पर दस साल से रहने वाले पृथ्वीपुर बिसैरा पहाड़ टीकमगढ़ निवासी महेंद्र सिंह (60) की रविवार की शाम को अचानक हालत खराब हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि महेंद्र यहां पर भिक्षाटन कर जीवन यापन करता था। कई दिन से उसकी तबियत खराब थी। दो दिन से उल्टी दस्त से पीडि़त था। रविवार की शाम को उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची ने सोमवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। परिजन उसके शव को अपने साथ गांव ले गए। इसी क्रम में रेहुंटिया निवासी देशराज (70) की बुखार व उल्टी दस्त होने से तबियत बिगड़ी। उनके पुत्र कामता प्रसाद ने बताया कि दो दिन से प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को ज्यादा तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा सोमवार को कपसेठी निवासी जयकरन, बेडीपुलिया निवासी अनूप कुमार, तानवी देवी, मानिकपुर निवासी अनामिका, शिवरामपुर निवासी आदित्य, मिंता प्रसाद, अमिलिहा पुरवा निवासी उर्मिला देवी, राजापुर निवासी अंशिका, दुर्ग छत्तीसगढ निवासी चउआ वर्मा को पेटदर्द, उल्टी व बुखार के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पूर्व मानसून का पहला चक्रवात: उत्तर की ओर बढ़ रहा है चक्रवात रेमल, बंगाल में मचा सकता है तबाही
Posted Date : 26-May-2024 10:22:52 pm

पूर्व मानसून का पहला चक्रवात: उत्तर की ओर बढ़ रहा है चक्रवात रेमल, बंगाल में मचा सकता है तबाही

कोलकाता । बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल के पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा के बीच आज रात टकराने की आशंका है। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक तूफान उत्तर की ओर बढ़ रहा है। पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक सोमनाथ दत्त ने बताया कि सुबह 8.30 बजे रिमल गंभीर चक्रवात उत्तर की ओर बढ़ रहा है। प्रात: 11.30 बजे उसी स्थिति में था। मौजूदा समय 95 से 105 किमी की स्पीड को बढक़र 115 किमी किमी प्रति घंटा हवा चल रही है। यह और अधिक तीव्र होगा। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में भीषण चक्रवात का स्थान बांग्लादेश के मोंगला से सीधे 310 किमी दक्षिण में है।
उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल पिछले छह घंटों के दौरान सात किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया है। आज रात साढ़े आठ बजे बंगाल की उत्तरी खाड़ी में अक्षांश 19.8 डिग्री उत्तर और देशांतर 89.3 डिग्री ई के पास खेपुपारा (बांग्लादेश) से लगभग 260 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था। मोंगला (बांग्लादेश) से 310 किमी दक्षिण, सागर द्वीप समूह (पश्चिम बंगाल) से 240 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से 280 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है।
बांग्लादेश में खेपुपारा से 260 किमी दक्षिण और दक्षिण पश्चिम सागर द्वीप से 240 किमी दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में चक्रवात दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से 280 किमी दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में स्थित है। गंभीर चक्रवात रिमल के चक्रवात केंद्र की घूर्णन की वर्तमान गति 90 से 100 किमी है। अधिकतम 110 कि.मी भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में उत्तर की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल समुद्र में इसकी अपनी गति 110 किमी प्रति घंटा है। मौसम विभाग ने आधी रात को इसके बंगाल के तट से टकराने की आशंका जताई है।
आधी रात को चक्रवात रेमल पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप तथा बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच तट से टकराएगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। चक्रवात को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन ने दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन निलंबित कर दिया है।
वहीं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में भी छह बजे से 12 घंटे के लिए सभी कार्गो और कंटेनर हैंडलिंग का काम बंद कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती की गई है। पांच टीमें स्टैंड बाय में भी रखी गई है। वहीं, बिजली बहाली के लिए भी आपातकलानी टीमों की तैनाती की गई है। सभी जगहों पर माइकिंग के माध्यम से पहले ही अलर्ट करवा दिया जा रहा है। चूंकि बंगाल की खाड़ी में पूर्व मानसून का यह पहला चक्रवात है। इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए बार-बार घोषणा की जा रही है।


21 घंटे के लिए कोलकाता एयरपोर्ट बंद; बंगाल और ओडिशा में अलर्ट जारी
पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेमल चक्रवात के चलते मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6 घंटे में चक्रवात और गंभीर हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी में तटरक्षक अलर्ट पर हैं। तटरक्षक लगातार बंगाल की खाड़ी में मछुआरों और नावों को सावधान कर रहे हैं कि वो आज और कल वो समुद्र में ना उतरें।
समुद्र किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जैसे तटीय जिलों में आज और कल रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 110 से 120 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। नॉर्थ और साउथ परगना में 130 किमी तक ये हो सकती है। ईस्ट मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, कोलकाता में 70-80 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में तब्दील हो गया। आज आधी रात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच तूफान के समुद्र तट से टकराने की आशंका है, जिससे आज और कल पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी 27-28 मई को भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
रेमल तूफान की वजह से रेल और सडक़ यातायात पर भी असर पडऩे की आशंका है। उड़ानें भी इसे बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इसकी वजह से आज दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों मिलाकर 394 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उत्तरी ओडिशा में बालासोर, भद्रक और केंद्रपाड़ा जैसे तटीय जिलों में आज और कल भारी बारिश होने की आशंका है। प्रभावित इलाकों में लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है। एनडीआरएफ, सेना और नेवी को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
कोलकाता हवाईअड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात रेमल के संभावित प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला किया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने को बताया कि उड़ान निलंबन अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्षेत्रों में आगमन और प्रस्थान वाली कुल 394 उड़ानें हवाईअड्डे से आने-जाने के लिए संचालित नहीं होंगी।

 

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार डंपर श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा, 11 लोगों की मौत
Posted Date : 26-May-2024 10:22:24 pm

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार डंपर श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा, 11 लोगों की मौत

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां सीतापुर से उत्तराखंड के पूर्णांगिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर शाहजहांपुर में एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 25 श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी श्रद्धालु पूर्णांगिरि दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा है।
शाहजहांपुर में रात को बस को एक भोजनालय पर रोका गया था। यात्री खाना खाने के बाद बस में ही बैठे थे। कुछ देर रेस्ट करने के बाद फिर से सफर शुरू करना था, लेकिन इससे पहले ही तेज रफ्तार डंपर बस से टकरा गई। डंपर के बस पर पलटने के बाद अफरातफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक सीतापुर से पूर्णांगिरि दर्शन के लिए जा रही बस में 40 यात्री सवार थे। घटना स्थल पर चश्मदीदों के मुताबिक सभी उत्तराखंड के पूर्णांगिरि के देवी माता के मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रोजाना काफी बड़ी संख्या में बस से लोग इसी रूट से पूर्णांगिरि माता के दर्शन को जाते हैं। इस बीच शहाजहांपुर हादसा हो गया।

 

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: सर्राफा व्यापारियों के ठिकानों पर रेड- 26 करोड़ कैश जब्त
Posted Date : 26-May-2024 10:22:09 pm

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: सर्राफा व्यापारियों के ठिकानों पर रेड- 26 करोड़ कैश जब्त

नासिक ।  महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग ने सर्राफा व्यापारियों की दुकानों और डेवलपर्स के कार्यालयों पर छापेमारी की। लगातार 30 घंटे चली छापेमारी में टीम ने 26 करोड़ रुपये की नकदी और 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए।
मिली जानकारी के मुताबिक नासिक, नागपुर, जलगांव की टीम ने यह कार्रवाई की। 50 से 55 अधिकारियों ने सुराना ज्वैलर्स के परिसर के साथ-साथ उनके रियल एस्टेट व्यवसाय के कार्यालय पर भी छापा मारा। उनके आलीशान बंगले पर भी एक स्वतंत्र टीम ने निरीक्षण किया।
शहर के विभिन्न स्थानों पर उनके कार्यालय, निजी लॉकर और बैंकों के लॉकर की भी जांच की गई। मनमाड और नंदगांव में उनके परिवार के सदस्यों के घरों की भी तलाशी ली गई। नासिक के इस सर्राफा कारोबारी के पास से करोड़ों की नकदी और बेहिसाब संपत्ति मिलने से कारोबारियों में हडक़ंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग की कार्रवाई में जो नगदी मिली है उसे गिनने में 14 घंटे लगे।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी अघोषित आय और संभावित रूप से संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों की व्यापक जांच का हिस्सा है। आयकर विभाग किसी भी विसंगति या छिपे हुए लेन-देन को उजागर करने के लिए सुराना ज्वैलर्स और महालक्ष्मी बिल्डर्स दोनों के रिकॉर्ड की जांच कर रहा है।

 

 

दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 नवजातों की मौत; 5 अस्पताल में भर्ती
Posted Date : 26-May-2024 10:21:45 pm

दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 नवजातों की मौत; 5 अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली । दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार देर रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लग गई। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग को रात करीब साढ़े 11 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की 9 गाडिय़ां भेजी गई। पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 7 की मौत हो गई है।
बताया गया है कि 5 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। ईस्ट दिल्ली एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में बच्चों को एडमिट किया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिलते ही कुल नौ दमकल गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंचीं थी। बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद कम से कम 11 नवजात शिशुओं को बचाया गया। यह जानकारी अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने दी। आग पर अब पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि अस्पताल में सात बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा है। डीसीपी ने कहा, सभी 7 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल के मालिक नवीन किची, भैरों एन्क्लेव, पश्चिम विहार, दिल्ली के निवासी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

छिंदवाड़ा में दो पुलिस वालों की रहस्यमय मौत, बीयर पीने के बाद बिगड़ी थी तबियत
Posted Date : 26-May-2024 10:21:21 pm

छिंदवाड़ा में दो पुलिस वालों की रहस्यमय मौत, बीयर पीने के बाद बिगड़ी थी तबियत

छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दो पुलिस जवानों की रहस्यमय मौत हो गई है। दोनों जवानों ने शनिवार की रात बीयर का सेवन किया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसएएफ की आठवीं बटालियन में तैनात प्रधान आरक्षक धनीराम उईके और आरक्षक प्रेम लाल ककोडिया की शनिवार की देर रात तबियत बिगड़ी और उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में धनीराम की देर रात को मौत हो गई। जबकि, प्रेमलाल की रविवार को मौत हुई है।
बताया गया है कि धनीराम और प्रेमलाल ने शनिवार की रात को विशेष सशस्त्र बल के आठवीं बटालियन स्थित आवास में बैठकर बीयर पी थी। इसके बाद दोनों को उल्टियां होने लगी। उन्होंने खून की उल्टियां भी की। हालत बिगडऩे पर दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने घटनास्थल से बीयर की केन और ग्लास की बरामदगी की। मौके का मुआयना करने के बाद पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है।
आशंका इस बात की जताई जा रही है कि दोनों ने बीयर के साथ कोई जहरीला पदार्थ खाया है और उसी के चलते उन्हें उल्टियां हुईं और उनकी मौत हो गई। विशेष सशस्त्र बल की आठवीं बटालियन में पदस्थ दोनों जवानों की मौत एक अबूझ पहेली बनी हुई है। लिहाजा, पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।