जुबा । दक्षिण सूडान पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज (एसएसपीडीएफ) ने अपर नाइल के नासिर काउंटी पर फिर से कब्जा कर लिया है। इस शहर को उसने मार्च में व्हाइट आर्मी मिलिशिया के साथ भीषण लड़ाई के बाद खो दिया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एसएसपीडीएफ के प्रवक्ता लुल रुआई कोआंग ने रविवार को एक बयान में पुष्टि की कि नासिर के प्रमुख कस्बे पर फिर से कब्जा करना उन सैनिकों के लिए सबसे बड़ा उपहार है, जिन्होंने इसकी रक्षा और पुन: कब्जे के दौरान अपनी जान गंवाई।
मार्च में नासिर में दक्षिण सूडान की सेना और व्हाइट आर्मी के बीच भीषण लड़ाई छिड़ गई थी। व्हाइट आर्मी एक मिलिशिया है, जिसके बारे में सरकार का दावा है कि वह विपक्षी सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट-इन-ओपोजिशन से जुड़ी हुई है।
एसएसपीडीएफ की हालिया घोषणा पड़ोसी उलांग काउंटी के मुख्यालय पर नियंत्रण का दावा करने के कुछ दिनों बाद आई, जो व्हाइट आर्मी के साथ एक सप्ताह की लड़ाई के बाद हुआ।
इससे पहले अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी ने दक्षिण सूडान के अपर नील राज्य में लड़ाई के बाद नागरिकों की सुरक्षा और निर्बाध मानवीय पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तेजी से तनाव कम करने का आह्वान किया था, जिसमें मार्च से अब तक 180 से अधिक लोग मारे गए थे।
दक्षिण सूडान के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवीय समन्वयक अनीता किकी गेबेहो ने दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में जारी एक बयान में कहा कि सशस्त्र झड़पों और हवाई बमबारी में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं और लगभग 125,000 लोग विस्थापित हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गेबेहो ने यह भी कहा कि 4 मार्च से शुरू हुई हिंसा में चार मानवीय कार्यकर्ता मारे गए हैं। लूटपाट और विनाश के कारण छह स्वास्थ्य सुविधाओं को बंद करना पड़ा है।
गेबेहो ने कहा, हिंसा में यह नई बढ़ोतरी जरूर रुकनी चाहिए। यह हिंसा ऐसे समय में हुई है जब मानवीय सहायता के लिए धन कम होता जा रहा है और न केवल ऊपरी नील नदी में, बल्कि पूरे दक्षिण सूडान में तत्काल आवश्यकताएं बढ़ रही हैं। आज, देश भर में 9.3 मिलियन लोगों को सहायता की जरूरत है।
हैदराबाद । अभिनेता महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को समन भेजा। ईडी ने अभिनेता को 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है।
जानकारी के अनुसार, महेश बाबू रियल एस्टेट कंपनी सुराना ग्रुप और साई सूर्या डेवलपर्स के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं, जो हैदराबाद की कंपनियां हैं। हाल ही में ईडी ने इन कंपनियों के कई ठिकानों पर छापा मारा है। इस दौरान कई अहम दस्तावेज मिले, जिन्हें एजेंसी ने जब्त कर लिया है।
ईडी का कहना है कि कंपनी के प्रमोशन के लिए महेश बाबू ने 11 करोड़ से ज्यादा रुपये लिए हैं। एजेंसी ने अभिनेता को 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
जानकारी के अनुसार, सुराना ग्रुप ने अभिनेता को 5.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया, वहीं उन्हें विज्ञापन के लिए साई सूर्या डेवलपर्स से 5.9 करोड़ रुपये मिले थे।
महेश बाबू को ईडी का नोटिस हैदराबाद में रियल्टी फर्मों के परिसरों की तलाशी लेने के एक सप्ताह से भी कम समय बाद मिला है। एजेंसी ने कहा कि साई सूर्या डेवलपर्स समेत अन्य के खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में तलाशी के दौरान 100 करोड़ रुपये के नकद लेनदेन का पता चला और 74.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।
एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत 17 अप्रैल को हैदराबाद और सिकंदराबाद में चार परिसरों में तलाशी ली थी। ईडी ने कहा कि तेलंगाना पुलिस द्वारा भाग्यनगर प्रॉपर्टीज लिमिटेड के निदेशक नरेंद्र सुराना, साई सूर्या डेवलपर्स के मालिक के. सतीश चंद्र गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें प्रॉपर्टी की बिक्री के लिए अग्रिम राशि के नाम पर निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।
ईडी की जांच से पता चला कि आरोपियों ने अनाधिकृत भूमि लेआउट, एक ही भूखंड को अलग-अलग ग्राहकों को बेचने, उचित समझौतों के बिना भुगतान स्वीकार करने और भूखंड पंजीकरण के झूठे आश्वासन देने से जुड़ी धोखाधड़ी की योजना बनाई।
एजेंसी ने कहा, उनके कार्यों से कई निवेशकों को वित्तीय नुकसान हुआ। कंपनी ने आम जनता को धोखा देकर आय अर्जित की। ईडी की तलाशी के परिणाम स्वरूप विभिन्न निवेशकों से धोखाधड़ी के माध्यम से जमा की गई राशि और लगभग 100 करोड़ रुपये के नकद लेनदेन के विवरण के साक्ष्य वाले आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। ईडी ने बताया कि नरेंद्र सुराना और सुराना ग्रुप ऑफ कंपनीज के कैंपस से 74.5 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। आगे की जांच जारी है।
पटना । बिहार की राजधानी पटना का गंगा पथ इतिहास दर्ज हो रहा है क्योंकि बिहार की नीतीश सरकार ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती “शौर्य दिवस” को खास बनाने के लिए खास तैयारियां की हैं। वीरता, पराक्रम और स्वाभिमान के प्रतीक बाबू वीर कुंवर सिंह का शौर्य दिवस-विजयोत्सव प्रतिवर्ष श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया जाता रहा है। लकिन्तु इतिहास में यह प्रथम अवसर है जब भारतीय वायुसेना ने इस महान स्वतंत्रता सेनानी को आकाश से सलामी दी है । ‘सूर्यकिरण’ की गडग़ड़ाहट और ‘आकाशगंगा’ की अद्भुत छलांगों के साथ।यह ऐतिहासिक दृश्य संभव हो पाया है सारण के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के अथक प्रयासों, राष्ट्रभक्ति और दूरदृष्टि पूर्ण संकल्प के कारण। उन्होंने न केवल वीर कुंवर सिंह के अद्वितीय योगदान को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठित किया, बल्कि आने वाली पीढिय़ों को भी उनके गौरवगाथा से जोडऩे का कार्य किया है।
बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती अलग-अलग लोग आयोजन कर कर मनाते हैं जिसे अपना सार्वजनिक कार्यक्रम और घोषित रूप से मानते हैं । लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को पूरे देश में चर्चा का विषय बना दिया और एक अलग तरह से लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाकर उनके द्वारा किए गए देश की आजादी में कार्यों को नए युवाओं के बीच में सोने के लिए मजबूर कर दिया । राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी तरह के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए आपातकालीन एंबुलेंस और अग्निशमन विभाग की भी तैनाती की गई है। बिहार सरकार ने इस कार्यक्रम की सुरक्षा में प्रदेश के 140 से ज्यादा पदाधिकारियों की तैनाती की है। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती “शौर्य दिवस” के नाम से मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम 22 और 23 अप्रैल को होना है। इनमें कई तरह के शो आयोजित होंगे. जिसमें सूर्य किरण विमान एयरोबेटिक शो दिखाए जाएंगे। इसके अलावा वायुसेना का अभ्यास भी देखने को मिलेगा। इस कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों के लिए सभ्यता द्वार पर बने जेपी पथ पर बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां जर्मन हैंगर भी बन रहा है, जिसमें हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। बिहार के गर्व को दिखाने के लिए बिहार सरकार ने जमकर तैयारी की है। बिहार के सबसे खास कार्यक्रम को लेकर सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं। इसके लिए प्रदेश के 140 बड़े पदाधिकारी और 400 से ज्यादा कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के सीएम नीतीश कुमार होंगे। सीएम नीतीश के अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद होंगे। बाकी कई अन्य विभागों के पदाधिकारी भी होंगे।बिहार सरकार 23 अप्रैल को पटना में “शौर्य दिवस” मनाने जा रही है। इस समारोह में भारतीय वायुसेना के जवान तस्वीर और तिरंगे के साथ करतब दिखाएंगे। यहां माहौल पूरी तरीके से राष्ट्रभक्ति वाला रहेगा। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सेनानी स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम से प्रदेश में कई चीजों का निर्माण करवाया है। इनमें विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, गंगा सेतु नदी जैसे कई निर्माण शामिल हैं। बाबू कुंवर सिंह का यह योगदान नीतीश कुमार के आभार को दिखाता है. यह पूरी तरीके से बिहार के गौरवशाली दिन के रूप में उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया जाएगा। सभी बिहारियों के लिए यह खास दिन है।
बाबू वीर कुंवर सिंह का शौर्य दिवस वैसे तो हर साल मनाया जाता है, लेकिन इस बार इसे ऐतिहासिक महोत्सव का रूप दे रहे हैं सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी. न कोई दिखावा, न कोई प्रचार, बस एक संकल्प कि बिहार का वीरता भरा इतिहास दुनिया तक पहुंचे।
पटना के गंगापथ पर होने वाले पहले एयरफोर्स सूर्य किरण शो के लिए सांसद रूडी ने गांव-गांव, घर-घर घूमकर लोगों को आमंत्रित किया था। और ये उसी का नतीजा है इस शो आयोजन इतने भव्य स्तर पर हो रहा है। गंगा पथ पर पहली बार गूंजेगी वायुसेना के फाइटर जेट्स की गडग़ड़ाहट। आपको बता दें कि रूडी ने इस आयोजन के जरिए यह साबित किया कि जब इरादे बुलंद हों, तो कोई भी मंजि़ल दूर नहीं, अधिकारी हों या नेता, मंत्री हों या खुद रक्षा मंत्री, पक्ष हो या विपक्ष, रूडी ने सबको साथ जोड़ा। मुख्यमंत्री से मिले, सरकार से अनुमति ली और रक्षा मंत्रालय से सूर्य किरण शो को मंज़ूरी दिलाई।
जेद्दा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय सऊदी अरब के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मंगलवार सुबह सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ. जहां पीएम मोदी का अद्भुत स्वागत किया गया. दरअसल, पीएम मोदी का विशेष विमान जैसे ही सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में पहुंचा, रॉयल सऊदी वायु सेना के स्न15 लड़ाकू विमानों ने पीएम मोदी को एस्कॉर्ट किया और जेद्दा तक लेकर पहुंचे. बता दें कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी दो दिनों तक जेद्दा में ही रहेंगे. जहां वह सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होगी और समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार सऊदी अरब के दौरे पर हैं. हालांकि तीसरे कार्यकाल में उनकी ये पहली सऊदी यात्रा है. जबकि पीएम मोदी पहली बार जेद्दा पहुंचे हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शेयर की तस्वीर
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्न15 लड़ाकू विमानों द्वारा पीएम मोदी के विमान को एस्कॉर्ट करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, दोस्ती की उड़ान ऊंची! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के लिए एक विशेष इशारे के रूप में, उनके विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही रॉयल सऊदी वायु सेना द्वारा एस्कॉर्ट किया गया.
इससे पहले पीएम मोदी के दिल्ली से जेद्दा रवाना होने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री, एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ, भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.
देहरादून। उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। इस यात्रा के शुरू होने से पहले ही लाखों यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जानकारी के अनुसार, चारधाम यात्रा के लिए अब तक 19 लाख से अधिक यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए 3-3 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि केदारनाथ के लिए सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन हुआ है। केदारनाथ के लिए अब तक लगभग 6 लाख 48 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है। इसके अलावा, बदरीनाथ धाम के लिए 5 लाख 74 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
इतना ही नहीं, हेमकुंड साहिब जाने के लिए भी 32 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अभी से ही उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन कराएं और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद नियमित तौर पर चारधाम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
सीएम धामी ने बीते दिनों देहरादून में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने बताया था, हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को बिना किसी परेशानी के चारधाम के दर्शन कराए जाएं। इसके लिए यात्रा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ लगातार संवाद किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस यात्रा को और सरल बनाने के लिए अगर कोई अतिरिक्त कार्य करने की आवश्यकता होगी, तो उसे तत्काल पूरा किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कमी न रहे और श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान किया जाए।
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली के समीप रविवार रात बारात की एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने गैस कटर की मदद से कार काटकर लोगों को बाहर निकाला। मृतकों में कार चालक समेत पांच लोगों की शिनाख्त हो गई है। सभी रामकोला थाने के नारायणपुर चरगहां के रहने वाले थे।
रामकोला थाने के नारायणपुर चरगहां के पश्चिम टोला निवासी गोपाल मद्धेशिया के बेटे विकास की बारात नेबुआ नौरंगिया के देवगांव गई थी। इसी बारात में शामिल कार देर रात ग्यारह बजे के करीब खड्डा-पडरौना मार्ग पर शुक्ल भुजौली के समीप पहुंची थी कि बेकाबू होकर सडक़ के दाएं तरफ पेड़ से टकरा गई। हादसे की आवाज सुनकर मौके पहुंचे लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शव और घायल लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाकी तीन की सांसें चल रही थीं। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्तपाल ले जाया गया। वहां तीन और लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।
भीषण सडक़ हादसे से घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरातफरी का माहौल रहा। मौके पर तीन थानों की पुलिस और आते-जाते राहगीर जमे रहे। मौके पर पहुंचे सीओ और नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने गैस कटर से सवार लोगों को गैस कटर से काटकर बाहर निकालवाया। वहीं खड्डा पुलिस और हनुमानगंज पुलिस भी देर रात 12.30 बजे मौके पहुंच गई। उधर पुलिस और प्रशासनिक अफसर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से घायलों को गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने बताया किसडक़ हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतकों में
ओमप्रकाश मद्धेशिया (कार चालक)नारायणपुर चरगहां, विजयपुर थाना रामकोला, हरेंद्र मद्धेशिया पुत्र शंकर मद्धेशिया नारायणपुर चरगहां विजयपुर थाना रामकोला, रंजीत मद्धेशिया पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया नारायणपुर चरगहां विजयपुर थाना रामकोला, मुकेश पुत्र रामानंद नारायणपुर चरगहां, विजयपुर थाना रामकोला, भीम यादव पुत्र लक्ष्मण की शिनाख्त हुई। घायलों में राज किशोर पुत्र हरिश्चंद्र नारायणपुर चरगहां,बजरंगी पुत्र शंकर ग्राम अहिरौली के है।