आज के मुख्य समाचार

केजरीवाल की अंतरिम जमानत खत्म; सरेंडर किया
Posted Date : 02-Jun-2024 11:01:26 pm

केजरीवाल की अंतरिम जमानत खत्म; सरेंडर किया

0-बोले-मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए

नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोबारा तिहाड़ जेल चले गए हैं। सुप्रीम कोर्ट से उन्हें मिली अंतरिम जमानत की अवधि खत्म हो गई है, जिसके बाद आज उन्होंने सरेंडर कर दिया।इससे पहले उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी गए।उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।बता दें कि केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी।
केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा, भगत सिंह ने कहा था कि जब सत्ता तानाशाही बन जाए तो जेल जिम्मेदारी बन जाती है। हम देश को बचाने के लिए जेल जा रहे हैं। मुझे नहीं पता ये जेल में मेरे साथ क्या करेगी।उन्होंने कहा, अगर भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए तो मैं भी फांसी पर चढऩे के लिए तैयार हूं। मेरे शरीर का एक-एक कतरा इस देश के लिए है। यह चुनाव इस देश को बचाने के लिए है।
केजरीवाल ने कहा, आप सब लोग अपना ख्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।इससे पहले भी केजरीवाल ने भावुक अपील में लोगों से उनके बुजुर्ग माता-पिता का ध्यान रखने को कहा था।उन्होंने कहा था, मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं, मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं, मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता रहती है। मेरे पीछे मेरे माता-पिता का ध्यान रखना।
केजरीवाल शराब नीति मामले में जेल में बंद थे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी।इस पर कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए नियमित की जगह 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी थी। कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने को कहा था।हालांकि, केजरीवाल ने जमानत अवधि बढ़ाए जाने को लेकर पहले सुप्रीम कोर्ट और फिर ट्रायल कोर्ट अपील दायर की थी, लेकिन दोनों जगहों से उन्हें राहत नहीं मिली।
केजरीवाल ने कहा था कि गिरफ्तारी के बाद उनका वजन 7 किलो घट गया था।उन्होंने बताया था कि उनका कीटोन लेवल बहुत हाई है, जो किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है।जमानत अवधि बढ़ाने वाली अपील में उन्होंने दावा किया था कि डॉक्टरों ने उनकी जांच के बाद उन्हें पीईटी-सीटी स्कैन और कई टेस्ट करवाने की जरूरत बताई है।हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा था कि केजरीवाल का वजन एक किलो बढ़ गया है।
ईडी ने दिल्ली की शराब नीति के कथित घोटाले में 21 मार्च को केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था।पहले 11 दिन वह ईडी की हिरासत में रहे और 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया।इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ती रही और वे 10 मई को जेल से बाहर आने से पहले तक 50 दिन तिहाड़ जेल में बंद रहे।

 

पेरिस से आ रही विस्तारा फ्लाइट से बरामद हुआ बम की धमकी भरा नोट, मुंबई हवाईअड्डे पर पूर्ण आपातकाल
Posted Date : 02-Jun-2024 11:00:50 pm

पेरिस से आ रही विस्तारा फ्लाइट से बरामद हुआ बम की धमकी भरा नोट, मुंबई हवाईअड्डे पर पूर्ण आपातकाल

मुंबई। मुंबई हवाई अड्डे पर तब हडक़ंप मच गया, जब विस्तारा की एक उड़ान में एयर सिकनेस बैग पर हस्तलिखित बम धमकी भरा नोट बरामद हुआ. इसके बाद मुंबई हवाई अड्डे पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्ण आपातकाल की घोषणा कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, बम की धमकी वाली विस्तारा फ्लाइट पेरिस चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. फ्लाइट क्रू ने सुबह 10:08 बजे खतरे की सूचना दी और 294 यात्रियों और 12 क्रू सदस्यों को लेकर विमान सुबह 10:19 बजे  मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया. 
विस्तारा एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी कर बताया कि, 2 जून 2024 को पेरिस से  मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा उड़ान यूके 024 में हमारे कर्मचारियों द्वारा एक सुरक्षा चिंता देखी गई है.
आगे बताया कि, प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। उड़ान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी है और हम सभी अनिवार्य जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि, विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी के ठीक एक दिन पहले वाराणसी से नई  दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान को भी इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसे पुलिस ने गहन जांच के बाद निर्धारित किया था कि यह एक अफवाह थी.
 दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, एक महिला कॉलर ने एयरपोर्ट सुरक्षा को सूचना दी कि, इंडिगो फ्लाइट से यात्रा कर रहे उनके पति अपने हैंडबैग में बम ले जा रहे हैं. इसके बाद जांच ऐजेंसियों ने मामले की तफ्तीश में मेरठ निवासी 42 वर्षीय विमल कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी ने कुछ दिन पहले एक विमान में बम की धमकी के बारे में खबर देखने के बाद फोन किया था, क्योंकि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं.
पुलिस ने कहा कि उनके दावों का सत्यापन किया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

 

अरुणाचल में सत्ता में लौटी भाजपा, 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीट पर मिली जीत
Posted Date : 02-Jun-2024 10:56:51 pm

अरुणाचल में सत्ता में लौटी भाजपा, 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीट पर मिली जीत

ईटानगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रविवार को 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में लौट आई। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना जारी है। भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली है।
आयोग ने बताया कि भाजपा के वांगलिंग लोवांगडोंग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के जोवांग होसाई को 1,452 मत के अंतर से हराकर बोरदुरिया-बोगापानी सीट रविवार को जीत ली।
लोवांगडोंग ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर यह सीट जीती थी। वह चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।
भारत के निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार हमजोंग तांगहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी के टिम्पू न्गेमू को 1,482 मत के अंतर से हराकर चंगलंग दक्षिण सीट जीत ली।
अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई।
भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली हैं।
अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान हुआ था।

 

पंजाब में दो मालगाड़ियों की टक्कर, दो घायल
Posted Date : 02-Jun-2024 10:56:13 pm

पंजाब में दो मालगाड़ियों की टक्कर, दो घायल

चंडीगढ़। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रविवार सुबह दो मालगाडिय़ों की टक्कर हो गई जिसमें उनके कई डिब्बे पटरी से उतर गये। हादसे में दो लोको पायलटों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा फतेहगढ़ साहिब में माधोपुर से पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मालगाडिय़ों के कई डिब्बे पटरी से उतर गये। शुरुआती वीडियो में दिख रहा है कि एक मालगाड़ी दूसरी पर चढ़ गई है। डिब्बों को काफी नुकसान पहुंचा है और उनके पहिये खुलकर पटरी पर और आसपास बिखड़ गये हैं। उनमें लदा माल भी बिखड़ गया है।
गनीमत यह रही कि एक मालगाड़ी के डिब्बे गिरकर बगल की पटरी पर यात्री गाड़ी को छूकर रह गये। हादसे में अब तक किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।
दोनों घायल लोको पायलटों को श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और मार्ग पर यातायात सुचारू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।

 

ओडिशा के पुरी में पटाखों के ढेर में विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11
Posted Date : 02-Jun-2024 10:55:47 pm

ओडिशा के पुरी में पटाखों के ढेर में विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11

भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी में पटाखों के ढेर में विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि फिलहाल पुरी, भुवनेश्वर और कटक के विभिन्न अस्पतालों में कुल 19 लोग उपचाराधीन हैं.पुरी में 29 मई की रात भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में हुए विस्फोट में 30 लोग घायल हो गए थे.
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने एक बयान में कहा, पुरी में हुई त्रासदी में दो और लोगों की मौत हो गई जिससे कुल मृतकों की संख्या बढक़र 11 हो गई. वर्तमान में 19 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं.केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पुरी लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा ने शनिवार शाम मृतक के परिजनों से मुलाकात की. 
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.अधिकारी ने बताया कि पुरी के जिलाधिकारी की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के लिए कदम उठाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के संबंध में एसआरसी सत्यब्रत साहू द्वारा प्रशासनिक स्तर की जांच की जा रही है.पुरी पुलिस ने बताया कि उसने स्वत: संज्ञान लेकर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

 

कोर्ट ने नाबालिग के माता-पिता को 5 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा
Posted Date : 02-Jun-2024 10:55:08 pm

कोर्ट ने नाबालिग के माता-पिता को 5 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा

0-पुणे पोर्शे हादसा

पुणे। पुणे की एक अदालत ने रविवार को पोर्श कार दुर्घटना में कथित रूप से शामिल 17 वर्षीय लडक़े के माता-पिता को सबूत नष्ट करने के मामले में पांच जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. महाराष्ट्र के पुणे शहर में 19 मई को हुई कार दुर्घटना के बाद नाबालिग के रक्त के नमूने बदले जाने में उनकी कथित भूमिका के लिए दोनों के खिलाफ जांच की जा रही है. इस हादसे में दो आईटी पेशेवरों की जान चली गई थी.
नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल को एक जून को यह खुलासा होने के बाद गिरफ्तार किया गया था कि नाबालिग के रक्त के नमूने को मां के नमूने से बदल दिया गया था. आरोपी के पिता एवं रियल एस्टेट कारोबारी विशाल अग्रवाल को मामले में सबूत नष्ट करने में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता को यहां की एक अदालत में पेश किया और उनकी रिमांड का अनुरोध किया. दोनों को पांच जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने अदालत को बताया कि अग्रवाल दंपति ने दुर्घटना से संबंधित सबूतों को नष्ट करने की साजिश रची.
पुलिस के अनुसार, वे एक सरकारी अस्पताल गए और नाबालिग के रक्त के नमूनों में हेरफेर किया.
दंपति के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि पुलिस ने उनके घर की तलाशी ले ली है और उनके घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज बरामद किये हैं.
पाटिल ने कहा कि उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 201 (अपराध के सबूतों को मिटाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो एक जमानती अपराध है इसलिए दंपति को न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए.