आज के मुख्य समाचार

पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,2 आतंकी ढ़ेर
Posted Date : 03-Jun-2024 11:48:19 am

पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,2 आतंकी ढ़ेर

पुलवामा। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया आतंकवाद विरोधी अभियान में अब तक मारे गए 2 आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं। उनकी पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। ऑपरेशन जारी है।
पुलिस ने बताया, पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं।
पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हुई।
हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ हुई है जिनमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गये हैं।

 

दिल्ली के पास ताज एक्सप्रेस के 4 डिब्बों में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित
Posted Date : 03-Jun-2024 11:48:00 am

दिल्ली के पास ताज एक्सप्रेस के 4 डिब्बों में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित

0-धू-धू कर जल रही ट्रेन देख मचा हाहाकर
नईदिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस में भयानक आग लग गई है. आग में चार डिब्बे जलकर राख हो गए हैं. वहीं, ट्रेन के डिब्बों से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार देख कर यात्रियों में हडक़ंप मच गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. 
वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वीडियो साफ देखा जा सकता है कि कैसे रेल की बोगियां धू-धू कर जल रही हैं. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर 6 दमकल गाडिय़ां भेजी गईं. डीसीपी रेलवे ने बताया कि किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है.
तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगने के बाद दमकलकर्मी आग बुझा रहे हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। डीसीपी रेलवे ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की सूचना पीसीआर को शाम 4:41 बजे मिली। मौके पर पाया गया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगी है। ट्रेन को रोका गया। कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। रेलवे द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

दिल्ली-मुंबई अकासा एयर की उड़ान के बीच बम की धमकी, वाराणसी में उतारा गया विमान
Posted Date : 03-Jun-2024 11:47:00 am

दिल्ली-मुंबई अकासा एयर की उड़ान के बीच बम की धमकी, वाराणसी में उतारा गया विमान

नईदिल्ली। दिल्ली से मुंबई जा रही अकासा एयर की उड़ान को बम धमाके की धमकी मिलने के बाद वाराणसी की तरफ मोड़ दिया गया। विमान में 186 यात्री सवार थे।वाराणसी हवाई अड्डे पर विमान को उतारने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद एक खुले स्थान पर विमान की गहनता से जांच की गई।फिलहाल विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बम की धमकी देने वाले का पता लगाया जा रहा है।
अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि 3 जून के दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट क्यूपी 1719 में एक बच्चा, 6 चालक दल के सदस्य और 186 यात्री सवार थे।प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान के बीच में चालक को सुरक्षा अलर्ट मिला, जिसके बाद संबंधित मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर उतारा गया।उन्होंने बताया कि विमान की डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते ने जांच की थी।
यह पहली बार नहीं है, जब उड़ान के बीच विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले 1 और 2 जून के अलावा 28 मई को भी धमकी मिली थी।पेरिस से 306 यात्रियों को लेकर मुंबई जा रही विस्तारा की उड़ान 2 जून को बम की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन स्थिति में उतारी गई।1 जून को वाराणसी से दिल्ली और 28 मई को दिल्ली से वाराणसी की इंडिगो में बम की सूचना मिली थी।

 

यूपी-बिहार समेत कई राज्यों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
Posted Date : 02-Jun-2024 11:05:14 pm

यूपी-बिहार समेत कई राज्यों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

नईदिल्ली। देश के ज्यादातर हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. वहीं राजस्थान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के कुछ राज्यों में लू चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में  दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में लू चलने की संभावना है. इसके बाद इसकी तीव्रता धीरे-धीरे कम हो जाएगी.
दिल्ली-एनसीआर में इनदिनों गर्मी चरम पर है, लेकिन दो दिनों से मौसम में थोड़ा सा सुधार हुआ है और दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिली है. कल यानी शनिवार की शाम तीन बजे के आसपास  दिल्ली और नोएडा में आई धूल भरी आंधी से मौसम में थोड़ा सा सुधार हुआ. इस दौरान दिल्ली के कुछ स्थानों पर हुई बारिश ने गर्मी से थोड़ी सी राहत जरूर दिलाई. मौसम विभाग का मानना है कि  दिल्ली में अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
उधर राजस्थान भी इनदिनों प्रचंड गर्मी से झुलस रहा है. हालांकि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में मौसम बदल गया है. अगले कुछ घंटे में राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ अचानक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसक दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
उधर उत्तर प्रदेश में भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मौसम में सुधार होने वाला है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में रविवार को बूंदाबांदी होने की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ सकती हैं. साथ ही धूल भरी हवा, बिजली गिरने की भी संभावना है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार को भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना के अलावा दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी के बीच बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने कहा है कि राज्य में मानसून तय समय पर आएगा. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मानसून 13 से 15 जून के बीच दस्तक देगा. विभाग के मुताबिक, इस बार भी राज्य में सामान्य बारिश होने का अनुमान है.

 

असम में बाढ़ का कहर, 10 जिलों में 6 लाख से अधिक लोग प्रभावित
Posted Date : 02-Jun-2024 11:04:12 pm

असम में बाढ़ का कहर, 10 जिलों में 6 लाख से अधिक लोग प्रभावित

गुवाहाटी। असम में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और 10 जिलों में छह लाख से अधिक लोग अब भी प्रभावित हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिससे कई क्षेत्रों में प्रभावित हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया,कोपिली, बराक और कुशियारा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ के कारण हैलाकांडी होजाई, मोरीगांव, करीमगंज, नागांव, कछार, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग पश्चिम और दीमा हसाओ जिलों में कुल 6,01,642 लोग प्रभावित हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि 28 मई से अब तक बाढ़ और तूफान में मरने वालों की संख्या बढक़र 15 हो गई है. नागांव सबसे अधिक प्रभावित जिला है जहां 2.79 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए जबकि होजाई में 1,26,813 और कछार में 1,12,265 लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में 40,000 से अधिक लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), स्थानीय प्रशासन और आम नागरिकों द्वारा बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में सडक़ और रेल संपर्क बाधित हो गया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि न्यू हाफलोंग के चंद्रनाथपुर खंड में पटरी को हुए नुकसान और सिलचर स्टेशन पर जलभराव के कारण शनिवार से सोमवार तक कम से कम 10 ट्रेन रद्द कर दी गईं.

 

पीएम मोदी ने की अधिकारियों संग बैठक, पूर्वोत्तर के राज्यों में चक्रवात की स्थिति पर की समीक्षा
Posted Date : 02-Jun-2024 11:02:15 pm

पीएम मोदी ने की अधिकारियों संग बैठक, पूर्वोत्तर के राज्यों में चक्रवात की स्थिति पर की समीक्षा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में पूर्वोत्तर के राज्यों में चक्रवाती तूफान के बाद की स्थिति की समीक्षा की।
लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री आज कई बैठकें करने वाले हैं। इसी क्रम में यह पहली बैठक थी।
पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से चार में चक्रवाती तूफान रेमल के बाद हुई बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 36 लोगों की जान चली गई है। तूफान के कारण आम जनजीवन भी लगभग थम गया है।
मिजोरम में सबसे ज्यादा 27 लोगों की मौत हुई है। इसमें अकेले आइजॉल जिले में एक खदान धंसने से 21 लोगों की जान चली गई। नागालैंड में चार, असम में तीन और मेघालय में दो लोगों की मौत की सूचना है।
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गये, तथा बिजली आपूर्ति और इंटरनेट सेवाएं बाधित हुईं।
पीएम मोदी देश के विभिन्न हिस्सों में चल रही लू की स्थिति की समीक्षा के लिए भी आज एक बैठक करेंगे। उत्तर तथा मध्य भारत के ज्यादातर राज्यों में लू चल रही है। कई शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री बड़े पैमाने पर विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए भी आज एक बैठक करेंगे। वह नई सरकार के पहले 100 दिन के एजेंडा पर मंथन के लिए भी एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
अधिकतर एग्जिट पोल सर्वेक्षणों में भाजपा नीत एनडीए को लोकसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री अपने तीसरे कार्यकाल के लिए 100 दिन का एजेंडा तय करने पर आज से ही काम शुरू कर रहे हैं।