आज के मुख्य समाचार

नवीन पटनायक ने ओडिशा के सीएम पद से दिया इस्तीफा
Posted Date : 05-Jun-2024 9:45:14 pm

नवीन पटनायक ने ओडिशा के सीएम पद से दिया इस्तीफा

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद बुधवार को राज्यपाल रघुबर दास से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया।
सीएम पटनायक अपने दो दशक से अधिक लंबे राजनीतिक करियर में पहली बार विधानसभा में विपक्ष की बेंच पर बैठेंगे।
पटनायक बुधवार सुबह राज्यपाल के घर गए और अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की पटनायक के आवास पर एक बैठक हुई जिसमें भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई।
पटनायक ने पहली बार 5 मार्च, 2000 को ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। तब उनकी पार्टी अपने पिता और पूर्व सीएम बीजू पटनायक की लोकप्रियता पर सवार होकर सत्ता में आई थी।
नवीन पटनायक 24 साल तक सत्ता में रहने के बाद सीएम की कुर्सी छोड़ेंगे। छठी बार मुख्यमंत्री बनने का उनका सपना सत्ता विरोधी लहर के कारण चकनाचूर हो गया।
बीजद इस बार सिर्फ 51 सीटें ही हासिल कर पाई, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में उसे 112 सीटें मिली थीं।
भारतीय जनता पार्टी ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बीजद से सत्ता छीन ली है।

 

राहुल गांधी रायबरेली से बनेंगे सांसद, छोड़ेंगे वायनाड सीट
Posted Date : 05-Jun-2024 9:44:00 pm

राहुल गांधी रायबरेली से बनेंगे सांसद, छोड़ेंगे वायनाड सीट

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे साफ हो चुके हैं. नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और एनडीए को बहुमत मिल गया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट छोड़ सकते हैं. 
सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से ही संसद तक का सफर तय करेंगे. सूत्रों के मुताबिक रायबरेली में राहुल गांधी की जीत का मार्जिन ज्यादा है. इसके साथ ही ये उनकी मां सोनिया गांधी की पूर्व संसदीय सीट भी है.

 

गारंटी कार्ड लेकर महिलाएं कांग्रेस के दफ्तर पहुंचीं, 1 लाख रुपये मांगे
Posted Date : 05-Jun-2024 9:43:21 pm

गारंटी कार्ड लेकर महिलाएं कांग्रेस के दफ्तर पहुंचीं, 1 लाख रुपये मांगे

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक खबर सामने आई है, जिसमें कुछ महिलाएं कांग्रेस दफ्तर पहुंच गई हैं।महिलाएं हाथ में कांग्रेस का गारंटी कार्ड लिए हुए हैं और उसे दिखाते हुए 1 लाख रुपये की मांग कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि कांग्रेस ने जीतने पर महिलाओं को 1 लाख रुपये देने का वादा किया था।महिलाएं लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लाइन में खड़ी हैं।
यहां आई महिलाओं ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि कुछ महिलाओं को फॉर्म दिए गए थे, जो उन्होंने भर के दे दिए हैं, जबकि अधिकतर महिलाओं को फॉर्म नहीं दिए जा रहे हैं।बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना के तहत सरकार बनने पर 8,500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की थी।कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 6 सीटें जीती हैं।

 

उत्तरकाशी में खराब मौसम से ट्रैकिंग दल के 22 सदस्य लापता, 4 की संभावित मौत
Posted Date : 05-Jun-2024 9:43:03 pm

उत्तरकाशी में खराब मौसम से ट्रैकिंग दल के 22 सदस्य लापता, 4 की संभावित मौत

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां सहस्त्र ताल पर ट्रैकिंग के लिए पहुंचा 22 सदस्यीय दल लापता हो गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दल खराब मौसम के कारण रास्ता भटक जाने और मार्ग में फंसने से लापता हुआ है। इनमें 4 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।
उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट मेहरबान सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि ट्रैकिंग दल में कर्नाटक के 18 और महाराष्ट्र का एक सदस्य था। इसमें 3 स्थानीय गाइड भी शामिल थे।यह दल 29 मई को सहस्त्र ताल की ट्रैकिंग पर निकले थे और उनको 7 जून को वापस लौटना था, लेकिन खराब मौसम के कारण ये मार्ग भटक गए।उन्होंने बताया कि हिमालयन व्यू ट्रैकिंग एजेंसी, मनेरी ने 4 लोगों के मारे जाने की आशंका के बारे में बताया था।
जिला प्रशासन के मुताबिक, एजेंसी ने 14 लोगों को बचाने का अनुरोध किया है, जिसके बाद हेलीकॉप्टर से उनका खोज अभियान चलाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि टिहरी सीमा पर 14,500 फीट ऊंचे सहस्त्र ताल ट्रैक पर 4 लोगों की मौत अत्यधिक ठंड की वजह से हुई है।प्रशासन की ओर से अभी लापता लोगों की और जानकारी सामने नहीं आई है। बचाव अभियान जारी है।

 

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की हुई जीत : पीएम मोदी
Posted Date : 04-Jun-2024 9:22:04 pm

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की हुई जीत : पीएम मोदी

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2024) के नतीजे काफी हद तक साफ हो चुके हैं. 543 सीटों में से 542 सीटों पर काउंटिंग हुई. रुझानों में BJP की अगुवाई वाला NDA 290 के पार है. लेकिन अकेले BJP बहुमत से दूर है. लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, “देश में तीसरी बार NDA की सरकार बननी तय है. इसके लिए मैं देशवासियों का ऋणी हूं. ये विकसित भारत की जीत है.” पीएम मोदी ने कहा, “इस जनादेश के कई पहलू हैं. 1962 के बाद यह पहली बार है कि कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है...” 
विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “पूरा गठबंधन सारे विरोधी मिलकर उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी बीजेपी ने जीती.” मोदी ने कहा कि NDA के तीसरे कार्यकाल में देश कई बड़े फैसलों का नया अध्याय लिखेगा.” 
पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी दिवंगत मां को भी याद किया. मोदी ने कहा, “आज का यह पल निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है. मेरी मां के जाने के बाद यह मेरा पहला चुनाव था. लेकिन सच मानिए देश की मां, बहनों और बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी. मैं जहां-जहां भी गया. मुझे आशीर्वाद मिला. देश में महिलाओं ने वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश की माताओं बहनों ने मुझे नई प्रेरणा दी है.”

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत 
पीएम मोदी ने कहा, “आज की ये विजय, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है. ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. ये सबका साथ-सबका विकास, इस मंत्र की जीत है. ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है.” पीएम ने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में भी आपके द्वारा बहाया गया पसीना मुझे काम करने की प्रेरणा देता है. प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का भी नाम लिया.

ओडिशा में पहली बार होगा बीजेपी का सीएम
मोदी ने कहा, “विधानसभा के चुनावों में एनडीए को भारी जीत मिली है. चाहे वो आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो, सिक्किम हो या अरुणाचल प्रदेश. इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. कइयों का तो जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया होगा. लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह पहली बार होगा, जब महाप्रभु जगन्नाथ जी की धरती पर बीजेपी का कोई सीएम होगा. बीजेपी ने केरल में भी सीट जीती है. केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं. वो संघर्ष भी करते रहे और जन सामान्य की सेवा भी करते रहे. तेलंगाना में भी हमारे नंबर बढ़ गए हैं.”

जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग
मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है. दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है.”

PM ने की चुनाव आयोग की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा, “हमारे सुरक्षा कर्मियों ने अपने कर्तव्य भाव का शानदार परिचय दिया. चुनाव के इस सिस्टम और क्रेडिबिल्टी पर हर भारतीय को गर्व है. हमारे जैसे चुनाव का दुनिया में कहीं कोई उदाहरण नहीं है. मैं ओपिनियन मेकर्स को कहूंगा कि लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया की ताकत है. यह भारत की पहचान को चार चांद लगाने वाली बात है, जो पूरी दुनिया में अपनी बात पहुंचा सकते हैं, वे भारत के सामर्थय को पूरे विश्व के सामने पहुंचाएं​​​​.”

गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था. वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था. हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था. हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं. देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी. तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था. हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया. ये काम 2019 में जारी था. 2024 में और तेजी से जारी रहेगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.”

मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम- नड्डा
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदाताओं और BJP कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014, 2019 में एक मजबूत सरकार आई. 2024 में भी जनता ने नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. देश में यह पहली बार कि कोई गठबंधन तीसरी बार देश में लगातार सरकार बनाने जा रहा है.”
लोकसभा चुनावों के नतीजों पर पीएम मोदी ने किया पहला पोस्ट
लोकसभा चुनावों के नतीजों पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- “जनता ने लगातार तीसरी बार NDA पर भरोसा जताया है! यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.” मोदी ने लिखा, “मैं इस स्नेह के लिए जनता जनार्दन को नमन करता हूं. उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कामों को आगे भी जारी रखेंगे.”

अमित शाह ने भी किया ट्वीट
पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “NDA की यह जीत, बीते 10 सालों में मोदी जी ने जिस तरह देश के गरीबों, महिलाओं, पिछड़ों, वंचितों और युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए पुरुषार्थ किया है, उसके लिए जनता का आशीर्वाद है. इस जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई.”

BJP को इन 4 राज्यों में हुआ भारी नुकसान

  • उत्तर प्रदेश: सीटों के लिहाज से सबसे बड़े प्रदेश यूपी में समाजवादी पार्टी ने 33 सीटों पर बढ़त बनाकर चौंकाया है. BJP को 37 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. कांग्रेस को 7 सीटें मिली हैं. BJP की सहयोगी RLD को 2 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में स्मृति ईरानी को हरा दिया है. राहुल गांधी रायबरेली सीट जीत गए हैं. राहुल वायनाड से भी जीते हैं.
  • बिहार: बिहार में भी NDA को झटका लगा है. 40 सीटों वाले राज्य में BJP की सीटें 12 रह सकती हैं. उसकी सहयोगी पार्टी JDU सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. JDU को 14 सीटें मिल सकती हैं. LJP (रामविलास) 5, RJD 4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.
  • पश्चिम बंगाल: राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 29 सीटों पर बढ़त बना ली है. BJP ने पिछले चुनाव में 18 सीटें जीती थी. इसबार 12 सीटों पर सिमट सकती है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
  • महाराष्ट्र: BJP को महाराष्ट्र में भी शॉक लगा है. यहां कांग्रेस सबसे ज्यादा 11 सीटों पर आगे है. 2019 में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली BJP 11 सीटों पर बढ़त बनाकर दूसरे नंबर पर है. शरद पवार की पार्टी NCP (SP) 7 और उनके भतीजे अजित पवार की पार्टी NCP सिर्फ एक सीट पर आगे है.

राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
लोकसभा सीटों के नतीजे आने के बाद मंगलवार को राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने शाम 5:30 बजे पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने कहा, “देश मोदी-शाह को नहीं चाहता. संविधान की लड़ाई के लिए सभी दल साथ आए.” 

खरगे बोले- गिरते जनाधार के लिए मोदी जिम्मेदार, ममता ने मांगा इस्तीफा
मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के गिरे जनाधार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, “यह मोदी की नैतिक हार है.” जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.”

 

भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित
Posted Date : 04-Jun-2024 9:20:39 pm

भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

0-महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा
नासिक। भारतीय वायुसेना का एक सुखोई लड़ाकू विमान मंगलवार को क्रैश हो गया। हादसा महाराष्ट्र के नासिक में हुआ है। नासिक रेंज के विशेष महानिरीक्षक डी आर कराले ने बताया कि सुखोई एसयू-30 एमकेआई विमान के पायलट और सह-पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। विमान शिरसगांव गांव के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि विमान विंग कमांडर बोकिल और उनके दूसरे कमांडर बिस्वास उड़ा रहे थे। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। उन्हें एचएएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है। विमान के हिस्से 500 मीटर के दायरे में फैले हुए हैं। भारतीय वायुसेना, एचएएल सुरक्षा और एचएएल तकनीकी इकाई की टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया।
रूसी सुखोई एसयु-30 एमकेआई भारतीय वायुसेना में सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट माना जाता है। भारतीय वायुसेना के पास 272 सक्रिय सुखोई एसयु-30 एमकेआई हैं, इस एयरक्राफ्ट में दो इंजन हैं और दो चालको के बैठने की जगह है। इनमें से कुछ एयरक्राफ्ट को सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस को लॉन्च करने के लिए भी अपग्रेड किया गया है।
सुखोई विमान 3,000 किलोमीटर तक हमला कर सकता है। जबकि इसकी क्रूज रेंज 3,200 किलोमीटर तक है और कॉम्बेट रेडियस 1,500 किलोमीटर है। वजन में भारी होने के बावजूद यह लड़ाकू विमान अपनी तेज़ गति के लिये जाना जाता है। यह विमान आकाश में 2,100 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से फर्राटा भर सकता है।