आज के मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर में तोड़ी जा रही आतंकियों की कमर, सेना ने मार गिराया लश्कर का बड़ा कमांडर
Posted Date : 25-Apr-2025 10:22:53 pm

जम्मू-कश्मीर में तोड़ी जा रही आतंकियों की कमर, सेना ने मार गिराया लश्कर का बड़ा कमांडर

नई दिल्ली । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन मोड में है। इस बीच सेना ने बंदीपोरा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अल्ताफ लल्ली को मुठभेड़ में मार गिराया है।
पहलगाम में हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों का स्कैच भी जारी किया गया है। पहलगाम अटैक की जिम्मेदारी भी लश्कर से जुड़े द रेजिस्टेंस फोर्स ने ली थी। बुधवार को आतंकवादियों ने 26 मासूम पर्यटकों को गोलियों से भून दिया था। 22 अप्रैल को हुए नरसंहार के बाद से ही घाटी में भारतीय सेना ने अभियान तेज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना सेना को मिली थी। इसके बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर साझा तलाशी अभियान चलाया गया। लोकेशन का पता लगने के बाद आतंकियों के साथ लंबी मुठभेड़ भी हुई।

 

नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, 3 लाख रुपए का था इनाम
Posted Date : 25-Apr-2025 10:21:55 pm

नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, 3 लाख रुपए का था इनाम

पटना । नीट पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली। एसटीएफ और ईओयू की टीम ने मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। पेपर लीक के बाद से ही वह फरार चल रहा था।
संजीव मुखिया पर 3 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वह पटना के सगुना मोड़ इलाके स्थित एक अपार्टमेंट में छिपा हुआ था। ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।
गिरफ्तारी के बाद संजीव मुखिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद एसटीएफ और ईओयू उसे रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। इसके बाद आरोपी से पूछताछ होगी।
जानकारी के अनुसार, संजीव मुखिया नीट में धांधली कराने वाले गिरोह का मुख्य संचालक है। लंबे समय से एसटीएफ और ईओयू की टीम को उसकी तलाश थी। संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के बाद पूरे गिरोह का भंडाफोड़ और कई अहम खुलासे होने की संभावना है। संजीव मुखिया बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है।
पटना सिविल कोर्ट ने जनवरी में ही संजीव की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। अदालत ने कहा था कि अगर एक महीने में उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है या फिर वह खुद कोर्ट में पेश नहीं होता है तो उसकी संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ईओयू के अधिकारी लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे।
नीट पेपर लीक से पहले 2016 में संजीव मुखिया का नाम बीपीएससी, सिपाही भर्ती समेत अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक में भी आया था और वह जेल भी गया था। संजीव मुखिया के बेटे डॉ. शिव पर भी परीक्षा प्रणाली में धांधली करने का आरोप है। संजीव मुखिया का पुत्र डॉ. शिव इस वक्त सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में जेल में है।
संजीव मुखिया ने अपनी पत्नी ममता कुमारी को हरनौत विधानसभा से जेडीयू के खिलाफ लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़वाया था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

 

पहलगाम हमला : ब्रिटिश पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को किया फोन, कहा- भारत के लोगों के साथ खड़ा है यूके
Posted Date : 25-Apr-2025 10:20:40 pm

पहलगाम हमला : ब्रिटिश पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को किया फोन, कहा- भारत के लोगों के साथ खड़ा है यूके

नई दिल्ली ।  पहलगाम आतंकी हमले की दुनियाभर में कड़ी निंदा हो रही है। विश्व के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर न सिर्फ हमले की निंदा कर रहे हैं बल्कि भारत के लिए अपना समर्थन भी जता रहे हैं। शुक्रवार को ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ ने पीएम मोदी से बात की।
विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारतीय धरती पर हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि ब्रिटेन इस दुखद घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है।
एक अन्य पोस्ट में विदेश मंत्रालय ने बताया, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारत के पहलगाम में हुए दुखद व अमानवीय सीमा पार आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के सभी रूपों व अभिव्यक्तियों को खारिज किया ।
पोस्ट में कहा गया, प्रधानमंत्री मोदी ने समर्थन और एकजुटता के लिए पीएम स्कोफ को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए नीदरलैंड के साथ मिलकर काम करने को तत्पर है।
इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और कहा कि दुख की इस घड़ी में फ्रांस भारत और उसके लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने लिखा, मैंने मंगलवार को हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के बारे में अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से बात की, हमले में दर्जनों निर्दोष नागरिकों की दुखद मौत हो गई। दुख की इस घड़ी में फ्रांस भारत और उसके लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। फ्रांस अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जहां भी जरूरी होगा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी इस मुद्दे पर पीएम मोदी से बात कर चुके हैं। दोनों ने इस जघन्य अपराध की निंदा की और भारत के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया।
आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल - पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में एक नेपाली पर्यटक भी शामिल है।

 

अपने राज्यों में पाक नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजें, अमित शाह का सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश
Posted Date : 25-Apr-2025 10:20:13 pm

अपने राज्यों में पाक नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजें, अमित शाह का सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल (2025) को हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ अभूतपूर्व कड़े कदम उठाए हैं। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान से संबंधित सभी वीज़ा तत्काल प्रभाव से रद्द करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है और अटारी बॉर्डर भी बंद करने का फैसला लिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद पाकिस्तान से जुड़े सभी वीज़ा रद्द करने का अहम फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। श्री शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी संपर्क साधा है और उनसे अपने-अपने राज्यों में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द से जल्द हटाने के लिए कहा है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (ष्टष्टस्) की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए गए थे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण 1960 से लागू सिंधु जल समझौते को स्थगित करने का निर्णय है। भारत ने इस बाबत पाकिस्तान को औपचारिक पत्र भेजकर संधि को निलंबित करने की सूचना दे दी है। गौरतलब है कि सिंधु नदी प्रणाली पाकिस्तान के लिए जीवन रेखा मानी जाती है और उसकी करोड़ों की आबादी पानी की जरूरतों के लिए इसी पर निर्भर है।
सरकार ने अटारी बॉर्डर को भी बंद करने का फैसला किया है। भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान लौटने के लिए 1 मई (2025) तक का समय दिया गया है। इसके अलावा, नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी रक्षा सलाहकारों (ष्ठद्गद्घद्गठ्ठष्द्ग ्रस्र1द्बह्यशह्म्ह्य) को एक सप्ताह के भीतर भारत छोडऩे का आदेश दिया गया है। साथ ही, आपसी सहमति से दोनों देशों के उच्चायोगों में कर्मचारियों की स्वीकृत संख्या को 50 से घटाकर 30 कर दिया गया है।
ये सभी कदम पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के सीधे जवाब के तौर पर देखे जा रहे हैं, जिसने पूरे देश में शोक और आक्रोश की लहर पैदा कर दी थी। सरकार ने स्पष्ट संकेत दिया है कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ. कस्तूरीरंगन का बेंगलुरु में निधन, 84 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
Posted Date : 25-Apr-2025 10:19:48 pm

इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ. कस्तूरीरंगन का बेंगलुरु में निधन, 84 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

बेंगलुरु । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कृष्णस्वामी कस्तूरीरंगन का शुक्रवार को बेंगलुरु में निधन हो गया। उन्होंने 84 वर्ष की आयु में बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उनका निधन सुबह करीब 10 बजे हुआ। रविवार को अंतिम संस्कार किए जाने से पहले, डॉ. कस्तूरीरंगन के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रखा जाएगा।
डॉ. कस्तूरीरंगन इसरो के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले अध्यक्षों में से एक रहे। उन्होंने 10 वर्षों तक इसरो प्रमुख का पद संभाला। इसरो में अपने कार्यकाल के अलावा, डॉ. कस्तूरीरंगन ने सरकारी नीतियों के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने 27 अगस्त, 2003 को अपनी सेवानिवृत्ति से पहले नौ वर्षों से अधिक समय तक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष, अंतरिक्ष आयोग के सदस्य और अंतरिक्ष विभाग में भारत सरकार के सचिव के रूप में कार्य किया।
डॉ. कस्तूरीरंगन के नेतृत्व में, इसरो ने कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए, जिनमें भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) का सफल प्रक्षेपण और संचालन शामिल है। उन्होंने जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी) के पहले सफल उड़ान परीक्षण की देखरेख भी की। उनके कार्यकाल के दौरान, आईआरएस-1सी और 1डी जैसे प्रमुख उपग्रहों का विकास और प्रक्षेपण हुआ, साथ ही दूसरी और तीसरी पीढ़ी के इनसैट उपग्रहों की शुरुआत हुई। इन प्रगतियों ने भारत को वैश्विक अंतरिक्ष क्षेत्र में एक प्रमुख शक्ति के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसरो के अध्यक्ष का पद संभालने से पहले, डॉ. कस्तूरीरंगन इसरो उपग्रह केंद्र के निदेशक थे। इस भूमिका में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह (इनसैट-2) और भारतीय सुदूर संवेदन उपग्रहों (आईआरएस-1ए और आईआरएस-1बी) जैसे अगली पीढ़ी के अंतरिक्ष यान के विकास का नेतृत्व किया था। उपग्रह आईआरएस-1ए के विकास में उनका योगदान भारत की उपग्रह क्षमताओं के विस्तार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था।

 

पीएनबी बैंक से फ्रॉड करने वालों पर ईडी रेड , राजस्थान में 10 ठिकानों पर छापेमारी, 25 करोड़ का फर्जीवाड़ा उजागर
Posted Date : 25-Apr-2025 10:19:28 pm

पीएनबी बैंक से फ्रॉड करने वालों पर ईडी रेड , राजस्थान में 10 ठिकानों पर छापेमारी, 25 करोड़ का फर्जीवाड़ा उजागर

जयपुर ।  प्रवर्तन निदेशालय  ने शुक्रवार सुबह पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 25 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई की। जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर सहित राजस्थान के 10 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर निवासी अमनदीप चौधरी और उसके साथियों के खिलाफ की जा रही है, जिन पर बैंक से धोखाधड़ी कर लोन लेने और फिर उस धन का दुरुपयोग करने का आरोप है।
ईडी सूत्रों के अनुसार अमनदीप चौधरी ने एक वेयरहाउस में रखे माल को गिरवी रखकर क्कहृक्च से 25 करोड़ रुपए का लोन लिया। लेकिन बाद में उसने बैंक को बिना जानकारी दिए वह माल बाजार में बेच दिया। इस फर्जीवाड़े में अमनदीप की पत्नी सुनीता चौधरी और एक अन्य आरोपी ओम प्रकाश भी शामिल हैं। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर बैंक को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची और लोन की राशि का गलत इस्तेमाल किया।
इस मामले की वर्ष 2020 में एंटी करप्शन ब्यूरो  द्वारा जोधपुर में दर्ज की गई थी। ईडी ने अब इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग की धारा के तहत जांच में लिया है। शुक्रवार को जयपुर में तीन, बीकानेर में दो और हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में कुल पांच ठिकानों पर एक साथ रेड की गई।
छापेमारी के दौरान ईडी की टीमों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड, डिजिटल उपकरण और संपत्तियों से संबंधित कागजात बरामद किए हैं। जांच एजेंसी अब इन सभी दस्तावेजों का विश्लेषण कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि फ्रॉड से प्राप्त धनराशि का कहां और कैसे इस्तेमाल किया गया।
फिलहाल ईडी की जांच जारी है और एजेंसी की ओर से यह संकेत दिए गए हैं कि आने वाले दिनों में इस मामले में पूछताछ और संभवत: गिरफ्तारियों की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। ईडी की यह कार्रवाई बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में लगातार हो रही सख्ती को दर्शाती है।
PNB बैंक पहले भी बड़े घोटालों की वजह से सुर्खियों में रहा है और अब राजस्थान में सामने आया यह मामला फिर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। ईडी की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई तय होगी।