आज के मुख्य समाचार

फिटजी घोटाले में 15 हजार स्टूडेंट्स से 250 करोड़ रुपये की ठगी, ED की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
Posted Date : 27-Apr-2025 8:24:29 pm

फिटजी घोटाले में 15 हजार स्टूडेंट्स से 250 करोड़ रुपये की ठगी, ED की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

लखनऊ ।  फिटजी कोचिंग संचालकों ने विभिन्न राज्यों के 14,411 छात्र-छात्रों से एडवांस फीस के रूप में 250.02 करोड़ रुपये जमा कराए थे और जनवरी माह में बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कोचिंग सेंटर बंद कर दिए थे। ED की जांच में यह भी सामने आया है कि छात्रों से शैक्षणिक सत्र 2028-29 तक की एडवांस फीस जमा कराई गई थी। इनमें वर्तमान में चल रहे बैचों के छात्र-छात्राओं से लगभग 206 करोड़ रुपये जमा कराए गए थे।
ईडी ने दिल्ली में कोचिंग संचालक डीके गोयल के वसंत विहार स्थित आवास समेत अन्य स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज, 10 लाख रुपये नकद व 4.89 करोड़ रुपये के जेवर जब्त किए हैं। फिटजी के 32 कोचिंग सेंटर बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बंद कर दिए गए थे। ईडी के अनुसार छानबीन में सामने आया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के 9,823 छात्र-छात्राओं से 181.89 करोड़ रुपये, शैक्षणिक सत्र 2026-27 के 3,316 छात्र-छात्राओं से 47.48 करोड़ रुपये, शैक्षणिक सत्र 2027-28 के 1,008 छात्र-छात्राओं से 17.07 करोड़ रुपये तथा शैक्षणिक सत्र 2028-29 के 264 छात्र-छात्राओं से 3.76 करोड़ रुपये बतौर फीस जमा कराए गए थे।
फिटजी संचालक ने कोचिंग सेंटर के अध्यापकों व कर्मचारियों के कई माह के वेतन का भुगतान भी नहीं किया था। ईडी ने कोचिंग संचालक के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमों को आधार बनाकर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। ईडी ने गुरुवार व शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा व गुरुग्राम स्थित आठ स्थानों पर छापेमारी की थी।

 

ईरान के प्रमुख बंदरगाह में जबरदस्त विस्फोट, 25 लोगों की मौत, 800 से अधिक घायल
Posted Date : 27-Apr-2025 8:23:26 pm

ईरान के प्रमुख बंदरगाह में जबरदस्त विस्फोट, 25 लोगों की मौत, 800 से अधिक घायल

लंदन । ईरान के एक प्रमुख बंदरगाह पर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है और 800 लोग घायल हुए हैं। यह विस्फोट शनिवार सुबह दक्षिणी शहर बंदर अब्बास के पास देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बंदरगाह शाहिद राजाई बंदरगाह में हुआ।
ब्लास्ट से आस-पास की इमारतों की खिड़कियां और छतें उड़ गईं और कारें नष्ट हो गईं। स्थानीय निवासियों बताया कि विस्फोट का असर 50 किमी (31 मील) दूर तक महसूस किया गया। सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, छह लोग लापता हैं। फारस की खाड़ी के किनारे और होर्मोज जलडमरूमध्य के पास स्थित, शाहिद राजाई बंदरगाह, ईरान का सबसे बड़ा कंटेनर हब है, जो देश की लगभग 80त्न कंटेनर गतिविधियों को संभालता है। क्षेत्र में मौजूद एक व्यक्ति ने ईरानी सरकारी टीवी को बताया, पूरा गोदाम धुएं, धूल और राख से भर गया। मुझे याद नहीं है कि मैं टेबल के नीचे गया या विस्फोट के कारण वहां फेंका गया। हवाई फुटेज में कम से कम तीन क्षेत्रों में आग लगी हुई दिखाई दी और ईरान के आंतरिक मंत्री ने बाद में पुष्टि की कि आग एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर में फैल रही थी। क्षेत्र के स्कूलों और कार्यालयों को रविवार को बंद रहने का आदेश दिया गया है।
ईरान के संकट प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता होसैन जफरी ने शाहिद राजाई में कंटेनरों में रसायनों के खराब भंडारण को विस्फोट के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने ईरान की आईएलएनए समाचार एजेंसी को बताया, विस्फोट का कारण कंटेनरों के अंदर मौजूद रसायन थे। जफरी ने कहा, इससे पहले, संकट प्रबंधन के महानिदेशक ने अपने दौरे के दौरान इस बंदरगाह को चेतावनी दी थी और खतरे की संभावना की ओर इशारा किया था। हालांकि, ईरानी सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि यद्यपि विस्फोट संभवत: रसायनों के कारण हुआ है, फिर भी इसका सटीक कारण निर्धारित करना अभी तक संभव नहीं है। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने घटना की जांच के आदेश दिए और आंतरिक मंत्री को घटनास्थल पर भेजा। हाल के वर्षों में ईरानी ऊर्जा और औद्योगिक बुनियादी ढांचे में कई घातक घटनाएं हुई है। इनमें से कई के लिए, शनिवार के विस्फोट की तरह, लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया। इनमें रिफाइनरी में आग लगना, कोयला खदान में गैस विस्फोट, बंदर अब्बास में आपातकालीन मरम्मत की घटना [जिसमें 2023 में एक श्रमिक की मृत्यु हो गई थी], शामिल हैं।
हालांकि कुछ घटनाओं के लिए ईरान ने अपने कट्टर दुश्मन इजरायल को दोषी ठहराया। तेहरान ने कहा था कि फरवरी 2024 में ईरानी गैस पाइपलाइनों पर हमले के पीछे इजरायल का हाथ था।

 

ढाका में अवामी लीग के 56 नेता गिरफ्तार, फ्लैश जुलूस निकालने का आरोप
Posted Date : 27-Apr-2025 8:22:33 pm

ढाका में अवामी लीग के 56 नेता गिरफ्तार, फ्लैश जुलूस निकालने का आरोप

ढाका । स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले सप्ताह के दौरान चलाए गए अभियानों में बांग्लादेश की प्रतिबंधित छात्र लीग और अवामी लीग से जुड़े अन्य सहयोगी संगठनों के 56 नेताओं और कार्यकर्ताओं को ढाका में गिरफ्तार किया गया।
यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश ने ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के हवाले से बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 19 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच कई टीमों ने अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप ये गिरफ्तारियां हुईं।
मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत चल रहे राजनीतिक दमन के हिस्से के रूप में हिरासत में लिए गए लोगों पर कानून-व्यवस्था को अस्थिर करने के प्रयास और अचानक विरोध जुलूसों के माध्यम से जनता के बीच आतंक पैदा करने के आरोप हैं।
गिरफ्तार किए गए लोगों में वार्ड-57 जूबो लीग इकाई (कमरंगीरचार पुलिस स्टेशन) के संयुक्त महासचिव शमीम अहमद शाहिद, वार्ड-33 जूबो लीग इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद जिया मिया (बोंगशाल पुलिस स्टेशन), पटवारी शेर-ए-बांगला नगर थाना अवामी लीग इकाई के उपाध्यक्ष मोहम्मद अब्दुर रोब के साथ-साथ छात्र लीग के कई पूर्व नेताओं और अवामी लीग से संबद्ध संगठनों जैसे जूबो लीग, स्वेच्छासेबक लीग, कृषक लीग, और श्रमिक लीग के वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल मोहम्मद आबेद अली शेख, गोपालगंज में एक सैन्य वाहन पर आगजनी के मामले में आरोपी है।
एक अन्य, मोहम्मद जाकिर हुसैन सागर, 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के काफिले पर हमले से संबंधित एक मामले में शामिल है। नेता इमोन समेत गिरफ्तार किए गए कई अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर ढाका शहर के विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं।
ये गिरफ्तारियां इस महीने की शुरुआत में खुलना शहर में अवामी लीग द्वारा आयोजित एक जुलूस के बाद हुई हैं, जिसमें कथित तौर पर अंतरिम सरकारी निर्देशों की अवहेलना की गई थी, जिसका उद्देश्य ऐसे प्रदर्शनों को रोकना था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बांग्लादेश अवामी लीग खुलना जिला इकाई’ के बैनर तले आयोजित रैली अगस्त में अवामी लीग सरकार के पतन के बाद इस क्षेत्र में इस तरह का पहला आयोजन था।
देश के प्रमुख दैनिक समाचार पत्र प्रथम आलो के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के वीडियो में दिखाया गया कि प्रतिभागी शेख मुजीबुर रहमान और शेख हसीना के चित्र वाला एक बैनर लेकर चल रहे थे।
प्रदर्शनकारियों को नारे लगाते देखा गया, जैसे ‘शेख हसीना, हम नहीं डरते, हमने सडक़ें नहीं छोड़ीं’, ‘शेख हसीना की सरकार बार-बार चाहिए’ और ‘शेख हसीना नायक की तरह वापस आएंगी।’
खुलना रैली के बाद, अवामी लीग ने कथित तौर पर ढाका के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह के जुलूस आयोजित करने की कोशिश की।
डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) ने पुष्टि की कि गिरफ्तार लोग ‘उचित कानूनी प्रक्रियाओं’ से गुजर रहे हैं और इस बात पर जोर दिया कि ‘आकर्षक जुलूसों को रोकने’ और ‘प्रतिबंधित’ संगठनों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी रहेंगे।

 

उत्तरी और दक्षिणी गाजा में झड़पों के दौरान चार इजरायली सैनिक मारे गए, कई घायल
Posted Date : 27-Apr-2025 8:21:39 pm

उत्तरी और दक्षिणी गाजा में झड़पों के दौरान चार इजरायली सैनिक मारे गए, कई घायल

यरूशलम । इजरायल रक्षा बलों और इजरायल पुलिस ने बताया कि उत्तरी गाजा पट्टी में दो इजरायली सैनिक मारे गए हैं। मारे गए सैनिकों की पहचान इडो वोलोच (21) और यित्जाक काहाना (19) के रूप में हुई है।
इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी न्यूज ने बताया कि शुक्रवार को गाजा शहर के पूर्वी गाजा शहर के शाजैयाह इलाके में बॉर्डर पुलिस की एक घात लगाने वाली टुकड़ी का सामना आतंकवादियों के एक दस्ते से हुआ, जिसमें यित्जाक मारा गया।
रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 15 मिनट बाद, बचाव अभियान के दौरान आतंकवादियों ने बचाव दल पर एक आरपीजी रॉकेट दागा, जिसमें एक इजरायली सैनिक मामूली रूप से घायल हो गया। लगभग एक घंटे बाद, आतंकवादियों ने शाजैयाह में एक इजरायली टैंक पर आरपीजी से गोलीबारी की, जिसमें इडो वोलोच मारा गया और एक अन्य सैनिक मामूली रूप से घायल हो गया।
कान टीवी के अनुसार, दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा में तेल अल-सुल्तान शरणार्थी शिविर में विस्फोटक उपकरणों के कारण चार इजरायली बख्तरबंद लड़ाके घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर रूप से और तीन मामूली रूप से घायल हुए।
इससे पहले गुरुवार को इजरायली सेना ने एक बयान में कहा था कि गाजा पट्टी में स्नाइपर फायरिंग में एक इजरायली टैंक चालक की मौत हो गई।
सेना ने गुरुवार को बताया था कि सैनिक मचात्ज बख्तरबंद ब्रिगेड की 79वीं बटालियन में कार्यरत था, वह उत्तरी गाजा में लड़ाई के दौरान मारा गया। साथ ही बताया था कि उसके परिवार को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है। मारे गए सैनिक का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
बयान के अनुसार, इसके अलावा, याहलोम यूनिट का एक अधिकारी और उसी बटालियन का एक रिजर्विस्ट भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

बागपत में अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, 39 हथियार और उपकरण बरामद
Posted Date : 25-Apr-2025 10:24:00 pm

बागपत में अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, 39 हथियार और उपकरण बरामद

बागपत । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग एक बंद पड़े ईंट भट्टे में अवैध तरीके से हथियार तैयार कर रहे थे, जिन्हें आसपास के इलाकों में बेचकर मुनाफा कमा रहे थे। छापेमारी का ऑपरेशन: भट्टे में चल रहा था ‘मौत का कारखाना’
एसपी सूरज कुमार राय ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि पुलिस को चामरावल रोड स्थित बंद पड़े भट्टे पर अवैध हथियारों के निर्माण की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, जहां पर एक गुप्त फैक्ट्री में हथियार बनाए जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त और उनकी पहचान :-सोहेल पुत्र मेहरबान – ग्राम पांची, जनपद बागपत, सिद्धार्थ उर्फ विष्ट पुत्र लोकेंद्र – राजपुर खानपुर, जनपद बागपत, अंकुर पुत्र देवेंद्र – हिलवाड़ी, जनपद बागपत, अनुज पुत्र विजेंद्र – बडौली, जनपद बागपत, सुनील पुत्र जयप्रकाश – तितरोदा, जनपद बागपत।
इन सभी ने मिलकर एक संगठित गिरोह की तरह इस फैक्ट्री को संचालित किया और मांग के अनुसार अवैध तमंचे और पिस्टल बनाकर बेचते थे।
बरामद हथियार और उपकरण :-17 अवैध तमंचे (315 बोर), 2 अवैध तमंचे (12 बोर), 1 अवैध पिस्तौल (32 बोर), 19 अधबने तमंचे, 2 जिंदा कारतूस, हथियार बनाने के उपकरण, 2 गैस सिलेंडर, इमरजेंसी लाइट और अन्य सामग्री।
जांच में चौंकाने वाले खुलासे : पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लंबे समय से यह धंधा कर रहे थे। अवैध शस्त्र की मांग जैसे-जैसे बढ़ती थी, ये लोग उसी अनुसार मशीनों और उपकरणों की मदद से हथियार तैयार करते और उन्हें बेचते थे। गिरोह अभ्यस्त और बेहद संगठित था, जो मुनाफा बराबर बांटकर पूरे सिस्टम को चला रहा था।
एसपी सूरज कुमार राय की अगुवाई में बड़ी सफलता
एसपी राय ने कहा कि ये एक सुनियोजित नेटवर्क का हिस्सा है और इनके संपर्क किसी आपराधिक संगठन या गिरोह से भी हो सकते हैं। मामले की गहराई से जांच जारी है और आगे और गिरफ्तारियों की संभावना है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यवाही से अपराध पर अंकुश लगाने में बड़ी मदद मिलेगी, क्योंकि ये हथियार अक्सर डकैती, लूट और हत्या जैसे अपराधों में इस्तेमाल किए जाते हैं।
पुलिस टीम को 10,000 का इनाम
एसपी ने छापेमारी और गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को ?10,000 का नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया। साथ ही, ऐसे अवैध हथियार गिरोहों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं।

 

पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकी आदिल के घर में ब्लास्ट, दूसरे आतंकी के मकान पर चला बुलडोजर
Posted Date : 25-Apr-2025 10:23:39 pm

पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकी आदिल के घर में ब्लास्ट, दूसरे आतंकी के मकान पर चला बुलडोजर

पहलगाम । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख के घर विस्फोट होने की खबर सामने आई है। जबकि दूसरे संदिग्ध के घर को बुलडोर से गिराया गया है।
दक्षिण कश्मीर के गुरी के एक गांव में सुरक्षा बलों ने चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए विस्फोट से एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को कुछ संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। खतरे को भांपते हुए सुरक्षा बलों ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीछे हट गए। हालांकि, पीछे हटने के कुछ ही देर बाद एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे घर को भारी नुकसान पहुंचा। बताया जा रहा है कि यह घर पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल का था।
वहीं, दक्षिण कश्मीर के त्राल में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े लश्कर आतंकी आसिफ शेख का घर ध्वस्त कर दिया गया। घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिराया है। इससे इस बात का संदेह हो रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले की साजिश लंबे समय से रची जा रही थी। सुरक्षा बलों को आशंका है कि मौके पर और विस्फोटक सामग्री हो सकती है, इसलिए पूरे क्षेत्र को सील कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।