आज के मुख्य समाचार

लखीसराय में पटना-झारखंड पैसेंजर के डिब्बों में लगी आग, धू-धू का जलती नजर आई
Posted Date : 06-Jun-2024 11:04:06 pm

लखीसराय में पटना-झारखंड पैसेंजर के डिब्बों में लगी आग, धू-धू का जलती नजर आई

0-बिहार में ट्रेन हादसा
पटना। बिहार के लखीसराय में ट्रेन हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी पटना-झारखंड पैसेंजर के डिब्बों में आग लग गई है. जिसके बाद ट्रेन धू-धू कर जलती नजर आ रही है. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने है. वीडियो में देखा जा सकता  है कि ट्रेन धू-धू कर जल रही है. जानकारी के अनुसार लखीसराय के किऊल जंक्शन पर डाउन लाइन पर आकर यह ट्रेन रुकी हुई थी. इसी समय गुरुवार को देर शाम ट्रेन में भीषण आग लग गई है.  आग लगते ही ट्रेन के बीच की बोगी जलने लगी.  जिसके बाद ट्रेन में हडक़ंप मच गई और ट्रेन में सवार यात्री कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल मौके पर दमकल की कई गाडिय़ां मौके मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

 

जयपुर के एक कोचिंग सेंटर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
Posted Date : 06-Jun-2024 11:03:24 pm

जयपुर के एक कोचिंग सेंटर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को गोपालपुरा स्थित एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई। घटना के समय सेंटर में कई छात्र और अन्य लोग मौजूद थे।हादसे की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने 35 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गोपालपुरा में फर्नीचर की दुकान के ऊपर कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें छात्रों को कम्प्यूटर संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है और प्लेसमेंट होता है।यहां दोपहर बाद फर्नीचर की दुकान में आग लगी थी, जिसकी लपटें कोचिंग सेंटर तक पहुंच गई। दमकल के वाहनों ने कोचिंग सेंटर की खिड़कियां तोडक़र आग पर काबू पाया।आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मामले की जांच चल रही है।

 

एनडीए ने नरेंद्र मोदी को चुना संसदीय दल का नेता, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
Posted Date : 05-Jun-2024 9:46:58 pm

एनडीए ने नरेंद्र मोदी को चुना संसदीय दल का नेता, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणामों पर चर्चा के लिए आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रधानमंत्री आवास पर बैठक हो चुकी है।इसमें सभी पार्टियों ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने पर मुहर लगाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैसला लिया गया है कि गठबंधन आज ही राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।इससे पहले मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर प्रधानमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा था।
बैठक में अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जनता दल यूनाइटेड प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लल्लन सिंह, संजय झा, तेलुगु देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू, लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और सहयोगी पार्टियों के कई नेता शामिल हुए।बैठक से पहले राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और मुलाकात की।
मोदी ने इससे पहले अपने मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक की।इसमें उन्होंने कहा, हार-जीत राजनीति का हिस्सा है। नंबर गेम चलता रहता है। हमने 10 साल अच्छा काम किया है, आगे भी करेंगे। सत्ता संगठन हर जगह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे है और आगे भी उतरेंगे। आप सभी ने अच्छे से काम किया है बहुत मेहनत की है।बैठक के बाद वे इस्तीफा देने राष्ट्रपति भवन चले गए।
इंडिया गठबंधन की भी दिल्ली में ही बैठक होनी है।बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से अखिलेश यादव ने कहा, जनता ने पीडीए की रणनीति और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है। आगे की रणनीति के लिए जा रहे हैं, बातचीत होगी, फिर उसी हिसाब से रणनीति बनाई जाएगी।इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े, कल्पना सोरेन और शरद यादव समेत दूसरी सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल होंगे।
लोकसभा चुनाव के अंतिम नतीजों में एनडीए को 292 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के हिस्से 234 सीटें आई हैं। अन्य के खाते में 17 सीटें गई हैं।भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं। इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) को 37, गठबंधन कांग्रेस को 29, द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) को 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, दलित (उद्धव) को 9, एनसीपी (शरद) को 8 और दलित (शिंदे) को 7 सीटें मिलीं।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने स्वीकार भी किया
Posted Date : 05-Jun-2024 9:46:32 pm

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने स्वीकार भी किया

नईदिल्ली। नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा. राष्ट्रपति ने इसे स्वीकार कर लिया है और उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने को कहा है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह इस्तीफा सौंपते हुए नजर आ रहे हैं.  पीएम मोदी दिल्ली में एनडीए की होने वाली बैठक से पहले राष्ट्रपति मुर्मू को इस्तीफा सौंपा है.
दरअसल, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला है. ऐसे में एनडीए की सरकार बनने की प्रबल संभावना है. बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. इस वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि कहीं एनडीए के सहयोगी दल उसे छोडक़र नहीं चले जाएं.
अगर ऐसे हालात बनते हैं तो एनडीए के लिए फिर से सत्ता में आना मुश्किल हो जाएगा. सबसे ज्यादा चर्चा बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लेकर हो रही है. हालांकि, दोनों ही नेताओं ने इशारों-इशारों में एनडीए के साथ होने की बात कही है. 
दिल्ली में बुधवार को एनडीए की बैठक हो रही है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए इसके सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेता पहुंच रहे हैं. नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. चंद्रबाबू नायडू भी पहुंचने वाले हैं. इस बैठक में सरकार बनाने और आगे की रणनीति की बैठक पर चर्चा होने वाली है. बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है कि सरकार बनने वाली है. इस वजह से ही 7 जून को संसद भवन में एनडीए के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है. 
पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत सुबह 11.30 बजे हुई, जिसमें चुनावी नतीजों की समीक्षा करने के साथ ही सरकार गठन की संभावित रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की. इस पर गहन चर्चा के बाद ही पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. 

सीएम केजरीवाल को दोहरा झटका, न्यायिक हिरासत बढ़ी
Posted Date : 05-Jun-2024 9:46:08 pm

सीएम केजरीवाल को दोहरा झटका, न्यायिक हिरासत बढ़ी

0-अंतरिम जमानत याचिका भी हुई खारिज

नईदिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। वहीं अंतरिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए संबंधित विभाग को केजरीवाल के स्वास्थय को लेकर निर्देश दिए हैं।
शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। 19 जून तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। आज उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। वहीं दूसरी तरफ राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को सात दिन की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दाखिल पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के मुद्दे पर अदालत ने अपना फैसला टाल दिया है। राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा अब इस मुद्दे पर 9 जुलाई को फैसला लेंगी। न्यायाधीश ने इस मुद्दे पर सभी पक्षों को सुनने के बाद 28 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप पत्र में कहा है कि राजधानी में शराब के व्यापार में निवेश करने की एवज में पंजाब के व्यापारियों से भी रिश्वत ली गई थी। उसने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) शासित पंजाब के उन व्यापारियों को पड़ोसी राज्य में शराब कारोबार में निवेश नहीं करने दिया गया, जिन्होंने रिश्वत नहीं दी थी। पहली बार धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई निर्धारित तारीख के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वह राजघाट, हनुमान मंदिर गए और पार्टी नेताओं से भी मिले। सीएम केजरीवाल ने हमें उनके बारे में न सोचने और काम करने के लिए कहा है। 

 

असम में बाढ़ से अब तक 24 की मौत, 4 लाख से अधिक लोग प्रभावित
Posted Date : 05-Jun-2024 9:45:44 pm

असम में बाढ़ से अब तक 24 की मौत, 4 लाख से अधिक लोग प्रभावित

गुवाहाटी। असम में लगातार होर रही बारिश के बाद आई बाढ़ के बार स्थिति भयावह बन गई है।मंगलवार को बाढ़ के कारण 7 और लोगों की मौत हो गई, जिससे हाल ही में मरने वालों का आंकड़ा 24 हो गया है। यहां 9 जिलों में 4.23 लाख लोग प्रभावित हैं।राज्य में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल  और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हैं।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ के कारण सोनाई में 4 और कछार जिले के सिलचर राजस्व मंडल में एक व्यक्ति की मौत हो गई।इसके अलावा, नागांव जिले और कामरूप मेट्रोपॉलिटन के दिसपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।इसके साथ ही इस साल राज्य में बाढ़, भूस्खलन व तूफान में जान गंवाने वालों की संख्या बढक़र 30 हो गई है। सरकार पूरे नुकसान की समीक्षा में जुटी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बाढ़ के कारण राज्य के कछार, धेमाजी, दिमा हसाओ, हेलाकांडी, होजाई, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, करीमगंज, मोरीगांव और नागांव जिलों के सबसे ज्यादा लोग प्रभावति हुए हैं।इन जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या 4.23 लाख से अधिक है। बाढ़ का सबसे ज्यादा प्रभाव नागांव में हैं, जहां 2.13 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।इसी तरह कछार में 1.19 लाख और होजई में 60,500 लोग पीडि़त हैं।
एएसडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में मंगलवार तक बाढ़ के कारण 6.25 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।इसको देखते हुए सरकार ने 6 जिलों में चल रहे राहत शिविरों की संख्या को बढ़ाकर 167 कर दिया है। इन राहत शिविरों में 32,872 लोगों ने शरण ले रखी है।इसी तरह 4 जिलों में 73 राहत वितरण केंद्र संचालित किए गए हैं, जहां से लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने राज्य में अब तक वितरण केंद्रों पर 1,221.69 क्विंटल चावल, 225.29 क्विंटल दाल, 67.58 क्विंटल नमक और 1,073.59 लीटर सरसों का तेल वितरित किया जा चुका है।वर्तमान में 459 गांव पानी में डूबे हुए हैं और बाढ़ के कारण 7,866.08 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली फसल खराब हो गई है।मोरीगांव, नागांव और कछार में बाढ़ से सडक़ें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
एएसडीएमए के अनुसार, राज्य में भारी बारिश के बार कोपिली और कुशियारा नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। लोगों को नदियों के किनारे न जाने को पाबंद किया है। बाढ़ से 46,000 घरेलू जानवर भी प्रभावित हुए हैं।