आज के मुख्य समाचार

सीआईएसएफ जवान ने कंगना रनौत को जड़ा थप्पड़, चंडीगढ़ से जा रही थीं दिल्ली
Posted Date : 06-Jun-2024 11:06:13 pm

सीआईएसएफ जवान ने कंगना रनौत को जड़ा थप्पड़, चंडीगढ़ से जा रही थीं दिल्ली

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रणौत के सिर जीत का ताज सजा है। कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया है। आज चंडीगढ़ से दिल्ली जाते से मोहाली एयरपोर्ट पर महिला सिपाही ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दोपहर 3:40 बजे सीआईएसएफ की कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारने का आरोप है। जब वह चंडीगढ़ से दिल्ली वापस जा रही थीं। बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी।
लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत के सिर जीत का ताज सजा है। कंगना ने मंडी की बाजी मार ली, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। संसदीय क्षेत्र मंडी के चुनावी रण में 10 प्रत्याशी उतरे थे। मंडी सीट पर देशभर की नजरें लगी हुई थीं। मुख्य मुकाबला कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच ही रहा। कंगना ने कुल 5,37,022 वोट हासिल किए।

 

नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, सांसदों को दिल्ली बुलाया गया
Posted Date : 06-Jun-2024 11:05:59 pm

नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, सांसदों को दिल्ली बुलाया गया

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) केंद्र में सरकार बनाने के लिए तैयार है। वह 8 जून को दावा पेश करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान के राष्ट्र प्रमुखों को न्योता दिया गया है।इससे पहले 7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी।
संसदीय दल की बैठक सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगी। इसके बाद 8 जून को मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सभी सांसदों का समर्थन पत्र सौंपेंगे।बैठक में एनडीए के सांसदों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बनाने की कोशिश होगी।बता दें, मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा था। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर 17वीं लोकसभा भंग कर दी। हालांकि, नई सरकार के गठन तक मोदी कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं।
लोकसभा चुनाव के अंतिम नतीजों में एनडीए को 292 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के हिस्से 234 सीटें आई हैं। अन्य के खाते में 17 सीटें गई हैं। भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं। इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) को 37, गठबंधन कांग्रेस को 29, द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) को 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, दलित (उद्धव) को 9, एनसीपी (शरद) को 8 और दलित (शिंदे) को 7 सीटें मिलीं।
चंद्रबाबू नायडू 9 जून को शपथ लेने वाले थे, जिसमें उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर आमंत्रित किया था, लेकिन केंद्र में सरकार बनाने को लेकर असमंजसता थी। बुधवार को स्थिति साफ हुई तो नायडू ने अपने शपथ की तारीख 12 जून कर दी।

 

ट्रैकिंग करने गए 22 में से 9 ट्रैकर्स की मौत, 13 को बचाया गया
Posted Date : 06-Jun-2024 11:05:42 pm

ट्रैकिंग करने गए 22 में से 9 ट्रैकर्स की मौत, 13 को बचाया गया

0-उत्तरकाशी के सहस्त्रताल में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सहस्त्रताल ट्रैकिंग रूट चल रहा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. यहां ट्रैकिंग के दौरान खराब मौसम में फंसे 22 ट्रैकर्स में से 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बचाया गया है. उत्तराखंड पुलिस ने सोशल साइट एक्स पर बताया कि सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे ट्रैकर्स की खोज के लिए संचालित रेस्क्यू अभियान संपन्न हो गया है. इस अभियान में 13 ट्रैकर्स को पिछले दिनों सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था. हादसे में मरने वाले ट्रैकर्स की संख्या 9 हो गई है. सुरक्षित रेस्क्यू किये गए 8 ट्रैकर्स को देहरादून भेजा जा चुका है. 5 अन्य को आज देहरादून भेजा जा रहा है. घटनास्थल से बरामद सभी 9 शवों का जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाकर पोस्टमॉर्टम कर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा जाएगा.
यह पुष्टि भारतीय वायुसेना की ओर से की गई है। वायुसेना की ओर से चीता और एमआई 17 हेलीकॉप्टरों ने लापता सदस्यों को खोजने के लिए अभियान चलाया था।
उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया था कि ट्रैकिंग दल में कर्नाटक के 18 और महाराष्ट्र का एक सदस्य था। इसमें 3 स्थानीय गाइड भी शामिल थे।यह दल 29 मई को सहस्त्र ताल की ट्रैकिंग पर निकले थे और उनको 7 जून को वापस लौटना था, लेकिन खराब मौसम के कारण ये मार्ग भटक गए थे।कर्नाटक के मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा ने भी मृतकों की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।

 

दिल्ली के तिहाड़ जेल में फिर चले चाकू, टिल्लू और गोगी गिरोह के बीच मारपीट
Posted Date : 06-Jun-2024 11:05:25 pm

दिल्ली के तिहाड़ जेल में फिर चले चाकू, टिल्लू और गोगी गिरोह के बीच मारपीट

नईदिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक बार फिर कैदियों के बीच मारपीट की खबर सामने आई है। इस दौरान नुकीले सुआ और चाकू से हमले किए गए। घटना बुधवार दोपहर को घटी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मारपीट टिल्लू गिरोह के 2 कैदी गौरव और गुरिंदर ने शुरू की थी। उन्होंने गोगी गिरोह के सदस्य हितेश पर हमला कर दिया।दोनों ने हितेश को चाकू और सुआ से बुरी तरह घायल कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हितेश को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट के मामले में कैदियों की पहचान की जा रही है।मारपीट किस बात पर शुरू हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से जांच कर रही है और अन्य कैदियों से पूछताछ जारी है।पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर हरिनगर थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हितेश उर्फ हैप्पी बवाना में 5 साल पहले हुई हत्या के मामले में जेल में है। उसके ऊपर पीएस बवाना नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप है।इसके अलावा टिल्लू गैंग के गुरिंदर और गौरव भी हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। टिल्लू और गोगी गिरोह में आपसी दुश्मनी है।बता दें, मई, 2023 में टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में 15 मिनट में 90 वार करके मौत के घाट उतार दिया गया था।

एनसीआर में दो दिन के लिए गर्मी से राहत, 9 जून के बाद फिर पारा होगा 45 के पार
Posted Date : 06-Jun-2024 11:05:01 pm

एनसीआर में दो दिन के लिए गर्मी से राहत, 9 जून के बाद फिर पारा होगा 45 के पार

नोएडा। एनसीआर में रहने वालों को भीषण गर्मी से फिलहाल दो दिनों के लिए राहत मिलती दिखाई दे रही है। बुधवार रात कई जगहों पर हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं ने मौसम का रुख बदल दिया है। फिलहाल सुबह तेज धूप के बजाय लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 9 जून तक फिलहाल मौसम ऐसे ही बना रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है, लेकिन 10 जून को फिर से भीषण गर्मी का सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ेगा। पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो उसने अपनी वेबसाइट पर जो आंकड़े जारी किए हैं, उनके मुताबिक 6 जून को पारा 42 डिग्री के आसपास बना रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है। 7 जून को पारा 43 डिग्री के आसपास रहेगा और आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। 8 जून को पारा 43 डिग्री के आसपास रहेगा और गर्म हवाओं का चलना शुरू हो जाएगा।
ठीक ऐसे ही 9 जून को भी पारा 1 डिग्री बढक़र 44 के पास पहुंच जाएगा और गर्म हवाओं का चलना शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जून से पारा 45 डिग्री के पार जाना शुरू हो जाएगा और आसमान में बादल छाने और तेज हवा या बारिश होने की संभावना नहीं है। माना जा रहा है कि उसके बाद एक बार फिर भीषण गर्मी का सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है।
एनसीआर के लोगों को इस समय गर्मी और बिजली कटौती की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। बिजली की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते कई इलाकों में घंटों कटौती हो रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कई हाई राइज सोसायटी में लोग बिजली न आने से परेशान होकर सडक़ों पर उतरकर इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो बीते कई सालों का रिकॉर्ड दिल्ली में टूट चुका है और बिजली की मांग 8000 मेगावाट की मांग को पार कर चुकी है। बिजली के साथ-साथ पानी की किल्लत ने भी दिल्ली वासियों को परेशान कर रखा है।

 

कोटा में नीट परिणाम के बाद छात्रा 9वीं मंजिल से कूदी, इस साल 11वां मामला
Posted Date : 06-Jun-2024 11:04:39 pm

कोटा में नीट परिणाम के बाद छात्रा 9वीं मंजिल से कूदी, इस साल 11वां मामला

जयपुर। राजस्थान के कोटा में एक छात्रा की आत्महत्या की खबर आई है। राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (नीट) के परिणाम जारी होने के एक दिन बाद बुधवार को मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने अपनी जान दी।18 वर्षीय छात्रा की पहचान बागिशा तिवारी के रूप में हुई है। उसने अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल के कूदकर जान दी।तिवारी मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली थीं। वह मां और भाई के साथ जवाहर नगर इलाके में रह रही थीं।
पुलिस का कहना है कि छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए सभी कोणों से जांच की जा रही है। वह निजी कोचिंग में परीक्षा की तैयारी कर रही थी।छात्रा का भाई 12वीं में पढ़ता है। वह इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है। पुलिस छात्रा की मां और उसके भाई से पूछताछ कर मामले की जानकारी ले रही है।पुलिस ने बताया कि छात्रा के कूदने से पहले उसकी मां ने उसे रोका था।
कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला रुक ही नहीं रहा। इस साल जनवरी से जून तक 11 छात्रों ने तनाव में आकर जान दी है।बता दें कि पिछले साल 29 छात्रों ने जान दी थी। सितंबर, 2023 में 3 हफ्ते के अंदर 6 छात्रों ने मौत को गले लगाया था।कोटा में पिछले 9 साल में 130 छात्रों ने आत्महत्या की है। 2023 में सबसे अधिक 27 बच्चों ने जान दी थी।