आज के मुख्य समाचार

सड़क चौड़ीकरण के कार्य के लिए खोदे गए गड्डे में 4 लडकियां डूबी, एक की हुई दर्दनाक मौत
Posted Date : 08-Jun-2024 10:36:29 pm

सड़क चौड़ीकरण के कार्य के लिए खोदे गए गड्डे में 4 लडकियां डूबी, एक की हुई दर्दनाक मौत

पुणे। पुणे जिले के कोंडवा में कात्रज -कोंडवा सडक़ को चौड़ा करने के लिए गड्डे खोदे गए थे. जिसमें चार लड़कियां डूब गई. इसमें से तीन लडकियों को बचाया गया. जबकि एक लडक़ी की इस हादसे में मौत हो गई है. गगन उन्नति सोसाइटी के सामने महाकाली मंदिर के पास लगभग 15 फीट गड्डे में बारिश का पानी भरा हुआ था. इस जगह पर कुछ लोग झोपडियां बनाकर रह रहे थे. पास में ही पानी होने की वजह से रोजाना महिलाएं और लड़कियां यहां कपड़े धोने के लिए जाती है.
लेकिन आज कुछ लड़कियां कपडे धोने के लिए जब यहां गई तो कुछ लडकियों को पैर फिसल गया और वो इस गड्डे में गिर गई. इस दौरान किसी ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. तब तक स्थानिक लोगों ने तीन लडकियों को बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड की टीम ने चौथी लडक़ी को बाहर निकाला और उसे हॉस्पिटल लेकर गए , जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इन लडकियों में 15 वर्ष की सरगम शिलावत, 13 वर्ष की शेजल शिलावत, 15 साल की जानू शिलावत है , इनको बचाया गया , तो वही मृतक लडक़ी 16 साल की थी और उसका नाम मुस्कान शिलावत था. ये नही बच सकी.  पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्यौता दिया, नौ जून को शपथ ग्रहण समारोह
Posted Date : 07-Jun-2024 1:03:50 pm

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्यौता दिया, नौ जून को शपथ ग्रहण समारोह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने उन्हें नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।
मुलाकात के उपरांत पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को बताया है कि शपथ ग्रहण के लिए 9 जून की शाम को उन्हें सुविधा रहेगी, तब तक वह मंत्री परिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंपेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह देशवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि 18वीं लोकसभा में पांच वर्ष के कार्यकाल में वे उसी गति और समर्पण भाव से देश की आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि आज सुबह एनडीए की बैठक हुई और सभी साथियों ने मुझे फिर से एक बार इस दायित्व के लिए पसंद किया है। एनडीए के सभी साथियों ने राष्ट्रपति को इसकी जानकारी दी है। राष्ट्रपति ने मुझे बुलाया था और मुझे प्रधानमंत्री मनोनीत के रूप में नियुक्ति दी है।
नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। एनडीए के सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी में अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें अपना नेता चुना और समर्थन पत्र दिए हैं।
राष्ट्रपति भवन में नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन को 5 से 9 जून तक आमजनों के लिए बंद रखा गया है।

 

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सफाई कर्मचारियों, श्रमिकों, वंदे भारत के कर्मचारियों को न्योता
Posted Date : 07-Jun-2024 1:03:34 pm

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सफाई कर्मचारियों, श्रमिकों, वंदे भारत के कर्मचारियों को न्योता

नई दिल्ली। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में 9 जून को सफाई कर्मचारियों. ट्रांसजेंडरों और सेंट्रल विस्टा परियोजना में काम करने वाले मजदूरों को भी आमंत्रित किया जाएगा। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि विशेष आमंत्रित लोगों में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और विकसित भारत के एम्बेसडर भी शामिल होंगे।
वंदे भारत और मेट्रो ट्रेनों में काम करने वाले रेलवे के कर्मचारियों को भी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।
समारोह रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में होगा। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में आठ हजार से अधिक अतिथियों के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने समारोह में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी न्योता भेजा गया है।
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार तीसरी बार पद की शपथ लेंगे।

 

पीएम मोदी ने चिराग को लगाया गले, तो योगी की थपथपाई पीठ
Posted Date : 07-Jun-2024 1:02:56 pm

पीएम मोदी ने चिराग को लगाया गले, तो योगी की थपथपाई पीठ

नईदिल्ली। दिल्ली में हुए एनडीए की संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना गया. 9 जून को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे. इस बैठक में शामिल एनडीए के तमाम सहयोगी पार्टियों के नेताओं ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी. इस बैठक में सबसे दिलचस्प बात यह रही जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी और उन्होंने सीएम योगी की ओर देखा और उनकी पीठ थपथपाई. हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. पिछले चुनाव में यूपी में एनडीए ने 62 सीटों पर कब्जा किया था, लेकिन इस बार एनडीए महज 33 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. विपक्ष लगातार इसे लेकर एनडीए पर तंज भी कसता नजर आ रहा है. 
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को समर्थन करते हुए जोरदार भाषण दिया. भाषण देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी पार्टी जेडीयू मोदी जी को प्रधानमंत्री पद के लिए पूरी तरह से समर्थन करती है. साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश की सेवा की है और हम इनके साथ है. लोग बिना मतलब की बातें बना रहे हैं. वहीं, जब सीएम भाषण खत्म करके वापस से मंच की तरफ आए तो उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन पीएम ने उनके हाथ पकड़ लिए और गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया. जिसका सीएम नीतीश ने भी सिर झुकाकर अभिनंदन किया. 
वहीं, बिहार में लोजपा(रामविलास) का शानदार प्रदर्शन रहा. जिसके बाद सभी चिराग पासवान की तारीफ करते दिख रहे हैं. लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को पीएम मोदी का हनुमान कहा जाता है. एनडीए की बैठक के दौरान संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी ने भी चिराग को गले लगाकर उनके प्रति अपना स्नेह प्रकट किया. 9 जून को पीएम दिल्ली में शपथ लेने वाले हैं.

 

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर गिरफ्तार
Posted Date : 07-Jun-2024 1:02:19 pm

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर गिरफ्तार

नईदिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की आरोपी कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।कौर को गुरुवार को कथित तौर पर रनौत को थप्पड़ मारने के बाद सीआईएसएफ की सेवा से निलंबित कर दिया गया था। मामले में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
कंगना रनौत गुरुवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान पकडऩे जा रही थीं।हवाई अड्डे पर जांच के दौरान सुरक्षा कर्मी ने कथित तौर पर उनको थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद कंगना ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।बाद में कंगना ने एक वीडियो जारी कर बयान दिया था और इस घटना को पंजाब में आतंक से जोड़ा था।
सुरक्षाकर्मी कौर का घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने बताया कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान महिलाओं को 100-100 रुपये में लाने की बात कही थी, उस आंदोलन में कौर की मां भी शामिल थीं। बताया जा रहा है कि इससे नाराज होकर उन्होंने कंगना को थप्पड़ मारा।घटना के बाद पंजाब के किसान संगठन कौर के समर्थन में उतर आए हैं। किसान नेताओं का कहना है कि वह कार्रवाई का विरोध करेंगे।

 

गाजियाबाद स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, पटरी से उतरा तेजस एक्सप्रेस के कोच का पहिया
Posted Date : 07-Jun-2024 1:02:02 pm

गाजियाबाद स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, पटरी से उतरा तेजस एक्सप्रेस के कोच का पहिया

गाजियाबाद। गाजियाबाद स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। भुवनेश्वर से नई दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस का एक पहिया पटरी से उतर गया। सूचना मिलते ही तुरंत रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और करीब 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इसे रिपेयर कर दिल्ली के लिए रवाना किया।
गनीमत यह रही कि यह हादसा गाजियाबाद के स्टेशन पर हुआ, अगर बीच रास्ते में होता तो इसे ठीक कर आगे के गंतव्य के लिए रवाना करने में बहुत ज्यादा समय लगता।
गाजियाबाद जंक्शन पर शुक्रवार सुबह उस वक्त हडक़ंप मच गया जब ओडिशा के भुवनेश्वर से आ रही तेजस एक्सप्रेस के एक कोच का एक पहिया पटरी से उतर गया। इसकी सूचना मिलते ही ट्रेन को आनन-फानन में रोका गया और गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर इसकी मरम्मत की गई।
कोच के पहिए के पटरी से उतरने के बाद धीरे-धीरे दूसरे कोच के पहिए भी पटरी से बाहर आने लगे थे। गनीमत यह रही की सूचना मिलते ही गाड़ी को तुरंत रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि उसे समय गाड़ी की रफ्तार भी काफी कम थी क्योंकि वह स्टेशन को पार करने की तैयारी में थी।
भुवनेश्वर से नई दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस के कोच का पटरी से उतरने का ये हादसा गाजियाबाद जंक्शन में प्लेटफार्म नंबर-4 के पास हुआ। इंजीनियरों ने डीरेल हुए दोनों कोच को अलग कर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।
रेलवे की तरफ से भी बताया गया है कि इस हादसे में सभी पैसेंजर पूरी तरीके से सुरक्षित हैं। तेजस ट्रेन के एक कोच के डिरेल होने के बाद उसे अलग कर ट्रेन को सुबह करीब 10 बजे के आसपास दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुआ। सूचना पर तुरंत रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंच गए।
किसी भी पैसेंजर को किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी पटरी पर चेक कर रहे हैं कि किस जगह से यह पहिया पटरी को छोडक़र बाहर आना शुरू हुआ ताकि उस जगह की मरम्मत कर आगे आने वाले किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सके।